विषय - सूची
Top 10 Best Books to Read Before You Die – Hello दोस्तों, आज हम आपके साथ 10 बेस्ट बुक्स शेयर करने वाले हैं, जो हमारी खुद की फेवरेट बुक्स हैं। और आपको, आपके माइंडसेट को और आपके लाइफ को इम्प्रूव कर सकती है।
अब हमने थिंक एंड ग्रो रिच, रिच डैड पुअर डैड, हाउ तू विन फ्रेंड्स एंड इन्फ्लुएंस पीपल, इन तीनों बुक्स को इस लिस्ट में शामिल नहीं किया है, हमने पहले भी 49 बुक्स का एक लिस्ट दिया जिनको आप लोगों ने बहुत ज्यादा पसंद किया और हमारे स्टोर से उन सारे eBooks को ख़रीदा भी।
लेकिन बहुत सारे लोगों को 49 बुक्स में कौनसी बुक्स सबसे ज्यादा पढ़नी चाहिए या कौनसी बुक स्टार्ट करनी उसका बहुत confusion रहता था आज इसलिए हमने सिर्फ 10 नई, अमेजिंग और बेस्ट बुक्स के बारे बताएँगे, जिनमें वो तीन बुक्स शामिल नहीं है।
तो अगर आपको जानना है वो कौन कौन सी बुक्स है तो ये आर्टिकल आगे पढ़ते रहिये –
Top 10 Best Books to Read Before You Die
No 1 – Meditation by Marcus Aurelius
इस बुक को पढ़के आप अपने लाइफ से और खुद से जुड़ने का बहुत ही डीप और कॉम्प्लेक्स सवालों के जवाब मिलते हैं। इसको पढ़के पता चलता है की कैसे कई सालों पहले लिखी गयी ये बुक आज भी कितनी इम्पोर्टेन्ट लाइफ गाइड की तरह है।
तो दोस्तों पर्सनली जब हमें बहुत ही डीप सवालों के जवाब ढूंढने होते हैं तो हमारा फर्स्ट सोर्स होता है श्रीमद भागवद गीता में श्री कृष्ण जी ने अर्जुन को दिए गए ज्ञान। और दूसरा सोर्स है ये बुक।
दोस्तों अगर अपने लाइफ को डीपली समझना है तो इस मैडिटेशन को पढ़ना ही पड़ेगा और ये बुक आपके लिए है।
No 2 – Can’t Hurt Me by David Goggins
दोस्तों ये एक पर्सनालिटी डेवलपमेंट बुक है जोकि david goggins द्वारा लिखी गयी उनकी खुद की ऑटो-बायोग्राफी है।
ये बुक हमें सीखाती है की हमें googins की एक लूज़र से The Most Toughest Man On Earth तक की जर्नी बताती है और ये ब्रूटल ट्रुथ हमारे सामने रखती है की अगर हमें लाइफ में कुछ बेहतर करना है तो हमें अपने कम्फर्ट जोन से बाहर आके खुद को दर्द देना होगा।
क्यूंकि डेविड के अकॉर्डिंग मोस्टली लोग अपने मेन्टल और फिजिकल एनर्जी का सिर्फ 40% ही यूज़ करते हैं।
तो ये बुक उन लोगों के नहीं हैं जो एक एवरेज लाइफ जीना चाहते हैं या जो सिर्फ एक्सक्यूसेस बनाते रहते हैं।
बल्कि ये बुक उन लोगों के लिए है जो लोग खुद की और अपनी लाइफ की फुल रेस्पोंसिबिलिटी लेते हैं।
अगर आप बहुत ज्यादा procrastinate करते हैं, बहुत ज्यादा टाइम वेस्ट करते हैं या अपने फुल पोटेंशियल पर नहीं जी रहे हैं तो ये बुक जरूर पढ़ें। ये बुक बहुत बहुत ही मोटिवेशनल और इंस्पिरेशनल है।
No 3 – Atomic Habits by James Clear
हैबिट्स बहुत ही क्रूसीएल फैक्टर प्ले करती है हमारे लाइफ को कोई डायरेक्शन देने में। यानी की bad हैबिट्स का मतलब ख़राब जिंदगी और गुड हैबिट्स का मतलब अमेजिंग लाइफ।
हमें लगता है की हम अपनी bad हैबिट्स को इसलिए कंटिन्यू करते हैं क्यूंकि हम आदि है, लेकिन इससे अलग James ने अपने बुक में बताते हैं की हम एक्चुअली रॉंग सिस्टम को फॉलो करते हैं।
अगर आप अपने माइंड सेट, बिहेवियर और अपनी हैबिट्स को फॉलो करने के सिस्टम को सही कर लें तो इस बुक की मदद से आप नई हैबिट्स को बिल्ड कर पाएंगे, और पुराणी bad हैबिट्स को डाइवर्ट कर पाएंगे।
तो दोस्तों अगर आप चाहते हैं आपकी लाइफ आपके अकॉर्डिंग चले तो आपको सबसे पहले खुद को मास्टर करना पड़ेगा। और उसके लिए आपको अपने हैबिट्स को अपने हिसाब से मेक और ब्रेक करना सीखना होगा।
क्यूंकि आपकी हैबिट्स ही आपका फ्यूचर decide करती है।
No 4 – Emotional Intelligence by Daniel Goleman
अधिकतर लोगों को लगता है कि एक रिच, हैप्पी और सक्सेसफुल लाइफ जीने के लिए हाई IQ की जरुरत होती है।
लेकिन थिंकिंग को argue करते हुए डेनियल ने अपने इस बुक में कहते हैं की इमोशनल इंटेलिजेंस भी IQ से भी ज्यादा जरुरी है। क्यूंकि इमोशनल इंटेलिजेंस ही हमें लाइफ में हाइपर हो के इमोशंस बेस्ड decisions लेने से बचाता है।
ये हमें रिलेशन्स, इमोशंस, और मेन्टल हेल्थ को इम्प्रूव करने के साथ ही सक्सेस की जर्नी में भी एक बहुत बड़ा पार्ट प्ले करता है।
तो अगर आप लाइफ में बेटर decisions लेना चाहते हो ज्यादा मेजोरिटी के साथ सीटुएशन्स हैंडल करना सीखना चाहते हो और आप अपने इमोशंस को कण्ट्रोल नहीं कर पाते या फिर दूसरों से बहुत जल्दी इमोशंस वाली हर्ट हो जाते हो तो ये बुक आपके लिए ही लिखी गयी है।
No 5 – The Four Hour Work Week by Tim Ferris
इस बुक का मोटिव यही है वेल्थ क्रिएशन विथ वर्क लाइफ बैलेंस एंड लाइफ विथ फ्रीडम।
अगर आप एक entrepreneur है या बनना चाहते हैं और आप मिलियंस कमाने के साथ ही अपने लाइफ में फ्रीडम भी चाहते हैं तो ये बुक जरूर पढ़ें।
ये एक पावरफुल बुक है।
No 6 – 7 Habits of Highly Effective People by Stephen R Covey
ये बुक 1989 में पब्लिश हुई थी, लेकिन आज भी बेस्ट सेल्फ हेल्प बुक्स की हर एक लिस्ट में जरूर शामिल होती है।
क्यूंकि स्टीफेन ने इस बुक में 7 ऐसे पावरफुल हैबिट्स बताये हैं लाइफ में सक्सेसफुल बनने के लिए।
इस बुक के सभी 7 चैप्टर हमें equally इम्पोर्टेन्ट लगते हैं क्यूंकि इस बुक की टीचिंग हम आज भी अपने बिज़नेस और पर्सनल लाइफ दोनों में अप्लाई करते हैं।
जैसे की Reactive नहीं Proactive React करना, Win-Win Situation, Begin with the end in Mind जैसी कई कंसेप्ट्स।
ये बुक इतनी सक्सेसफुल और पॉपुलर इसलिए हुई क्यूंकि इन 7 हैबिट्स को फॉलो करके वर्ल्डवाइड काफी लोगों ने खुद में और अपनी लाइफ में बहुत चेंज देखा जिसमें हम मैं खुद भी शामिल हूँ।
तो अगर आपको लाइफ में हाइली इफेक्टिव पर्सन बनना है तो ये बुक जरूर पढ़ें।
No 7 – The Millionaire Fastlane by MJ Demarco
इस बुक में MJ हमें सीखाते हैं कि कैसे हम अपनी यंग ऐज में ही रिच बन सकते हैं और कैसे वो लाइफ एन्जॉय कर सकते हैं जैसे हम चाहते हैं, वो भी बिना वही पुराने घिसे-पिटे फाइनेंसियल सिस्टम को फॉलो करें। जहाँ सिर्फ आपको कंजूसी करना और छोटा-मोटा इन्वेस्ट करना सीखाया जाता है।
तो अगर कोई रिच बनने या फाइनेंस से रिलेटेड बुक सर्च करता है तो सबसे पहले हमारी रिकमेन्डेशन है रिच डैड पुअर डैड और उसके बाद The Millionaire Fastlane.
क्यूंकि रिच डैड पुअर डैड बेसिक फंडामेंटल और रूल्स सिखाती जो आपका बेस लेवल बिल्ड करती है और बेस बिल्ड होने के बाद आपको The Millionaire Fastlane जरूर पढ़नी है।
तो अगर आपमें ये चाह है की कम ऐज में ही फाइनेंसियल फ्रीडम को अचीव करने की तो ये बुक आपको जरूर पढ़ना है।
No 8 – The Power of Your Subconscious Mind by Joseph Murphy
दोस्तों ये एक बहुत ही ज्यादा पॉपुलर बुक है। सेल्फहेल्प और पर्सनालिटी डेवलपमेंट के केटेगरी में।
जहाँ ज्यादातर बुक्स में हमें एक्सटर्नल चीजों और बिहैवियर को सही करना सीखाया जाता है वही ये बुक हमारे ब्रेन और सोचने के तरीके को डीपली इफ़ेक्ट करके पॉजिटिव कर देती है।
ये बुक हमें बताती है की कैसे हमारे subconscious माइंड हमारे लाइफ अधिकतर एक्शन्स और सीटुएशन्स को कण्ट्रोल करता है।
दोस्तों ये बुक हमारे लिए एक खजाने की तरह है। तो अगर आपको अपनी माइंड और अपनी लाइफ पे फुल कण्ट्रोल चाहिए तो ये बुक जरूर पढ़ें। इस बुक को अपनी लाइफ में एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।
No 9 – The One Thing by Gary W. Keller and Jay Papasan
इस बुक से आपको टाइम ब्लॉकिंग, सक्सेस लिस्ट vs तू-दू लिस्ट, प्रायरिटी vs प्रायरिटीज, लाइफ विथ पर्पस जैसे कई कॉन्सेप्ट्स सीखने को मिलता है।
इस बुक से आप ये सीख सकेंगे की कैसे आप किसी भी काम को कमसे कम टाइम में कर सकते हैं।
तो अगर आपको सुपर प्रोडक्टिव बनना है अपने लाइफ गोल के लिए या आपको अपनी लाइफ simplify करना है तो ये बुक जरूर पढ़ें।
No 10 – The Alchemist by Paulo Coelho
दोस्तों जब भी हम इस बुक का नाम सुनते हैं तो हमारे दिमाग में एक ही लाइन आती है और वो है ब्यूटीफुल बुक।
अगर किसी पर्सन ने एक भी सेल्फ-हेल्प बुक नहीं पढ़ी है तो इसका मतलब यही की उन्हें पढ़ना बोरिंग लगता है। तो अगर आप इस बुक को पढ़ने से शुरुवात करें तो ये बुक आपको बोर नहीं होने देगी।
क्यूंकि इस बुक में कोई भी स्टडी, रिसर्च या काम्प्लेक्स थेओरिस नहीं बताई गयी है।
बल्कि इस बुक में एक सिंपल और ब्यूटीफुल स्टोरी है सेंटिआगो नाम के एक शेफर्ड लड़के की, जो egypt का सफर तय करता है, वहां के पिरामिड्स के नीचे दबे खजाने को पाने के लिए और उसके इस गोल को पाने के पुरे सफर में कितने उतार-चढ़ाव आते हैं और क्या क्या फेस करना पड़ता है।
इन सभी चीजों से आप अपने लाइफ रिलेट कर पाएंगे और ये सभी चीजें आपको inspire करेगी की आपको लाइफ में क्या करना चाहिए और क्या नहीं।
दोस्तों ये बुक मोस्ट सेल्लिंग बुक है और वर्ल्ड वाइड इस बुक को फिक्शनल होने के बाद भी सेल्फ हेल्प बुक्स की बेस्ट बुक्स में शामिल किया जाता है।
इस बुक ने हमें काफी inspire किया है और मैं 1000% गारेन्टी से कह सकता हूँ ये बुक आपको भी पसंद आएगा।
⇒ Get 320+ Hindi eBooks Just Rs. 79
Conclusion
तो दोस्तों आप मुझे कमेंट में ये बताइये आपने इनमें से कौनसी बुक को पहली ही पढ़ लिया है।
आप इनमें से कौन सी बुक को सबसे पहले पढ़ने वाले हैं ?
आपको आज का ये आर्टिकल आपको कैसा लगा मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताये।
अगर आपके मन में कुछ भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताये।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- 49 Best Hindi Books to Read Before You Die (Most Recommended Books Ever)
- 5 Life-Changing Books You Must Read Before You Die (TOP 5 HINDI BOOKS)
- Sandeep Maheshwari Recommended Life-Changing Books (20 Books)
- 100+ Book Summary in Hindi
itani hi achhi jankari ke liye dhanyabad