ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाये ? In-Depth EXPERT Guide to Start a Blog in India in Hindi 2020. एक ब्लॉग शुरू करने के लिए क्या करें ?
Hello दोस्तों, आज घर बैठे जो कमाने का option, जो career आपको बताने वाला हूँ, उस career में Harsh Agarwal जैसे लोग महीने का 30-40 लाख कमा रहे है।
उस career option की अगर audience की बात करे तो internet की 77% users उस career option की audience है,
और अगर customers की बात करूं तो 40 करोड़ से ज्यादा लोग इसके customers है,
आप सोचिए वह career option कितना बेहतरीन होगा। आप इस article को पूरा पढ़ें। इसमें आपको step by step पूरा process बताऊंगा - Blog कैसे बनाये: Complete Guide How to Start a Blog and Make Money.
उसके बाद आप खुद decide कर पाओगे कि कितना काम का है यह career option.
आज मैं जो career option बताने वाला हूं, वह ऐसा career है कि जब आप सो भी रहे होंगे आपकी income आ रही होगी।
तो आज जो घर बैठे कमाने का तरीका आपको बताना भी वाला हूं और सिखाऊंगा भी वह है Blogging ब्लॉग्गिंग (ब्लॉग कैसे बनाये).
कुछ लोग अपनी बातों को बोलने का कमाते हैं और कुछ लोग अपनी बातों को लिखने का कमाते हैं। जैसे मैं लिखने का कमाता हूं, जिसको कहते हैं Blogging.
एक ब्लॉग वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रकाशित एक चर्चा या सूचनात्मक वेबसाइट है जिसमें असतत, अक्सर अनौपचारिक डायरी-शैली की पाठ प्रविष्टियाँ शामिल हैं।
जब भी आप किसी event पर, किसी situation पर, किसी topic पर कुछ लिखते हो उस written material को कहते हैं Blog, और इसे लिखने की process को, इससे कमाने की process को, इसको Publish करने की process को कहते हैं Blogging.
आज आपको step by step बताने वाला हूं -
पूरा step by step process आज आपको बताने वाला हूं और अगर आपका कोई existing job या business है, तो भी यह Blogging आपकी काम की है,
क्योंकि blogging के साथ एक Survey है कि जिसका बिजनेस है, उसकी बिजनेस पर 55% visitors उसकी site में increase हुए।
तो किसी भी तरह से career option पे भी काम आएगी, आपके बिजनेस को grow करने में भी काम आएगी, आइए इस को अच्छे से समझ लेते हैं -
आज मोबाइल के बारे में लिख दिया, आज अपने दिन के बारे में लिख दिया, कहीं travel किया उसके बारे में लिख दिया, कही किसी के lifestyle के बारे में लिख दिया। तो ऐसे नहीं होगा दोस्त।
आज की date में अगर आप इस strategy से चलोगे ना, बस अपनी experience sharing करनी है तो हो सकता है वह एक career option ना बने, वह एक hobby रह जाए।
तो अगर इसको career option बनाना है तो पहली चीज जो आपको समझनी है वह है ''NICHE''.
आपने कहा मुझे blog बनाना है, अब blog में अगर कोई topic choose कर लिया वही आपकी Niche है।
मान लो Technology, यह एक Niche है, कि मुझे सिर्फ technology के बारे में लिखना है।
अब Niche के अंदर भी जैसे - Gadgets जो है वो है Global Niche.
और gadgets के अंदर जो Smartphone Reviews, Upcoming Phone Reviews, Laptops Reviews, Cameras Reviews etc. यह जो है वह आपकी Specific Niche है।
उसके अलावा भी जैसे Mobile Phones Review के अंदर कई Micro Niche होते हैं।
जैसे मैं सिर्फ MI के phones के बारे में ही लिखूंगा, या सिर्फ APPLE या फिर सिर्फ ASUS/VIVO/OPPO/SAMSUNG किसी एक phone के बारे में ही लिखूंगा।
सिर्फ जैसे एक mobile phone company के बारे में लिखना जो Blog है, उसको Micro Niche Blog कहते हैं।
Example - जैसे मैं सिर्फ MI के बारे में phone को use करने की hacks, tips और details comparison बताऊंगा। जैसे कि MI के phones में settings भी company Ad (Advertise) दिखाते हैं, उसको कैसे block कर सकते हैं। ऐसा कुछ Article आप Blog में लिख सकते हो।
आपके जानकारी के लिए मैंने कुछ 21 Topic के बारे में दिया है।
तो अब आपके ऊपर है कि आप कौन सा Niche choose करोगे। आप Niche choose कर सकते हो, Global Niche choose कर सकते हो, एक Specific Niche choose कर सकते हो, इन सबके बाद आप चाहे तो आप एक Micro Niche choose कर सकते हो।
लेकिन Starting में कोई एक Topic के ऊपर blog बनाओगे तो सक्सेसफुल होने के chances बढ़ जाते हैं, ये बात याद रखना।
तो अब आपको अपने आप से question करना है कि -
ऐसा कौन सा Topic या Niche है, जिसके ऊपर आप पूरा 1000 article भी लिख सकते हो। जिसके बारे में अगर आपको पूरा दिन भी कहने दिया जाए तो दिन क्या सालों तक उसके ऊपर आप बात कर सकते हो, किसी को सीखा सकते हो।
अगर Blogging में सक्सेस होना है तो starting में एक अच्छी Niche choose करनी बहुत ही जरूरी है।
अब मैं आपको यह बात भी बता दूं कि बहुत ज्यादा जरूरी भी नहीं है कि उन Topic कि आपको बहुत ज्यादा knowledge हो, experience हो, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है INTEREST होना चाहिए आपको उन topic के ऊपर।
अगर interest है, आप knowledge gain करोगे, उसके बारे में जानोगे, लोगों को भी बताओगे, वह सफर बड़ा मजेदार हो जाता है।
तो आप अपनी Niche choose करें सोच समझ करके कि आपको किस topic पर Blogging करना है।
यह जो Niche के बारे में क्यों बता रहा हूं इतना, क्योंकि यही Niche आपको भीड़ से अलग कर देती है।
Otherwise 40 लाख से ज्यादा blog posts publish होते हैं daily. इतने traffic में आप कब आओगे, कब चले जाओगे, पता ही नहीं चलेगा।
अगर scope है ना तो competition भी है, competition है तो solution भी है ना।
So आप भी अपनी एक Niche choose करो।
जैसे अगर आपको How to Guide चाहिए तो labnol.org,
अगर book पढ़ने का interest है तो English में पढ़ने के लिए boogeeks.in, और हिंदी में Motivation, Inspiration, Book Review/Summary, Health Tips, Kahaniya, Personality Development, Meditation, Business Ideas, Genuine Make Money Online Tips पढ़ने के लिए thoughtinhindi.com,
अगर blogging सीखनी है तो shoutmeloud.com और shoutmehindi.com
तो इस तरह से आप जिस चीज का interest रखते हो, उस चीज का आप Blog बना सकते हो।
अब एक confusion जो है आपके मन में कि आपने 3-4 interest decide कर ली, अब उनमें से कौन सा interest है, जो आपको ज्यादा profit देगा, कौन सा है जो कम profit देगा कैसे जानेंगे !!!! इसके कुछ free tools का use करे -
आप इस image में देख सकते है, मैंने ''seo'' लिख कर ubersuggest पर search किया।
तो उस seo नाम की Keyword की पूरा details जैसे -
• Search Volume (इसका मतलब लोग एक महीने में कितने बार इस seo नाम को google पर search कर रहे है),
• SEO difficulty (इसका मतलब की अगर आपने इस keyword के ऊपर blog बनाया तो कितना difficult होने वाला है आपके blog, ये define करता है),
• CPC (cost per click) जो 46.50 Indian rupees दिखा रहे वही देखनी है आपको। इसी तरह की high paying keyword को find करने आप अपना Blog बना सकते है।
हा ये बात ध्यान रखना की अपना खुद का keyword research करके ही अपना Blogging career शुरू करना, जो एकदम unique keyword है उसके ऊपर काम करना, चाहे उसमें traffic कम ही आरहा हो।
तो जब भी आप इन ubersuggest tool का use करोगे तो वहां पर आप कोई भी word आप लिख सकते हो। जैसे उस image में आपको दिखाया गया है।
आप वह देख कर decide कर पाओगे कि कौनसे keyword के ऊपर blog लिखेंगे, simple शब्द में कहूं तो जिस keyword की traffic भी ज्यादा है, competition भी कम है, और price भी ज्यादा है, तो वह आपके लिए most profitable Niche हो सकती है।
आज की date में maximum सफल bloggers एक Niche से शुरू करते हैं, उसके बाद धीरे-धीरे अपनी Niche को diversified करते हैं, मतलब एक Niche के बाद दूसरे Niche, फिर तीसरे, फिर चौथे, ऐसे ऐसे और ज्यादा Niche के साथ अपनी Blog आगे बढ़ाते हैं, जैसे मेरे Blogs को देखो आप।
Example - मान लो आपने Football का Blog बनाया, आपने Football के बारे में लिखना शुरू कर दिया, अब अगर आप books के बारे में लिखना शुरु कर दोगे, तो जो आपकी audience है वह confuse हो जाएगी, वह चाहती ही नहीं है books के बारे में पढ़ना, वो football की blogs में ही interested है।
• Multiple Topic का use आप कैसे कर सकते हैं -
So शुरू एक Niche से करो, फिर related article share करते करते आप अपनी Niche को expand कर सकते हो।
तो अगर सफल Blogger बनना है, Blogging में career बनाना है, तो Niche के बारे में जैसे मैंने बताया वैसे ही आप उन steps को follow करें।
अब जब आपने अपना Niche धुंध लिया है तो आपको एक अच्छे से याद रहने वाला domain name choose करना बहुत जरुरी है।
तो आपको 2-3 words वाली एक अच्छा सा नाम choose करना है अपनी Niche से related. जैसे अगर आप किसी भी sports के बारे में लिखना चाहते है तो आप अपना domain ऐसे choose कर सकते है की - sportsblog.com (ये domain already किसी और ने ली हुई है तो आप इसको दुबारा नहीं खरीद सकते). मतलब आपके niche का अगर एक word भी उसमें लग गया न तो काम हो जायेगा।
अपनी niche की कुछ एक word को जब आप अपने domain name के साथ जुड़ोगे तो इससे लोगो को पता लगता है की आप Blog पे क्या लिखते हो या क्या बताते हो। जैसे मेरा जो blog है वो हमारी जीवन की सभी thoughts के ऊपर base है और चूँकि हिंदी में मुझे लिखना था तो मैंने इसका इसका नाम रख दिया thoughtinhindi.com
तो आप भी अपना एक niche related domain choose कर ले और ध्यान रखे की जब आपने एक बार किसी domain register company के पास अपना domain register कर लिया तो उसको आप दुबारा उस name को एक दिन बाद या एक महीने या दस महीने बाद भी free में change नहीं कर सकते हो। इसके लिए आपको फिर से एक नया domain register करना पड़ेगा। इसलिए domain name choose करने से पहले दस बार जरूर सोचे।
Domain Name choose करने के बाद आपको Godaddy, Bigrock, Namecheap, Hostgator या Google Domain पर search करके देख लेना चाहिए की कहा पर आपको सस्ते deal मिल रहे है और वही पर आप अपना domain name register कर दे।
अब आप ये भी ध्यान में रखे की आप domain extension सिर्फ .com, .org, .net, .info ही खरीदे।
अगर आप railway station पे पहुंचे, जिस platform पर गाड़ी आनी है, आप अगर उस platform पर नहीं पहुंचे और किसी और platform पर आकर कोई और गाड़ी पकड़ ली तो क्या होगा !!!
जैसे आपको जानी थी Mumbai to Delhi, आप पहुंच जाओगे Mumbai to Tamil Nadu या फिर Mumbai to Jharkhand.
बिल्कुल इसी तरह Blogging में भी आपको सही तरह platform का choose करना बहुत जरूरी है।
Blogging में platform वह जगह है, जहां पर जाकर आप अपना blog/article लिखते हो, Publish करते हो।
ये वो जगह हैं जहां पर लोग आकर आपका Blog पढ़ते हैं, यह वह जगह है जहां से आप की कमाने की option बनती है।
उस career option की अगर audience की बात करे तो internet की 77% users उस career option की audience है,
और अगर customers की बात करूं तो 40 करोड़ से ज्यादा लोग इसके customers है,
आप सोचिए वह career option कितना बेहतरीन होगा। आप इस article को पूरा पढ़ें। इसमें आपको step by step पूरा process बताऊंगा - Blog कैसे बनाये: Complete Guide How to Start a Blog and Make Money.
उसके बाद आप खुद decide कर पाओगे कि कितना काम का है यह career option.
बदलते इंडिया में कई नए career options आ रहे हैं। पहले की तरह बात नहीं रही कि 2-3 career में से ही choose करना है। अब ऐसे कई career options available है जिसमें आपको किसी के अंदर काम करने की जरूरत नहीं है।
आज मैं जो career option बताने वाला हूं, वह ऐसा career है कि जब आप सो भी रहे होंगे आपकी income आ रही होगी।
तो आज जो घर बैठे कमाने का तरीका आपको बताना भी वाला हूं और सिखाऊंगा भी वह है Blogging ब्लॉग्गिंग (ब्लॉग कैसे बनाये).
कुछ लोग अपनी बातों को बोलने का कमाते हैं और कुछ लोग अपनी बातों को लिखने का कमाते हैं। जैसे मैं लिखने का कमाता हूं, जिसको कहते हैं Blogging.
1. What is Blog and Blogging ? ब्लॉग या ब्लॉग्गिंग क्या है ?
एक ब्लॉग वर्ल्ड वाइड वेब पर प्रकाशित एक चर्चा या सूचनात्मक वेबसाइट है जिसमें असतत, अक्सर अनौपचारिक डायरी-शैली की पाठ प्रविष्टियाँ शामिल हैं।
जब भी आप किसी event पर, किसी situation पर, किसी topic पर कुछ लिखते हो उस written material को कहते हैं Blog, और इसे लिखने की process को, इससे कमाने की process को, इसको Publish करने की process को कहते हैं Blogging.
2. क्या Blogging में Career बना सकते है ?
बहुत लोगों ने तो इस career को यह सोच के explore ही नहीं किया कि Blogging शायद एक Hobby होगी, Career नहीं।
आज आपको step by step बताने वाला हूं -
- Blogging को कैसे आप career बना सकते है ?
- Complete Blogging Tutorial Beginner to Advance Guide (Step by Step Process)
- Best Web Hosting Companies For India (2019)
- Complete SEO Tips and Tricks
- कैसे लोग इस में लाखों कमा रहे हैं ?
- किन वजह से लोग इसमें सक्सेसफुल हो सकते हैं ?
- कौन-कौन सी प्रॉब्लम को फेस करना पड़ता है blogging में ?
- इसको कैसे आसानी से solve कर सकते है।
- कौन सी गलतियां मेरे जैसे और Blogger ने भी करी, जो आप ना करो।
- Average Blogger Salary
3. क्या Job के साथ साथ Blogging कर सकते है ?
क्योंकि blogging के साथ एक Survey है कि जिसका बिजनेस है, उसकी बिजनेस पर 55% visitors उसकी site में increase हुए।
तो किसी भी तरह से career option पे भी काम आएगी, आपके बिजनेस को grow करने में भी काम आएगी, आइए इस को अच्छे से समझ लेते हैं -
Blog क्या है और Blog कैसे बनाये हिंदी में : Complete Guide to How to Start a Blog 2019-2020
NICHE
जब भी कोई कहता है कि मुझे blogging करनी है, तो एक blog बनाते हैं और अपनी बातें लिखना शुरू कर देते हैं।आज मोबाइल के बारे में लिख दिया, आज अपने दिन के बारे में लिख दिया, कहीं travel किया उसके बारे में लिख दिया, कही किसी के lifestyle के बारे में लिख दिया। तो ऐसे नहीं होगा दोस्त।
आज की date में अगर आप इस strategy से चलोगे ना, बस अपनी experience sharing करनी है तो हो सकता है वह एक career option ना बने, वह एक hobby रह जाए।
तो अगर इसको career option बनाना है तो पहली चीज जो आपको समझनी है वह है ''NICHE''.
1. Niche क्या है ?
Niche मतलब एक specific area, एक specialized area.आपने कहा मुझे blog बनाना है, अब blog में अगर कोई topic choose कर लिया वही आपकी Niche है।
2. Niche कितने प्रकार के होते है ?
अब Niche के अंदर भी जैसे - Gadgets जो है वो है Global Niche.
और gadgets के अंदर जो Smartphone Reviews, Upcoming Phone Reviews, Laptops Reviews, Cameras Reviews etc. यह जो है वह आपकी Specific Niche है।
उसके अलावा भी जैसे Mobile Phones Review के अंदर कई Micro Niche होते हैं।
जैसे मैं सिर्फ MI के phones के बारे में ही लिखूंगा, या सिर्फ APPLE या फिर सिर्फ ASUS/VIVO/OPPO/SAMSUNG किसी एक phone के बारे में ही लिखूंगा।
सिर्फ जैसे एक mobile phone company के बारे में लिखना जो Blog है, उसको Micro Niche Blog कहते हैं।
Example - जैसे मैं सिर्फ MI के बारे में phone को use करने की hacks, tips और details comparison बताऊंगा। जैसे कि MI के phones में settings भी company Ad (Advertise) दिखाते हैं, उसको कैसे block कर सकते हैं। ऐसा कुछ Article आप Blog में लिख सकते हो।
आपके जानकारी के लिए मैंने कुछ 21 Topic के बारे में दिया है।
3. Top Best Blogging Topics Idea 2019
1. Job & Careers,
2. Health & Fitness,
3. How to Make Money Online,
4. Food,
5. Fashion & Beauty,
6. Beginners Guide,
7. Parenting - Baby Care Tips,
8. Home Decor,
9. Personal Finance,
10. Personal Development
11. Politics News/ Films News,
12. Interview Famous People,
13. Gift Ideas,
14. Biography,
15. How to/Tech Guides,
16. Lifestyle,
17. Motivational,
18. Reviews & Specifications,
19. Business Ideas & Tips,
20. Photography Guide,
21. Books Reviews,
22. Insurance Adviser,
23. Education Guide,
24. Google AdWords,
25. Investments Guide.
तो अब आपके ऊपर है कि आप कौन सा Niche choose करोगे। आप Niche choose कर सकते हो, Global Niche choose कर सकते हो, एक Specific Niche choose कर सकते हो, इन सबके बाद आप चाहे तो आप एक Micro Niche choose कर सकते हो।
लेकिन Starting में कोई एक Topic के ऊपर blog बनाओगे तो सक्सेसफुल होने के chances बढ़ जाते हैं, ये बात याद रखना।
4. How to Find Your NICHE ? NICHE कैसे Find करे ?
अब आपको अपनी Niche ढूंढनी है, तो कैसे ढूंढोगे आप। मैंने तो ऊपर 21 top blogging topics तो बताया ही है और लेकिन इसमें से किसी एक topic को ही तो आपको select करना है starting में, तो कैसे करोगे !!तो अब आपको अपने आप से question करना है कि -
ऐसा कौन सा Topic या Niche है, जिसके ऊपर आप पूरा 1000 article भी लिख सकते हो। जिसके बारे में अगर आपको पूरा दिन भी कहने दिया जाए तो दिन क्या सालों तक उसके ऊपर आप बात कर सकते हो, किसी को सीखा सकते हो।
अगर Blogging में सक्सेस होना है तो starting में एक अच्छी Niche choose करनी बहुत ही जरूरी है।
अब मैं आपको यह बात भी बता दूं कि बहुत ज्यादा जरूरी भी नहीं है कि उन Topic कि आपको बहुत ज्यादा knowledge हो, experience हो, लेकिन सबसे जरूरी बात यह है INTEREST होना चाहिए आपको उन topic के ऊपर।
अगर interest है, आप knowledge gain करोगे, उसके बारे में जानोगे, लोगों को भी बताओगे, वह सफर बड़ा मजेदार हो जाता है।
तो आप अपनी Niche choose करें सोच समझ करके कि आपको किस topic पर Blogging करना है।
यह जो Niche के बारे में क्यों बता रहा हूं इतना, क्योंकि यही Niche आपको भीड़ से अलग कर देती है।
Otherwise 40 लाख से ज्यादा blog posts publish होते हैं daily. इतने traffic में आप कब आओगे, कब चले जाओगे, पता ही नहीं चलेगा।
अगर scope है ना तो competition भी है, competition है तो solution भी है ना।
So आप भी अपनी एक Niche choose करो।
जैसे अगर आपको How to Guide चाहिए तो labnol.org,
अगर book पढ़ने का interest है तो English में पढ़ने के लिए boogeeks.in, और हिंदी में Motivation, Inspiration, Book Review/Summary, Health Tips, Kahaniya, Personality Development, Meditation, Business Ideas, Genuine Make Money Online Tips पढ़ने के लिए thoughtinhindi.com,
अगर blogging सीखनी है तो shoutmeloud.com और shoutmehindi.com
तो इस तरह से आप जिस चीज का interest रखते हो, उस चीज का आप Blog बना सकते हो।
अब एक confusion जो है आपके मन में कि आपने 3-4 interest decide कर ली, अब उनमें से कौन सा interest है, जो आपको ज्यादा profit देगा, कौन सा है जो कम profit देगा कैसे जानेंगे !!!! इसके कुछ free tools का use करे -
5. Tools for Choosing A NICHE
अब कैसे आप ज्यादा profit वाला Niche कैसे जान सकते हो ? इसके लिए एक free tool का आप use कर सकते है - Ubersuggestआप इस image में देख सकते है, मैंने ''seo'' लिख कर ubersuggest पर search किया।
तो उस seo नाम की Keyword की पूरा details जैसे -
• Search Volume (इसका मतलब लोग एक महीने में कितने बार इस seo नाम को google पर search कर रहे है),
• SEO difficulty (इसका मतलब की अगर आपने इस keyword के ऊपर blog बनाया तो कितना difficult होने वाला है आपके blog, ये define करता है),
• CPC (cost per click) जो 46.50 Indian rupees दिखा रहे वही देखनी है आपको। इसी तरह की high paying keyword को find करने आप अपना Blog बना सकते है।
हा ये बात ध्यान रखना की अपना खुद का keyword research करके ही अपना Blogging career शुरू करना, जो एकदम unique keyword है उसके ऊपर काम करना, चाहे उसमें traffic कम ही आरहा हो।
तो जब भी आप इन ubersuggest tool का use करोगे तो वहां पर आप कोई भी word आप लिख सकते हो। जैसे उस image में आपको दिखाया गया है।
आप वह देख कर decide कर पाओगे कि कौनसे keyword के ऊपर blog लिखेंगे, simple शब्द में कहूं तो जिस keyword की traffic भी ज्यादा है, competition भी कम है, और price भी ज्यादा है, तो वह आपके लिए most profitable Niche हो सकती है।
6. क्या एक साथ Multiple Niche के Blog बना सकते है ?
Example - मान लो आपने Football का Blog बनाया, आपने Football के बारे में लिखना शुरू कर दिया, अब अगर आप books के बारे में लिखना शुरु कर दोगे, तो जो आपकी audience है वह confuse हो जाएगी, वह चाहती ही नहीं है books के बारे में पढ़ना, वो football की blogs में ही interested है।
• Multiple Topic का use आप कैसे कर सकते हैं -
- Football के बारे में आप blogging कर रहे हैं, तो कभी कभी football related books या magazines share कर दीजिए।
- फिर football related बड़े बड़े football player की Biography शेयर कर सकते हैं।
- तो आपके audience धीरे धीरे आपके Blogs पढ़ने में comfortable होंगे, फिर धीरे-धीरे Sports related दूसरी Book या Magazines भी share कर सकते हो।
So शुरू एक Niche से करो, फिर related article share करते करते आप अपनी Niche को expand कर सकते हो।
तो अगर सफल Blogger बनना है, Blogging में career बनाना है, तो Niche के बारे में जैसे मैंने बताया वैसे ही आप उन steps को follow करें।
Choose Right & Easy to Remember Domain Name:
अब जब आपने अपना Niche धुंध लिया है तो आपको एक अच्छे से याद रहने वाला domain name choose करना बहुत जरुरी है।
Domain name क्या है ?
Domain Name वो होता है जो Website का नाम होगा वही आपका domain name होगा।तो आपको 2-3 words वाली एक अच्छा सा नाम choose करना है अपनी Niche से related. जैसे अगर आप किसी भी sports के बारे में लिखना चाहते है तो आप अपना domain ऐसे choose कर सकते है की - sportsblog.com (ये domain already किसी और ने ली हुई है तो आप इसको दुबारा नहीं खरीद सकते). मतलब आपके niche का अगर एक word भी उसमें लग गया न तो काम हो जायेगा।
अपनी niche की कुछ एक word को जब आप अपने domain name के साथ जुड़ोगे तो इससे लोगो को पता लगता है की आप Blog पे क्या लिखते हो या क्या बताते हो। जैसे मेरा जो blog है वो हमारी जीवन की सभी thoughts के ऊपर base है और चूँकि हिंदी में मुझे लिखना था तो मैंने इसका इसका नाम रख दिया thoughtinhindi.com
तो आप भी अपना एक niche related domain choose कर ले और ध्यान रखे की जब आपने एक बार किसी domain register company के पास अपना domain register कर लिया तो उसको आप दुबारा उस name को एक दिन बाद या एक महीने या दस महीने बाद भी free में change नहीं कर सकते हो। इसके लिए आपको फिर से एक नया domain register करना पड़ेगा। इसलिए domain name choose करने से पहले दस बार जरूर सोचे।
Domain Name choose करने के बाद आपको Godaddy, Bigrock, Namecheap, Hostgator या Google Domain पर search करके देख लेना चाहिए की कहा पर आपको सस्ते deal मिल रहे है और वही पर आप अपना domain name register कर दे।
अब आप ये भी ध्यान में रखे की आप domain extension सिर्फ .com, .org, .net, .info ही खरीदे।
Choosing The Right Blogging Platform(CMS)
अब जब आपने अपना एक Most Profitable Niche choose कर लिया तो अब आपको एक अच्छा platform choose करना बहुत ही जरुरी है।अगर आप railway station पे पहुंचे, जिस platform पर गाड़ी आनी है, आप अगर उस platform पर नहीं पहुंचे और किसी और platform पर आकर कोई और गाड़ी पकड़ ली तो क्या होगा !!!
जैसे आपको जानी थी Mumbai to Delhi, आप पहुंच जाओगे Mumbai to Tamil Nadu या फिर Mumbai to Jharkhand.
बिल्कुल इसी तरह Blogging में भी आपको सही तरह platform का choose करना बहुत जरूरी है।
1. Blogging में Platform(CMS) क्या है ?
ये वो जगह हैं जहां पर लोग आकर आपका Blog पढ़ते हैं, यह वह जगह है जहां से आप की कमाने की option बनती है।
तो ब्लॉगिंग के जो प्लेटफार्म है उसको हुम् ब्लॉगिंग के लैंग्वेज में CMS बोलते है। मतलव Content Management System, जहां पर हुम् अपने Content मतलब blog post/article का सारा कुछ Manage करते है।
इसमें से आपके सामने दो option है :
इसमें आप starting में PERSONAL नाम का plan ही choose करे, क्यूंकि आपका जो blog नया है और आप पहले सिर्फ एक ही blog बना रहे है तो इस personal plan में आपको single domain के साथ plan मिलता है, और जब आपका मन करेगा की मुझे एक और blog बनाना है तो आप अपनी इस PERSONAL नाम की plan को Upgrade भी कर सकते है। पहले आपको इतना ज्यादा पैसा खर्चने की कोई जरुरत नहीं है।
अगर आप चाहे तो starting में Blogger.com में भी Blog बना सकते है, और जब 6-7 months के बाद आप blogging के बारे में सब कुछ सीख जायेंगे और आपका blog धीरे धीरे popular हो जायेंगे, और थोड़ा बहुत पैसा कमा लेंगे, तब आप paid membership लेके अपनी blog को WordPress में convert कर सकते है easily.
2. How to Choose Right Blogging Platform(CMS)
आपको Blog start करने के बहुत सारे platform मिल जायेंगे जैसे - WordPress.org, Blogger.com, Wordpress.com, TypePad, Wix, Joomla, Drupal etc.इसमें से आपके सामने दो option है :
• एक है Free option, जैसे Google का खुद का free Content Management System है - Blogger.com -
- जिसमें आपको unlimited space दिया जाता है लिखने के लिए,
- 1 GB space image और Video use करने के लिए मिलेगा,
- इसमें आप unlimited traffic ला सकते हो, कोई problem नहीं होगा।
- ये आपकी Blog को full security देता है, क्यूंकि इसको Google खुद own करता है।
• दूसरा जो option है वो Paid CMS(Content Management System) - (Wordpress.org)
इसमें आपको एक Fee pay करनी होती है, fee देने के बदले में आपको एक Domain Name और Hosting मिलती है। इसमें आपको अपने blog पर पूरा अधिकार मिलते है। लेकिन security के मामले ये paid platform में थोड़ी unsecured है।
3. Difference Between Free and Paid Content Management Systems
अब इस free वाली और paid वाली option में फर्क क्या है, कैसे decide करना है आपको -
➊. इन दोनों में जो पहला difference है वह है Domain name, मतलब आपके Blog के नाम का।
अगर आप free option में जाते हो, तो आपके blog का नाम कुछ ऐसा होगा - yourname.blogspot.com or yourname.wordpress.com.
जैसे मेरे Blog अगर फ्री होते तो thoughtinhindi.blogspot.com और जब मैंने pay किया तो मेरे का नाम इसलिए thoughtinhindi.com है।
➋. Free domain और hosting में आपको कुछ limited features मिलते हैं और paid domain और hosting में आपको unlimited features मिलती है।
But ऐसा नहीं है Free का चीज घटिया है, नहीं जी Blogger.com Google का खुद है और आपको तो पता है की Google Internet की King है। उनकी हर एक products BEST है। लेकिन कुछ products है जो Good है लेकिन best नहीं है।
➌. Free Domain जो है वह आपकी Branding को आधा कर देते हैं, मतलब वह shared branding है। वह पूरी आपकी नहीं है, लेकिन paid domain में जैसे thoughtinhindi.com मेरा अपना branding है। यह मेरा shared branding नहीं है, और जब आप Blog बनाते हो ना तो Brand important होता है।
➍. Free Domain में जो advertisement है, वह पूरी तरह आपके control में नहीं होती, लेकिन paid domain यानी कि मैं self hosted domain में advertisement आपके control में होते हैं।
अब यह आपकी choice है कि आपको free domain लेना है, या फिर self hosted domain लेना है। अगर सच में आपको Blogging ही करना है, तो यह छोटी सी investment कर देनी चाहिए, यह बहुत छोटी investment है, इसकी business के size के आगे।
आप नीचे इस link में जाकर के Domain Name और Hosting खरीद सकते हैं।
मैंने ऊपर आपको कुछ domain name register company के link दिया है तो आप वहां से domain ख़रीदे तो आपको कुछ सस्ता मिलेगा और hosting आप resellerclub का ले लीजिये सस्ते में अच्छा मिल जाता है।
India's Top Best Hosting Platform with free SSL Certificate -
Hosting क्या है ?
आपके जो Content है, मतलब जो Unique Videos, Text, Audio या Photos आप जो Public के लिए Share करते है, तो जब आप उसको Create करते है तो उसको किसी जगह तो आपको stored करके रखना पड़ता है, तो आप जहाँ पर अपनी Content को Stored या Host करके रखते है, उसको Hosting बोला जाता है।मैंने ऊपर आपको कुछ domain name register company के link दिया है तो आप वहां से domain ख़रीदे तो आपको कुछ सस्ता मिलेगा और hosting आप resellerclub का ले लीजिये सस्ते में अच्छा मिल जाता है।
India's Top Best Hosting Platform with free SSL Certificate -
Hosting Plan -
इसमें आप starting में PERSONAL नाम का plan ही choose करे, क्यूंकि आपका जो blog नया है और आप पहले सिर्फ एक ही blog बना रहे है तो इस personal plan में आपको single domain के साथ plan मिलता है, और जब आपका मन करेगा की मुझे एक और blog बनाना है तो आप अपनी इस PERSONAL नाम की plan को Upgrade भी कर सकते है। पहले आपको इतना ज्यादा पैसा खर्चने की कोई जरुरत नहीं है।
अगर आप चाहे तो starting में Blogger.com में भी Blog बना सकते है, और जब 6-7 months के बाद आप blogging के बारे में सब कुछ सीख जायेंगे और आपका blog धीरे धीरे popular हो जायेंगे, और थोड़ा बहुत पैसा कमा लेंगे, तब आप paid membership लेके अपनी blog को WordPress में convert कर सकते है easily.
• क्या कोई भी अपना Blog शुरू कर सकता है ?
अब जरूरी नहीं है कि आप technical background से हो, यह site आपको step by step Blogs बना देगी, और भी बहुत ही आसानी से steps को follow करके अपना Blog बना सकते है।
STEP 4 : अब अपना Niche keyword related एक 2-3 words का एक अच्छा सा नाम choose करके उस blank area में लिखे। अगर आपने किसी और domain register company से अपना domain खरीद लिया है तो आप i already have a domain नाम के ऊपर click करे और आप वहां पर अपना domain नाम डाल दीजिये।
वही आपकी Blog का नाम होगा।
STEP 5 : उसके बाद नीचे जो Backup your Website with CodeGuard (ये CodeGuard जो है, ये आपके site के backup लेने के लिए खरीदना चाहिए, इसको खरीदना ही चाहिए क्यूंकि अगर आपकी site में कुछ problem आ गयी तो आपकी पूरी blog posts गायब हो जाएगी, और उसको दुबारा बिना backup system ख़रीदे आप अपनी लिखी गयी article को वापस नहीं ला सकते ) लिखा हुआ है उसको add to cart करे,
और उसके बाद Secure your Website with SiteLock को add to cart option में select करे, और उसके बाद Continue to Checkout को click करे।
STEP 6 : उसके बाद आपको YOUR ORDER SUMMARY के page में ले जायेंगे, वहा पर सब कुछ देख करके, अगर सब कुछ ठीक है तो Proceed to Checkout पर click करे।
STEP 7 : उसके बाद आपके Create An Account पर click करे तो आपके सामने ये form मिलेगा, इसको fill करके नीचे Create Account पर click करे।
STEP 8 : payment करे -
STEP 9 : तो उसके बाद आपको continue to managing orders पर click करना है -
STEP 13 : cPanel URL click करने के बाद आपको cPanel का page show होगा, उसके बाद आप अपना email check करे उसमें आपको cPanel का username aur password मिलेगा। उसको cPanel में enter करके login पर click करे।
अपना खुद का username और password बनाये wordpress का।
STEP 22 : इसके बाद आपकी WordPress अपनी cPanel में install हो है जायेगा और browser में एक New Tab खोलके आपका domain name जैसे yourname.com/wp-admin लिखेंगे तो आपके सामने ये page open हो जायेगा -
STEP 23 : अब आप इस video को भी देख लीजिये, इसमें WordPress का full tutorial है - (दोस्तों ये मेरा video नहीं है, मैंने जब website बनाया तो इसी video को देख कर सीखा था)
दोस्तों आप video को देख कर WordPress का सब कुछ secret सीख सकते हो, ऐसा नहीं है की आप same to same वैसा blog/website बनाओ, आपको सिर्फ यही सीखना है की WordPress dashboard में कौनसी settings/options का क्या काम है।
• सबसे पहले ये बात हमेशा ध्यान रखना की आपकी Content (Article) की Quality एकदम 100% UNIQUE होना चाहिए। किसी से copy किया नहीं होना चाहिए। इससे आपकी Blog कभी Google/Bing Search Engine में Rank नहीं करेगी।
• अब जब आपने blogs बना लिया, blog posts भी publish किया लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आज के टाइम में बिना SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZE) करें आपके BLOG POSTS कोई देखने वाला नहीं है। तो क्या होगा !!! मैंने SEO EXPERT GUIDE के ऊपर और Blog Post में बताया है की BLOG POST लिखने का और PROMOTION करने का क्या क्या STEPS है, तो आप वो नीचे दिए गए link से जाकर पढ़ सकते है और Google अपने Blog को ऊपर ला सकते है -
आपको हमारा यह How to Start a BLOG 2019-2020 - What is Blog and How to Create a Blog ? ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाये ? 2020 (In-Depth GUIDE) कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताना और अगर आपको कुछ पूछना है तो मुझे कमेंट करके जरूर पूछना और इस How to Start a BLOG 2019-2020 - What is Blog and How to Create a Blog ? ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाये ? 2020 (In-Depth GUIDE) को अपने हर एक दोस्तों के साथ share जरूर करें।
• Recommended Videos -
Blog कैसे बनाये: How to Start a BLOG - Best STEP-by-STEP Beginners Guide
STEP 1 : Go to this link -
STEP 2 : Select Your plan (मैंने Personal Plan को choose किया, आप अपने हिसाब से choose करे)-
आपके पास जितना पैसा है, उतने हिसाब से आप plan choose कर सकते है।
STEP 3 : Click Buy Now करे, इसके बाद आपको I want to Buy a new Domain Name को select करना है।
STEP 3 : Click Buy Now करे, इसके बाद आपको I want to Buy a new Domain Name को select करना है।
STEP 4 : अब अपना Niche keyword related एक 2-3 words का एक अच्छा सा नाम choose करके उस blank area में लिखे। अगर आपने किसी और domain register company से अपना domain खरीद लिया है तो आप i already have a domain नाम के ऊपर click करे और आप वहां पर अपना domain नाम डाल दीजिये।
वही आपकी Blog का नाम होगा।
STEP 5 : उसके बाद नीचे जो Backup your Website with CodeGuard (ये CodeGuard जो है, ये आपके site के backup लेने के लिए खरीदना चाहिए, इसको खरीदना ही चाहिए क्यूंकि अगर आपकी site में कुछ problem आ गयी तो आपकी पूरी blog posts गायब हो जाएगी, और उसको दुबारा बिना backup system ख़रीदे आप अपनी लिखी गयी article को वापस नहीं ला सकते ) लिखा हुआ है उसको add to cart करे,
और उसके बाद Secure your Website with SiteLock को add to cart option में select करे, और उसके बाद Continue to Checkout को click करे।
STEP 6 : उसके बाद आपको YOUR ORDER SUMMARY के page में ले जायेंगे, वहा पर सब कुछ देख करके, अगर सब कुछ ठीक है तो Proceed to Checkout पर click करे।
STEP 7 : उसके बाद आपके Create An Account पर click करे तो आपके सामने ये form मिलेगा, इसको fill करके नीचे Create Account पर click करे।
STEP 8 : payment करे -
STEP 9 : तो उसके बाद आपको continue to managing orders पर click करना है -
STEP 10 : click - Manage Orders > click List/Search Orders
STEP 11 : click Your Domain Name -
STEP 12 : click > cPanel Details > go to cPanel URL
STEP 13 : cPanel URL click करने के बाद आपको cPanel का page show होगा, उसके बाद आप अपना email check करे उसमें आपको cPanel का username aur password मिलेगा। उसको cPanel में enter करके login पर click करे।
STEP 14 : go to cPanel and click > SSL/TLS Status
STEP 15 : click > as image
STEP 16 : GO again cPanel > click > softaculous apps Installer
STEP 17 : click > WordPress
STEP 18 : click > https://www.
STEP 19 : click > in directory और उसको खाली रहने दे
STEP 20 : click edit > site name, site description (your choice) and Next click > enter Your Username and Password
अपना खुद का username और password बनाये wordpress का।
STEP 21 : CLICK > INSTALL
STEP 22 : इसके बाद आपकी WordPress अपनी cPanel में install हो है जायेगा और browser में एक New Tab खोलके आपका domain name जैसे yourname.com/wp-admin लिखेंगे तो आपके सामने ये page open हो जायेगा -
STEP 22 : click > enter your Username and Password and click > Log In and Go to WordPress Dashboard
STEP 23 : अब आप इस video को भी देख लीजिये, इसमें WordPress का full tutorial है - (दोस्तों ये मेरा video नहीं है, मैंने जब website बनाया तो इसी video को देख कर सीखा था)
दोस्तों आप video को देख कर WordPress का सब कुछ secret सीख सकते हो, ऐसा नहीं है की आप same to same वैसा blog/website बनाओ, आपको सिर्फ यही सीखना है की WordPress dashboard में कौनसी settings/options का क्या काम है।
• सबसे पहले ये बात हमेशा ध्यान रखना की आपकी Content (Article) की Quality एकदम 100% UNIQUE होना चाहिए। किसी से copy किया नहीं होना चाहिए। इससे आपकी Blog कभी Google/Bing Search Engine में Rank नहीं करेगी।
• अब जब आपने blogs बना लिया, blog posts भी publish किया लेकिन सबसे जरूरी बात यह है कि आज के टाइम में बिना SEO (SEARCH ENGINE OPTIMIZE) करें आपके BLOG POSTS कोई देखने वाला नहीं है। तो क्या होगा !!! मैंने SEO EXPERT GUIDE के ऊपर और Blog Post में बताया है की BLOG POST लिखने का और PROMOTION करने का क्या क्या STEPS है, तो आप वो नीचे दिए गए link से जाकर पढ़ सकते है और Google अपने Blog को ऊपर ला सकते है -
Don't Miss -
- A Simple Step-by-Step Guide to SEO 2019-2020 | Hindi
- How to Earn Money from Blogging in INDIA | Hindi
- 21 Simple Free Ways to Increase Website Traffic in 2019 Hindi
- A Simple and Important Blogging Tips for Beginners in Hindi - 7 Mistakes जो नए Bloggers करते है
- A Simple Tricks to Get Your Google AdSense Account Approved - कैसे Approve कराये 2019 में
- Free Blog or Website Kaise Banaye - A Simple Step-by-Step Guide to How to Create a free Blog or Website
आपको हमारा यह How to Start a BLOG 2019-2020 - What is Blog and How to Create a Blog ? ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाये ? 2020 (In-Depth GUIDE) कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताना और अगर आपको कुछ पूछना है तो मुझे कमेंट करके जरूर पूछना और इस How to Start a BLOG 2019-2020 - What is Blog and How to Create a Blog ? ब्लॉग क्या है और ब्लॉग कैसे बनाये ? 2020 (In-Depth GUIDE) को अपने हर एक दोस्तों के साथ share जरूर करें।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
• Recommended Videos -
Comments
Post a Comment