4 Best Success Tips in Hindi | सफल जीवन के नियम

Success Tips in Hindi – Hello दोस्तों, आज हम एक चीजों के बारे में बात करेंगे जिसे सभी व्यक्ति को अपने जीवन में चाहिए ही चाहिए और वो है कामयाबी यानी Success.

आज हर व्यक्ति दौर-भाग कर रहा है, बहुत मेहनत करता है, काम करता है सिर्फ और सिर्फ कामयाबी के लिए, सक्सेसफुल होने के लिए, लेकिन कड़वा सच यह है कि दुनिया में कुछ ही लोग है जो कामयाब हो पाते हैं और ज्यादातर लोगों को नाकामयाबी का सामना करना ही पड़ता है।

हम हमेशा सोचते हैं कि वो इंसान क्यूँ कामयाब हो गया, मैंने ऐसी क्या गलती की कि मुझे कामयाबी नहीं मिली, सक्सेस नहीं मिली।

ऐसी कई Reasons हो सकते हैं, कई बातें हो सकती है, कई छोटी-छोटी चीजें हो सकती है, जिन्हें हम भूल जाते हैं या हम अनदेखा कर देते हैं।

आज हम 4 ऐसी चीजों के बारे में जानेंगे जो आपको ये बताती है कि आप कामयाबी के रस्ते पर चल रहे हैं या नाकामयाबी के रस्ते पर। तो चलिए शुरू करते हैं –

4 Best Success Tips in Hindi

No 1 – Goodness (बुराई में भी अच्छाई ढूँढना)

कामयाब व्यक्ति हमेशा हर चीज में, हर व्यक्ति में, हर Situations में अच्छाई ढूंढने की कोशिश करता है, आप उसे कहीं भी ले जाइये, बुरे से बुरे जगह पे ले जाइये, वो उसमें से भी कुछ अच्छा निकाल लेगा।

और वही पर एक नाकामयाब व्यक्ति हर अच्छी से अच्छी चीज में, अच्छे से अच्छे व्यक्ति में और अच्छे से अच्छे सीटुएशन्स में भी बुराई धुंध ही लेता है। उसे हर चीज में कोई न कोई कमी नजर आती है।

मतलब जो इंसान नाकामयाबी की तरफ जा रहे हैं उसका ध्यान हमेशा कमियों की तरफ जाता है।

इसे हम एक उदाहरण से समझते हैं – एक ग्लास को पानी से आधा भर दो, तो एक कामयाब व्यक्ति ये कहेगा कि ग्लास आधा भरा हुआ है और एक नाकामयाब व्यक्ति कहेगा कि ये ग्लास आधा खाली है, क्यूंकि उसकी नजर हमेशा कमी की तरफ जाती है।

तो अपने ऊपर ध्यान दें, कि क्या हम भी ऐसे ही हैं, क्या हमारा ध्यान केवल कमियों की तरफ, बुराईओं की तरफ जाता है। अगर ऐसा है तो उसे जल्द से जल्द बदल दे।

No 2 – Responsibility (जिम्मेदारी लेना)

एक कामयाब इंसान हमेशा जिम्मेदारी लेना पसंद करते हैं। जिम्मेदारी लेता है और उसके विपरीत एक नाकामयाब व्यक्ति हमेशा दोष देता है।

हम कोई भी काम करते हैं, अगर उसमें कुछ गलतियां हो जाये, या हम फ़ैल हो जाये, या काम पूरा ना हों, तो एक कामयाब इंसान हमेशा जिम्मेदारी खुद पर लेगा, कि जरूर मुझसे कोई गलती हो गयी होगी, जरूर मैंने कोई कमी छोड़ दी होगी।

और एक नाकामयाब इंसान हमेशा दूसरों पे, सीटुएशन्स पे, परिस्थितिओं पे दोष डालेगा, मेरे पास पैसे नहीं है, इसलिए मैं काम नहीं कर सकता।

दुनिया में ऐसे कई लोग है जो बिना पैसों के मेहनत करके उन्होंने बहुत सा पैसा कमा लिया।

कोई इंसान कहता है कि भगवान पैसा दे तो मैं ये काम करूँ, पर शायद भगवान ऊपर बैठ कर कहते हैं कि तू काम कर तो मैं पैसे दूँ।

तो इसलिए जरुरी है कि हम हमेशा जिम्मेदारी खुद पर लें। चाहे कोई भी गलती हो, failures हो, strugle हो, हमेशा जिम्मेदारी हमारी होनी चाहिए।

आप खुद में देखिये कि मुझे और क्या बेहतर करना है, मुझे कितनी और मेहनत करनी है, मुझे क्या क्या बदलना है, बजाय इसके कि परिस्थितिओं पर, लोगो पर, सीटुएशन्स पर, हम दोष देते रहे।

क्यूंकि दोष देने से कामयाबी तो नहीं मिलेगी, पर हमारा दुःख और ज्यादा बढ़ जायेगा।

No 3 – New Ideas (नई आइडियाज ढूंढे)

कामयाब इंसान हमेशा नई नई आइडियाज के बारे में बात करते हैं, अपने काम को लेकर बात करते हैं, हर वक़्त उनके मन में अपनी काम की चीजें चलती रहती है।

और वही एक नाकामयाब इंसान हमेशा इधर-उधर की बातें करता है, या अपने आपको बड़ा बताने की कोशिश करता हैं।

हम हमेशा कहते हैं कि – “Little Knowledge is Always Dangerous.” यानी जब आपको पूरा ज्ञान नहीं होता तभी आप अपने आपको बड़ा दिखाते हैं।

आप हमेशा देखेंगे कि ज्ञानी व्यक्ति अधिकतर समय शांत रहता है, साइलेंट रहता है, वो ज्यादा बातें नहीं करता। क्यूँ ?

क्यूंकि वो अपने ज्ञान को उस वक़्त के लिए बचाकर रखता है, जब उस ज्ञान की सबसे ज्यादा जरुरत है।

और एक नाकामयाब व्यक्ति या जो ज्यादा ज्ञानी नहीं है, वो हर वक़्त कुछ ना कुछ बताते रहता है। क्यूँ ? क्यूंकि उसकी कोशिश रहती है कि वो सबसे सामने ये दिखाए कि वो कितना ज्ञानी है, जबकि अंदर से वो जानता है कि वो उतना भी ज्ञानी नहीं है।

इसलिए खुद को बड़ा हमेशा बताने की बजाय, इधर-उधर की बातें करने की बजाय नई आइडियाज की बातें करें, अपनी काम की बातें करें, लोगों से कुछ ना कुछ सीखने की कोशिश करें।

यही अंतर है एक कामयाब व्यक्ति और एक नाकामयाब व्यक्ति की।

No 4 – Changes (बदलाव बहुत जरुरी है)

कामयाब इंसान बदलाव से नहीं डरता, वक़्त के साथ बदलाव जरुरी है और वो ये बात जानता है।

वही नाकामयाब इंसान बदलाव से डरता है और वो इतना डरता है कि वो उसके लिए आगे काम ही नहीं करता।

क्यूंकि वो जानता है क्यूंकि क्या पता अगर वो सफल हो गया तो चीजें बदल जाएँगी, सब कुछ बदल जायेगा, उसे शायद और काम करना पड़ेगा, उसकी परिस्थितियां बदल जाएगी और नाकामयाब व्यक्ति ऐसी बदलाव से इतना डरता है कि वो नाकामयाब रह जाता है।

तो ये समझना जरुरी है कि Changes हमेशा होते हैं, हम चेंज होते हैं, हमारा शरीर चेंज होता है, हमारा स्वभाव चेंज होता है, ये दुनिया बदलते हैं।

बदलाव जरुरी है और उस बदलाव के साथ आगे बढ़ना भी उतना ही जरुरी है। तो अगर आप कामयाब बनना चाहते हैं तो बदलाव से डरे ना, उसका डट कर सामना करे, उस बदलाव के लिए खुद को तैयार करें।

और फिर देखिये आप देखते ही देखते एक कामयाब इंसान बन जायेंगे।

Conclusion

दोस्तों अगर ऊपर बताये गए सिर्फ 4 पॉइंट्स को अपने जीवन में उतारे तो आपको सक्सेसफूल होने कोई रोक नहीं पाएंगे।

आपके सामने कोई भी प्रॉब्लम आये तब भी कोई डट कर खड़े रह पाएंगे, आप उसे आसानी सॉल्व कर पाएंगे।

आपको आज का यह आर्टिकल (4 Success Tips in Hindi) कैसा लगा ?

आपने आज क्या सीखा ?

क्या आपको लगता है की ऊपर बताये गए सारे पॉइंट्स को फॉलो करके आप जीवन में सक्सेसफुल हो पाएंगे ?

दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,

Wish You All The Very Best.

सम्बंधित लेख –

  1. Solution Oriented Mindset
  2. अपने आपको समझो
  3. जो पाना चाहते है वो कैसे मिले ?
  4. Positive vs Negative Thoughts
  5. Cause of Laziness
  6. क्या आप जो सोचते है वही आप बन जाते हैं?
  7. Difference Between Love & Attachment
  8. हमेशा मोटिवेटेड कैसे रहें?

2 thoughts on “4 Best Success Tips in Hindi | सफल जीवन के नियम”

Leave a Comment