विषय - सूची
6 Ideas Online Paise Kaise Kamaye – Hey There, आज मैं आपके लिए 6 ऐसे Ideas लेके आया हूँ, जिसके थ्रू आप Online पैसा कमा सकते है और सभी एकदम 100% Genuine Ideas है। इससे आप भी मेरे जैसा कमा पाएंगे, तो चलिए शुरू करते है।
6 Ideas Online Paise Kaise Kamaye – 6 तरीके से घर बैठे पैसे कैसे कमाए?
No 1 – Become a Teacher
अगर आपको किसी भी सब्जेक्ट का एकदम अच्छा नॉलेज है, यानी आप कुछ पढ़ाना जानते हैं, या आपको कुछ भी पढ़ाने में मजा आता है तो ऑनलाइन classes लीजिये। आप Online पढ़ाना YouTube से शुरुवात कर सकते है। या फिर अपना खुद का Website भी बना सकते है या फिर किसी Online Application में आप Tutor Service बेच सकते है। वहां आपको घंटे के हिसाब से Payment मिलता है।
Application Like – Teachmint, Vedantu, Wise, Filo Tutor, etc.
No 2 – Become an Online Seller
आप किसी भी को online बड़ी आसानी से बेच सकते है, जिसकी बहुत ज्यादा मार्किट में डिमांड हो। वो चाहे NFT’s हो सकते है, EBooks हो सकते है, Domain Name हो सकते है, या कुछ भी products हो सकते है, जो आप Amazon, Flipkart या अपना खुद का वेबसाइट बनाके भी Sell कर सकते हो।
No 3 – Become a Developer/Coder
अगर आप किसी भी Coding Language के बारे में जानते है, या आपने किसी भी Ethical Hacking की Course करी है तो आप Bug Bounty Program का हिस्सा बन सकते है, आप किसी App/Web Development में काम कर सकते है या किसी कंपनी में Ethical Hacking का काम कर सकते है। जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा है और लोग कम। और आजकल तो ऑनलाइन की वजह से ये और आसान हो गया है।
No 4 – Become a Freelancer
अगर आपको किसी भी फील्ड का अच्छा नॉलेज है, जैसे – वेबसाइट डेवेलोपमेन्ट, ग्राफ़िक डिज़ाइन, SEO, Content राइटर, Copywriting, Music Compose, अगर आपके Voice में Bass है, तो आप ऑनलाइन इस सर्विसेज को बेच सकते है, इस साइट पर – Fiverr, Freelancer, Upwork etc. और वो भी आप पूरी दुनिया में बेच सकते है, स्टार्टिंग में थोड़ा मुश्किल है, लेकिन टाइम के साथ साथ आप महीने का लाखों रूपए कमा पाओगे।
No 5 – Become a Blogger
अगर आपको लिखना अच्छा लगता है मेरे जैसा, तो आप Blogger बन सकते है। Blogger बनने के लिए आपको अपना खुद का वेबसाइट(ब्लॉग) चाहिए। आप कुछ भी कंटेंट बना सकते है। idea सोचिये, और अपना कम्युनिटी बिल्ड कीजिये। इसमें लाखों-करोड़ों रूपए कमा सकते हो। मैं खुद मेरे Blog(वेबसाइट) से महीने का 2 लाख से भी ज्यादा कमाता हूँ।
No 6 – Become an Influencer
अगर आप लोगो को किसी भी चीज में Influence कर सकते है। तो आप YouTube में, Instragram में, या किसी भी सोशल मीडिया में लोगो को Influence कर सकते है और उससे लाखो कमा सकते है। YouTube में आप किसी भी चीज के बारे में वीडियो बनाकर बता सकते है जैसे – Motivation, या आप जो काम करते है उसके बारे में, etc. और Instagram में Images & Videos के through लोगो को Influence कर सकते है या आप Blogging के थ्रू भी लोगो को इन्फ्लुएंस कर सकते हो।
आप किसी भी ऑनलाइन प्लेटफार्म में Influencer बन सकते हो, और आपके पास Dedicated Audience होनी चाहिए। अगर आप लोगो को किसी भी चीज में Influence कर सकते हो तो जितने भी Brands है उस पर्टिकुलर फील्ड में वो आपके पास ही आएंगे।
अगर आपके पास एक ब्लॉग है जिसमें लाखों ट्रैफिक आते है या आपके पास एक यूट्यूब चैनल है जिसमें लाखों Subscriber है या एक Instragram page है जिसमें लाखों followers है, तो आपके पास ब्रांड प्रमोशन के लिए आएंगे, जिससे आप लाखों रूपए कमा सकते है।
ध्यान रहे आपको सिर्फ किसी एक Topic/Niche को ही पकड़ना है, सिर्फ एक।
आप ऑनलाइन कमाना कहाँ सीख सकते है ?
आप ऑनलाइन कमाना ऑनलाइन ही सीख सकते है, पहला आप Youtube में Basic & इंटरमीडिएट लेवल का सीख सकते है, दूसरा Website में, इसमें आपको करना यह है कि Google में जाकर आप जो भी सीखना चाहते है वो सर्च कीजिये और पढ़ना शुरू कीजिये। इसमें आप सब कुछ सीख सकते है।
अगर ब्लॉग्गिंग या डिजिटल मार्केटिंग या Online Selling या Website Development के बारे में सीखना है तो मेरे से One-to-One Mentorship ले सकते है।
मैं कौन होता हूँ आपको ये सब बताने वाला ?
मैं एक Professional Blogger हूँ, Freelancer & Online Teacher & Online Seller भी। मैं अपने ब्लॉग के थ्रू लोगो को मोटीवेट करता हूँ और लोगो को अपना खुद वेबसाइट बनाने में हेल्प करता हूँ, और Online class (Mentorship) भी लेता हूँ Digital Marketing का, और मैं Online खुद का Products Sell भी करता हूँ। और मैं ऑनलाइन फील्ड में 2018 से हूँ, आप कह सकते हो की मेरा इस फील्ड में 4-5 साल का एक्सपीरियंस है।
Conclusion
तो दोस्तों क्या आपको ये टिप्स पहले ही पता थी ? और इसमें क्या नया लगा ?
आप इन 6 तरीकेसे में से कौनसे तरीके को Use करने वाले है ?
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
आपको आज का यह Helpful Article (6 Ideas Online Paise Kaise Kamaye) कैसा लगा ?
Wish You All The Very Best.
Thank You Very Much.