Howdy Readers,
इस ब्लॉग में आपको
- motivational speech,
- inspirational speech,
- quotes,
- health,
- riddles,
- biography,
- book summary,
- Geeta,
- spiritual,
- personality development tips from professional,
- Hindi story,
- meditation tips,
- make money online tips,
- financial tips for beginners,
- business tips,
- blogging tips,
- SEO tips,
- Chanakya Niti,
- career guide,
- education tips
में 2015 मै संदीप महेश्वरी जी को पहली बार Youtube में देखा था और उसके बाद एक साल के अंदर अंदर उसकी सभी video इतना इतना देखा की मेरा life ही change हो गया और उससे ही पता चला मुझे की life actual में क्या है।
वो इसलिए जरुरी थी की youtube में तो video देख ली थी लेकिन वो बातें मुझे दुबारा कही पढ़ना भी था, क्यूंकि जब आदमी कुछ भी पढ़ते है ना तब उसको practically किसी ना किसी जगह पर वो बाते होने या करने लग जाते है,
तो मैंने छोचा की ये मुझे ही करना चाहिए, क्युकी मुझे ही नहीं और लोगो को इससे फायदा मिलेगा, बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है की उसको किसी भी चीज को पढ़ने मै अच्छा लगता है,
बहुत लोगो को संदीप महेश्वरी जी के बातें पढ़ने को चाहिए होता है मैंने देखा उसकी सेमिनार की वीडियो में, मैंने देखा संदीप sir की कही हुई बात वो कुछ लोग अपने नोटबुक में लिख लेते थे, तो इसलिए मैंने ये blog की शुरुआत किया।
विषय - सूची
Copyright –
ABOUT ME (ROCKTIM BORUA)
पहली बार जब मैं संदीप महेश्वरी जी को youtube पर देखा तभी मुझे लगा की मेरे जैसे सोचने वाले बहुत अच्छे लोग हमारे देश में है,
जो अपनी life को enjoy करना चाहता है … तभी मैंने ठान ली की मुझे भी लोगों को इस के बारे में बताना होगा और ये सोचते सोचते ब्लॉग की idea आया (वैसे पहली बार ब्लॉग नाम सुना था 3 Idiot मूवी में और उसी से मैंने idea लेके ब्लॉगिंग के बारे में google में रिसर्च किया) और मैं BCA कर रही थी 2016 में,
तभी blogger के बारे में सीखा google पर और आर्टिकल में एक notebook में लिखते गए लिखते गए साथ में पढाई भी हो रही थी, ब्लॉग start करने का सोच ही रहा था तभी exam का टाइम भी आया,
तब में सोचा की exam खत्म होते ही मैं ब्लॉग शुरू कर दूंगा लेकिन कुछ idea नहीं था की कैसे ये सब ब्लॉग वगैरा आगे ले जाउगा ऐसे ही पुरे दो साल गया,
2018 तक आगया तभी फिर से सब कुछ research किया ब्लॉग के बारे में बहुत कुछ सिख लिया अब implementation की बारी आयी और blogging शुरू कर दिया April के महीने में,
लेकिन कुछ blogger के problem के लिए मैंने blogging करना छोर दिया, फिर से जुलाई के महीने में एक domain खरीदा मौसी से पैसा लेके क्यूंकि में अपने मौसी के घर रहता हूँ,
MY LIFE (ROCKTIM BORUA’S LIFE & SHORT JOURNEY)
1 साल से में मामा जी के घर में पला बड़ा हूँ, तो जब मौसी की सादी हुई तब उसने मुझे अपने साथ ही रखा, मुझे मामा और मौसी ने बहुत प्यार करते है और मेरे दो cousin भी जो मुझे बहुत प्यार करते है, मेरा एक छोटा भाई भी है, वो माँ और पिता जी के साथ रहते है, मेरे लाइफ में मुझे मेरी family ने बहुत support मिलता है।
और सबसे बड़ी बात ये है की मैं बहुत खुश हूँ मेरी लाइफ में, तो इसी बात ने मुझे बहुत आगे ले गया है। बहुत हुआ मेरी लाइफ की बात, आप बोर हो गए होंगे।
तो मैंने मौसी से पैसा लेकर domain खरीदने के बाद मैंने इस ब्लॉग की सुरुवात की है और आप लोग इस ब्लॉग को पढ़ते है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है,
मेरे लाइफ तो पूरा बदल गया है और मैं दावे के कह सकता हूँ की इस ब्लॉग को अगर आप भी पढ़ना शुरू कर देते हैं तो आपकी लाइफ भी change हो जाएगी, success की तरफ आगे चलता ही जाएगी।
वैसे मैं एक कॉलेज ड्रॉपआउट स्टूडेंट हूं (लास्ट ईयर में आके कॉलेज छोड़ दिया था)। और आप सोचिए कि अगर एक कॉलेज ड्रॉपआउट स्टूडेंट एक ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं, इतने सारे नॉलेज लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं तो आप भी अपना नॉलेज लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। वो चाहे कैसे भी हों ब्लॉग बनाकर या यूट्यूब वीडियो बना कर, आप भी अपना नॉलेज लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।