About

Howdy Readers, Thoughtinhindi.com ब्लॉग में आपका हार्दिक अभिनंदन करता हूँ, यह एक Personal Development हिंदी ब्लॉग है, यानी इस ब्लॉग में मैं पर्सनल डेवेलपमेंट के बारे में सभी जानकारी देता हूँ। यहाँ इस ब्लॉग में जो कुछ भी आपको बताया गया है वह सब आपके-हमारे लाइफ के लिए सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज है।

पर्सनल डेवलपमेंट में हमारा माइंड, बॉडी, हमारा काम, व्यव्हार, हमारी प्रेरणा यह सब कुछ आते हैं, जो हमें अपने जीवन को चलाने के लिए जरुरी है।

  • पर्सनल डेवलपमेंट में अच्छा स्वास्थ्य सबसे पहले गिना जाता है और इसलिए मैंने इस ब्लॉग में अच्छे स्वास्थ्य के लिए बहुत सारी जरुरी नियम भी बताये हैं। पर्सनालिटी डेवलपमेंट के कई आर्टिकल पब्लिश किया गया है, उन प्रैक्टिकल पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स को पढ़कर आप अपनी पर्सनालिटी को डेवेलोप कर सकते हो। बहुत सारी बुक समरी भी लिखा है, जिन्हें पढ़कर आप अपने फायदे के लिए उसका ज्ञान इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • यहाँ इस ब्लॉग में मैंने Affirmations के बारे में बताये हैं, उसका फायदा और Affirmations को सही तरीकेसे अप्लाई करने की नियम, बेनिफिट्स वगैरह भी आसान भाषा में बताये हैं। पर्सनल डेवलपमेंट के लिए इम्पोर्टेन्ट चीज है मोटिवेशन और इंस्पिरेशन यानी प्रेरणा, इस ब्लॉग में इससे रिलेटेड कई आर्टिकल आपको पढ़ने को मिल जायेंगे और महान लोगों के Quotes के बारे में बहुत सारी आर्टिकल पढ़ने मिल जायेंगे आपको।
  • यहाँ इस ब्लॉग पर बिज़नेस करने के बारे में बहुत सारी आइडियाज बताये हैं। और बिज़नेस में भी ऑनलाइन बिज़नेस के बारे में ज्यादा बताते रहते हैं और वैसा इसलिए क्यूंकि मैं ऑनलाइन बिज़नेस जैसे ब्लॉग्गिंग और eCommerce से पैसा कमाता हूँ और इसका ज्यादातर Knowledge मुझे 5 साल से यह बिज़नेस करते करते हो ही गए हैं।
  • इस ब्लॉग में मैं Spoken English के बारे में भी बताता हूँ जो पर्सनल डेवलपमेंट का ही पार्ट है क्यूंकि आज के टाइम में बिना इंग्लिश के ज्यादातर चीजें संभव नहीं है, वो चाहे किसी Foreigner के साथ बात करनी हो या किसी इंटरनेशनल कंपनी में जॉब पाना हो या इंडिया में किसी बड़ी कंपनी में जॉब पाना हो, अंग्रेजी बोलना और समझना आना चाहिए।
  • सबसे जरुरी यहाँ इस ब्लॉग में हज़ारों अलग अलग विषय के हिंदी कहानियाँ पब्लिश्ड किया गया है, जिन्हें पढ़के आप एंटरटेनमेंट के साथ साथ नई-नई शिक्षा प्राप्त कर सकते हैं।

दोस्तों इस ब्लॉग इन टॉपिक्स को कवर मैं इसलिए करता हूँ, क्यूंकि इन सभी Personal Development के विषयों पर मेरा पूरा Interest है, जैसे अपनी हेल्थ के बारे जानना, अलग अलग कहानियों को पढ़ना और लिखना, अपनी पर्सनालिटी में दिन-प्रतिदिन Imporvement लाना, बिज़नेस करना और करवाना, Jobs के लिए कौन कौनसी सब्जेक्ट की तैयारी करना है, अलग अलग ऑथर के बुक्स को पढ़ना और लोगों को इसके बारे में बताना।

ROCKTIM BORUA (FOUNDER OF THOUGHTINHINDI.COM)

rocktim borua

This is Rocktim Borua, I’m from Nagaon, Assam, India. I was born on 23 January 1997. I am a Professional Motivational & Personality Development Trainer & Blogger by Passion, and Also GK & Reasoning Expert.

MY LIFE (ROCKTIM BORUA’S LIFE & SHORT BLOGGING JOURNEY)

पहली बार जब मैं संदीप महेश्वरी जी को youtube पर देखा तभी मुझे लगा की मेरे जैसे सोचने वाले बहुत अच्छे लोग हमारे देश में है, जो अपनी life को enjoy करना चाहता है … तभी मैंने ठान ली की मुझे भी लोगों को इस के बारे में बताना होगा और ये सोचते सोचते ब्लॉग की idea आया (वैसे पहली बार ब्लॉग नाम सुना था 3 Idiot मूवी में और उसी से मैंने idea लेके ब्लॉगिंग के बारे में google में रिसर्च किया) और मैं BCA कर रही थी 2016 में, तभी blogger के बारे में सीखा google पर और आर्टिकल में एक notebook में लिखते गए लिखते गए साथ में पढाई भी हो रही थी, ब्लॉग start करने का सोच ही रहा था तभी exam का टाइम भी आया, तब मैंने सोचा की exam खत्म होते ही मैं ब्लॉग शुरू कर दूंगा लेकिन कुछ idea नहीं था की कैसे ये सब ब्लॉग आगे ले जाउगा ऐसे ही पुरे दो साल गया।

2018 तक आगया तभी फिर से सब कुछ research किया ब्लॉग के बारे में बहुत कुछ सिख लिया अब implementation की बारी आयी और blogging शुरू कर दिया April के महीने में, लेकिन कुछ blogger के problem के लिए मैंने blogging करना छोर दिया, फिर से जुलाई के महीने में एक domain खरीदा मौसी से पैसा लेके क्यूंकि में अपने मौसी के घर रहता हूँ।

1 साल से में मामा जी के घर में पला बड़ा हूँ, तो जब मौसी की सादी हुई तब उसने मुझे अपने साथ ही रखा, मुझे मामा और मौसी ने बहुत प्यार करते है और मेरे दो cousin भी जो मुझे बहुत प्यार करते है, मेरा एक छोटा भाई भी है, वो माँ और पिता जी के साथ रहते है, मेरे लाइफ में मुझे मेरी family ने बहुत support मिलता है। और सबसे बड़ी बात ये है की मैं बहुत खुश हूँ मेरी लाइफ में, तो इसी बात ने मुझे बहुत आगे ले गया है। बहुत हुआ मेरी लाइफ की बात, आप बोर हो गए होंगे।

तो मैंने मौसी से पैसा लेकर domain खरीदने के बाद मैंने इस ब्लॉग की सुरुवात की है और आप लोग इस ब्लॉग को पढ़ते है तो मुझे बहुत अच्छा लगता है, मेरे लाइफ तो पूरा बदल गया है और मैं दावे के कह सकता हूँ की इस ब्लॉग को अगर आप भी पढ़ना शुरू कर देते हैं तो आपकी लाइफ भी change हो जाएगी, success की तरफ आगे चलता ही जाएगी।

वैसे मैं एक कॉलेज ड्रॉपआउट स्टूडेंट हूं (लास्ट ईयर में आके कॉलेज छोड़ दिया था)। और आप सोचिए कि अगर एक कॉलेज ड्रॉपआउट स्टूडेंट एक ऐसा ब्लॉग बना सकते हैं, इतने सारे नॉलेज लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं तो आप भी अपना नॉलेज लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं। वो चाहे कैसे भी हों ब्लॉग बनाकर या यूट्यूब वीडियो बना कर, आप भी अपना नॉलेज लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं।

last में मैं यही कहूंगा की – ”success के पीछे मत भागिए, काम के पीछे भागिए, success आपके पीछे भागेगा।”

तो मेरा life तो change हो गया है और आपका हुआ की नहीं ………….

THANK YOU VERY MUCH,

I WISH YOU ALL THE VERY BEST.

Follow me on :

Facebook Page: Best Life-Changing Blog

Twitter:@RocktimBorua

InstagramRocktim borua