Morning Positive Affirmations in Hindi – Hello दोस्तों, आज मैं आपके लिए ऐसे Morning Positive Affirmations को लेके आया हूँ, जिसको अगर आप हर सुबह पढ़ेंगे तो आपको अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करेंगे ही करेंगे। लेकिन आपको इसको सिर्फ पढ़ना ही नहीं है, इसको सम्पूर्ण विश्वास के साथ अपने मन में उतारना भी पड़ेगा।
तो Positive Affirmations काम कैसे करता है पहले आपको ये जानना आवश्यक है –
जब आप एक Positive शब्द अपने जिंदगी में हर दिन लेके आएंगे, उसके बारे में हर दिन सोचने लगेंगे, हर वक़्त एक अच्छी बाते ही सोचने लगेंगे और उसको अपने दिमाग में उतारने लगेंगे तो कुछ महीने बाद आपको ये सच लगने लगेगा और इससे होगा ये की वो बातें सच में बदलने लगेगा। तो आप ये Affirmations हर दिन कुछ महीनों के लिए पढ़ें, आप सुन भी सकते हैं कोई भी Affirmations, लेकिन सुनने से ज्यादा पढ़ने में ही आपको उसका results दस गुना ज्यादा मिलेगा।
Affirmations में आपको वो शब्द मिलेगा जिसको पॉजिटिव तरीकेसे हर बात को बताया जाता है। ये असल में सबकुछ affirmations सच होता नहीं है (मेरे लिए तो सब कुछ सच है), लेकिन जब हम इसको सच अगर अपने अंदर से मान लेते हैं तो तब आपके साथ वो सभी चीजें सच में होने लगता हैं।
तो अगर आप कहते हैं मुझे बीमार नहीं हैं, तो ये बातें जब आप कहते हैं तो तब आपको धीरे धीरे बीमार होने लगेगा आज नहीं तो कल, लेकिन इसके वजाये अगर आप कहते हैं की “मैं पूरी तरीकेसे स्वस्थ हूँ”, तो आप सच में स्वस्थ हो जायेंगे। तो magic की तरह काम करता हैं। मैं ये इसीलिए कह पा रहा हूँ क्यूंकि मैं एक दिन बीमार था और उस दिन रात को सोते वक़्त मैं पुरे शांत मन के साथ ये कहाँ की “मैं स्वस्थ हो रहा हूँ और मैं सुबह उठते ही स्वस्थ हो जाऊंगा” तो magic ये हुआ की मैं सुबह उठा तो सच मैं ठीक हो गया पहले की तरह।
हाँ अगर ये बातें आप थोड़ी confusion के बोलोगे तो ये काम नहीं करता हैं, आपको पूरा विश्वास के साथ बोलना होता हैं। और ये मेरे साथ एक दिन में काम करा, लेकिन किसी के साथ दो दिन में कर सकता हैं और किसी के साथ एक महीना भी लग सकता है और किसी के एक साल भी लग सकता है या उससे भी ज्यादा। क्यूंकि ये depend करता है की आप क्या बोल रहे हो।
अगर आपका बीमार थोड़ा सा है तो कुछ एक या दो दिन में ठीक हो जायेगा, हाँ आप जो medicine ले रहे हैं उसको लेते रहिये। और अगर आप ये बोल रहे हैं मेरे पास बहुत ज्यादा पैसा आने लग गए हैं या मेरे पास दो BMW car आ गए हैं तो ये Affirmations के लिए आपको थोड़ा धीरज रखना पड़ेगा। क्यूंकि ये आपके साथ काम करने के लिए कुछ महीने या कुछ साल लग सकता है, लेकिन आपको हर दिन ये पूरा विश्वास के साथ कहना होगा। अगर आपके मन में एक % भी विश्वास कम है तो आपको अपने Affirmations के हिसाब से फल मिलेगा नहीं।
और सबसे जरुरी बात तो ये है कि अगर आपने Affirmations बोल रहे हो अपने मन में और आप दिन भर कोई काम नहीं कर रहे हो तो तब तो आपको कुछ भी मिलने वाला नहीं हैं। काम तो करना ही पड़ेगा। काम करो और अपने मन में Affirmations भी बोलते जाओ, क्यूंकि ये Affirmations आपको Successful होने के लिए Help करता है।
तो आपको सुबह उठते ही मैंने जो Positive Affirmations बताया है इस आर्टिकल में, उसको ध्यान से पढ़ना है एकदम पूर्ण विश्वास के साथ अपने मन में डालना है तभी आपको इसका रिजल्ट्स मिलेगा –
विषय - सूची
Morning Positive Affirmations in Hindi – ये Affirmations आपकी जिंदगी बदल देगा
“1. रोज सुबह जब मैं कुछ अच्छा सुनता हूँ, अच्छा देखता हूँ, और अच्छा सोचता हूँ तो मेरा पूरा दिन अच्छा होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।
2. और जब एक एक करके मेरा हर दिन अच्छा बीतने लगता है, तो मेरी जिंदगी अच्छी हो जाती है।
3. मैं अपने पुरे दिल से आज के इस दिन का स्वागत करता हूँ।
4. आज का ये दिन मेरी आने वाली जिंदगी का पहला दिन है।
5. और मुझे पूरा यकीन है की ये दिन मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक होने वाला है।
6. आज मैं बहुत खुश हूँ, क्यूंकि मुझे पूरा विश्वास है की आज ऐसा कुछ न कुछ अच्छा जरूर होगा, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ।
7. आज मैं कुछ नया सीखूंगा, कुछ नया देखूंगा, कुछ नया सुनूंगा, कुछ नया सोचूंगा, और कुछ नया बनूँगा।
8. आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ।
9. अतीत मुझसे जाने-अनजाने जो भी गलतियाँ हुई या मेरे साथ में जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए मैं खुद को और दुसरो को पूरी तरह से माफ़ करता हूँ।
10. मेरा ध्यान गुजरे हुए कल पर नहीं, बल्कि आने वाले पल पर है।
11. आज मुझे जो कुछ भी करना है उसके बारे में मैंने अच्छे सोच लिया है। और अपने हर लक्ष्य को पाने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ।
12. मेरा मन बिलकुल शांत है और मेरा ध्यान पूरी तरह से अपने लक्ष्य पर केंद्रित है।
13. मेरी सोच बहुत ही सकारात्मक है।
14. मेरा ये मानना है कि मेरे साथ में जो कुछ भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है।
15. मेरी जिंदगी में जो भी मुश्किलें हैं, मैं उसको मुश्किलों की तरह नहीं बल्कि एक अवसर की तरह देखता हूँ। खुद को आगे बढ़ाने का अवसर, खुद को जानने का अवसर, खुद को अंदर से और शक्तिशाली बनाने का अवसर।
16. आज जो चुनौतियाँ मेरे सामने आने वाली है, उसका सामना करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ।
17. मुझे अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है।
18. मेरा शरीर अंदर से पूरी तरह से स्वस्थ है। और मेरी बुद्धि किसी भी परिस्थिति में सही फैसले लेने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
19. मेरा मन आनंद से भरा है, और मैं हमेशा खुश रहता हूँ, मस्त रहता हूँ और हस्ता-खेलता रहता हूँ।
20. ये जिंदगी मेरे लिए एक खेल के जैसी है, और मैं इस खेल का एक पक्का खिलाड़ी हूँ।
21. मुझे हार से या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता।
22. मेरा सिर्फ एक मकसद है कि जिंदगी के इस खेल में मुझे खुद को इस काबिल बनाना है कि दुनिया की जितनी भी खुशियां हैं वो खुद चल कर मेरे पास आये।
23. आज जो कुछ भी मेरे पास है और जो लोग भी मेरे साथ हैं, उन सबके लिए मैं अपने पुरे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ।
24. मुझे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है।
25. मुझे खुद की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।
26. पुरे ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां मेरे साथ है और मेरे अंदर ऊर्जा का पूरा का पूरा भंडार है।
27. अब चाहे कुछ भी हो जाये मुझे आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।
28. मेरे लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है, सब कुछ मुमकिन है।
29. जो भी मैं सोच सकता हूँ वो सब मैं कर सकता हूँ। मैं सब कुछ कर सकता हूँ।”
तो दोस्तों ये कुछ Affirmations आपकी जिंदगी सच में बदल सकता है। आपको सुबह उठते ही सिर्फ 5 मिनट देकरके ये Affirmations पढ़ना है। और रोज पुरे विश्वास के साथ पढ़ना है।
Recommended Book (Click & Buy) –
और मोटिवेशनल स्पीच पढ़ें –
- Night Before Sleep Positive Motivational Affirmations in Hindi – सोने से पहले ये जरूर पढ़ना
- Benefits of Positive Affirmations in Hindi – सकारात्मक Affirmations के लाभ जानिए
- Motivational Speech in Hindi for Success – आप जो सोचते हैं उसे हासिल भी कर सकते हैं
- 4 Rules of Success Motivation in Hindi – ये 4 Rules आपकी जिंदगी बदल देगी
- Sandeep Maheshwari Speech in Hindi – How to Stay Motivated in Your Career?
- Motivational Speech in Hindi – Lord Ganesha जी से ये बातें आपको जरूर जानना चाहिए ?
- Motivational Speech in Hindi – How to be Always Happy? हमेशा खुश कैसे रहें?
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Job Interview के लिए तैयार हो जाइये
- Motivational Speech in Hindi – लोगो को जल्दी प्रभावित करें (आसान तरीका)
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – एंटीवायरस आपके माइंड पर काम कैसे करेगा जानिए?
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – आज में जीना सीखो
- जिंदगी की गाड़ी का Fuel संदीप महेश्वरी जी के स्पीच – Motivational Speech in Hindi Written
- पढ़ो और आगे बढ़ो और पढ़ो – Motivational Speech in Hindi for Students
- हम कैसे Positive रह सकते हैं – Sandeep Maheswari Motivational Speech in Hindi Written
- महा Motivational Speech in Hindi – ये सच आपके हर बाधा को तोड़ने की शक्ति देंगी
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – जिंदगी को खुल के जियो (Bottle Cap)
- मनचाही सफलता के लिए यह भी कर लीजिए – Success Motivation in Hindi
- Man Kya Hai ? मन को आप कैसे Use कर सकते हो – Motivation Speech in Hindi
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Solution Oriented Mindset
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – अपने आपको समझो
- Dream Motivational Speech in Hindi – Past को कैसे भूले और Happy life कैसे बिताये
- Motivational Speech in Hindi – पैर छूने का Scientific Reason
- Dream Motivational Speech in Hindi – जो पाना चाहते है वो कैसे मिले ?
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Positive vs Negative Thoughts
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi Students – Cause of Laziness
- Dream Motivational Speech In Hindi – क्या आप जो सोचते है वही आप बन जाते हैं?
- Sandeep Maheswari Motivational Speech in Hindi – Difference Between Love & Attachment
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – हमेशा मोटिवेटेड कैसे रहें?
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Stop Comparing Kids
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Accept Your Mistakes, Move On
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech – How to Achieve Success in Life
- Motivational Speech in Hindi – Read Books for Better Future
- हर चीज से सीखो – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi
- Sandeep Maheshwari Speech in Hindi – Top 10 Rules for Success
- Motivational Speech in Hindi – Intelligent Kaise Bane?
- Sandeep Maheshwari Speech – Over-Thinking को कैसे Stop करें
- Sandeep Maheshwari Motivational Video in Hindi
- Aim In Life – Motivation In Hindi
- Sandeep Maheshwari Speech in Hindi – निडर रहो
- How to Become Rich – Dream Motivational Speech in Hindi
- Sandeep Maheshwari Speech in Hindi – Attitude is Everything
- Be Fearless – Powerful Motivational Speech in Hindi
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Absolute Freedom
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Creative ideas
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Listen To Your Heart
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Just Do It
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Feelings Are Temporary
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Overcome Fear
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Become Successful
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Increase Your Intelligence
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Look At Your Destiny
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Be Powerful
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Listen To Your Heart
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Achieve Success In Your Life
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How to Achieve Your Goals
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Absolute Focus
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How To Be Happy Always?
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Confident Body Language
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Do not Be Afraid
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How to Learn From Everyone
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi- Desires
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How To Overcome Laziness
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How to Stay Motivate All The Time
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Absolute Freedom
- Motivational Speech in Hindi – Failure को दूर भगाने के लिए संदीप माहेश्वरी जी के 4 Steps
अगर आपको ये Affirmations की आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अगर Affirmations अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी इस Affirmations को Share करें।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
हेल्लो Guys, हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है, मेरा नाम रक्तिम बरुआ है। मैं एक प्रोफेशनल फुल टाइम ब्लॉगर हूँ और मैं Drawing भी करता हूँ(प्रोफेशनल आर्टिस्ट)। तो दोस्तों इस थॉट इन हिंदी ब्लॉग में मैं आप को मोटिवेशनल स्पीच, पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स, एसइओ टिप्स, मैडिटेशन गाइड, बुक समरी, आध्यात्मिक विचार, बिज़नेस गाइड, कोट्स, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग गाइड, स्वास्थ टिप्स, और कुछ टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी में बताता रहता हूँ, जो मुझे पता होता वही बताता हूँ आपको, और मेरा यही मकसद है की लोग एक ही जगह पर बहुत सारे ज्ञान को हासिल कर सके। धन्यवाद।