29 Best Morning Positive Affirmations in Hindi | Affirmation Meaning in Hindi

Morning Positive Affirmations in Hindi – Hello दोस्तों, आज मैं आपके लिए ऐसे Morning Affirmations को लेके आया हूँ, जिसको अगर आप हर सुबह पढ़ेंगे तो आपको अपनी जिंदगी में सफलता हासिल करेंगे ही करेंगे। लेकिन आपको इसको सिर्फ पढ़ना ही नहीं है, इसको सम्पूर्ण विश्वास के साथ अपने मन में उतारना भी पड़ेगा।

तो Positive Affirmations काम कैसे करता है पहले आपको ये जानना आवश्यक है –

Affirmation Meaning in Hindi

Affirmation शब्द का हिंदी मीनिंग है – “औपचारिक रूप से किसी बात को सही मानना या निश्चयपूर्वक समर्थन करना, दृढ़ कथन, दृढ़ शब्द, पुष्टि करने वाला शब्द, स्वीकृतिसूचक शब्द या सकारात्मक शब्द।”

Morning Positive Affirmations in Hindi – ये Affirmations आपकी जिंदगी बदल देगा

Morning Positive Affirmations in Hindi

1. रोज सुबह जब मैं कुछ अच्छा सुनता हूँ, अच्छा देखता हूँ, और अच्छा सोचता हूँ तो मेरा पूरा दिन अच्छा होने की संभावना बहुत बढ़ जाती है।

2. और जब एक एक करके मेरा हर दिन अच्छा बीतने लगता है, तो मेरी जिंदगी अच्छी हो जाती है।

3. मैं अपने पुरे दिल से आज के इस दिन का स्वागत करता हूँ।

4. आज का ये दिन मेरी आने वाली जिंदगी का पहला दिन है।

5. और मुझे पूरा यकीन है की ये दिन मेरी जिंदगी के सबसे अच्छे दिनों में से एक होने वाला है।

6. आज मैं बहुत खुश हूँ, क्यूंकि मुझे पूरा विश्वास है की आज ऐसा कुछ न कुछ अच्छा जरूर होगा, जो आज से पहले कभी नहीं हुआ।

7. आज मैं कुछ नया सीखूंगा, कुछ नया देखूंगा, कुछ नया सुनूंगा, कुछ नया सोचूंगा, और कुछ नया बनूँगा।

8. आज मैं बहुत अच्छा महसूस कर रहा हूँ।

water splash

 

9. अतीत में मुझसे जाने-अनजाने जो भी गलतियाँ हुई या मेरे साथ में जो कुछ भी गलत हुआ उसके लिए मैं खुद को और दुसरो को पूरी तरह से माफ़ करता हूँ।

10. मेरा ध्यान गुजरे हुए कल पर नहीं, बल्कि आने वाले पल पर है।

11. आज मुझे जो कुछ भी करना है उसके बारे में मैंने अच्छे सोच लिया है। और अपने हर लक्ष्य को पाने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ।

12. मेरा मन बिलकुल शांत है और मेरा ध्यान पूरी तरह से अपने लक्ष्य पर केंद्रित है।

13. मेरी सोच बहुत ही सकारात्मक है।

14. मेरा ये मानना है कि मेरे साथ में जो कुछ भी होता है, वो अच्छे के लिए होता है।

15. मेरी जिंदगी में जो भी मुश्किलें हैं, मैं उसको मुश्किलों की तरह नहीं बल्कि एक अवसर की तरह देखता हूँ। खुद को आगे बढ़ाने का अवसर, खुद को जानने का अवसर, खुद को अंदर से और शक्तिशाली बनाने का अवसर।

16. आज जो चुनौतियाँ मेरे सामने आने वाली है, उसका सामना करने के लिए मैं पूरी तरह से तैयार हूँ।

17. मुझे अपनी जिंदगी से बहुत प्यार है।

18. मेरा शरीर अंदर से पूरी तरह से स्वस्थ है। और मेरी बुद्धि किसी भी परिस्थिति में सही फैसले लेने के लिए पूरी तरह से सक्षम है।

19. मेरा मन आनंद से भरा है, और मैं हमेशा खुश रहता हूँ, मस्त रहता हूँ और हस्ता-खेलता रहता हूँ।

20. ये जिंदगी मेरे लिए एक खेल के जैसी है, और मैं इस खेल का एक पक्का खिलाड़ी हूँ।

21. मुझे हार से या जीत से कोई फर्क नहीं पड़ता।

22. मेरा सिर्फ एक मकसद है कि जिंदगी के इस खेल में मुझे खुद को इस काबिल बनाना है कि दुनिया की जितनी भी खुशियां हैं वो खुद चल कर मेरे पास आये।

23. आज जो कुछ भी मेरे पास है और जो लोग भी मेरे साथ हैं, उन सबके लिए मैं अपने पुरे दिल से शुक्रगुज़ार हूँ।

thank

 

24. मुझे किसी भी तरह की कोई कमी नहीं है।

25. मुझे खुद की काबिलियत पर पूरा भरोसा है।

26. पुरे ब्रह्माण्ड की सारी शक्तियां मेरे साथ है और मेरे अंदर ऊर्जा का पूरा का पूरा भंडार है।

27. अब चाहे कुछ भी हो जाये मुझे आगे बढ़ने से दुनिया की कोई ताकत नहीं रोक सकती।

28. मेरे लिए कुछ भी नामुमकिन नहीं है, सब कुछ मुमकिन है।

29. जो भी मैं सोच सकता हूँ वो सब मैं कर सकता हूँ। मैं सब कुछ कर सकता हूँ।

 

Conclusion

तो दोस्तों ये कुछ Affirmations आपकी जिंदगी सच में बदल सकता है। आपको सुबह उठते ही सिर्फ 5 मिनट देकरके ये Affirmations पढ़ना है या फिर आप वीडियो को सुन या देख सकते हैं। और रोज पुरे विश्वास के साथ पढ़ना या देखना है।

Recommended Book (Click & Buy) –

q? encoding=UTF8&ASIN=8183220940&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=thoughtinhi06 21

अगर आपको ये Affirmations की आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अगर Affirmations अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी इस Affirmations को Share करें।

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,

Wish You All The Very Best.

सम्बंधित लेख –

  1. Night Before Sleep Positive Motivational Affirmations in Hindi – सोने से पहले ये जरूर पढ़ना
  2. Benefits of Positive Affirmations in Hindi – सकारात्मक Affirmations के लाभ जानिए
  3. Motivational Speech in Hindi for Success – आप जो सोचते हैं उसे हासिल भी कर सकते हैं
  4. 4 Rules of Success Motivation in Hindi – ये 4 Rules आपकी जिंदगी बदल देगी
  5. Sandeep Maheshwari Speech in Hindi – How to Stay Motivated in Your Career?
  6. Motivational Speech in Hindi – Lord Ganesha जी से ये बातें आपको जरूर जानना चाहिए ?
  7. Motivational Speech in Hindi – How to be Always Happy? हमेशा खुश कैसे रहें?
  8. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Job Interview के लिए तैयार हो जाइये
  9. Motivational Speech in Hindi – लोगो को जल्दी प्रभावित करें (आसान तरीका)
  10. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – एंटीवायरस आपके माइंड पर काम कैसे करेगा जानिए?

29 thoughts on “29 Best Morning Positive Affirmations in Hindi | Affirmation Meaning in Hindi”

  1. Aapka ye affirmations bhut hi ache hen . but ye affirmations sandeep maheshwari ji ne bhi kha tha . isliye isme kuchh naya nhi tha . lekin phir bhi thank for affirmations

    Reply

Leave a Comment