विषय - सूची
आज से करीब 5 साल पहले मेरा भी वही हल थी, न कोई aim और न कोई ambitions, लेकिन जब से मेरा लक्ष्य पता लग गया है न मुझे, उस time से ही मेरा भी लाइफ change हो गया, तो अब जानते है की aim in life क्या होना चाहिए, कैसा होना चाहिए, कैसे बनाते है aim को।
Aim in Life – Motivation In Hindi
Don’t change your aim, change the approach,
No 1 – Aim को एक बार ही बनाना क्यूँ है ?
जिन लोगो की कोई aim नहीं है न उसको कोई किनारा नहीं मिलता है, तो इसलिए हमेशा ये चीज ध्यान रखे की आप जो भी शुरू करें – एक लक्ष्य बनाये, एक ambitions ही होना चाहिए,
when we are talking about aim – आपने बनाया ही क्यों अगर आपको इतना confidence नहीं था, इसलिए research कीजिये, अपने aim को चुनने से पहले,
लेकिन एक बार जो बन गया – तो बढ़ चला है वो कदम, अब रुकेंगे नहीं
– ऐसा attitude होना चाहिए।
वो attitude कहा है ? जवान हो यार, वो जवानी में रवानी कहा है ? इस उम्र में जो बना लिया aim, मतलब एक बार aim बना लिया, उसके लिए मेह्नत रोज करना है, रोजाना आपको मेहनत करना जरुरी है, और उसके लिए तैयारी तगड़ी होना चाहिए।
तैयारी के लिए पता तो हो किस चीज की तैयारी करना है, एक दिन football player, दूसरे दिन cricket player, तीसरे दिन scientist, चौथे दिन doctor बनना है – अरे यार ऐसे कुछ नहीं बनोगे, हा एक बात clear है confuse जरूर बनोगे, जुटे पड़ेंगे घर में भी और बाहर में भी,
एक aim बनाओ, और बच उसकी तरफ बढ़ते जाओ, रोज मेहनत करना जरुरी है दोस्त, क्यूंकि बगैर मेहनत की न कुछ नहीं मिलता।
No 2 – Shortcut से कुछ नहीं होगा मेरे दोस्त
shortcut अगर चाहते हो तो ये बात ध्यान से समझ लो की shortcut से आप तो खुश हो जायेंगे, थोड़ा समय के लिए यार,
याद रखना ये बात की shortcut से कभी भी मंजिल तक नहीं पहुँचा जा सकता है, घूम फिर के आप फिर से highway पर आ जाओगे, फिर बोलोगे की time waste हो गया,
इसलिए single aim, रोज छोटे छोटे aim बनाओ, problem यह है की आप एक दिन में कुछ नहीं बन सकते हो।
No 3 – Legend बनो

Legends कोई पैदा नहीं होता, उसको बनने के लिए बहुत simple सी बात है – ”nobody becomes a General within a day, there is journey involve in that and you have to go to that journey” उस journey की इज्जत होती है,
तो अपनी खुद की इज्जत कीजिये और अगर आपको चलाहे चाहिए न aim लेने के लिए तो माँ-बाप से बड़ा कोई नहीं है, क्यूंकि वही सिर्फ जिंदगी में ऐसे होते है जो आपसे बगैर स्वार्थ जुड़े हुए है, जो आपसे कुछ नहीं चाहते है,
सिर्फ ये चाहते है की आप खुद की ज़िंदगी में बेहतर करे, उनके लिए कितना बेहतर करे इससे उनको कुछ लेना-देना नहीं है।
No 4 – सीखो सबसे लेकिन करो सिर्फ आपकी दिल से
दुसरो से ज्यादा और दुसरो की बातों से ज्यादा अपनी लक्ष्य पर खुद पर भरोसा करना पड़ेगा, अपनी दिल की सुनना पड़ेगा, दुसरो से ज्यादा खुद की बात को सुनना होगा,
मतलब सभी से सुनो लेकिन अपने दिल और दिमाग में से जो आ रहे है उसको ज्यादा ध्यान देना होगा।
No 5 – आपके लक्ष्य को माँ-बाप के साथ share कीजिये
आपको अपने आपसे ज्यादा कोई अच्छे से नहीं जानता है, आपके माँ – बाप और आप अपने आपको जानते है, उनसे discuss कीजिये।
और याद रखें – अपने passion को, आपको जिस चीज में मन लगता है न, घरवालो से लड़ाई मत करो, convince करो, बात करो उनसे, क्यूंकि ये जो passion है न वो सिर्फ आप जानते हो,
अगर आप अपनी घरवालों को convince नहीं कर पा रहे हो तो आप दुनिआ को क्या convince करोगे !
इसलिए सब अगर agree होंगे, आपको मदद चाहिए, emotional support चाहिए आपको अपने घरवालों का तो मिलेगा बच अपने passion को अपनी जिंदगी में बदलो।
No 6 – Legend की दो बड़ी Attitude
इस दुनिआ में जितने भी Legends है सब में दो चीजें common है –
1 – उन्हें हमेशा से वही बनना था आज वो जहा पर है, उन्होंने अपने roads नहीं बदले,
2 – उन सबमें बहुत discipline लोग थे, और रोजाना वो अपनी छोटी छोटी मेहनत करते थे उस लक्ष्य की तरफ बढ़ने के लिए,
इसलिए training करना बहुत जरुरी है, और stay focused.
No 7 – अपने Aim के साथ Focus कैसे रहें ?
focus कैसे रहेंगे – simple है यार, आपके माँ – बाप के साथ रहकर focus रहो न, रोजाना आपको अपने आपके लिए 8 घंटा देना होगा, बच इससे ज्यादा कुछ नहीं देना है।
सोचो, अपने आपको analysis करना पड़ेगा आपको, अपनी energy को बाहर निकाले, बस passion में लगाइये, फिर देखिये अपनी ज़िंदगी में मजा क्या आता है।
No 8 – ज्यादा मत सोना

एक शिकायत बड़ी common सी है की time कम पर जाता है, दुनिआ में जितने बड़े लोग हुए है न 24 घंटे ही थे सबके पास, तो इसके लिए आपको time management करना पड़ेगा, time management सीखना पड़ेगा,
ठीक है आप जितने वजे उठते है वो आपकी individual choice है, आप रात को 2 बजे सोते है दिन में 2 बजे उठते हो ठीक है आपके लिए, but that is bad,
but ठीक है कोई लोगों की lifestyle ऐसी है, उनकी मजबूरिया भी है जो night shift में काम करते है, आप जब भी उठे training करें,
दूसरा एक बहुत ही simple सी बात है – जब traffic होता है न horn बजाने से कुछ नहीं होने वाला और न आप उरके जा सकते हो, spider–man असल में नहीं होते है दोस्तों।
तो traffic को दोष मत दो, कोशिश ये करो की पहले निकलो, वक़्त से पहले जब आप निकलोगे तो आप पहुंच जायेंगे।
No 9 – Time Management सीखना होगा आपको
time management – हर चीज का time decide करना पड़ेगा आपको, बस time decide करें और आगे बढिये।
No 10 – अपनी जिम्मेदारी खुद लेना सीखो
complaints कम कीजिये, छोटे छोटे लक्ष्य बनाये, और उन छोटे छोटे लक्ष्य के लिए रोजाना छोटी छोटी मेहनत कीजिये,
aim को सीधा रखिये और बेज्जती होना बहुत जरुरी है, जब बेज्जती होती है न तो अंदर एक आग जल जाती है, और उस आग की दम पर ही आप अपनी aim पर काम करते हो।
No 11 – रुको मत
तेज भगाने के लिए आग की जरुरत होती है, rocket को देखलेना कभी निचे आग लगी होती है इसलिए इतना तेज भागता है,
so बेज्जती, बस एक बात याद रखना कभी न कभी, कही न कही, आपको काम करना पड़ेगा अपने लिए, क्यूंकि आपके माँ – बाप या अपने relatives ने कभी न कभी, कही न कही कुछ ऐसा कहा होगा जो बेज्जत की आग होगा, उस बेज्जत को याद करना वो power देती है।
No 12 – आपके ऊपर एक बहुत बड़ी Responsibility है, ये मत भूलना कभी भी
आपको एक responsibility होना चाहिए की अगर में कुछ नहीं कर पाया तो मेरी family के लिए मैं responsible हूँ, अपने परिबार के लिए उस बेज्जती को सेहन करो और उन सभी लोगों को जिसने आप पर सक किया है, आपकी ईमानदारी पर सक किया है, आपके parents की परवरिश पर सक किया है।
उनको साबित करो की वो गलत थे और आपकी परवरिश बहुत अच्छी थी,
heartbeat जो है वो ऊपर नीचे ऊपर नीचे चलती है तो डरो मत उससे,
धीरे धीरे हमे चलना है याद रखना ये बात, और एक बात है की पहले Monday आता है फिर Tuesday आता है फिर ऐसे दिन चलते चलते Sunday आता है, direct तो Sunday नहीं आता है ना।
हलकी हवा चलती है तो उससे नींद आ जाती है, लेकिन बहुत तेज हवा चलती है तो तोफान में घर भी उड़ा ले जाती है।
इसलिए छोटी छोटी मेहनत करेंगे, छोटे छोटे aim बनाएंगे तो ठीक है, जब confusions हो parents के पास जाओ, कोई भी प्रॉब्लम हो, मैं ये बाते आपलोगो को बता पा रहा हूँ इसलिए की मैं भी अपने parents को बहुत मानता हूँ और वो हमेशा मेरा साथ होता है।
No 13 – मान लो आप सब कुछ हासिल कर सकते हो तो आप कर लोगे
सब कुछ मिलेगा जो आप पाने की कोशिश कर रहे है। लेकिन आपको कुछ मानना होगा। मतलब आपको अपनी aim को, parents को family member को उनकी बात मानना होगा, सुनिए सब की सुनिए, लेकिन करें वही जो अपने अंदर से आरहे है और ज़िंदगी में एक ही aim बनाये।
No 13 – बुरे वक़्त में सिर्फ दो ही चीजें काम आती है –
1 – अपने ही बाजुओं की ताकत,
और ये वो चीज है जो मोबाइल पर बैठ कर नहीं हो सकता है दोस्तों, action लेना पड़ेगा, धुप में जाना पड़ेगा,
पूरी generation को 93% urban culture में Vitamin – D deficiency है, क्यों क्यूंकि धुप नहीं मिलती है ना।
Nature दुनिआ का सबसे बड़ा गुरु है, तो जाइये जरा उसका भी मजा लीजिये।
No 14 – Learning बहुत जरुरी है

सब कुछ चोरी हो सकता है लेकिन ज्ञान हमेशा आपके साथ होता है, जब आप trained होंगे न लक्ष्य के लिए, तो आपको कोई भी उस लक्ष्य को पाने से रोक नहीं सकता।
No 15 – Success का definition सबके लिए अलग अलग होता है
आप बहुत successful बन गए उसके बाद क्या करेंगे अगर उस success को enjoy ही नहीं कर पाएंगे तो, इसलिए successful बनना success definition सबके लिए अलग अलग है दोस्तों।
इस दुनिआ को, देश को आप और हम मिल कर आगे बढ़ाएंगे, बेहतर बनाएंगे, किसी के लिए कुछ अगर कर पाए, तभी तो success को सच में success बोल पाएंगे हम।
No 16 – हम खुद तो perfect नहीं है देश को perfect बनाने की बात करते है
अपने लक्ष्य, अपने काम को बेहतर कीजिये देश और ये दुनिआ अपने आप ही बेहतर बनेगा, सिर्फ एक लक्ष्य को लेकर के आपको आगे बढ़ना है, अंदर कुछ करने का जुनून जब तक नहीं आएगा तब तक आप कुछ नहीं कर सकते।
दोस्तों मुझे उम्मीद है की आप लोगों को आज का मेरा यह पोस्ट – ”एक जिंदगी एक लक्ष्य – Aim in Life, Smart Goals, Passion and Fear – Motivation In Hindi” जरूर पसंद आया होगा।
अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये और आपकी जो सवाल है वो आप निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।”