विषय - सूची
Amir Banne Ka Tarika – अमीर बनना है तो आपको ये काम कभी नहीं करना चाहिए
अमीर बनने का तरीका
No 1 – आपके दरवाजे से कभी किसी को भूखा मत जाने दीजिये
आपके दरवाजें से कभी भी ब्राह्मण का भूखे लौट जाना, अगर कोई ब्राह्मण आपके घर आता है आप उसके अपमान करते है, आप उनसे खाना नहीं देते,
कोई मित्र कोई दोस्त आपके घर आता है कुछ उधार मांगने के लिए, तो आप उसको कुछ उल्टा-सीधा बोल देते है, पैसा नहीं देना तो मत दो, अच्छे से समझा दीजिये,
लेकिन किसी को छोटा दिखाना, किसी का अपमान करना तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते;

आपकी माता-पिता को सम्मान नहीं देना, साँस ससुर को कुछ उल्टा सीधा बोलते रहते है दिन भर तो ये एक कारण हो सकता है, इसका मतलब ये नहीं की आप अपनी ही पत्नी से लड़ना सुरु कर दो,
No 3 – पति और पत्नी का आपस में प्यार होना बहुत जरुरी है
अगर आपकी पत्नी आपसे दुखी हो तो भी आप कभी अमीर नहीं बन सकते;
No 4 – Bed पर खाना मत खाये
अगर हर रोज आप कभी भी बिस्तर पर बेथ कर खाना खाते है तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते;
No 5 – सुबह सुबह रोमांटिक मोड में मत रहे
सुबह 4 बजे से लेके सुबह 10 बजे तक अगर आप रोमांटिक mode में रहते है और आप अपनी पत्नी के साथ संबंध बनाते है तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते;
No 6 – सुबह जल्दी उठने की कोशिश कीजिये
सुबह अगर आप late उठते है और आपसे पहले सूरज आपको Good Morning कर सुका होता है तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते;
No 7 – कभो कन्याओं का अपमान ना करे
अगर आप कन्याओं का अपमान करते है तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते।

No 9 – पेड़ पौधों को पानी दीजिये
अगर आप पेड़ – पौधों की पूजा नहीं करते कुदरत के साथ नहीं जोड़ते तो लाखों उपाय करने के बाद भी आप अमीर नहीं बन सकते।
No 10 – बेजबान जानवरों को प्यार करना सीखे
अगर बेज़बान जानवरों पर आप अत्याचार करते है तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते।
No 12 – नीचे दिए गए 5 बातें बहुत ध्यान में रखें
- आपकी घर की घड़ीयां जल्दी जल्दी खराब होती रहती है,
- आपके घर में पानी बेहटा रहता है,
- आपकी घर में अँधेरा है, सूरज की किरणें नहीं पड़ती है,
- आपके घर में जालें है,
- आपके घर में तमाम तरह की बदबू आती रहती है
तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते।
No 13 – घर के अंदर जुटे पहनकर मत जाये
आप आपकी बहार की अंदर ले आते है और तमाम तरह की कचरा के साथ आपकी जूते से पुरे घर में घूमते रहते है, जूते पहनकर बिस्तर पर सो भी जाते हो तो भी आप कभी अमीर नहीं बन सकते।
No 14 – भगवान को हमेशा ध्यान करें
अगर आपको दिन की सुरुवात से लेकर खाकर, पीकर, tv देख कर, serials देखकर 12 बजे ही भगवान की याद आते है तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते।

No 15 – आपकी माता-पिता आपके वजह से दुखी नहीं होना चाहिए
अगर आपकी माता – पिता आपसे दुखी है, अगर परोसी आपसे दुखी है, वैसे आपको मैं एक बात बता दूँ की परोसी कभी आपको देख करके खुश नहीं हो सकता क्यूंकि आपकी उन्नति आपकी growth आपके परोसी को अच्छी नहीं लगती, लेकिन कमसे कम अगर आप आपकी माता – पिता को खुश नहीं रख सकते तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते।
No 16 – नहाये जरूर
आप 5 – 6 दिन तक नहाते नहीं हो, कपड़े नहीं बदलते हो, पुराने कपड़े पहनते रहते हो, आपमें से बदबू आती है, तो आप कभी अमीर नहीं बन सकते।
Conclusion – Amir Banne Ka Tarika
आपको खुद को पहले बदलो उसके बाद आपकी life automatically change होता चला जायेगा, अगर ऊपर बताये गए किसी भी प्रकार की काम आप करते हो तो आज से उसको छोड़ कर नयी habits बना लो, आप अमीर होते चले जाओगे।
और इसी के साथ आप खुश रहे और अपनों को भी खुश रखें।