85 Best Positive Night Affirmations in Hindi | Affirmation Meaning in Hindi

Night Affirmations in Hindi – Hello दोस्तों, आज मैं आपके लिए ऐसे Before Sleep Positive Affirmations को लेके आया हूँ, जिसको अगर आप हर दिन सोने से पहले पढ़ेंगे तो आपको अपनी जिंदगी में एक अलग तरह की एनर्जी की भंडार बनने लगेंगी। लेकिन आपको इसको सिर्फ पढ़ना ही नहीं है, इसको सम्पूर्ण विश्वास के साथ अपने मन में, अपने जिंदगी में, होने डेली लाइफ में उतारना भी पड़ेगा।

 

तो Positive Affirmations काम कैसे करता है सबसे पहले आपको ये जानना आवश्यक है –

 

Affirmation Meaning in Hindi

दोस्तों Affirmation शब्द का हिंदी मीनिंग है – “औपचारिक रूप से किसी बात को सही मानना या निश्चयपूर्वक समर्थन करना, दृढ़ कथन, दृढ़ शब्द, पुष्टि करने वाला शब्द, स्वीकृतिसूचक शब्द या सकारात्मक शब्द।”

 

 

Affirmation Meaning in Hindi Details Explained –

 

 जब आप कुछ Positive Affirmations या पॉजिटिव शब्द अपने जिंदगी में हर दिन लेके आएंगे, उसके बारे में हर दिन सोचने लगेंगे, हर वक़्त एक अच्छी बाते ही सोचने लगेंगे और उसको अपने दिमाग में उतारने लगेंगे तो कुछ दिन या कुछ महीने बाद आपको ये सच लगने लगेगा और इससे होगा ये की वो बातें सच में बदलने लगेगा, आप अपने काम में ज्यादा फोकस्ड हो पाओगे, और वही आपको सफलता दिलाएगा। तो आप ये Affirmations हर दिन कुछ महीनों के लिए पढ़ें, आप सुन भी सकते हैं कोई भी Affirmations, लेकिन सुनने से ज्यादा पढ़ने में ही आपको उसका results दस गुना ज्यादा मिलेगा

 

Affirmations में आपको वो शब्द मिलेगा जिसको पॉजिटिव तरीकेसे हर बात को बताया जाता है। ये असल में सबकुछ सच होता नहीं है (मेरे लिए तो सबकुछ सच है, किसी के लिए सबकुछ सच नहीं भी हो सकता है), लेकिन जब हम इसको सच अगर अपने अंदर से मान लेते हैं तो तब आपके साथ वो सभी चीजें सच में होने लगता हैं।

 

तो अगर आप कहते हैं मुझे बीमार नहीं हैं, तो ये बातें जब आप कहते हैं तो तब आपको धीरे धीरे बीमार होने लगेगा आज नहीं तो कल, लेकिन इसके वजाये अगर आप कहते हैं की “मैं पूरी तरीकेसे स्वस्थ हूँ”, तो आप सच में स्वस्थ हो जायेंगे। तो ये magic की तरह काम करता हैं। मैं ये इसीलिए कह पा रहा हूँ क्यूंकि मैं एक दिन बीमार था और उस दिन रात को सोते वक़्त मैं पुरे शांत मन के साथ ये कहाँ की “मैं स्वस्थ हो रहा हूँ और मैं सुबह उठते ही स्वस्थ हो जाऊंगा” तो magic ये हुआ की मैं सुबह उठा तो सच मैं ठीक हो गया पहले की तरह।

 

हाँ अगर ये बातें आप थोड़ी confusion के बोलोगे तो ये काम नहीं करता हैं, आपको पूरा विश्वास के बोलना होता हैं। और ये मेरे साथ एक दिन में काम करा, लेकिन किसी के साथ दो दिन में कर सकता हैं और किसी के साथ एक महीना भी लग सकता है और किसी के एक साल भी लग सकता है या उससे भी ज्यादा। क्यूंकि ये depend करता है की आप क्या बोल रहे हो।

 

अगर आपका बीमार थोड़ा सा है तो कुछ एक या दो दिन में ठीक हो जायेगा, हाँ आप जो medicine ले रहे हैं उसको लेते रहिये। और अगर आप ये बोल रहे हैं मेरे पास बहुत ज्यादा पैसा आने लग गए हैं या मेरे पास दो BMW car आ गए हैं तो ये Affirmations के लिए आपको थोड़ा धीरज रखना पड़ेगा। क्यूंकि ये आपके साथ काम करने के लिए कुछ महीने या कुछ साल लग सकता है, लेकिन आपको हर दिन ये पूरा विश्वास के साथ कहना होगा। अगर आपके मन में एक % भी विश्वास कम है तो आपको अपने Affirmations के हिसाब से फल मिलेगा ही नहीं।

 

और सबसे जरुरी बात तो ये है कि अगर आपने Affirmations बोल रहे है अपने मन में और आप दिन भर कोई काम नहीं कर रहे हो तो तब तो आपको कुछ भी मिलने वाला नहीं हैं। काम तो करना ही पड़ेगा। काम करो और अपने मन में Affirmations भी बोलते जाओ, क्यूंकि ये Affirmations आपको Successful होने के लिए बहुत ज्यादा Help करता है।

 

तो आपको रात को सोने से पहले मैंने जो Positive Affirmations बताया है इस आर्टिकल में, उसको ध्यान से पढ़ना है एकदम पूर्ण विश्वास के साथ अपने मन में डालना है तभी आपको इसका रिजल्ट्स मिलेगा।

 

85 Night Affirmations in Hindi – ये Affirmations आपकी जिंदगी बदल देगा

 

Affirmations

 

 

Night Affirmation in Hindi –

 

1. आज का पूरा दिन बिताकर मैं हमेशा की तरह ये आज के आखिरी 10 मिनट खुद को दे रहा हूँ।

 

2. मैं सबसे पहले उनको माफ़ करता हूँ, जिन्होंने आज मुझ पर गुस्सा किया।

 

3. मैं उन सबको माफ़ करता हूँ जो बदल गए।

 

4. मैं उन सब उमीदों को खुद से अलग करता हूँ जो किसी और इंसान पर टिकी है।

 

5. मैं पास्ट की सभी बुरी आदतों को छोड़ता हूँ।

 

6. इस दुनिया में हर कोई इंसान ही है और इंसानो से गलतियां हों जाती है, इसलिए मुझसे भी गलतियां हों जाती है। गलती होना एकदम नेचुरल है।

 

7. मेरे पास आज जो कुछ भी है वह काफी है।

 

8. मैं हर दिन खुद के और करीब आता जा रहा हूँ।

 

9. किसी की बुराई करना, किसी के बिहैवियर को जज करना, किसी के लाइफ को जज करना, खुद को या दूसरों को दोष देना, दुखी रहना या रोते रहना, ये आदतें मुझसे बहुत दूर है। हाँ मैं ऐसा ही हूँ।

 

10. मैं जानता हूँ की किसी बुरी से बुरी चीज से भी मुझे क्या सीखना है।

work

11. मैं आज कल अपनी मंजिल को पाने के लिए पुरे जी-जान से मेहनत कर रहा हूँ।

 

12. मुझे अपने आपमें गर्व है।

 

13. मैं वो सब करके दिखाता हूँ, जो मैं करना चाहता हूँ।

 

14. मैं खुद पर फोकस्ड हूँ। मेरा फोकस्ड खुद पर है।

 

15. मैं अच्छा हूँ, सुन्दर हूँ और सबसे ज्यादा खुद पर विश्वास करता हूँ।

 

16. मैं आज की गलतियों के लिए खुद पर भी माफ़ करता हूँ।

 

17. मैं अपनी सभी बुरे कामों के लिए भी खुद को माफ़ करता हूँ।

 

18. मेरे घरवालों के साथ मेरा रिलेशन मजबूत है।

 

19. मैं अपने गुस्से को इसी वक़्त खुद से अलग करता हूँ।

 

20. मैं हर तरह के डर को इसी वक़्त खुद से अलग करता हूँ।

find new knowledge

21. मैं मानता हूँ की आज के दिन से मुझे एक नयी सीख मिली है।

 

22. मैं समझता हूँ की आज का दिन चला गया है। लेकिन मैं ठीक हूँ।

 

23. मेरा शरीर स्वस्थ है।

 

24. मेरी थॉट्स मेरी कण्ट्रोल में हैं।

 

25. मेरी आत्मा शांत है।

 

26. मैं खुश हूँ।

 

27. मेरे अंदर सिर्फ पॉजिटिव एनर्जी है।

 

28. मैं खुद सभी तरह की नेगेटिव एनर्जी से बहुत ऊपर हूँ।

 

29. मैं खुद को जानता हूँ, मैं खुद को पहचानता हूँ।

 

30. मेरी मंजिल तक पहुँचने के लिए मुझे जो भी चाहिए वो सब मेरे पास है।

present moment

31. मुझे पास्ट और फ्यूचर छोड़ के वर्त्तमान में रहना अच्छा लगता है।

 

32. मैं अभी वर्त्तमान में हूँ और अपनी सांसे महसूस कर सकता हूँ।

 

33. इन सांसों के लिए मैं इस ब्रह्माण्ड का शुक्रिया अदा करता हूँ।

 

34. इस पॉजिटिव एनर्जी के लिए मैं इस ब्रह्माण्ड का शुक्रिया अदा करता हूँ।

 

35. यह पॉजिटिव एनर्जी अभी भी मेरे साथ है। मैंने कुछ नहीं खोया है।

 

36. मेरे साथ मेरी जिंदगी का बहुत बड़ा सपना है। वह सपना मुझे खुद ही पूरा करना है।

 

37. मुझमें वह सब काबिलियत है जो मेरे सपने के लिए काफी है।

 

38. मुझे अपने आप पर पूरा भरोसा है।

 

39. मुझमें इतनी हिम्मत है की मैं अपनी कठिनाई को आराम से सह सकता हूँ।

 

40. मुझमें इतनी हिम्मत है की मैं हर बुरी चीज, हर बुरी आदत और कठिनाई का पूरी हिम्मत के साथ मुकाबला कर सकता हूँ।

life goal

41. मुझे मेरी जिंदगी का मकसद अच्छी तरह पता है।

 

42. मैं आज अपने लक्ष्य के थोड़ा और पास में आ गया।

 

43. मुझे अच्छा लग रहा है क्यूंकि मेरे साथ मैं खुद हूँ। और मैं मेहनती हूँ।

 

44. मेरी मेहनत मुझे मेरे सपने के और पास ले जा रही है।

 

45. मैं एक ऐसे रास्ते में हूँ जो मेरी मंजिल की तरफ जाता है।

 

46. मैं अपनी मंजिल की तरफ अच्छी तरह देख सकता हूँ, महसूस कर सकता हूँ।

 

47. उसको पाने के लिए मैं दिन-रात मेहनत कर रहा हूँ।

 

48. मुझे अपनी शरीर को अपनी इच्छाओं को वश में करना अच्छी तरह आता है।

 

49. क्यूंकि मैं शरीर की बजाय एक आत्मा हूँ और आत्मा मेरे दिमाग को, दिमाग मेरे मन को और मन मेरी इच्छाओं को कण्ट्रोल करके रखता है।

 

50. मेरी मंजिल को मकसद सिर्फ मेरी आत्मा की सुद्धीकरण है।

i am

51. इस मंजिल के सफर में मैं खुद, खुद का साथ हूँ।

 

52. मैं खुद के साथ बहुत खुश रहता हूँ।

 

53. मैं अकेला नहीं एकांत में हूँ।

 

54. यह ब्रह्माण्ड अनंत है।

 

55. मेरे रास्ते की चुनौतियाँ भी अनंत है। और मैं इसी अनंत ब्रह्माण्ड से बना हूँ। इसलिए मेरी हिम्मत भी अनंत है।

 

56. मैं एक आत्मा हूँ, इसलिए मेरा सफर भी अनंत है।

 

57. इस लाइफ के सपने को पाना मेरे लिए पॉसिबल है।

 

58. मैं अपनी पूरी मेहनत कर रहा हूँ।

 

59. मुझे वो ऊपरवाला इस वक़्त जरूर देख रहा है और मुझे महसूस भी कर रहा होगा। जिस तरह से मैं उसे महसूस कर रहा हूँ।

 

60. मैं उस उपरवाले को शुक्रिया बोलता हूँ, जिसने मुझे मेरी जिंदगी का रास्ता दिखाया है।

 

61. मैं जो भी करता हूँ उस रास्ते के लिए, उस मंजिल के लिए ही करता हूँ।

 

62. मुझे दूसरों को खुश देखकर खुशी होती है।

 

63. मेरा गुस्सा मुझसे बहुत दूर है।

 

64. मैं मजबूत हूँ।

 

65. मेरे इरादे मजबूत है।

thinking

66. मेरी सोच बिलकुल सही है।

 

67. मेरे माँ-बाप जहाँ पर भी है, जैसे भी है मेरे लिए भगवान् है क्यूंकि में उनको ही देखा है और मैं भी अपने माँ-बाप की तरह मजबूत हूँ, साफ दिल का हूँ, मेहनत करने वाला हूँ।

 

68. मेरा फोकस रिजल्ट की बजाय अपने काम पर है, अपनी मेहनत पर है।

 

69. मैं हर दिन अपने आप को बेहतर बना रहा हूँ।

 

70. मैं नई नई चीजें सीख रहा हूँ।

 

71. जो मुझे मेरी मंजिल तक पहुंचाएगी।

 

72. मेरा हर दिन हर घंटा, हर मिनट, हर सेकंड और हर सोच, सिर्फ मेरे मकसद से जुड़ी है।

 

73. मैं मानता हूँ की आज मैं जैसा भी हूँ, उसकी जिम्मेदारी मैं खुद अपने ऊपर लेता हूँ।

 

74. मैं कितना समझदार हूँ, जो यह जानता हूँ की मैं जैसा भी हूँ वह सिर्फ मेरी वजह से हूँ।

 

75. और इसलिए मुझे ख़ुशी भी है की मैं अपनी जिंदगी बदलने जा रहा हूँ।

appreciate time

76. मैं समय की कदर करता हूँ।

 

77. मैं हर उस इंसान की कदर करता हूँ, जिनके अच्छे या बुरे आदतों से मेरा हौसला और बढ़ा है।

 

78. मैं अभी बहुत अच्छा फील कर रहा हूँ।

 

79. मैं हमेशा ही अच्छा फील करता हूँ।

 

80. मेरे अंदर वो सब ताकत है जो मुझे आगे बढाती रहती है।

 

81. मैं हर समय हिम्मत बनाए रखता हूँ।

 

82. मुझे अपने आप पर गर्व है।

 

83. मैं खुद को सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ, हाँ, मैं खुद को सबसे ज्यादा प्यार करता हूँ।

 

84. और मैं अपनी मंजिल को हर हाल में पाना चाहता हूँ। मैं ऐसा कर सकता हूँ। हाँ मैं ऐसा बिलकुल कर सकता हूँ। मैं ऐसा कर सकता हूँ।

 

85. यह मेरे लिए संभव है। मैं इसके लिए ही बना हूँ। हाँ मैं कर सकता हूँ।”

 

 

Recommended Book (Click & Buy) –

 

q? encoding=UTF8&ASIN=8183220940&Format= SL250 &ID=AsinImage&MarketPlace=IN&ServiceVersion=20070822&WS=1&tag=thoughtinhi06 21ir?t=thoughtinhi06 21&l=li3&o=31&a=8183220940

 

 

और आर्टिकल पढ़े –

  1. Morning Motivational Affirmations in Hindi – ये Affirmations आपकी जिंदगी बदल देगा
  2. Benefits of Positive Affirmations in Hindi – सकारात्मक Affirmations के लाभ जानिए
  3. Motivational Speech in Hindi for Success – आप जो सोचते हैं उसे हासिल भी कर सकते हैं
  4. 4 Rules of Success Motivation in Hindi – ये 4 Rules आपकी जिंदगी बदल देगी
  5. Sandeep Maheshwari Speech in Hindi – How to Stay Motivated in Your Career?
  6. Motivational Speech in Hindi – Lord Ganesha जी से ये बातें आपको जरूर जानना चाहिए ?
  7. Motivational Speech in Hindi – How to be Always Happy? हमेशा खुश कैसे रहें?
  8. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Job Interview के लिए तैयार हो जाइये
  9. Motivational Speech in Hindi – लोगो को जल्दी प्रभावित करें (आसान तरीका)
  10. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – एंटीवायरस आपके माइंड पर काम कैसे करेगा जानिए?
  11. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – आज में जीना सीखो
  12. जिंदगी की गाड़ी का Fuel संदीप महेश्वरी जी के स्पीच – Motivational Speech in Hindi Written
  13. पढ़ो और आगे बढ़ो और पढ़ो – Motivational Speech in Hindi for Students
  14. हम कैसे Positive रह सकते हैं – Sandeep Maheswari Motivational Speech in Hindi Written
  15. महा Motivational Speech in Hindi – ये सच आपके हर बाधा को तोड़ने की शक्ति देंगी
  16. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – जिंदगी को खुल के जियो (Bottle Cap)
  17. मनचाही सफलता के लिए यह भी कर लीजिए – Success Motivation in Hindi
  18. Man Kya Hai ? मन को आप कैसे Use कर सकते हो – Motivation Speech in Hindi
  19. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Solution Oriented Mindset
  20. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – अपने आपको समझो
  21. Dream Motivational Speech in Hindi – Past को कैसे भूले और Happy life कैसे बिताये
  22. Motivational Speech in Hindi – पैर छूने का Scientific Reason
  23. Dream Motivational Speech in Hindi – जो पाना चाहते है वो कैसे मिले ?
  24. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Positive vs Negative Thoughts
  25. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi Students – Cause of Laziness
  26. Dream Motivational Speech In Hindi – क्या आप जो सोचते है वही आप बन जाते हैं?
  27. Sandeep Maheswari Motivational Speech in Hindi – Difference Between Love & Attachment
  28. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – हमेशा मोटिवेटेड कैसे रहें?
  29. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Stop Comparing Kids
  30. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Accept Your Mistakes, Move On
  31. Sandeep Maheshwari Motivational Speech – How to Achieve Success in Life
  32. Motivational Speech in Hindi – Read Books for Better Future
  33. हर चीज से सीखो – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi
  34. Sandeep Maheshwari Speech in Hindi – Top 10 Rules for Success
  35. Motivational Speech in Hindi – Intelligent Kaise Bane?
  36. Sandeep Maheshwari Speech – Over-Thinking को कैसे Stop करें
  37. Sandeep Maheshwari Motivational Video in Hindi
  38. Aim In Life – Motivation In Hindi
  39. Sandeep Maheshwari Speech in Hindi – निडर रहो
  40. How to Become Rich – Dream Motivational Speech in Hindi
  41. Sandeep Maheshwari Speech in Hindi – Attitude is Everything
  42. Be Fearless – Powerful Motivational Speech in Hindi
  43. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Absolute Freedom
  44. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Creative ideas
  45. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Listen To Your Heart
  46. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Just Do It
  47. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Feelings Are Temporary
  48. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Overcome Fear
  49. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Become Successful
  50. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Increase Your Intelligence
  51. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Look At Your Destiny
  52. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Be Powerful
  53. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Listen To Your Heart
  54. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Achieve Success In Your Life
  55. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How to Achieve Your Goals
  56. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Absolute Focus
  57. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How To Be Happy Always?
  58. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Confident Body Language
  59. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Do not Be Afraid
  60. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How to Learn From Everyone
  61. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi- Desires
  62. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How To Overcome Laziness
  63. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How to Stay Motivate All The Time
  64. Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Absolute Freedom
  65. Motivational Speech in Hindi – Failure को दूर भगाने के लिए संदीप माहेश्वरी जी के 4 Steps

 

अगर आपको ये Night Affirmations in hindi की आर्टिकल कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताये और अगर Night Affirmations in hindi अच्छा लगा तो अपने दोस्तों के साथ भी इस Affirmations को Share करें।

 

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,

Wish You All The Very Best.

1 thought on “85 Best Positive Night Affirmations in Hindi | Affirmation Meaning in Hindi”

Leave a Comment