Best Motivational Speech in Hindi – Hello दोस्तों, आज मैं जो बातें लेके आय हूँ वो बिलकुल सच बात है और ये पढ़के आप अपनी जिंदगी को बेहतर बना पाओगे और कुछ बड़ा कर पाओगे और ये मैंने संदीप महेश्वरी जी के स्पीच से बताये है। ये मोटिवेशन स्पीच पढ़के आप सिर्फ मोटिवेटेड ही नहीं बल्कि आप एक बेहतर इंसान बनने के एक कदम और आगे चल रहे होंगे और यहाँ जो सीक्रेट्स बताये गए है, वैसे ये सीक्रेट नहीं है लेकिन ये सीक्रेट की तरह काम करता है और आपकी जिंदगी समुद्र तल से आसमान तक ले जाने की ताकत रखता है, इसीलिए इसे ध्यान पढ़िए और एक एक शब्द को अच्छे से समझिये। हाँ अगर आप जिंदगी में कुछ अच्छा-बड़ा हासिल नहीं करना चाहते है तो इसे पढ़ने की कोई जरूर नहीं। तो चलिए शुरू करते हैं –
Sandeep Maheshwari Best Motivational Speech in Hindi – आज तक का सबसे बड़ा मोटिवेशन
बदल जाओ वक़्त के साथ ! या वक़्त बदलना सीखो।
मज़बूरीओं को मत कोसो, हर हाल में चलना सीखो।
एक दिन अपने भी नाम का शोर आएगा।
लोगो का वक़्त आता है अपना दौर आएगा।
मुश्किल जरूर है, मगर ठहरा नहीं हूँ मैं, मंजिल जरा कह दो, की अभी पहुंचा नहीं हूँ मैं।
अभी तो असली उड़ान बाकि है, अभी तो असली इम्तिहान बाकि है।
अभी लांघा है समुद्र को, अभी पूरा आसमान बाकि है।
मंजिल उन्हें नहीं मिलती जिनके ख्वाब बड़े होते हैं मंजिल उन्हें मिलती है, जो ज़िद पे अड़े होते हैं।
मैं जीता नहीं हूँ अब तक, लेकिन हार नहीं मानी है।
हर हाल में लक्ष्य को पाउँगा, अब मैंने ये ठान लिए हैं।
मुश्किलें बहुत मिलेगी, रास्ता भटकाने के लिए, लेकिन संकल्प एक ही काफी है, मंजिल को पाने के लिए।
मंजिल उन्हीं को मिलती है, जिनके इरादों में जान होती है।
सिर्फ पंख से कुछ नहीं होता, होंसलो से उड़ान होती है।
कामयाबी एक दिन में नहीं मिलती, अगर ठान लो एक दिन जरूर मिलती है।
डर और खौंफ सब तेरे ही अंदर है, खुद के बनाए पिंजरे से निकल, तू भी एक सिकंदर है।
जो शोर मचाते हैं भीड़ में, वो भीड़ बनकर रह जाते हैं।
वही पाते हैं जिंदगी में कामयाबी, जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
डर मुझे भी लगा फांसला देख कर, पर मैं बढ़ता गया रास्ता देख कर।
खुद व् खुद नजदीक आती गयी, मेरी मंजिल, मेरा होंसला देख कर।
एक बात जान लो आज का दर्द कल जीत है।
जीतने का असली मजा तब है, जब सब आपकी हारने का इंतजार कर रहे हैं।
मेहनत इतनी करो की किस्मत भी बोल उठे की ये तेरी किस्मत नहीं तेरा हक है।
सपनों में क्यों खोए हुए हो, तुम सोने के लिए नहीं इतिहास रचने के लिए पैदा हुए हो।
भरोसा क्या करना गैरों पर, जब चलना है अपने पैरों पर।
मैं क्यूँ बनूँ किसी और के जैसे, ज़माने में जब कोई नहीं हैं मेरे जैसा।
अब कुछ बातें आपको कड़वी भी लग सकता है लेकिन एक एक बात सच है।
जब भी आप दुःखी होते हो तो उसकी सिर्फ एक वजह है जैसा आप चाहते हो, वैसा नहीं हो रहा है यानी की ये जिंदगी आपके हिसाब से नहीं चल रहें हैं।
क्या जिंदगी ने ठेका ले रखा है आपकी सारी ख्वाहिशें पूरी करने का ?
क्या जिंदगी ने आपके साथ कोई एग्रीमेंट साइन किया था ? की वो सिर्फ आपके हिसाब से ही चलेगी !
अरे मेरी भाई-बहन चाहतें आपकी है, ख्वाहिशें आपकी है तो अगर उसको पूरा करना है, तो उसकी जिम्मेदारी भी आपकी है।
अरे जिंदगी को कोई फर्क नहीं पड़ता है आप चाहे जिओ और मरो।
लेकिन अगर आप जीना चाहते हो तो अपनी जिंदगी को दोष देना बंद करो। और खुद को इस लायक बनाओ, की जो भी आप चाहते हो वो खुद चल करके आपके पास में आए।
अपने दिमाग को सोलूशन्स पे फोकस करो, प्रोब्लेम्स पे नहीं।
बैठे बैठे बस रोते मत रहो की मुझे ये नहीं मिला, वो नहीं मिला, मुझे ये चाहिए, मुझे वो चाहिए।
अरे भाई अगर रोना आ भी रहा तो रो लो मन को हल्का करो, लेकिन उसके बाद अपने अंदर से अपनी पूरी एनर्जी से बोलो – “बस अब बहुत हुआ, अब मुझे आगे बढ़ना है, अभी तो मैंने ठीक से अपनी जिंदगी की शुरुवात भी नहीं करी है, अभी तो आगे पता नहीं क्या क्या करना है!”
आपके अंदर ताकत की कोई कमी नहीं हैं बस उस ताकत को पूरी तरह से समेत कर इकट्ठा करना है और एक जगह पर फोकस करना है और याद रहे फोकस रास्ते पर करना है मंजिल पर नहीं, क्यूंकि अगर मंजिल की ख्यालों में ही खोए रहें तो रास्ते से भटक जाओगे।
लेकिन अगर ध्यान रास्ते पर रहा तो आज नहीं तो कल मंजिल को जरूर पाओगे।
रास्ते में एक नहीं हज़ारों मुश्किलें आएंगी, लेकिन चाहे कुछ भी जाये किसी भी हालत में रुकना नहीं हैं, बस चलते रहना है।
अगर कभी थक जाओ तो कुछ देर आराम कर लेना लेकिन किसी भी हालत में रुकना नहीं हैं, बस चलते रहना है।
कभी गुज़रा हुआ कल तो कभी आने वाला पल आपको रोकने की पूरी कोशिश करेगा।
कभी रुलाएगा, कभी डराएगा, लेकिन आपको रुकना नहीं हैं बस चलते रहना है।
और मोटिवेशनल स्पीच पढ़ें –
- Morning Motivational Affirmations in Hindi – ये Affirmations आपकी जिंदगी बदल देगा
- Night Before Sleep Positive Motivational Affirmations in Hindi – सोने से पहले ये जरूर पढ़ना
- Benefits of Positive Affirmations in Hindi – सकारात्मक Affirmations के लाभ जानिए
- Motivational Speech in Hindi for Success – आप जो सोचते हैं उसे हासिल भी कर सकते हैं
- 4 Rules of Success Motivation in Hindi – ये 4 Rules आपकी जिंदगी बदल देगी
- Sandeep Maheshwari Speech in Hindi – How to Stay Motivated in Your Career?
- Motivational Speech in Hindi – Lord Ganesha जी से ये बातें आपको जरूर जानना चाहिए ?
- Motivational Speech in Hindi – How to be Always Happy? हमेशा खुश कैसे रहें?
- Sandeep Maheswari Motivational Speech in Hindi – Difference Between Love & Attachment
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – हमेशा मोटिवेटेड कैसे रहें?
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Stop Comparing Kids
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Accept Your Mistakes, Move On
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech – How to Achieve Success in Life
- Motivational Speech in Hindi – Read Books for Better Future
- हर चीज से सीखो – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi
तो दोस्तों आपको आज का हमारा यह Sandeep Maheshwari motivational speech in hindi कैसा लगा और क्या आप इस motivational speech in hindi से कुछ सीख पाए मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये। और इस motivational speech in hindi को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.