Top 16 Chanakya Niti in Hindi

Top Unique 16 Chanakya Niti in Hindi. Hello दोस्तों, आज मैं आपलोगों को 16 बहुत ही important Chanakya Niti बताने वाला हूँ जो Chanakya जी ने बताई थी, जो आपको कही और नहीं मिलेगा। आपके जीवन के लिए ये बाते बहुत जरुरी है इसलिए ये Chanakya Niti अच्छे से ध्यान लगाकर पढ़े –

 

चाणक्य नीति (Chanakya Niti in Hindi)

 

Chanakya Niti 1 –

 भोजन के योग्य पदार्थ और भोजन करने की क्षमता, सुन्दर स्त्री और उसे भोगने के लिए काम शक्ति, पर्याप्त धनराशी तथा दान देने की भावना – ऐसे संयोगों का होना सामान्य तप का फल नहीं है।

Chanakya Niti 2 –

 यदि आप शेर की गुफा में जाते हो तो आप को हाथी के माथे का मणि मिल सकता है, लेकिन यदि आप लोमड़ी जहा रहती है वहा जाते हो तो बछड़े की पूछ या गधे की हड्डी के अलावा कुछ नहीं मिलेगा।

 

Chanakya Niti 3 –

एक विद्यार्थी पूर्ण रूप से निम्न लिखित बातो का त्याग करे –

 

१. काम; 

२. क्रोध; 

३. लोभ; 

४. स्वादिष्ट भोजन की अपेक्षा; 

५. शरीर का शृंगार; 

६. अत्याधिक जिज्ञासा 

७. अधिक निद्रा; 

८. शरीर निर्वाह के लिए अत्याधिक प्रयास।

Chanakya Niti 4 –

जो दुसरे के पत्नी को अपनी माता मानता है, दुसरे को धन को मिटटी का ढेला, दुसरे के सुख दुःख को अपने सुख दुःख. उसी को सही दृष्टी प्राप्त है और वही विद्वान है।

Chanakya Niti 5 –

  सभी जीव मीठे वचनों से आनंदित होते है, इसीलिए हम सबसे मीठे वचन कहे, मीठे वचन की कोई कमी नहीं है।

Chanakya Niti 6 –

  इस दुनिया के वृक्ष को दो मीठे फल लगे है, मधुर वचन और सत्संग।

Chanakya Niti 7 –

  गरीबी, दुःख और एक बंधी का जीवन यह सब व्यक्ति के किए हुए पापो का ही फल है।

Chanakya Niti 8 –

  हाथी का शरीर कितना विशाल है लेकिन एक छोटे से अंकुश से नियंत्रित हो जाता है।


एक दिया घने अन्धकार का नाश करता है, क्या अँधेरे से दिया बड़ा है।
एक कड़कती हुई बिजली एक पहाड़ को तोड़ देती है, क्या बिजली पहाड़ जितनी विशाल है।
जी नहीं। बिलकुल नहीं। वही बड़ा है जिसकी शक्ति छा जाती है। इससे कोई फरक नहीं पड़ता की आकार कितना है।

Chanakya Niti 9 –

 आप चाहे सौ बार पवित्र जल में स्नान करे, आप अपने मन का मैल नहीं धो सकते। उसी प्रकार जिस प्रकार मदिरा का पात्र पवित्र नहीं हो सकता चाहे आप उसे गरम करके सारी मदिरा की भाप बना दे।

Chanakya Niti 10 –

  जो व्यक्ति एक साल तक भोजन करते समय भगवान् का ध्यान करेगा और मुह से कुछ नहीं बोलेगा उसे एक हजार करोड़ वर्ष तक स्वर्ग लोक की प्राप्ति होगी।

11.  शेर से एक बात सीखे. बगुले से एक. मुर्गे से चार. कौवे से पाच. कुत्ते से छह. और गधे से तीन –

 

 

 

Chanakya Niti 12 –

 शेर से यह बढ़िया बात सीखे की आप जो भी करना चाहते हो एकदिली से और जबरदस्त प्रयास से करे।

Chanakya Niti 13 –

  बुद्धिमान व्यक्ति अपने इन्द्रियों को बगुले की तरह वश में करते हुए अपने लक्ष्य को जगह, समय और योग्यता का पूरा ध्यान रखते हुए पूर्ण करे।

Chanakya Niti 14 –

मुर्गे से ये चार बाते सीखे – 

 

१. सही समय पर उठे;  

२. नीडर बने और लढ़े;  

३. संपत्ति का रिश्तेदारों से उचित बटवारा करे;  

४. अपने कष्ट से अपना रोजगार प्राप्त करे।

Chanakya Niti 15 –

कौवे से ये पाच बाते सीखे –

 

१. अपनी पत्नी के साथ एकांत में प्रणय करे; 

२. नीडरता; 

३. उपयोगी वस्तुओ का संचय करे; 

४. सभी ओर दृष्टी घुमाये; 

५. दुसरो पर आसानी से विश्वास ना करे।

Chanakya Niti 16 –

कुत्ते से ये चार बाते सीखे –

 

१. बहुत भूख हो पर खाने को कुछ ना मिले या कम मिले तो भी संतोष करे; 

२. गहरी नींद में हो तो भी क्षण में उठ जाए; 

३. अपने स्वामी के प्रति बेहिचक इमानदारी रखे; 

४. नीडरता।

Chanakya Niti 17 –

गधे से ये तीन बाते सीखे –

 

१. अपना बोझा ढोना ना छोड़े; 

२. सर्दी गर्मी की चिंता ना करे; 

३. सदा संतुष्ट रहे।

 दोस्तों अगर आपको आज का हमारा यह article (Top 16 Chanakya Niti in Hindi – Best Unique Quotes) अच्छा लगा तो आप इस (Top 16 Chanakya Niti in Hindi – Best Unique Quotes) को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें, और कमेंट करके जरूर बताये की आपको हमारा article कैसा लगा।

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
 
Wish You All The Very Best.

4 thoughts on “Top 16 Chanakya Niti in Hindi”

Leave a Comment