विषय - सूची
3 E’s to Change Your Life – जब जिंदगी में चीजें ठीक नहीं चलती तो हम सोचते हैं कहाँ कमी रह गयी, क्या गलत कर रहे हैं, क्या हम सच में गलत कर रहे हैं, या परिस्थिति ठीक नहीं है, या हमारे साथ काम करने वाले ठीक नहीं हैं, ऐसी बहुत सी बातें दिमाग में चलती है, पर उसका हल नहीं मिलता।
क्या गलत हो रहा समझ ही नहीं आता और इससे ही हम फ़्रस्ट्रेट हो जाते हैं और उस स्ट्रेस से डिप्रेशन में, तो आज इस आर्टिकल में 3 Steps के थ्रू हम जानेंगे कि कैसे हम अपनी लाइफ को चेंज कर सकते हैं, हमारे Attitude को सही कर सकते हैं।
3 E’s to Change Your Life
No 1 – Environment
एनवायरनमेंट का मतलब है आपके आसपास का माहौल।
आपका माहौल आपके लाइफ में बहुत बड़ा रोल प्ले करता है, आपकी सोच, आपका mindset ये सभी आपके माहौल, आपकी कंपनी पे डिपेंड करता है।
जैसे कि आपके घर पे कैसा माहौल है, आपके दोस्त कैसे हैं, आपका स्कूल कैसा है, आपका कॉलेज कैसा है, आपकी टीचर्स आपको क्या सीखा रहे हैं, ये सब आपके करैक्टर को बनाते हैं, आपकी पर्सनालिटी को बनाते हैं, आपके दिमाग को ग्रो करवाते हैं और उसी से हम जाने जाते हैं।
तो इसलिए ये बहुत ही इम्पोर्टेन्ट है कि आप अपने आसपास के माहौल को चेक करें, क्या सच में आप सही एनवायरनमेंट में हैं, सही माहौल में हैं, सही लोगों के बीच हैं !
क्या आपके बीच होने वाली बातें सही है और अगर नहीं तो जल्द ही उसे चेंज करने की कोशिश करें या उसमें कुछ बदलाव लाने की कोशिश करें।
No 2 – Experience
पता नहीं हम failures से, रिजेक्शन से, स्ट्रगल से, अपनी लाइफ की obstacles से इतना क्यूँ डरते हैं !
क्यूंकि असलियत में यही हमें आगे काम करना सीखाते हैं, बड़ी बड़ी मुश्किलों का सामना करना सीखाते हैं, जीतना सीखाते हैं।
आप जितनी बड़ी प्रॉब्लम का सामना करते हैं, आप उतने लेसंस सीखते हैं, जो आगे जाके आपके experiences बनते हैं।
तो हमेशा याद रखिये कि अपने failures से, रिजेक्शन से, स्ट्रगल से, obstacles से डरना नहीं है, उनसे सीखना है।
No 3 – Education
एजुकेशन मतलब सिर्फ स्कूल या कॉलेज की एजुकेशन नहीं, हमें फॉर्मल और इनफॉर्मल एजुकेशन दोनों लेने हैं।
एक एजुकेशन पैसा कमाना सीखाती है और एक आपको जीवन जीना सीखाती है। और दोनों ही equally इम्पोर्टेन्ट है।
इसलिए एजुकेशन हम सबकी लाइफ में बहुत इम्पोर्टेन्ट है।
Conclusion
दोस्तों ये तीन चीज आपकी लाइफ में आपको हर लड़ाई के लिए तैयार करते हैं, आपको आगे बढ़ाने का काम करते हैं, आपको एक अच्छा इंसान बनाने का काम करते हैं, जीना सीखाने का काम करते हैं।
तो इन तीन चीज को हमेशा याद रखें –
Environment यानी आपके आसपास के माहौल।
Experience यानी आपकी failures, आपकी स्ट्रगल, आपकी obstacles, रिजेक्शन, etc.
Education यानी पैसा कमाने वाला ज्ञान और जीवन जीने का ज्ञान।
आपको आज का यह आर्टिकल कैसा लगा ?
क्या आप अपनी लाइफ को बदलना चाहते हैं ?
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताये।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- सबसे बड़ा मोटिवेशन
- ऐटिटूड हो तो ऐसा
- Sundar Pichai की ज़िद
- सफल होने का सीक्रेट
- हँसते रहना सीखो – मोटिवेशनल स्पीच
- मैं अमीर हूँ!
- 3 कम्फर्ट जोन की कहानी
- 4 Best Success Tips in Hindi