10+ Chemistry GK Questions in Hindi 2023 (One Liner)

Howdy Guys, आज इस पोस्ट में Chemistry से जुड़ी लगभग सभी जानकारी जो सभी तरह के कम्पेटिटिव एग्जाम यानी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Railway, Bank, CDS, NDA, TET, UPSC, राज्य लोक सेवा आयोग, RBI, IBPS Clerk इत्यादि के लिए बहुत उपयोगी है। Basically इसमें सभी रसायन विज्ञान से रिलेटेड सवाल (Questions) जो हर तरह के परीक्षाओं में पूछे जाते है उसका एक बहुत बड़ा संग्रह प्रस्तुत किया गया है, जहां पर आपकी सामान्य ज्ञान को बढ़ाने की प्रयास किया गया है।

अगर आप किसी भी सरकारी नौकरी या Competitive Exams की तैयारी कर रहें हैं तो इस वेबसाइट पर आप अपनी कम्पेटिटिव एग्जाम के लिए जो ज़रूरी जानकारी है वो सब प्राप्त कर सकते हैं और किसी सवाल पर कोई भी डाउट(Doubt) होने पर आप हमें कमेंट में पूछ भी सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

रसायन विज्ञान सामान्य ज्ञान – Chemistry GK Questions in Hindi

1. कौनसा पदार्थ प्रकृति में तीनों अवस्थाओं (ठोस, द्रव और गैस) में पाया जाता है? – H2O (पानी, बर्फ़, भाप)

2. पदार्थ की चौथी अवस्था को क्या कही जाती है? – प्लाज्मा

3. वायु क्या है? – एक मिश्रण

4. सबसे हल्का तत्त्व कौनसा है? – हाइड्रोजन (H)

5. शुद्ध जल का pH मान कितना होता है? – 7

6. सार्वत्रिक विलायक कौनसा है? – जल

7. रक्त का pH मान कितना होता है? – 7.4

8. परमाणु के नाभिक में क्या होता है? – प्रोटॉन एवं न्यूटॉन

9. किसी पदार्थ का सबसे सूक्ष्मतम कण को क्या कहलाता है जिसे विभाजन नहीं किया जा सकता? – परमाणु

10. पदार्थ के परमाणुवाद के प्रणेता किसको कहा जाता है? – डाल्टन

11. परमाणु के नाभिक में उपस्थित प्रोटॉन की संख्या को क्या कहा जाता है? – परमाणु क्रमांक

Leave a Comment