विषय - सूची
Desire Kya Hota Hai – Hello दोस्तों, क्या आपको भी अपने goals तक पहुंचना है ? क्या आपको भी successful बनाना है ? ये नहीं की थोड़ा सा कुछ पा लिया तो संतोष हो गया, Real Success.
क्या आपको है हमें Desire पूरा करना भी है और desire से ऊपर उठना भी है, और ये हर किसी के लिए संभव है लेकिन हम लोग सोचते है की हमारे desire तो पुरे ही नहीं होंगे। तो इसलिए आज जानते है कि Desire kya hota hai (desire in hindi), क्यों होता है और इससे ऊपर कैसे उठना है।
Desire Kya Hota Hai – अपनी इच्छाओं को मत दबाओ
सबसे पहले जान लेते है Desire Meaning in Hindi – Desire का मतलब है हमारी अंदर इच्छा। अंदर की भूख, जो अच्छा भी और बुरा भी। आपके अंदर की चाह, आपके अंदर की आकांक्षा, अभिलाषा, शौक़, लालसा, वासना, आपकी मर्जी, आपकी कामना, आपका मनोरथ ये आपका Desire ही है।
हमें अपनी इच्छाओ दबाना क्यों नहीं है ?
तो अगर आप आपकी desire पूरे नहीं करोगे तो आप उस desires से ऊपर कैसे उठोगे, आपकी सभी तरह की desire है आपके mind में।
तो जब तक यह desires पूरा नहीं होगा, क्या उस desires से आप grow कर पाओगे, अगर आपको वह desire पूरा होने ही ना दे कोई, तो मरते दम तक यह desires अंदर ही रह जाएगा, उसकी वजह से आप जिंदगी भर रोते रहेंगे, पूरी जिंदगी आपकी दुख में ही कट जाएगी।
Desires बहुत तरह की होते हैं, आप ऐसे desires बनाओ ही मत जो आपको पता है यह achieve नहीं होने वाला है, यह बहुत बड़ी प्रॉब्लम है, हम क्या करते हैं कि हम ऐसे ऐसे जगह पर उम्मीद लगा रहे हैं जहां पर कोई achievement नहीं मिलेगी आपको।
वहां पर आपको उम्मीद लगाना ही नहीं चाहिए, अगर आप ऐसी जगह पर उम्मीद लगा रहे हो जहां पर almost 100% हो, कि वो पूरा होगा ही होगा, तब ना तो आपको वो काम करने में doubt आएगा, और ना desire अंदर परा रहेगा।
जो unfulfilled desire होते हैं, वह आपको तंग करते हैं, जब पुरे हो जाते हैं तब तो कोई भी दिक्कत नहीं है।
आज पता है – क्या है, जो भी आप करना चाहते हो, जो भी आपके desires हैं उन desires को पूरा करने के लिए जो भी आपको करना है, मतलब desires को पूरा करने के लिए कोई काम तो करना पड़ेगा, उस काम में successful होने के लिए जो best possible strategy होनी चाहिए
या जिस भी तरह से उसमें successful हो सकते है उसको आप map बोल सकते हो, वह already है, बस हमारे दिमाग उस map की तरह नहीं है, we never try to figure out the map, we never try to figure out कि यह जो रास्ता है यहां तक कैसे पहुचंना है, उसकी क्या strategy होनी चाहिए!
तो जो desires है वह problem नहीं है, ऐसे desires जिसका आपको पता ही नहीं है कि मैं क्या करूं, कैसे करूं, confidence ही नहीं है, फिर भी आप उसको पूरा करने की कोशिश कर रहे हो वहां पर प्रॉब्लम है।
If you understand कि कैसे उन desires को पूरा किया जाता है, तो वो journey मजेदार बन जाती है।
आपकी Desire Kya Hota Hai?
एक है – desire for survival, which is a need, which is not a desire, need for survival in this materialistic world, यहां पर बिना पैसे के काम नहीं चलने वाला है, तो आपकी need है पैसा, desire नहीं है ये।
इस गलतफहमी में मत आ जाओ की पैसा desire है, कि पैसों का desire भी अंदर क्यों है, यह need है जी, यह नहीं होगा तो फंस जाओगे बुरे तरीके से, 1 दिन निकालने में मुश्किल हो जायेंगे।
So all i’m saying is desire problem नहीं है, but desire ऐसे होने चाहिए कि इस point पे आपकी जो लाइफ में जो आपकी surety है कि मैं ये crack कर लूंगा, यह कब आपके अंदर आएगा जब आप आपकी लाइफ में कुछ छोटे-छोटे steps उठाते हो, ज्यादा बड़े कुछ करोगे तो ऐसी surety कभी नहीं आएगी।
यहां पर आपको क्या करना होगा – वह लोग जो अपने लाइफ में successful हुए हैं, उनकी लाइफ को आपको ढंग से study करना होगा, देखना होगा कि वह क्या कुछ करते थे, कैसे करते थे और अब भी क्या करते हैं और कैसे करते हैं।
जो भी कोई बड़ा बना है किसी भी field में, कैसे भी, कैसे वो छोटी छोटी सही सही काम कर करके बना है, छोटे-छोटे success achieve करते चले जाओ और फिर आगे बढ़ते चले जाओ, यानी कि धीरे-धीरे वह success बड़ी होती चली जाएगी।
Conclusion
तो दोस्तों आपको आज का हमारा यह आर्टिकल (Desire Kya Hota Hai?) कैसा लगा ?
क्या आज के बाद आप भी Try करेंगे आपके डिजायर को समझने की ?
अगर आपके मन में Desire से रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
इस आर्टिकल (Desire Kya Hota Hai?) को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
”DESIRE IS NOT A PROBLEM. UNFULFILLED DESIRE IS A PROBLEM.” – SANDEEP MAHESHWARI
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- सफल व्यक्ति की दिनचर्या
- आप जो सोचते हैं उसे हासिल भी कर सकते हैं
- ये 4 Rules आपकी जिंदगी बदल देगी
- Lord Ganesha जी से ये बातें आपको जरूर जानना चाहिए ?
- हमेशा खुश कैसे रहें?
- 3 कम्फर्ट जोन की कहानी
- 4 Best Success Tips in Hindi
- 3 E’s to Change Your Life
- Laziness Ko Kaise Dur Karen (10 Techniques)