विषय - सूची
तो ये digital marketing होता क्या है ? इसकोकैसे सीख सकते है? मुझे जितना पता है डिजिटल मार्केटिंगके बारे में वो सब कुछ आज मैं आपको बताऊंगा।
आज के time में अगर आप अच्छे से सीख जाते है तो आप बहुत अच्छा एक revenue generate कर सकते है, अगर आप company बना लेते है,
digital marketing में क्या क्या challenge का सामना करना पड़ता है, क्या क्या process होता है, कहा से आप सीख सकते है, तो आज में complete process के बारे में बात करेंगे।
तो इस article को पूरा पढ़े तभी आपको digital marketing के बारे में पता लग पायेगा, तो चलिए बात करते है दोस्तों इसके बारे में –
Digital Marketing in Hindi – Guide For Beginners
No 1 – What is digital marketing in Hindi?
अभी भी हमारे इंडिया में बहुत सारे लोगो को पता ही नहीं है की digital marketing है क्या, तो इसका मतलब होता हैmarketing करना, but यहाँ पर जब आप marketing करते है वो digitally करते है।
यानि की आपने देखें होंगे बहुत सारि companies के social media pages बने हुए है, जैसे की Facebook page हो गया, या Youtube Channel बना है, या blog/website हो गया,
क्यूंकि ज्यादा से ज्यादा लोग जो है इंटरनेट use करने लगे है, अब 2020/2021 तक 5G भी आने वाला है तो ये marketing और बढ़ेंगी इंडिया में।
तो अगर simple शब्द में कहा जाये तो marketing को digitally करना ही digital marketing बोला जाता है।
No 2 – Difference Between Digital Marketing vs Traditional Marketing
वहाँ पर costing भी ज्यादा आती थी पर analytics के नाम पर आपके पास कुछ नहीं होता था but यहाँ computer पर digital marketing से आप सब कुछ देख सकते है, आप सब कुछ पहले से ही plan कर सकते है,
कहा ad लगाना है, किन age group के बीच में देंगे, कितने लोगों ने देखा है, कितने impression create हुए, वो सारि चीजें आपको पता लग जाती है digital marketing के through .
जितनी भी बड़ी companies है वो सब digital marketing पे spent कर रही है, ना की traditional marketing में, और ये जो पैसा है जो spent हो रहा है digital marketing पे, ये हर साल बहुत ज्यादा बढ़े जा रहे है,
क्यूंकि जैसा की मैंने बताया है इंटरनेट use करने वाले लोग बहुत ज्यादा बढ़ रहे है, तो यहाँ पे companies को भी opportunities बढ़ रही है।
No 3 – Qualification कितना होना चाहिए?
यहाँ digital marketing में ऐसा कुछ नहीं है की आप ये particular course किया है तो ही आप digital marketing सीख सकते है, आप commerce या science या arts के रहे हो, किसी भी field के रहे हो,
कोई भी degree ली है आपने, अगर आप digital marketing सीखना चाहते हो तो आप बिलकुल सीख सकते हो, आपको सिर्फ पढ़ना आना चाहिए तो आप कुछ भी पढ़ सकते हो। आने वाली समय में बहुत value रहने वाली है।
No 4 – Digital Marketing कैसे सीखें ?
अब हमारे इंडिया में जो education है वो सब outdated हो सुके है, वो कही पे काम नहीं आती है, तो इंडिया में बहुत सारे ऐसे institute है जो आपको digital marketing सीखा देते है,
but उनकी course fees बहुत ज्यादा होती है, तो ऐसे में ये एक बहुत बड़ी problem बन जाती है, हर कोई 50,000; 70,000; 1,00000 तक की fees afford नहीं कर पाती है,
अगर आपके पास पैसा बहुत ज्यादा है, पैसों का कोई problem नहीं है तो आप वहाँ जाके सीख सकते है।
सबसे Best तरीका तो ये है सीखने के लिए की आप खुद सीखो Practically, मेरा कहने का मतलब की आप Blogs पढ़के और Youtube पर Tutorial Videos देख कर Digital Marketing सीख सकते हो।
जब आप Practically उन सभी चीजों को implement करोगे तब आप इतना कुछ सीख सकते हो की जो 1 लाख रूपए देकर सीखते है उनसे भी ज्यादा आप सीख सकते हो। हाँ अगर आपके पास कुछ पैसा है तो udemy से course buy करके उससे सीख सकते हैं उसमें आपको सबसे बढ़िया course मिल जाता है।
No 5 – Digital Marketing Courses कौन कौन सी होती है?
digital marketing में वहाँ क्या सीखाया जाता है आपको ये मैं बता देता हूँ की internet काम कैसे करती है ? blog/website कैसे काम करते है ? SEO कैसे काम करता है ? Ad को कैसे create करते है ? youtube channel कैसे grow करें ? हर social media account कैसे grow करें ? competitor से कैसे ऊपर उठ सकते है ? Hacker से कैसे बचे? ऐसे सभी काम आपको सीखाया जाता है।
No 6 – digital marketing का courses कितने समय की होती है ?
तो digital marketing course करने के लिए कोई course है 1 months का, कोई होता है 2 months का, कोई होता है 3 months का, कोई होता है 6 months का,
तो अगर मैं बताऊँ आपको की – 3 months काफी होता है सीखने के लिए।
अभी आप कितना भी courses क्यूँ ना कर लो, जब तक उसको practically करके नहीं देखते हो तब तक आप कुछ नहीं सीख पाओगे, भले ही आपने 6 months का course कर लिया हो।
आप ये मत सोचना की आपने courses कर लिया और आप जो है यहाँ पे trained हो गए, यहाँ पर जो सबसे चीज जो आपको ध्यान रखना है, आपको हर काम को करके देखना है।
example – अगर आपने blogging के बारे में सीख लिया digital marketing के course में, अब जब तक आप उसको बनाके नहीं देखेंगे, blog post वहाँ publish नहीं करेंगे तो आपको कैसे पता लगेगा की blog चलता कैसे है ?
SEO का क्या काम है ? content को कैसे तैयार करना है ? तो practical करना बहुत जरुरी है।
No 7 – क्या digital marketing करने के बाद आपको कही पर Job मिलेगा ?
आज की time में जितनी digital marketing की companies आपको इंडिया में देखने को मिल रही है वो आपको ज्यादा salaries provide नहीं कर पायेगी, यहाँ आपको 15,000 – 25,000 तक की salary मिल जाएँगी अगर आप freshers है तो।
और freshers के लिए इतनी salary काफी है, क्यूंकि अगर आप freshers है तो बहुत सारि काम आपको नहीं आती होंगी, और आप वो सारी चीजे तब सीखेंगे जब आप काम करेंगे।
तो यहाँ पर पैसे का लालच मत करना शुरू शुरू में, अगर आपको काम सीखनी है तो आपने course सीख लिया, और आपको job मिल गई, उसके बाद आप उस company में रह कर के कुछ साल सीखो काम को उसके बाद आप decide कर सकते है की आपको अपना खुद का कुछ करना है या फिर आप उसी job में रहना चाहते हो अगर आपकी salary अच्छी है तो।
यही approach रखेंगे तो आप digital marketing अच्छे से सीख सकते हो, अगर आप सोच रहे हो की course कर लिया और certified हो गए, और मेरे को अच्छी job मिल जाएँगी 1 लाख रूपए का salary के साथ, तो आप बहुत गलत सोच रहे हो, ऐसा होता नहीं है दोस्त।
हाँ आपको Expert बनना पड़ेगाऔर आपको 10 लोगों का काम करना होगा, तब आपको 1 लाख क्या 2-3 लाख भी मिलेंगे।
practically आप जितना ज्यादा SEO, Social Media Marketing, Content Creating, Ad को create करेंगे उतना ज्यादा सीख सकते है और उतना ज्यादा कमाई भी कर सकते है।
digital marketing में सबसे बेहतर यही होता है की Blogger, Social Media Marketer या फिर freelancer बन जाये आप।
freelancing के लिए आप जो भी जानते हो उसकी काम करने के लिए आप freelancer.com पर जा करके काम कर सकते है, वहा जितना आप काम करोगे उतना कमाई होगी आपको। और freedom के साथ भी काम कर सकते हो।
तो दोस्तों अगर आपको आज का हमारा यह article (Digital Marketing in Hindi) अच्छा लगा तो आप इस article को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें।
Bahut hi achhi jankari aapne bistar se samjhaya hai. Aapko bahut dhanyawad itni achchi jankari sajha karne ke liye.
You’re Most Welcome जी.
Digital marketing kya hai ke bare me itni achchi jankari dene ke liye apka bahut bahut dhanyawad.
You’re most welcome.
digital marketing ke bare me aapne bahut achhi trh se btaya thank you
You’re Most Welcome.
आप बहुत अच्छी जानकारी देते है। मुझे भी आपकी तरह एक ब्लॉगर बनना है। आप अपने ब्लॉग पर सभी जानकारी बहुत विस्तार से समझाते है। अगर आपको याद होगा तो मैंने पहले भी आपकी पोस्ट में कमेंट की है।
Thank you very much, keep reading, keep growing, haan apka naam yaad hain mujhe.