Failure ke Dar ko Kaise Khatm Kare?

Failure ke Dar ko Kaise Khatm Kare? – Hello दोस्तों, आज मैं आपलोगों के साथ एक बहुत ही important topic शेयर कर रहा हूँ। हमारी thinking के ऊपर कुछ बात शेयर कर रहा हूँ इस article से आपको आपकी जिंदगी में बहुत कुछ improve कर पाएंगे।

अंदर जो डर है वो सब निकाल करके आप अपनी जिंदगी को freedom के साथ जी सकते है – ये कैसे होगा ? आपको इस article में सीखने को मिलेगा, तो आइए जानते है कैसे बिना डरे हम कुछ भी कर सकते है –

Failure ke Dar ko Kaise Khatm Kare?

No 1 – किसी की against जाके अपना लक्ष्य साधना क्या बुरी बात है?

दोस्तों, हमने कुछ किया पूरी दुनिया के against में जाकरके या अपना कोई decision लिया और उसमें हम fail हो गए और वो बार-बार अपना जो failure याद आ रहा है।

बाहर से भी हमारे ऊपर attack हो रहा है और अंदर से भी हमारे ऊपर attack हो रहा है, – ‘तेरे बस का कुछ नहीं है, वो देख पहले भी तूने ऐसा किया था etc.’

No 2 – क्या हमारे मन में ही गड़बड़ हो रही है ?

गड़बड़ ये नहीं कि बाहर की दुनिया से कैसे लड़ना है, अंदर जो हमारे गड़बड़ हो रही है उसको कैसे handle करना है, क्योंकि अगर आप face कर गए तो बाहर आपके लिए face करना क्या बड़ी बात है, जैसे ही आप अंदर से बोल देते हो ना कि – कोई बात नहीं है, the moment i say it’s nothing, तो उसका असर आपके ऊपर होना बंद हो जाता है।

जिसकी लाइफ में जितनी ज्यादा गड़बड़ हुई होगी और अगर उसने उससे सीख लिया है तो वो उतना ही समझदार है।

wisdom is directly propositional to your failures and setbacks, तो जो भी गड़बड़ हुई है आपकी लाइफ में सबसे पहले तो उसको accept कर लो कि हां गड़बड़ हुई है and try to learn from it.

तो हो सकता है आपको जवाब मिले कि आप जल्दी में कोई decisions नहीं लेते है।

No 3 – क्या जीवन में गलतियां नहीं होना चाहिए?

गलतियां करो but learn from it, go into the root cause of it, ताकि वह जो गलती आपने करी है वही गलती दुबारा ना पाए, that is important.

कुछ भी नया करेंगे तो उसमें सही और गलत होने की तो possibility रहेगी ही ना, success और failure भी तो रहेगी ना!

तो आप fail हो गए इसमें कोई गलती नहीं है और लेकिन आप दुखी हो रहे हो तो यह गलती है, कोई भी गलती बहुत बड़ी नहीं है, तो गलतियों से सीखो।

No 4 – अपनी ही गलती से सीखना अच्छा है या बुरा है ?

अपनी ही गलतिओं से सीख करके क्या होगा की आप धीरे-धीरे mature होते चले जाओगे, अंदर से strong होते चले जाओगे। यह दोनों चीज तभी होगी जब आप सीखोगे, then you will have patience also.


No 5 – Patience क्या है?

Do you think patience is small? patience से आप कुछ भी कर सकते हो। लाइफ में अगर आपमें patience है तो आराम से सोच-समझ करके decisions लेंगे आप, जल्दबाजी नहीं करोगे।

तो कैसे अपने आपको इतना strong बनाए जाए कि इन सब चीजों का भी हमारे ऊपर कोई असर ना हो?

आपकी achievements का भी आपके ऊपर ज्यादा असर ना हो, आपकी failures का भी आपके ऊपर कोई असर ना हो, अब इससे आपको जवाब मिल जाएगा कि लाइफ में बैलेंस कैसे बनाते हैं।

No 6 – जिंदगी कैसा होना चाहिए ?

रो रहे हैं तो खुलकर रोना है, हंस रहे हो तो खुल के हंसना है, जी रहे हो तो खुल के जीना है।

life

लाइफ एक गेम के जैसे हैं, लेकिन आप इस गेम में सीरियस हुई पड़ी हो, तो क्या होगा आप सही decisions ले ही नहीं सकते हो, आप के जो भी decisions होंगे, वह ज्यादातर गलत ही होंगे।

लाइफ को एक खेल की तरह देखो then you will become an artist, एक कमाल के खिलाड़ी बन जाओगे आपके लाइफ के, लाइफ आपकी खेल की जैसी होगी।गर ऐसा आप मान लेते हो तो आपका गया क्या??

No 7 – Start from Zero and Go Upto Sky Level

बार बार गिरते हो फिर zero से शुरू करते हो, फिर गिरते हो फिर zero से शुरू करते हो, फिर उसको better करते हो, और better करते हो!

धीरे धीरे क्या होता है – आपका level better होने लग जाता है और अगर अंदर कि खेल को आपने perfect कर लिया, अब आप aware हो गए उस खेल में।

तो यह क्या हो रहा है – खेल है खेल का part है, इस particular गेम के अंदर जिसको World बोलते हैं, Universe बोलते हैं वह सब आपके लिए fun है, समझो की जिसमें आपकी powers बढ़ेंगी और जिसमें घटेंगी भी।

No 8 – Be Active in Any Time

बहुत कम लोग मिलेंगी जिनके अंदर में जान है, मतलब वह जिंदगी के हर पल में आपको active मिलेंगे, जो करना है वो खुल के करेंगे, ऐसी चीज है जो आदमी सोच भी नहीं सकता वह सोच सकता है, क्यूँ? क्योंकि उनके लिए ये एक खेल है, he ready to play this game of life.

Conclusion

दोस्तों, आपको आज का हमारा यह पोस्ट कैसा लगा?

अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट में जरूर बताये।

इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,

Wish You All The Very Best.

सम्बंधित लेख –

Leave a Comment