फ्री में Blog Kaise Banaye ? How to Create a free Blog or Website ? A Simple Step-by-Step Guide Free Blog बनाने के लिए ? Hello दोस्त, आज मैं आपको इस Post में बताने वाला हूँ की आप free में Blog या Website कैसे बनाये, और वो भी Google के Platform में।
अगर आप जानना चाहते है तो ये Free Blog कैसे बनाये – Step by Step Guide आगे पढ़ सकते है।
Table of Contents
फ्री में Blog Kaise Banaye ? – A Simple Step-by-Step Guide to How to Create a free Blog or Website
आप Blogger.com पर free में Blog Create और Manage कर सकते है और income भी कर सकते है।
Blogger Google के Platform है, इससे आपका कोई problem नहीं होगा, आप निश्चिंत हो कर इसमें Blog बना सकते है। और इसमें आप बहुत ही High Class Security के साथ आप अपना Blog बना सकते है।
लेकिन Free होने के कारण आपको Blogger.com में कुछ Limited Features ही आपको Use करने मिलेंगे।
अगर आप Blogger.com को अच्छे से use करना जान लेंगे, तो आप इसको एक Professional Blog जैसा बना सकते है।
तो Blogger.com पर free Blog बनाने के लिए आपको नीचे दिए गए Steps को Follow करके Simple और एकदम Easy तरीकेसे अपना Free Blog Create कर सकते है –
- No 0: सबसे पहले आपको Blogger.com पर जाना है।
- No 1: Click Create a blog
- No 2: Sign in to Blogger.
- No 3: Click New blog.
- No 4: Enter a name for your blog.
- No 5: Choose a blog address, or URL.
- No 6: Choose a template.
- No 7: Click Create blog.
तो आप इन सभी 7 Steps को follow करके एक Free Blog बना सकते है।
अब आपको Detail में मैंने बताया है कि आपको किन किन Steps को Follow करना है और कौनसी Information को आपको जानना बहुत जरुरी है –
आप Blogger.com को use करके जब Free Blog बनाएंगे तो आपको उसमें कुछ Limited चीजे ही मिलेंगे।
आप WordPress के जैसा बहुत सारे Plugin use नहीं कर सकते, Image या Video 1GB Space से ज्यादा आप Use नहीं कर सकते है।
लेकिन आप इसमें Videos Youtube से डाल सकते हो बिना किसी Problem के, और Image आप 20000+ use कर सकते हो (हर image 50kb से ज्यादा नहीं होना चाहिए).
तो अब जान लेते है की आपको एक Free Blog बनाने के लिए क्या क्या जरुरत पड़ेगी –
- 1. Laptop
- 2. Blogger.Com पर जाना है आपको।
- 3. कुछ अच्छा Content Idea, जिसपर आप बहुत सारे Content(Blog Post) लिख सकते है। जिसको Blogging की भाषा में Niche कहते है।
- 4. एक Custom Domain Name(Paid)
- 5. एक अच्छा सा Blog Template.
तो अगर आप इन सभी का Plan अच्छे से कर लेंगे, तो आप आज से ही एक Free Blog बना सकते है।
वैसे आप Custom Domain खरीद लेते है 200-400 रूपए देकर, तो आपके लिए अच्छा है, लेकिन आप चाहे तो blogger के extension – blogspot.com को भी free में use कर सकते है।
blogspot.com को use करने का नुकसान सिर्फ ये है की आपको पैसा थोड़ा कम मिलेगा{जिसको हम बोलते है – CPC (Cost per Click)}.
तो आप कोशिश ये करे की आप एक Domain Name किसी Domain name Provider से खरीद लीजिये cheap price में।
अगर आप blogspot का extension use करते है तो 40% से कम का revenue आपको Google से मिलेगा, लेकिन अगर आप एक Custom Domain Name use करते है तो आपको 68% revenue Google से मिलेगा।
तो आप choose कर सकते है की आपको Custom Domain use करना है या Shared Domain use करना है।
What is Custom Domain Name ?
custom domain वो होता है जैसे की – yournameexample.com
मतलब आप खुद का एक नाम choose कर सकते है और उसके बाद Professional Domain Extension अपने हिसाब से choose कर सकते है।
What is Shared Domain Name ?
Shared domain name का मतलब ये है, जैसे की –yournameexample.blogspot.com
इसमें जो Domain name है, आप अपने हिसाब से domain extension choose नहीं कर सकते। मतलब आपके हर एक नाम के पीछे .blogspot.com लगेगा ही लगेगा।
What is Domain Name Extension ?
आप जब भी internet पर कुछ भी browser करते है, उसमें हर एक Website Url के नाम में जैसे youtube.com, facebook.com, या फिर किसी किसी website में .net, .org, .in, .co.in जैसे कुछ नाम देखते होंगे, इसी को बोलते है Domain Extension.
Blogger.Com पर फ्री में Blog Kaise Banaye ? (8 Easy Steps)
Step 1 : Go to Blogger.com
Step 2 : Click Create a Blog

Step 3: Sign in to Blogger

Step 4: Click New blog

अगर आपको ये step नहीं दिख रहा है तो आप next Step को follow कर सकते है।
Step 5: Enter a name for your blog

Step 6: Choose a blog address, or URL और Choose a template and Click Create blog

Step 7: उसके बाद google domains आपको पूछेगा की क्या आप अपना custom domain ढूँढना चाहते है ? तो आप no thanks के ऊपर click कर दीजिये।

Step 8: Add Your Custom Domain (How to add Your Custom Domain)
अब जब आप एक Custom Domain अपने Blogger Blog में link कर दिया तो अब आपको Article लिखना है और Publish करना है।
WordPress पर फ्री में Blog Kaise Banaye ? (13 Easy Steps)

Step 3: Create Your WordPress.com Account आप चाहे तो google gmail account के साथ भी Sign Up कर सकते है।

Step 4: Click on Blog Section

Step 5: Select Your Blog Category(Blog About)

उसके बाद Continue के ऊपर Click करे।
Step 6: Create Your Blog Name

उसके बाद Continue के ऊपर Click करे।
Step 7: Click to Select Your free Domain Name

इसमें आप चाहे तो अपना खुद का ख़रीदा हुआ Domain Name भी Use कर सकते है आप, लेकिन इसमें free में आप अपना खुद का Domain Name Use नहीं कर सकते। आपको wordpress के monthly plan खरीदना पड़ेगा।
Blogger में आप सब कुछ Free में ही कर सकते है।
तो आप अगर practice करना चाहते है तो Blogger पर भी Blog बनाये और अपना Custom Domain Add करने एक Professional जैसा Blog बना लीजिये और आप WordPress पे भी एक Free Blog बना लीजिये और उसको भी use कीजिये, बिना Custom Domain Add किये।
लेकिन अगर आपको लगता है की आप monthly 250 रूपए दे afford कर सकते तो आप WordPress का Personal Plan ले करके अपना एक Paid Blog भी शुरू कर सकते है।
इसके लिए आपको सिर्फ Already have a domain name के ऊपर click करना होता है और उसके बाद अपना Domain Name वहां पर Link कर लीजिये। उसके बाद Personal Plan को select करना है।
लेकिन दोस्त मैं recommend नहीं करूँगा की आप WordPress कोई plan ख़रीदे। इनके जो Plan होता है ना दोस्त बहुत ही मेहेंगा होता है, इसलिए आप Hostgator, Hostinger, Bigrock, या फिर resellerclub का Hosting ख़रीदे और उसमें WordPress install करके अपना Blog बनाये।
इनमें से Hostinger की Hosting सबसे सस्ता है और अच्छा भी है। और मेरा ये ब्लॉग hostinger की होस्टिंग पे ही बनाया है।
Step 8: Click Start With a Free Site

Step 9: Your Site is Ready and You Can Publish Your Blog posts

Step 10: Click Launch Your Site

Step 11: Click Skip Purchase

Step 12: Click Continue With Your Free Site


अब आप free Blogging को Enjoy कर सकते। दोस्त सबसे जरुरी बात है सीखना, तो हमेशा सीखते रहना बहुत जरुरी होता है अगर आप Content Writer पर अपना जिंदगी(career) बनाना चाहते है तो।
तो दोस्तों आप WordPress में free में maximum 3GB तक space use कर सकते है।
तो आपका Blog free में बन गया है। अब आप अपना Blog Publish कर सकते हो, और इसमें आपको Video use नहीं करना है।
आप Image और Text के साथ हज़ारों Blog Post Publish कर सकते है।
आपको अपने Blog में SEO करना है, और एक अच्छा Article (Content) लिखना है।
ध्यान रखे की आप किसी और Blog या Website से एक शब्द भी Copy मत करे, अगर google को पता लग जायेगा तो आपको Blogger में Blog खोलने नहीं देगा, आपको वो Blogger से remove कर देगा।
Passion :

दोस्त सबसे जरुरी बात तो ये है की आप कितने Passionate हो एक Blog Create करके उसको Manage करने के लिए।
क्यूंकि Blog Create करना तो बहुत Easy है दोस्त, लेकिन उसको आगे लेके जाना बहुत मुश्किल होता है, और बिना Passion के आप एक अच्छे Blog आगे नहीं लेके जा पाएंगे।
और आप उसी चीज के ऊपर Blog Post लिखे जिस पर आप बहुत ही अच्छे से बहुत सारे Post/Article लिख सकते हो। इससे क्या होगा की आपकी Passion बनी रहेगी Blog के ऊपर।
अगर आप किसी एक चीज के ऊपर 50 या 100 Post लिख सकते है तो Blog शुरू कर दीजिये, उसके बाद सीखते जाइये और लोगो को बताते जाइये।
हाँ ये बात सच है की Blogging field में Success पाने के लिए थोड़ा समय लगता है, मतलब आपको 1 साल भी लग सकता है और 5 साल भी लग सकता है, लेकिन अगर आप मेहनती हो तो आप 2 साल के अंदर अंदर Blogging में Success को Achieve कर सकते हो।
इसीलिए आपको इस field में Passionate होना पड़ेगा।
Blog Create करने के बाद ये बात आपको ध्यान में रखना है –
- दोस्त आपको एक Brand की तरह काम करना है।
- अच्छा Content डालना है Blog में।
- Unique Content(Blog Post) डालना है।
- किसी से Copy किया हुआ content नहीं होना चाहिए।
- Consistency के साथ आपको काम करना है।
- आप जब भी Blog Post लिखे तो लोगो को अच्छा लगना चाहिए, ऐसे thinking के साथ लिखिए।
- आपके Blog Design दिखने में अच्छा होना चाहिए।
- कभी demotivate नहीं होना है आपको, passion तो इसी समय आपके साथ देता है।
- हर Blog Post को Search Engine Optimization करना जरुरी है।
Monetization :
जब आप एक अच्छे Professional Blog बना लेंगे तो आपको Adsense से भी पैसा मिलेंगे, Other Advertising Platform से भी Income कर सकते है, और अगर आपकी Site की Rank थोड़ा High हो गयी तो आप किसी Other Blogger को अपने Site में Backlink दे सकते हो जिससे आप income कर सकेंगे। बहुत सारे तरीके है Blogging से कमाने के लिए।
Conclusion :
तो अगर आप अच्छे से काम करते गए तो इससे आप अपनी Financial Situation को भी अच्छे से handle कर पाएंगे।
तो दोस्तों आपको समझ में आगये होंगे एक Blog बनाने के लिए आपको क्या करना है, किन किन चीजों को आपको ध्यान में रखना है और कैसे आप एक अच्छा Free Blog बना सकते है। मतलब Free Blog कैसे बनाये ?
आपको आज का हमारा ये Article (A Simple Step-by-Step Guide to How to Create a free Blog or Website – फ्री में Blog Kaise Banaye) कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताये और इस Article में आपको क्या समझ में नहीं आया वो भी मुझे जरूर पूछे।
तो अगर आप चाहते है और लोगो को एक Free Blog बनाने का तरीका बताये जाये तो आप इस Article (Blog Kaise Banaye) को अपने दोस्तों के साथ share जरूर करे।
blog kya hai? Nice details. Apne kaafi achi tarha se samjhaya. Dhanyawaad blog kya hai? ye pata chal gaya ye post mast hai.
Welcome to Thoughtinhindi.com, apko blogging ke bare me har ek detail is blog mei mil jayega. aap usko jarur padhe.
Nice post brother, I have been surfing online more than 3 hours today, yet I never found
any interesting article like yours. It is pretty worth
enough for me. In my view, if all web owners and bloggers made good content
as you did, the internet will be much more useful than ever before.
There is certainly a lot to know about this issue.
I love all of the points you’ve made. I am sure this post
has touched all the internet viewers, its really really good post on building up new weblog.
AN INTERNSHIP GUIDE ABOUT DRDO
Thank You, Bro.