10+ Geography GK Questions in Hindi 2023 (One Liner)

Howdy Guys, आज इस पोस्ट में भूगोल से जुड़ी सभी जानकारी जो सभी तरह के कम्पेटिटिव एग्जाम यानी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Railway, Bank, CDS, NDA, TET, UPSC, राज्य लोक सेवा आयोग, RBI, IBPS Clerk इत्यादि के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें भूगोल(Geography) के सभी सामान्य ज्ञान(General Knowledge) के सवाल(Questions) जो हर तरह के परीक्षाओं में पूछे जाते है उसका एक बहुत बड़ा संग्रह प्रस्तुत किया गया है, जहां पर आपकी सामान्य ज्ञान को बढ़ाने की प्रयास किया गया है।

अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो इस वेबसाइट पर आप अपनी कम्पेटिटिव एग्जाम के लिए जो ज़रूरी जानकारी है वो सब प्राप्त कर सकते हैं और किसी सवाल पर कोई भी डाउट(Doubt) होने पर आप हमें कमेंट में पूछ भी सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।

भूगोल सामान्य ज्ञान – 10+ Geography GK Questions in Hindi

1. पृथ्वी के अतिरिक्त किस ग्रह पर वायुमंडल पाया गया है? – मंगल

2. सबसे चमकीला ग्रह कौनसा है? – शुक्र

3. हमारे सौरमंडल में सबसे बड़ा ग्रह कौनसा है? – बृहस्पति

4. हमारे सौरमंडल में सबसे गर्म ग्रह कौनसा है? – बुध

5. किस ग्रह को ‘नीला ग्रह’ के नाम से जाना जाता है? – पृथ्वी

6. सूर्य के प्रकाश को पृथ्वी पर पहुंचने में कितना समय लगता है? – 8 मिनट्स

7. हमारे सौरमंडल में कुल कितने ग्रह हैं? – 8 ग्रह

8. आकाशगंगा के सभी पुंजों को सम्मिलित रूप से क्या कहा जाता है? – ब्रह्माण्ड

9. आकाशगंगा क्या है? – तारों का एक विशाल समूह

10. आकाशगंगा में सबसे चमकदार तारा कौनसा है? – साइरस

11. चन्द्रमा तथा वे सभी वस्तुएं, जो रात के समय आसमान में चमकती हैं ____ कहलाती है? – खगोलीय पिण्ड

Leave a Comment