तो आज मैं आपको बताऊंगा कि मैंने कैसे अब तक 2 Adsense Account Apply करके दोनों को ही सिर्फ एक दिन के अंदर ही Approve करा लिया है, एक दिन से भी कम के time में Approval मिल गया मुझे।
maximum 15 घंटे लगे मेरे 2 Adsense Account Approve कराने में। रात को Apply किया और सुबह देखा Adsense से Mail आया और Approval मिल गया।
तो अगर आप जानना चाहते की Google Adsense को Approve करा के कैसे आप Online Money Earn कर सकते है तो ये Article आगे पढ़ सकते है, इसमें मैंने आपको कुछ Simple तरीके बताये है जिनको अगर आप Follow करेंगे तो आपको Adsense Approve जरूर मिलेगा।

Google AdSense Approval Trick in Hindi
1. Blog Content
① सबसे पहले बात करते है आपकी Content Quality की – आपके Content Quality एकदम Best और Unique होना चाहिए।
② किसी Other Blog से Content Copy मत कीजिये, खुद का Unique Content बनाये/लिखे।
③ आपके Blog में कमसे कम Best Unique Quality 20 Posts लिखें।
④ आपके हर Blog Post 2000 words से ज्यादा होना चाहिए।
⑤ हर Blog Post की Readability बहुत अच्छी होनी चाहिए।
⑥ अगर आपके Blog Hindi में है तो आपको अपने Content Create करते और On page SEO करते समय हर Title में, हर Heading में या Search Description में “in Hindi” लिखना जरुरी नहीं है, ये SEO में Spamming बताया गया है Google ने।
2. Check Your Blog Theme/Blog Designing
① आपको Vector , CB Blogger Theme नाम theme use करना चाहिए, जब आपको Adsense Approval दे देता है उसके बाद आप अपने हिसाब से Theme को choose कर सकते है।(ये सिर्फ Blogger के लिए है)
मैंने इस Theme को use करके ही अपने दो Blogger Blog को Approve कराया है, उसके बाद आप change करके अपने हिसाब से Theme लगा सकते है।
② Vector Theme को use करने के फायदे बहुत कुछ है –
जैसे ये SEO friendly theme है,
Well Optimize Theme है,
Attractive भी है,
Professional Look भी है,
Blog Loading Speed काफी ज्यादा है और Theme के Compare में।
③ Blog Theme में Unnecessary Widgets नहीं होना चाहिए।
④ Navigation Menu को अच्छे से setup करे।
⑤ Theme Responsive है या नहीं है एक बार हर एक Device में आपको जरूर Check कर लेना चाहिए।
⑥ ये Vector theme सिर्फ Blogger में ही use करे।
⑦WordPress के लिए आपको वहां पे ही बहुत कुछ Responsive Theme मिल जायेंगे उसको install करके check कर ले।
⑧WordPress में जो Use किया है उसका नाम Newspaper Theme. और GeneratePress की Theme से Easily Adsense अप्रूवल मिल जाता है। लेकिन आपको ये खरीदना पड़ेगा $59 दे कर।
मैं खुद Generatepress की Theme को use करके एक adsense अप्रूवल कराया है। मेरा रिकमेन्डेशन ये है कि आप भी generatepress की थीम ही use करें।
GeneratePress की Theme को ही क्यों Use करें ?
क्यूंकि –
- SEO friendly theme है।
- Well Optimize Theme है।
- Attractive डिज़ाइन भी है, मतलब आपको बनाना पड़ेगा खुद से।
- Professional Look भी है, और इसलिए ज्यादातर प्रोफेशनल ब्लॉगर इसे use करते है।
- Loading Speed काफी ज्यादा है बाकि Theme के Compare में। इस थीम की साइज सिर्फ 59kb है। और ये थीम use करने से आपकी ब्लॉग 2-3 ही में लोड हो जायेगा।
- User Engagement बहुत बड़ा फैक्टर है जिसको ये थीम बढ़ाने में मदद करता है।
⑨Vector Theme जो मैंने Use किया Blogger के लिए वो आपको free में मिल जाता है।
⑩ आपकेBlog में Favicon होना जरुरी है।
3. Do On-Page SEO

आपको अपने हर Blog Post को अच्छी तरीकेसे On-Page Optimization करना चाहिए।
4. Do Off-Page/Off-Site SEO
आपको अपने हर एक Post को Social Media में share करना है। कमसे कम आपको Facebook पे तो जरूर एक Page बनाकर अपने Post को वहां share करना है आपको।
अपने Blog को अच्छी तरीकेसे Off-Site SEO करे।
5. Create Pages
आपको अपने Blog के लिए कुछ Important 5 तरह की Page जरूर Create करना चाहिए।
- About Us Page
- Contact Us Page
- Disclaimer Page
- Privacy Policy Page
- Terms & Conditions Page
Google Adsense इन सारे Pages को check करता है।
इनमें से About Us Page और Contact Us Page तो आप आसानी से बना सकते है, लेकिन Disclaimer Page और Privacy Policy Page create करना थोड़ा मुश्किल हो जाते है।
इसीलिए मैंने नीचे कुछ Tools बताया इन दोनों Page को Free में Create करने के लिए, आप इन tools की मदद से दोनों Page को Easily Create कर सकते है –
❶ Disclaimer Generator or Disclaimer Generator Tool
❷ Privacy Policy Generator
तो अब जब आपने इन दोनों Tools की मदद से अपने दोनों Pages को create कर लेंगे, उसके बाद दोनों Page को आप एक बार पढ़े और उसके बाद अगर आपको लगता है कुछ changes करना है तो आप कर सकते है और बाद आप publish कर दीजिये।
6. Blog Category
ये बहुत ही छोटी बात है, लेकिन आपको जरूर करना चाहिए।
आपके Blog में किन किन Categories के Post Available है ये Google को बताना है और Users को भी बताना पड़ता है।
इसीलिए आपको अपनी Blog Categories जरूर बनाना चाहिए।
7. Use Custom Domain
आपको अपने Blog के लिए Domain खरीदके use करना चाहिए। इसमें आपका Domain Self-Hosted Domain में गिने जायेंगे।
इससे आपको Adsense Approval मिलने का chances और भी बढ़ जाता है।
ऐसा नहीं है Shared Domain में आपको Adsense Approve नहीं मिलेगा।
लेकिन आपको अपना Domain खरीदके ही अपने Blog बनाने चाहिए।
Hosting से आपके Adsense पर कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे आप Blogspot का Free Hosting ही use क्यों नहीं कर रहे है, आपको Adsense Approve जरूर मिलेगा।
और एक बात है अगर आपने अपना Blog WordPress में बनाये है तो आपको एक बढ़िया Hosting लेना पड़ेगा। क्यूंकि Google Adsense हमेशा ये देखता है आपकी Blog की Speed कितना है।
① तो आप अपने Blog Related एक Domain खरीदके अपना Blog free में Blogger.com में भी बना सकते है।
② और अगर आप WordPress में Blog बना रहे है तो आपको अपनी Hosting एकदम बढ़िया लेना है। (Domain तो लेना ही है)
③ आपको अपने Domain name में Top Level Extension लेना चाहिए – जैसे .com, .net, .org, .in
8. Domain Age

9. Create Backlink
10. Consistently Update Your Blog Post/Content
Consistency किसे कहते है ?
11. SSL Certificate/Security

① अगर आप Blogger में अपना Blog बना रहे है उसमें आप Https को जरूर enable करे।
② और अगर आप WordPress में Blog बना रहे है तो आप SSL Certificate जरूर ख़रीदे। आजकल तो free में भी मिल जाते है, तो आप Ensure कीजिये की आपके Blog SSl enable है यानी Https enable है।
12. Traffic
आपको अपने Blog के लिए कही से भी Daily के सिर्फ 30 Visitors/Traffic लेके आना है।
लोग कहते traffic इतना matter नहीं करता है। लेकिन Google Adsense ये जरूर देखा है की आपके पास थोड़ा सा Traffic तो आरहे है ना।
अगर आपके पास Traffic ही नहीं है और है भी तो दिन में 2-4 लोग आरहे है तो Google Adsense आपको क्यों Approve देगा Adsense को, आप खुद सोचो……..
Google Adsense का काम ये है आपके Visitors को Ad दिखायेगा और उस Ad के 68% Revenue Adsense आपको देगा। लेकिन आपके पास Traffic ही नहीं है तो Google Adsense आपको क्यों Approval देगा !!
तो आप ensure कीजिये की आपके Blog में Daily 30 visitors आ रहे है और तभी आपको Adsense के Apply करना है।
13. Meta Tag Description
आपके Blog में Meta Description जरूर होना चाहिए।
Meta Description Google को ये बताता है की आपके Blog में किस तरह की Content Available है।
तो जब आप Adsense के लिए apply करे तो उससे पहले ensure कीजिये की आपके Blog में Proper Meta Description है।
14. Create XML Sitemap
आपके Blog में Sitemap जरूर होना चाहिए और जब Search Console पर आपका Blog Submit करे तो ensure कीजिये की वहां पर Sitemap भी submit किया हो।
अगर आप Blogger में Blog बना रहे है तो Ctrlq का use कीजिये Sitemap Generate करने के लिए।
अगर आप WordPress के लिए Sitemap Generate कर रहे है तो xml-sitemap का use करे। या अगर आप कोई SEO Plugins का Use करते है तो वे ही आपके लिए ऑटोमेटिकली sitemap generate करके देगा। मैं Rankmath plugin का use करता हूँ।
अब अपने Sitemap को सारे Search Engine में Submit करे।
अगर आपका Blog Customize करके बनाया हुआ है other coding को use करके तो आपको अपने Developer से contact करके Sitemap बनाना होगा।
15. Blog Title और Description

आपको अपने Blog के लिए Proper Blog Title और Proper Description भी Add करना जरुरी है।
16. Submit Your Site on Google Search Console
17. Add robots.txt
18. Robots Header Tags
आपको Blogger के लिए ऐसे Robots header tags को ठीक करना है –

19. Use Google Analytics
Google Analytics Code को अपने Blog में Add करे।
ताकि Google को पता लग सके की आपके Blog में Ethical Content है या Unethical Content है।
इसका फायदा बहुत है Indirectly Google आपके Blog Track करता है और इसका data देखता रहता है,
और जब आप Adsense के लिए Apply करते है तो गूगल उनके Analytics tool के through आपके Blog को देखते है आपकी सारी content को, सारे visitors को,
और इससे आपका फायदा ये होता है कि Adsense Approve मिलने का chances थोड़ा बढ़ जाता है।
20. Don’t Use Copyright Image
आप अपने Content को Unique बना लेते है, सब कुछ चीजे अच्छे से कर लेते है।
लेकिन आप अपने Post में जो Images use कर रहे है वो Copyright Image है तो आपको Adsense कभी Approval नहीं देगा।
तो आपको करना ये है कि आप Online Free Stock Image को Download करे और उनको कुछ Edit करके Use कर सकते है अपने Blog में।

आप Online Free Stock Images Pixabay से download कर सकते है। ये एक Best site है Free Stock Images Download करके use करने के लिए।
21. Sidebar
ये simple चीज जरूर है, लेकिन आपको Sidebar Attractive बनाना बहुत जरुरी है।
22. Make Look like Professional Blog
आप जो चाहे एक अच्छी Theme Use कर सकते है, लेकिन आपको ध्यान रखना है की अपने Blog को एकदम Professional Blog जैसा Look बनाये।
बिना Professional Look के आपको कभी Adsense Approve नहीं मिलेगा।
23. Avoid Violating Google Adsense Policies

आप ये Point सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण समझे, क्यूंकि Google Adsense के कुछ Rule है, जिसको अगर आप follow नहीं करेंगे तो आपको कभी Adsense Approve नहीं मिलेगा।
उनमें से कुछ Rule है –
- आपके Blog में Adult Content नहीं होना चाहिए।
- आपके Blog में Copyrighted Content नहीं होना चाहिए।
- आप Hacking के बारे में अपने Blog में नहीं बता सकते।
- आप Illegal चीजे अपने Website/Blog में नहीं बता सकते।
- आप Cracking चीजे अपने Website/Blog में नहीं रख सकते।
तो दोस्त अगर आप ऊपर बताये गए किसी चीज को अपने Blog में करते हो तो Adsense के लिए Apply न ही करो तो अच्छा है।
क्यूंकि Adsense के Apply तो कर दोगे लेकिन कभी Approval नहीं मिलेगा और उल्टा आपका मूड ख़राब ही हो जायेगा।
24. Remove Others Ad Network from Your Blog
अगर आप Other Ad Network को use कर रहे है तो इससे कभी आपको Adsense Approval नहीं मिलेगा।
Adsense Approve होने के बाद आप Media.net की Ad use कर सकते है, लेकिन other ad network को use न करे तो अच्छा है।
अगर media.net के अलावा आप किसी Other Ad Network को use करेंगे तो आपका Adsense Approve होने के बावजूद भी कुछ दिन बाद Disable हो जायेगा।
तो आप ensure कीजिये की आपके जब आप Adsense के लिए Apply कर रहे है, तो उससे पहले Other Ad Network को अपने Blog से Remove कर ले।
25. Remove All Affiliate Link from Your Blog
Adsense Approval मिलने के बाद आप फिर से उन Affiliate Link को अपने Blog में Add कर सकते है।
कोई भी Affiliate Link को use कर पाएंगे आप, इससे आपका Adsense Approve होने के बाद Disable नहीं होंगे।
26. Check & Remove Broken Link from Your Blog
अगर आपके Blog में कोई Broken Link है तो आपको कभी Adsense Approve नहीं देगा।

उसके बाद नीचे Images में दिखाए गए Steps को follow करके आप Google Search Console को ये बता सकते है की आपके Blog में जितना Broken link है उसको Google Crawl न करे। और Google उस Link को हटा देगा।

Step 0:

Step 1:

Step 2:

तो दोस्त इन सभी Steps को Follow करने के बाद ही आप Adsense के लिए Apply करे।
27. Add Real Information on Adsense
आप जब भी Adsense के लिए Apply करे तो उससे पहले अपना Information clear कर ले कि आप 18 साल की हो, आपके नाम और Address जो Identification Documents में है उनको ही AdSense account Information के लिए Use करे।
कभी ऐसा न हो कि अगर आप 18 के नहीं हो, और अपने Information Add करते वक़्त आपने अपना Age Google को 18 या 19 साल बताया और कही से अगर Google को पता लग गया की आप 18 के नहीं हो तो AdSense आपको Approve नहीं करेगा।
तो आप ये जरूर ध्यान दे की आप जो Information AdSense में fill up कर रहे है वो एकदम सही हो।
अगर आप किसी और के नाम से AdSense Account बना रहे हो तो ये बात आपको जरूर ध्यान में रखना है की सही Information ही आप fill up कर रहे हो।
ताकि Google जब आपके Identity को Verify करे तो उस समय आपको कोई Problem का सामना नहीं करना पड़े।
तो दोस्त अगर आप इन सभी 27 Steps/Ways/Tips को Exact Follow करेंगे तो आपको अपना AdSense एक ही दिन में Approve मिल जायेगा।
हाँ इन सभी Steps में से अगर आप एक Step भी छोड़ देंगे, तो आपका AdSense Approval मिलने के chances कम हो जायेगा और आप मुझे तब मत बताये की मेरा AdSense Approve नहीं हुआ भाई……
तो देखिये Google ने Automatic एक Program बना कर रखा है, की आपको 10 से 15 घंटे के अंदर अंदर ही AdSense Approve दे देगा।
इसके लिए आपको ऊपर बताये गए सभी 27 Steps को Follow करना होगा।
अगर आप Google के द्वारा बनाये गए Program को ये बता सकते हो की मैंने सभी काम को legal तरीकेसे अपने Blog में किया है तो वो जल्दी से Approve कर देगा आपका AdSense Account.
लेकिन अगर आपके Blog में ऊपर बताये गए सभी 27 Points को अच्छे से Follow नहीं किया गया है तो Google के Bot आपके Website को Manually Check करने के लिए Google AdSense के Developer के पास भेज देगा। तब आपका AdSense Approve होने का chances बहुत कम हो जाता है।
तो दोस्त मुझे उम्मीद है आप इन सभी Point/Steps को Follow करके अपने AdSense को Approval कर ही लेंगे। क्यूंकि मैंने भी अब 2 AdSense Account Approve कराया है इन tips को follow करके ही वो भी 15 घंटे के अंदर अंदर ही। मैंने सिर्फ 2 AdSense Account के लिए ही Apply किया और दोनों को Easily Approval करा भी लिया है।
और पढ़े –
- 5+ Blogging Tips in Hindi – Adsense से ज्यादा कमाने के लिए कौनसी बातों का ध्यान दें ?
- Blogging Tips in Hindi – क्या हिंदी में ब्लॉग लिख कर इसे Profession बनाया जा सकता है?
- Blogging in Hindi – अगर हिंदी ब्लॉग पर रोज का 5000 का ट्रैफिक है, तो एक दिन में कितनी कमाई संभव है?
- Blogging in Hindi – क्या ब्लॉगिंग में सफल होने के लिए शुरू में निवेश करना ज़रूरी है?
- Pro और Beginners Bloggers के लिए TOP 11 SEO Blogs List
- Pro Blogging की कुछ 7 इम्पोर्टेन्ट Points – Blogging Tips in Hindi
- Scope of Blogging in Hindi – Blogging के बारे में A to Z जानकारी
- Adsense Account Safety Tips in Hindi – Adsense Account Safe कैसे रखें?
- Top 10+ Free Keyword Research Tools Beginners Bloggers के लिए
- SEO in Hindi – 5 High Paying Keywords इम्प्लीमेंटेशन (Secret Tips)
- 7+ Profitable Blogging Niche to Start a Blog – ये कमाल का टॉपिक है नए ब्लॉगर के लिए
- 5 Expert Blogging Tips in Hindi – नया ब्लॉगर को ये बातें जरूर ध्यान रखना चाहिए
- Blog Post ko Rank Kaise Kare? – 13 Blogging Tips in Hindi
- What is SEO in Hindi – सर्च इंजन ऑप्टिमाइजेशन क्या है और कैसे करते है ?
- Free में Blog Kaise Banaye? – Simple Step-by-Step Guide in Hindi
- Broken Link Kya Hai? Google Webmaster Disavow Tool पर Broken Link को कैसे Remove करें?
- Quora की मदद से Blog Par Traffic Kaise Badhaye?
- नए Bloggers ये 7 Mistakes करते हैं – Blogging Tips in Hindi
- SEO Tips in Hindi – 21 सिंपल टिप्स आपके ब्लॉग की ट्रैफिक बढ़ाने के लिए
- Blog Se Paise Kaise Kamaye – 5 Simple Ways to Earn Money from Blogging in INDIA
- SEO क्या है? On-Page, Off-Site, Technical & Local SEO कैसे करते है? – SEO in Hindi (A to Z Guide)
- Blogging Kya Hai? Blogging Kaise Kare? What is Blogging in Hindi? – In-Depth GUIDE
- 20 Profitable Blogging Niche to Start a Hindi Blog (Hindi)
- 20 Profitable Blogging Niche to Start a Hindi Blog (Part -2)
- 20 Profitable Blogging Niche to Start a Hindi Blog (Part -3)
- 20 Profitable Blogging Niche to Start a Hindi Blog (Part – 4)
तो दोस्त आपको आज का हमारा ये Article (Google AdSense Approval Trick in Hindi) कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताये और इस Article (Google AdSense Approval Trick 2021 in Hindi) को अपने दोस्तों के साथ भी शेयर जरूर करे।