विषय - सूची
- No 1 – गलत धारणाएं,
- No 2 – fail होने का डर,
- No 3 – मंजिल का पता न होना,
- No 4 – लोग क्या कहेंगे,
- No 5 – नाकामयाब इंसानो के साथ discussions
आपकी साधारण सी सोच आपको बड़ी बड़ी उचाइओ पर नहीं लेकर जा सकती, और ना ही कोई बहाने – ” मैं जल्दी उठ नहीं सकता, लम्बे समय तक काम नहीं कर सकता, सर्दी लग रही है, गर्मी लग रही है, बहुत दूर जाना पड़ेगा, etc. ” ऐसे किसी बहाने को आपको अलविदा कहना ही होगा,
99% of Failures Come From People Who Have The Habit of Making Excuses. – George Washington Carver.
मतलब जिन लोगों की बहाने बनाने की आदत होती है 99% नाकामयाब ऐसे लोग ही होते है।
सक्सेसफुल आदमी के हैबिट – Habits of Successful People in Hindi
तो क्यूँ न 10 ऐसी साधारण बातों को समझ लिया जाये जो कामयाब लोग असाधारण तरीके से करते है –
No 1 – कामयाब लोग किसी व्यक्ति या हालत को कसूरवार नहीं मानते

कामयाब लोगों को ये लगता ही नहीं है की कही fail हो रहे है, उनको तो ये एक process लगता है,
जो बचपन में किया था, चलने से पहले गिरना ही परता है, उनकी किसी भी हालत में एनर्जी कम नहीं होती है,
इसलिए वो गिरते ही दोबारा उठते है, और अगर फिर गिरे तो फिर उठते है, उनके अंदर का कामयाबी का जज़्बा उनको चलते रहने के लिए motivate करते रहता है,
वो जानते है की अगर उन्होंने बीच में छोड़ दिया तो उनको सारी उम्र पस्ताना पर सकता है, और नाकामयाब लोग पसताते ही है,
No 2 – Successful People को जीतने की आशा होता है
कामयाबी की उम्मीद बहुत कुछ हासिल करवा देती है, कम से कम हमारी सफलता और negative thoughts के बीच में जो confusion है, उसको तो fill करके रखती है,
long term प्लान की जगह अगर आप रोज की छोटी छोटी उपलब्धिओं की और ध्यान देती हो तो long term goal achieve करना आसान हो जाते है,
No 3 – positive thinking वाले इंसान के साथ रहो
जिन्दा दिल लोगों की संगती ही हमे आगे लेके जा सकती है, ऐसा नहीं है की जिन्दा दिल लोग ढूंढ़ने मुश्किल है, वो हमारे आस-पास ही है,
बस उनको मिलना उनसे बातें करनी है, उनके साथ घूमना एक आदत बना लो, तरक्की आपके आस-पास रहेगी,
ऐसे positive लोगों की संगत से झूठी और गलत धारणाओं से beliefs से भी छुटकारा पाया जा सकता है।
No 4 – Fail होने का डर, successful people fail होने से डरते नहीं

Fail होने का डर से छुटकारा पाने का एक ही रास्ता है, अपने goals के लिए लड़ते रहो, आपको भी इस डर से छुटकारा पाना है और आपने अपने goal के लिए काम करना है, daily कुछ न कुछ करना है।
No 5 – अज्ञानता एक वरदान है
ये भूलना पड़ेगा की आपके दोस्त और आपकी family, आपको कामयाब होने से पहले समझेंगे, मतलब कम chances है,
आपकी struggle period में आपको खुद ही खुश होना है, आपने अपने आपको एक गर्व महसूस करना है,
आपके goals आपके बच्चे है, आपने उनको जन्म दिया है, अब आपने ही उनका पालन-पोषण भी करना है, जब तक achieve नहीं हो जाते है, लोगो की सुना-अनसुना करना होगा,
No 6 – महत्वकांक्षी लोग यानि ambitious लोगों के साथ अपने idea शेयर करें
ऐसे लोग आपके ideas और plans के ऊपर हसेंगे नहीं, आपका मजाक नहीं उड़ाएंगे,
वो लोग जानते है की बड़े सपनों की, बड़ी इच्छाओं की, बड़े goals की क्या importance होती है, ऐसे लोगों के साथ अपने ideas शेयर करें, इनको अपनी लाइफ के aim and goals के बारे में बताये,
ये लोग दुनियादारी समझते है, better तरीके से समझते है, और हमारे आस-पास ये लोग मिलते ही है,
आज-कल के समय में तो आप ऐसे लोगों को फेसबुक, Twitter या Instagram पे follow कर सकते है, उनकी पोस्ट को पढ़िए, Blogs पढ़िए, उनके tweets को पढ़ते रहिये, जैसे आप मेरे ब्लॉग article पढ़ते है।
No 7 – खुद में भरोसा रखें
हमेशा अपने आप पर विश्वास करें, उस व्यक्ति को बहुत कुछ मिल सकता है जिसको खुद के ideas पर पूरा विश्वास है, चाहे वो ideas किसी भी fields के क्यूँ न हो,
No 8 – कामयाबी के लिए चलते रहो, Keep Moving

ये एहसास ही सारे फर्क का कारण होता है, कुछ भी शुरू करने में कभी भी ना हिचखीसाएं,
एक हारे हुए नाकामयाब इंसान में और एक जीते हुए कामयाब इंसान की जिंदगी में ये एक बहुत बड़ा कारण होता है की कौन हिम्मत करके उठा, चला और चलते गया, आपको एक positive thoughts के साथ चलते रहना चाहिए।
No 9 – पूंछ में आग, Burning Desire
जब आपको लगता है की आपकी मंजिल पे पहुंचना possible है तो उसके लिए एक आग, एक जूनून, एक पागलपन का होना सही कदम है,
temporary कुछ चीजें आपको परेशान कर सकती है, तोड़ सकती है, लेकिन कामयाब व्यक्ति positive attitude के साथ कामयाबी को हासिल हासिल करके ही दम लेता है,
उसकी वो आग उसे जिन्दा रखती है और कामयाबी के उस मुकाम पर पहुंचाती है, जिसकी वो तमन्ना करता है।
No 10 – सफलता की कीमत, Price For Success
हर situation के कामयाबी के लिए जैसे भी कीमत देनी परे उसके लिए तैयार रहिये, अगर आप चमकना चाहते हो, एक खास इंसान बनना चाहते हो तो आपको एक मुश्किल वक़्त से गुजरना ही पड़ेगा,
और आपके साथ आपके इस यात्रा में आपको कोई दिक्कतों का सामना करना पर सकता है,
आप क्या बनना चाहते है उसके लिए आपही ने सब कुछ करना है, बस जिद से चलते रहे, मजबूत इरादे कायम रखें,
रास्ते में कुछ भी आये उसको ख़ुशी से स्वीकार करें, उसका सामना करें, आगे बढ़ते रहे और खुद को कामयाबी की उच्चाईओ तक लेके जाये।
Successful People Form Habits That Feed Their Success, Instead of Habits That Feed Their Failure. – Jeff Olson,
मतलब कामयाब लोग उन आदतों को अपनाते है जो उनकी कामयाबी को उनके नजदीक लाती है, न की उन आदतों को जो नाकामयाबी को उनके नजदीक लाती है।
तो दोस्तों अगर आपको आज का हमारा ये article (habits of successful people) अच्छा लगा तो आप इस article को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे।