विषय - सूची
How to become a Rich Fast – Hello दोस्तों, आज मैं आपको MJ Demarco के बुक The Millionaire Fastlane से अमीर बनने के 3 Ways बताऊंगा, तो अगर आपको जानना है कि वो 3 Ways कौन कौन सी है तो ये आर्टिकल पूरा जरूर पढ़िए।
तो चलिए शुरू करते हैं –
How to become a Rich Fast?
पैसा कमाने के तीन रास्ते हैं –
- Sidewalk
- Slowlane
- Fastlane
No 1 – Sidewalk
सबसे पहले जानते हैं की Sidewalk पर चलने वाले कौन है – Sidewalkers वो हैं जो पे-चेक पर जीते हैं, इनकी Financial Intelligence ऑलमोस्ट जीरो होती है।
हो सकता है कि इनकी इनकम बहुत ज्यादा हो, लेकिन वो चाहे जितना भी कमा लें, सारा खर्च कर देते हैं, जैसे की Actors और Professional Sportsman etc.
Sidewalkers के साथ प्रॉब्लम ये है की अगर किसी वजह से इन्हें काम मिलना बंद होता है, तो इनकी इनकम भी completely बंद हो जाती है। और ये सड़क पर आ जाते हैं। क्यूंकि इन्हें कोई दूसरा काम करना भी नहीं आता।
इसलिए कई बार आपने न्यूज़ में सुना होगा कि पुराने ज़माने की एक्टर की गरीबी में मौत, या फिर नेशनल लेवल के उस चैंपियन की आज हालत ख़राब etc.
No 2 – Slowlane
सेकंड रास्ता है Slowlane, जिसपर Maximum लोग चल रहे हैं और ये रास्ता कुछ ऐसा है – अच्छी एजुकेशन लो, अच्छा जॉब करो, 50-60 साल तक हार्ड वर्क करते हुए अपनी सैलरी में से पैसा बचाओ और 6.5% एनुअल return के उम्मीद पर उसे इन्वेस्ट करो,
और जब आप 60 या 65 साल के हो जाओगे, अगर आप जिन्दा रहे तो तब व्हीलचेयर आप अपने सेविंग्स को एन्जॉय कर सकते हो।
और सही में 90% लोगो के लिए यही सबसे अच्छा रास्ता है।
लेकिन अगर आप अपने फेवरेट कार बुढ़ापे में नहीं जवानी में चलाना चाहते हो, तो slowlane आपके लिए नहीं हैं।
But Slowlane sidewalk से काफी ज्यादा Safe है।
ज्यादातर लोग Fastlane पर नहीं चल सकते, क्यूंकि वो Fastlane की डिमांड पूरी नहीं कर सकते, उनके लिए slowlane ही अच्छी है।
Monday to Saturday दबाकर काम करो, फिर Sunday enjoy करो और फिर Monday to Saturday दबाकर काम करो।
No 3 – Fastlane
इसका आईडिया यही है कि आप जितनी ज्यादा वैल्यू दुनिया को दोगे, आप उतना ज्यादा पैसा कमाओगे।
Value देने का ये नहीं है जो commonly समझा जाता है की किसी को भाव देना, वैल्यू देने का मतलब ये भी नहीं है कि आप बाहर जाओ और किसी को पैसे दे दो, पैसे देना वैल्यू देने का lowest फॉर्म है, तो वो हायर फॉर्म क्या है ?
मान लीजिये कि आपने ऐसी दवा बना ली जो किसी भी तरह की Cancer का इलाज कर सकती है, ये सबसे बड़े वैल्यू है जो आप दुनिया को दे सकते हो।
अगर आप उस दवा का पेटेंट करवा लेते हो, तो आप एक अरबपति बन सकते हो। ये था दुनिया को High Value देने का एक एक्साम्प्ल।
तो Fastlane का आईडिया ये कि आप जितनी ज्यादा जितना ज्यादा लोगो को दोगे, आपके पास उतना ज्यादा पैसा आएगा।
सुनने में तो ये बहुत अच्छा लगता है, तो फिर ज्यादातर लोगों के लिए slowlane ही इतना अच्छा क्यूँ हैं ?
क्यूंकि ज्यादातर लोग खुद को इस काबिल नहीं बना पाते हैं की वो लोगो को अच्छी वैल्यू दे सके, ऐसा क्यूँ ?
इसके लिए आपको सभी तरह के Entertainment को देखना बंद करना होगा और आपको सीखने के ऊपर ध्यान देना होगा।
अगर आपको कुछ आता ही नहीं होगा तो आप क्या Value दुसरो को दोगे। इसके आपको ऑनलाइन कोर्स या बिज़नेस बुक्स पढ़ना होगा, सीखना होगा।
कपिल शर्मा का शो देखकर या KBC देखकर आप किसी दुसरो को आप क्या Value दे सकते हो ?
सोचिये जब आप TV देख रहे थे तब सचिन और बिन्नी वंचल ने Flipkart शुरू करने पर काम कर रहे थे। जब आप सोशल मीडिया पर टाइम पास कर रहे थे तब संदीप माहेश्वरी Imagesbazar को डेवेलोप कर रहे थे।
जब आप किसी न्यूज़ चैनल पर देख रहे थे की 2000 के नोट्स में नैनो GPS लगा हुआ है, तब कोई स्मार्ट बन रहा था और कोई दुनिया को वैल्यू देने की तैयारी कर रहा था।
कुछ 5-6 साल पहले मैं भी बहुत TV देखता था, लेकिन जब मैंने TV देखना बंद किया और बुक्स पढ़ना स्टार्ट किया, तो इससे ये हुआ की आज मेरे ब्लॉग में हर महीने लाखों लोग पढ़ने आते है, क्यूंकि मैं उनको वैल्यू दे रहा हूँ।
जिसके बदले मुझे इतना मिल रहा है, जो किसी भी 9 to 5 जॉब में नहीं मिल सकता और ये Continiously बढ़ रहा है, सैलरी Continiously नहीं बढ़ती, लेकिन बिज़नेस बढ़ाने की कोई लिमिट नहीं है।
आप बिज़नेस कुछ ही महीनों में easily double कर सकते हो, लेकिन सैलरी डबल नहीं कर सकते।
तो आपको ये सारा concept आपको समझ आ गया होगा – जितनी ज्यादा Value आप जितने ज्यादा लोगो को दोगे, उतना ज्यादा पैसा आपको मिलेगा।
इसी वजह से Bill Gates दुनिया के सबसे अमीर इंसान हैं, उन्होंने High Value बहुत ज्यादा लोगो को दी, जोकि दिनभर TV देखने वाला और whatsapp पर funny वीडियोस फॉरवर्ड करने वाला नहीं दे सकता।
तो याद रखिये की अगर आपको Fastlane पर चलना है तो आपको सीखने में ज्यादा टाइम देना होगा और Time pass सस्ती entertainment को छोड़ना होगा।
Conclusion
तो दोस्तों आपको क्या लगता है, आप कौनसे Lane में जाना चाहेंगे ?
मुझे आप ये बताइये की आपको कौनसा लेन सबसे इजी लगा ?
क्या आपको लगता है कि आप भी Fastlane से आगे बढ़ पाएंगे ?
आपको आज का यह MJ Demarco की बातें, logic या फैक्ट कैसा लगा?
क्या आपको कुछ नया सीखना अच्छा लगता हैं ?
क्या आपने आज कुछ नया सीखा ?
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.