विषय - सूची
How to Learn From Everyone – Hey दोस्तों, सीखना कितना इम्पोर्टेन्ट है उसके बारे में आपको अलग से बताने की शायद जरुरत नहीं है, अगर आप सीखोगे नहीं तो आप गरीब ही रहोगे।
Learning and Earning दोनों इंटर कनेक्टेड है, एक के बिना दूसरा अधूरा है और दोनों के बिना आप कभी सक्सेसफुल नहीं कहलायेंगे। इसलिए हमेशा लर्निंग के ऊपर फोकस करना चाहिए। हमेशा दूसरों से सीखते रहना चाहिए।
अगर आप किसी से एक भी स्किल अच्छे से सीख जायेंगे ना तो आप एक दिन कामयाब जरूर होंगे, तो आज हम इसी टॉपिक के ऊपर बात करेंगे की आप कैसे हर चीज या हर इंसान से सीख सकते हो।
How to Learn From Everyone – सभी से कैसे सीखें?
No 1 – बच्चों से सीखो
Sandeep Maheshwari जी कहते है – ”Learn from everyone, follow no one” – यानी अगर मैं कहता हूँ कि किसी को भी follow मत करो, इसका मतलब क्या है आदमी खुले सांड के जैसा हो जाएगा।
जो मन कर रहा है वो करो, जहां जाना है जाओ, जैसे एक बच्चा है तो उसको बोल दिया जाए – follow no one, तो वह क्या करेगा कुछ भी उल्टे सीधे काम करेगा, पढ़ाई नहीं करेगा, कुछ भी नहीं करेगा – यह क्या है बच्चों जैसी सोच।
No 2 – सबसे सीखो लेकिन करो अपना
Follow no one – इसके साथ में अगर जोड़ दिया जाए कि learn from everyone, यह क्या है यह एक mature सोच है, यह आपको strong बना देगी, यह आपका base बनेगा।
मतलब कुछ लोगों से नहीं सीखना है, सबसे सीखना है, सबसे मतलब इस दुनिया की सभी लोगों से, तो इसका मतलब आप 24 घंटे सीख रहे हो, हर situation से कुछ ना कुछ सीख रहे हो।
तो उससे क्या होगा आप पूरी तरह से active रहोगे, आलस जो है वह आपके आस-पास भी नहीं आएगा, आपका mind पूरी तरह से alert रहेगा, आप एक-एक को देखोगे और कुछ ना कुछ सीखते चले जाओगे।
जो successful इंसान हैं उससे भी और जो successful नहीं हो पा रहा है उससे भी, उसकी सोच से कुछ सीखोगे, उसके action से कुछ सीखोगे, हर इंसान को देखोगे – अच्छा उसने यह क्या, इस वजह से इतनी बड़ी प्रॉब्लम में फंस गए।
No 3 – लोग तीन तरह से act करते है
तीन तरह के लोग है इस दुनिया में – एक वह है जो अपने प्रॉब्लम से निकल ही नहीं पा रहे हैं, और एक वह है जिनकी लाइफ में कोई प्रॉब्लम ही नहीं है, और बाकी है बीच के लोग उसको प्रॉब्लम है भी और नहीं भी।
तो आप हर तरह के लोगों से सीख रहे हो, कि जो इंसान एक प्रॉब्लम में जा करके फंस जाता है और निकल नहीं पाता है, एक तरह की सोच बना लिया या belief बना लिया, 20, 30 और 50 साल हो गए छोड़ ही नहीं पा रहे हैं उस belief को, उसी में अटका पड़ा है।
No 4 – हमलोगो की Belief कैसा होता है ?
belief कुछ भी हो सकता है – ‘कि इस देश का कुछ नहीं हो सकता है, सब चोर है, सब corrupt है, कोई कुछ नहीं करता, सब selfies है,’
अरे भाई तू क्यों नहीं करता ? आप उसको पूछो कि – सब में तू भी तो आ गया, तू क्यों नहीं करता ? क्यों अपनी उंगली उधर कर रहा है ?
उन्होंने यही एक अपना belief बना लिया है, अब उसके बाहर चीजों को देख ही नहीं पा रहे हैं, समझ ही नहीं पा रहे हैं और वह लोग ऐसे लोगों को भी नहीं देख सकते जो genuinely कुछ अच्छा कर रहे होंगे, तो उनके खुद के करने का तो सवाल ही नहीं उठता।
ऐसे ही किसी ने अपना कोई belief बना लिया कि बिजनेस करना बड़ा मुश्किल है, एक बार कभी 20 साल पहले try किया था, फेल हो गए, अरे यह हर किसी के बस की बात नहीं है, मैं बर्बाद हो गई थी इस चक्कर में, कोई नहीं कर सकता, यह कहने की बात होती है, लाखों में कोई एक-दो है जो बिजनेस कर सकता है।
यह कोई data नहीं है, यह सिर्फ एक घटिया belief है, reality नहीं है सिर्फ belief है, तो ऐसे लोगों से आप सीखो कि – मुझे belief के base पर नहीं जीना है, मुझे reality के base पर जीना है।
No 5 – हमेशा Reality को देखने की कोशिश करे
Best scenario क्या है कि आप कोई belief ही मत बनाओ, reality को as it is देखो, हर situation को as it is देखो, सीखते चले जाओ, समझते चले जाओ, उसके according act करते चले जाओ।
You will be hyperactive all the day, आप बच्चों से सीख रहे होंगे, आप बड़ो से सीख रहे होंगे, सोचो कि कितना मजा आएगा इस तरह से जीने में, हो सकता है बाहर से दिख करके आपको ना लग रहा होता, यह जो laziness नाम की चीज है ना यह मार रही है लोगों को।
बाहर से देख कर के आपको लग रहा होता कि यह lazy है, लेकिन अंदर से मतलब internally आप hyperactive हो।
No 6 – Hyperactive बनो
Laziness जो लोगों के अंदर है इसी वजह से क्या होता है – जो प्रॉब्लम है, उसकी सलूशन सब निकाल सकता है, लेकिन निकालते नहीं है, क्यों क्योंकि लोग आलसी होकर पड़े हुए हैं, अंदर से भी और बाहर से भी।
No 7 – सोचने से कुछ नहीं होने वाला काम पर ध्यान दो
Thinking करने में जान देनी पड़ती है ना, सोचने की ताकत नहीं है, पड़े हुए हैं यह सोच कर कि मैं सक्सेसफुल हो जाऊंगा या हो जाऊंगी, लेकिन कुछ कर ही नहीं रहे हैं, कुछ भी सीख नहीं रहे है।
दिन भर सिर्फ entertainment का मजा ले रहे है, कुछ भी बोल रहे है कुछ भी बरबर बरबर, उनको कुछ नही चाहिए, ऐसे बहुत है इंडिया में, भरे परे है, उनलोगों से भी सीखो की ऐसा नही बनना है, की मुझे अपनी ऐसी सोच नही develop करनी है।
उन्होंने क्या ऐसा रास्ता पकड़ा जिस वजह से आज वह दल-दल में फंस गए, उनको खुद को ही नहीं पता है जो उनकी अपनी सोच की वजह से परेशान हो रहे हैं और कोई वजह नहीं है।
और दूसरी तरफ से ऐसे लोगों को देखो जो hyperactive है – ऐसे बनो, मजा आएगा जीने का, हर पल में कहीं से भी कुछ भी देख करके आप सीख जाओगे, समझ जाओगे, सारी प्रॉब्लम्स को solve करते चले जाओगे, कुछ भी आपके लिए मुश्किल नहीं होगा, सब कुछ clear होगा।
यह आदत बना लो, अभी आप बना सकते हो, आपके पास टाइम है अभी भी, अभी भी नहीं बनाई तो कभी नहीं बनेगी, अभी थक गए तो हमेशा के लिए थक गए।
No 8 – अपने सोच को गलत तरीकेसे develop मत कीजिये
बहुत है ऐसे थके हुए लोग, जिंदगी से हारे हुए लोग, सिगरेट पी रहे हैं, एल्कोहल पी रहे हैं, दुखी है अपनी जिंदगी से, वह बहुत बड़ा आदमी भी नहीं है, छोटे-छोटे बच्छे हैं 20-22 साल की, उनकी लाइफ की गोल नहीं है, कुछ भी नहीं है, कहीं से भी कुछ भी सीख ही नहीं रहे है, कॉलेज जा रहे हैं, दिनभर इधर-उधर जा रहे हैं, कोई class भी attend नहीं कर रहे हैं, वो सोच रहा है – कि करूंगा ना मैं बिजनेस करूंगा ना!
उनसे भी बहुत कुछ सीखने के लिए, मैं उन लोगों से भी सकता हूं कि मर जाऊंगा लेकिन ऐसा कभी नहीं बनूंगा, आप भी सीखो।
No 9 – दुनिया को ध्यान से observe करो
Still रहो, लेकिन देखते रहो, observe करते रहो चीजों को, दुनिया को। अपनी सोच का जो center point है वह ये रखो की क्या कुछ ऐसा हो सकता है कि – मेरे लाइफ में चाहे कुछ भी हो जाए लेकिन दुख ना हो, सिर्फ खुशी ही हो, क्या ऐसा हो सकता है ??? – हां जी हो सकता है।
लोग बोल रहे हैं कि दुनिया में कुछ बड़ा करना या सभी टाइम खुशी से रहना बहुत मुश्किल है, जिंदगी जीना बहुत मुश्किल है – यह सब बकवास है।
मैं कह रहा हूं – हो सकता है, you can be free from all kind of problems और आप आप की लाइफ के हर एक सेकंड खुशी से रह सकते हो।
and you can be free from all kind of internal conflicts, you can be free from everything, कैसे होगा ये और इसकी शुरुआत कहां से होगी ?
You need to be hyperactive अंदर से और hyperactive किससे करेंगे, यह भी समझना है आपको – वह नहीं जो अंदर कुछ ना कुछ सोच रहे हैं, वह है जो देख रहा है वही hyperactive है।
लोग देखते तो है, लेकिन अंदर से देखते नहीं है, ध्यान ही कहीं और होता है, ऐसा लगता है लोग hypnotized है, सुन रहे हैं लेकिन अंदर से सुन नहीं रहे हैं, बोल रहे हैं कुछ लेकिन अंदर से बोल नहीं रही है।
कुछ कर रहे हैं लेकिन अंदर से कुछ कर नहीं रहे हैं, करने के लिए कर रहे है, किसी को दिखाने के लिए कर रहे है, दिखाने के लिए कुछ सीख रहे है लेकिन अंदर से कुछ सीख नहीं रहे है।
No 10 – अपने आपसे सवाल पूछो
क्या आप hyperactive बन सकते हो, कि आप जो कुछ भी कर रहे हो क्या आप पूरी तरह से वहां पर हो, और जो भी moment की सच्चाई है, वह आपके सामने कुछ निकल करके आ जाए, तो क्या प्रॉब्लम है कुछ भी नहीं।
जितनी भी प्रॉब्लम है इस दुनिया में ना, वो झूठ की वजह से है, कुछ झूठ जिसको हम सच मान लेते हैं और झूठ की intensity अलग अलग होते है, छोटे झूठ को पकड़ा, छोटा दुख हुआ, बड़े झूठ को पकड़ा – बड़ा दुख हुआ।
देखो अच्छे से, लोग कैसे छोटे-छोटे झूठ में जी रहे हैं, उसको अच्छे से analyze करके सच की तरफ बढ़ो।
देखो इस दुनिया का सच क्या है, आपकी body का सच क्या है, आपकी mind का सच क्या है, यहां तक कैसे पहुंचोगे, शुरुआत कहां से होगी, यही से होगी, अभी से होगी, अभी नहीं देखना शुरू किया, तो आगे जाकर क्या देखोगे।
भेड़चाल रही है उनके साथ-साथ चुप-चाप चलते रहे हो – क्या यही लाइफ है? एक बार हिम्मत करके छोड़ दो, छोटी छोटी चीजों को छोड़ना शुरू करो।
थोड़ा सा कुछ ऐसा करने की सोचो जो और लोग ना कर रहे हो, कुछ अपने अंदर uniqueness को develop करो, उससे क्या होगा – धीरे-धीरे आपकी यह आदत बन जाएगी, जो किसी को भी follow करने की आदत है, वह change हो करके क्या बन जाएगी, अपने अंदर की आवाज को follow करने की आदत।
Conclusion
अगर आपको आज का हमारा ये पोस्ट कैसा लगा ?
अगर आपके मन में इससे रिलेटेड कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
आप इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते है।
”LEARN FROM EVERYONE, FOLLOW NO ONE” – Sandeep Maheshwari
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- सफल व्यक्ति की दिनचर्या
- आप जो सोचते हैं उसे हासिल भी कर सकते हैं
- ये 4 Rules आपकी जिंदगी बदल देगी
- Lord Ganesha जी से ये बातें आपको जरूर जानना चाहिए ?
- हमेशा खुश कैसे रहें?
- 3 कम्फर्ट जोन की कहानी
- 4 Best Success Tips in Hindi
- 3 E’s to Change Your Life
- Laziness Ko Kaise Dur Karen (10 Techniques)
- Desire Kya Hota Hai – अपनी इच्छाओं को मत दबाओ