How to Start a Online Business from Home at Just Rs 8/Day | Hindi

How to Start a Online Business from Home at Just Rs. 8/Day – Hello दोस्तों, दोस्तों क्या ये पॉसिबल है कि क्या सिर्फ 8 रूपए देकर आप खुद का एक ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं, अपने खुद के ब्रांड के साथ अपना खुद का बिज़नेस सेटअप कर पाए। एक कप चाय से कम प्राइस में एक ऑनलाइन स्टोर शुरू करना आपको लगेगा की ये झूठ है, लेकिन ऐसा नहीं है, ये बिलकुल सच बात है।

तो आज हम इस आर्टिकल में बात करेंगे कि कैसे हम Rs. 8/Day देके हम खुद का पावरफुल ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं, आपको मार्किट में जो भी दिख रहा होगा उससे कई हटके है ये चीज। तो चलिए शुरू करते हैं –

 

How to Start a Online Business from Home at Just Rs. 8/Day

 

अगर आपके आलरेडी एक ऑनलाइन स्टोर है तो आपको पता ही होगा की Shopify कितना ज्यादा चार्ज करता है मंथली, और अगर खुद का होस्टिंग और डोमेन को खरीदके आप किसी डेवलपर से ऑनलाइन स्टोर बनाओगे उससे तो और ज्यादा खर्चा आता है, एक लाख रूपए तो लगेंगे ही।

 

इस lockdown के टाइम पे ये बहुत जरुरी है की आप अपना जो भी ऑफलाइन बिज़नेस है, shop, या मैन्युफैक्चरिंग etc बिज़नेस है तो आप उसको ऑनलाइन लेके जाओ, बिना Digital दुनिया में घुसे आप आज के टाइम बिज़नेस नहीं चला सकते।

 

धीरे धीरे करके सब कुछ डिजिटल होता चला जा रहा है, और आप अभी ऑफलाइन में कम्फर्टेबल है जोकि फ्यूचर में चलके बंद होने वाला है, और आपका कॉम्पिटिटर आपसे आगे बढ़ता चला जा रहा है।

 

अगर आप अपने बिज़नेस को ऑनलाइन लाना चाहते हैं, अपनी प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन बेचना चाहते है तो आपके पास सिर्फ 2 ही ऑप्शन रहते हैं –

 

E-Commerce Website

 

आप Amazon, Flipkart, Myntra, Snapdeal, Paytm Mall etc. पे जाओ और अपना Seller Account Create करो और वहां पर जाकर उनके ब्रांडिंग के साथ आप सेल्लिंग करो।

जिसमें आपको उनको कुछ परसेंट का मार्जिन देना पड़ेगा और अलग अलग चार्ज भी देना पड़ेगा।

उनके Rules & Regulations के हिसाब से चलना पड़ेगा और जब उनका मन करेगा आपका स्टोर बंद भी कर देता है। जहाँ आपका Branding लगभग जीरो होता है।

 

 

WordPress & Woocommerce

 

वही दूसरी तरफ एक और Option है, जिसके थ्रू आप अपना खुद का Ecommerce Website बिल्ड कीजिये, उसी ईकॉमर्स पे आप अपने प्रोडक्ट्स को Sell कीजिये।

 

इसमें भी दो ऑप्शन है – एक है कि आप अपने डोमेन और होस्टिंग के साथ जाओ और किसी वेब डेवलपर को hire करके एक स्टोर बना सकते जहाँ आपको लगभग एक लाख रूपए लगेंगे और उसको मेंटेनेंस भी करना पड़ेगा।

 

और दूसरा आप Shopify या Instamojo या RazorPay पर ऑनलाइन स्टोर खोल सकते हैं।

 

इसमें सबसे अच्छी है Instamojo.

 

आजकल Razorpay भी अच्छा कर रहा है। लेकिन Shopify एक मेहेंगी Ecommerce Site Builder है।

 

आप Instamojo के साथ ही जाये। Rs. 8/Day देना होगा सिर्फ।

 

इससे आपका खुद Branding भी होगा, और सारा कण्ट्रोल आपके पास होगा। और आप यहाँ अपना खुद का Domain Name यूज़ कर सकेंगे।

 

दोस्तों ये लगता तो आसान है लेकिन दोनों प्लेटफार्म में आपको बहुत मेहनत करना पड़ेगा। क्यूंकि आप बिज़नेस कर रहे है तो आपको उतना मेहनत तो करना ही पड़ेगा।

 

अगर आप Amazon पे जाते हो तो उनके Rules & Regulations और Charge की वजह से कई बार लोग सक्सेसफुल हो भी जाते हैं लेकिन लाखों सेलर ऐसे है जो सक्सेसफुल नहीं हो पाते हैं।

 

वही अगर खुद का Ecommerce Site सेटअप करना है तो उसमें भी आपको बहुत ज्यादा मेहनत लगने वाला है। वैसे अगर आप हमे कांटेक्ट करेंगे तो बहुत ही लौ कॉस्ट में हम आपके लिए एक Ecommerce साइट बनाके दे सकते है।

 

खुद कर ऑनलाइन Store सेटअप करना मतलब Domain और Hosting खरीदो, उसके बाद उसे एक दूसरे से कनेक्ट करो, Theme Customization, Plugin Install, SEO, Backlinking, Paid Advertising, Online Payment Gateway Connect, Shipping, etc. करना होता है जिसमें आपकी मेहनत और लाखों रूपए लगने वाला है।

 

दोस्तों ये काम एक सिंगल पर्सन के लिए नहीं है, वैसे भी आजकल Work from Home Culture ही चल रहा है। अगर आप घर पे बैठ के अपना ऑनलाइन स्टोर को चलाना चाहते हैं, उसके लिए ये काम बहुत डिफिकल्ट चीज है।

 

लेकिन वही पर अगर मैं आपको ऐसी चीज बताऊँ जो इन दोनों ऑप्शन से हटके हैं, आपको ऊपर बताये गए सारे चीजें प्रोवाइड करता है और आपको एक ऑनलाइन स्टोर कुछ ही मिनट के अंदर Open करके देता है।

 

जो मैं पेर्सनली यूज़ करता हूँ, अगर आपको देखना है हमारा स्टोर कैसा दीखता है तो आप नीचे जो eBooks वाली Banner है उस पर क्लिक करके हमारे ऑनलाइन स्टोर देख सकते हैं। जो मैंने बहुत ही Easily Open किया है Instamojo पर।

 

 

Instamojo Store क्या है ?

 

Instamojo Store एक ऐसी स्टोर है जहाँ पर आप कुछ ही मिनट के अंदर अपना खुद का एक Online Store Create कर सकते हैं। जो है एक Online Store Builder.

 

Instamojo एक बहुत ही बड़ी प्लेटफार्म है जहाँ पर ये आपको वो सारी Facilities Provide करते हैं, जितने भी चीजें एक Ecommerce Site के चाहिए होता है। Domain और Hosting, Theme Customization, SEO, Online Payment Gateway Connect, Shipping, etc.

 

तो ये सारे चीजों को एक ही जगह पर मिलाकर Instamojo आपको एक बढ़िया Package प्रोवाइड करते है, जिसके थ्रू आप कुछ ही मिनट्स के अंदर अपना डिजिटल स्टोर खोल सकते हो घर बैठे ही और वो भी सिर्फ Rs. 8/Day के हिसाब से।

 

ये आपके लिए बहुत ही आसान रहेगा, आपका चाहे डिजिटल प्रोडक्ट्स हो चाहे फिजिकल प्रोडक्ट्स हो आप Instamojo पर कुछ भी Sell कर सकते हो।

 

यहाँ पर ऐसा नहीं की आप Instamojo के साथ जुड़ रहे है तो ये सिर्फ Instamojo का ही स्टोर होगा। Instamojo के साथ जुड़ने से आपका खुद का स्टोर होगा, आपका खुद का Branding होगा, आपका खुद का Domain Name होगा।

 

 

Instamojo पर ही Store क्यूँ बनाना चाहिए ?

 

Payment Gateway –

Instamojo पे आपके कस्टमर को सारे Payment Option मिलते है। Like Credit/Debit Card, EMI, Net Banking, All UPI, Direct Bank Transfer etc.

एक Ecommerce स्टोर में बहुत ज्यादा Important है की Customer को हर तरीके की Payment Option Provide करना, क्यूंकि सभी कस्टमर अलग अलग तरीकेसे pay करना पसंद करते है।

 

 

Shipping –

Instamojo 26,000+ से भी ज्यादा Pin Codes Area को Cover करते हैं, और आपके प्रोडक्ट्स Doorstep Pickup और Delivery दोनों एक साथ प्रोवाइड करते हैं।

तो आप इंडिया के किसी भी कोने में अपना प्रोडक्ट्स बेच और पहुंचा सकते हैं।

 

 

Single Dashboard Multiple Management

आपके ऑनलाइन स्टोर का जो Orders, Customers और Payments होंगे वो सब कुछ आप सिर्फ एक Single Easy-to-Use Dashboard की मदद से मैनेज कर सकते हैं।

जहाँ पे आप अपने स्टोर के हर एक चीजों के ऊपर नजर रख सकते हैं। आपके स्टोर से कौन, कब, कहाँ से, कितना प्रोडक्ट्स खरीद रहा वो सब कुछ आपको डिटेल में देखने को मिल जाता है।

यहाँ पर Festival के सीजन में Discount देके Sales को Increase कर सकते हो।

 

 

Own Domain & Custom Email

दोस्तों जब एक Professional Online Store खोलोगे तो आपका एक Own Domain Name और एक Custom Email होना बहुत जरुरी है, जो Instamojo पे आपको ये चीज भी मिलता है।

जहाँ पर आप अपने खुद के Brand Name के साथ .com, .in डोमेन ले लीजिये और उसी डोमेन पे आपको कस्टम Mail भी मिलेगा।

 

 

Customization Theme

क्यूंकि आप एक बढ़िया ऑनलाइन Store क्रिएट कर रहे हैं तो उसका Looks बहुत ज्यादा मैटर करता है, क्यूंकि जो दीखता है वो बिकता है।

आपके ऑनलाइन स्टोर दिखने में कैसा है उसके ऊपर डिपेंड करता है की आपके Customers आपके ऊपर कितना ट्रस्ट करता है, आपके ब्रांडिंग के ऊपर भी ये चीजें डिपेंड करता है।

तो Instamojo पर आपको बहुत सारे Online Store की Theme Design देखने को मिलता है जो आप अपने खुद के Store में Free में Use कर सकते हैं।

 

 

Easily Manage from Smartphone/Mobilephone

Instamojo पर एक सिंगल पर्सन भी इस टाइप के Store को Manage कर सकता है, इसलिए Instamojo ने लॉन्च किया है Android Application, जिसके थ्रू आप अपने SmartPhone से ही On the Go अपने Online Store को मॉनिटर कर सकते हैं।

 

Instamojo के Mobile Application में –

 

  1. अगर कोई नया आर्डर मिला तो तुरंत आपके फ़ोन में नोटिफिकेशन भेजता है,
  2. कोई पेमेंट करता है तो भी नोटिफिकेशन मिलता है,
  3. आप अपने पैसे को तुरंत अपने Bank Account में भेज सकते हो, या फिर उसमें एक Option मिलता Instant Payout उसको आप Enable कर सकते हो, जब भी आपके कस्टमर पेमेंट करता है तो उसके कुछ ही मिनट के अंदर Instamojo Automatically आपके बैंक अकाउंट में पेमेंट भेज देता है।
  4. आप अपने सारे प्रोडक्ट्स को मोबाइल Application से Listing कर सकते हैं।
  5. आप अपने Customer के सारे details जैसे की Address, Phone Number, Email वगैरह देख सकते हैं।
  6. अगर किसी वजह आपके कस्टमर को Refund करना पड़े वो भी यही से One click से कर सकते है।
  7. आप Campaigns Run कर सकते हो। etc.

 

तो कुल मिलाकर आप अपने मोबाइल एप्लीकेशन से ही सारा कुछ Manage कर सकते हैं। आपको लैपटॉप की भी कोई जरुरत नहीं पड़ेगी।

 

आप अगर खुद का ऑनलाइन Store Shopify या Woocommerce etc. पे बनाते तो ये जितने भी सारे Features की मैंने ऊपर बात करी है इसके लिए आपको अलग अलग पैसे देने पड़ते है। और अलग अलग तरीकेसे इनको मैनेज करना पड़ता है।

 

मैंने सब कुछ try करके देखा है।

 

तो इतना ज्यादा पैसा क्यूँ Waste करना है, जब आपको ये सारे चीज एक ही जगह पर बहुत ही Affordable Price में Rs. 8/Day यानी Rs. 2999/Year में आपको मिल रहा है तो ???

 

जहाँ Shopify पर हर महीने 2000 से ज्यादा देना होता है, और WordPress Woocommerce के साथ जाने के लिए आपको साल का कमसे कम 1 लाख रूपए खर्चा करना पड़ेगा, तो Instamojo तो सबसे अच्छा है और Instamojo लाखों लोग यूज़ भी कर रहे हैं Easily.

 

तो अगर आप अपना एक Online Store खोलना चाहते हैं तो Instamojo से अच्छा कोई प्लेटफार्म नहीं है।

 

Instamojo पर आप Do-it-for-Me Feature भी Use कर सकते हो। यानी अगर आप एक भी काम नहीं करना चाहते, तो आप ये प्लान यूज़ कर सकते हैं, जिससे Instamojo के स्टाफ आपके जो Store है वो पूरा Build करके देगा,

 

जैसे Products Listing, SEO, Free Domain, Contact Us Page, Marketing, Content Create, Professional HMTL & CSS level theme customisation, Custom pages, Banner images, Store testimonials (इससे आपके कस्टमर रेटिंग/Reviews दे सकते है), Bulk edit & Import products, Page scripts, Product reviews, Phone Support etc. Provide करते हैं।

 

अगर आपका Business बहुत बड़ा होने वाला है तो आप डेफिनेटली Instamojo के DO-IT-FOR-ME (Do-It-For-Me plans Need help creating and setting up your online store?) के साथ जा सकते हो। ये बहुत ही हेल्प करेगा आपके पुरे Entire बिज़नेस को Manage करने में।

 

 

Instamojo पर Online Store कैसे बनाये ?

 

First Go to > Instamojo.com, & (Copy & Paste the Referral Code – THOUGHTINHINDIBOOKSf239) then See this Video for Setup –

 

 

 

Recommended Books –

 

 

 

Conclusion

 

तो अगर आप सही में सोच रहे हो खुद का Onlne Store Launch करना है, अपना Offline Business भी Online लाना है, इस टाइम पे ये मौका आपके लिए सबसे Best मौका है की आप अभी आईए नहीं तो कभी नहीं आ पाओगे।

आज के टाइम में Instamojo के थ्रू एक Online Store/Digital Store Create करना चाय बनाने से भी ज्यादा Easy हो गया है।

हर कोई इंसान Easily घर बैठे ही अपना ऑनलाइन स्टोर बना सकता है।

 

तो दोस्तों आपको आज का यह आर्टिकल “How to Start a Online Business from Home at Just Rs 8/Day” कैसा लगा ?

इस आर्टिकल “How to Start a Online Business from Home at Just Rs 8/Day” के बारे में कोई भी सवाल है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।

और ये भी बताये की क्या आप ऑनलाइन बिज़नेस करना चाहते हैं, क्या आपके आलरेडी एक ऑफलाइन बिज़नेस है जिसको आप ऑनलाइन लेके जाना चाहते है ?

 

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,

Wish You All The Very Best.

 

 

सम्बंधित लेख –

  1. 31 स्माल बिज़नेस जिसको कम इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं – Business Ideas in Hindi
  2. How to Start a Business with No Money? By Sandeep Maheshwari Motivational Video in Hindi
  3. Business Tips in Hindi – 10 Best Business Formula for Startups
  4. नेटवर्क मार्केटिंग क्या है? – What is Network Marketing in Hindi
  5. लोगों के प्रॉब्लम से बिज़नेस आईडिया कैसे ढूँढना है? – How to Find Business Ideas in Hindi?
  6. 10,000 रूपए में शुरुवात किये जाने वाला Business Ideas in Hindi
  7. नमकीन मूंगफली का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? How to Start Salted Peanuts Making Business?
  8. आइस क्रीम का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? How to Start Ice Cream Making Business?
  9. आटा चक्की का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? How to Start Flour Mill Business?
  10. मसाला चना का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? How to Start Masala Chana Making Business?
  11. माचिस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? How to Start Match Box Making Business?
  12. दलिया बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें? How to Start Dalia Making Business?
  13. मिनी फ्लौर मील का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? How to Start Mini Flour Mill Business?
  14. बेसन का बिज़नेस कैसे शुरू करें ? How to Start Besan Manufacturing Business?
  15. दाल मिल का बिज़नेस कैसे शुरू करे ? How to Dal Mill Processing Business?
  16. Auto Rickshaw Business Ideas in Hindi in India | ऑटो वाले कितना कमाता है इंडिया में ?
  17. What is Amazon Business Account | Amazon Business Account 9 Benefits in Hindi

Leave a Comment