विषय - सूची
Inspirational Story in Hindi – आसान हैं

अब जो दूसरा बच्चा था छोटा सा छह साल का उसने अपने आस-पास में देखा और उसको कोई नज़र नहीं आये, उसको कोई नहीं देखा, जिसको की वो बुला सके help के लिए, और फिर उसकी नज़र परी एक बाल्टी पे, जिसपे एक रस्सी बँधी हुई थी।

उसने एक सेकंड भी waste नहीं किया, उस बाल्टी को उठा करके कुँए में फेंक दिया और अपने दोस्त को बोला की पकड़ ले इसको।
उसके दोस्त ने पकड़ा और वो छोटा बच्चा अपनी पूरी ताकत लगा कर के पागलों की तरह उसको खींचने लगा।

अब यहाँ तक तो ठीक था, यहाँ तक तो ये कहानी समझ आती है, लेकिन हुआ क्या की जैसेही ये दोनों बच्चे दोनों एक हो गए, जब बाहर आये और आकरके गले मिल रहे, रों रहे और खुश हो रहे।

जब उनको बताएंगे की ऐसे हम कुँए में गिर गए और ये सब चीजें हुई, लेकिन मज़े की बात ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, वो दोनों जब गाँव गए और जाकरके उन्होंने अपने घर वालो को बताया बाकि गाँव वालो को बताया।
तो किसी ने भी बिस्वास नहीं किया पुरे गाँव वालो ने, और वो गाँव वाले अपनी जगह पर ठीक थे।

क्यूंकि उस बच्चे में इतना ताकत भी नहीं थी की वो एक बाल्टी पानी से भरी वो उठा सके, तो इतने बड़े बच्चो को तो इतना ऊपर खींचना तो बहुत दूर की बात है।


और फिर सारे गाँव वाले इकट्ठे हो करके उनके पास में गए और जाकरके बोले देखो जी हमे तो कोई समझ आ नहीं रहा, आप ही बतादो की ऐसा कैसे हो सकता है, तो उन (रहीम चाचा) को हंसी आगयी, वो बोले की यार इसमें मैं क्या बताऊँ, वो बच्छा बता तो रहे है उसने ये कैसे किया।
बाल्टी को उठा करके कुँए में फेंक दिया उसके दोस्तों ने बाल्टी को पकड़ा उसने रस्सी को खींचा और अपने दोस्त को बचा लिया। तो आपको पता तो है उसने ये कैसे किया, बच्चा बता तो रहे है, इसमें मैं क्या बताऊँ।
Conclusion
”YOU ARE UNSTOPPABLE”
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- मोटिवेशनल स्टोरी – एक झूठ से मैंने Covid ठीक कर दिया
- मैं दुखी क्यूँ होता हूँ ?
- जॉर्डन ने कैसे एक टीशर्ट को $1200 में बेचा ?
- चोरों की गठरी में गुठली
- कर्म क्या है ?
- मैं गरीब क्यूँ हूँ ?
- क्रूर राजा
- 3 Short Real Life Inspirational Stories in Hindi
- भगवान श्री कृष्ण की कलयुग की सच्ची कहानी
bhut hi achhi motivational story hai.Sandeep Maheshwari ji achhe Motivational Speaker to hai hi,unke Motivational Quotes bhi bahut achhe hote hai.
Thank You.
thanks for share this kind of information with us Motivational Quotes in Hindi
You're Most Welcome Ji.