Most Powerful Inspirational Story in Hindi – कुछ भी असंभव नहीं हैं!

Inspirational Story in Hindi – आसान हैं

ये कहानी है दो बच्चों की जो एक गाँव में रहते थे उनमेंसे एक 6 साल का था और एक दस साल का, दोनों बहुत अच्छे दोस्त थे, बिलकुल sholay की jai और veeru के जैसा, दोनों हमेशा साथ साथ रहते, साथ साथ खेलते, साथ साथ खाते-पीते।
 
तो एक दिन वो दोनों गाँव से थोड़ा दूर निकल गए और खेलते खेलते उनमें से जो बड़ा बच्चा था दस साल वाला ये कुँए में गिर गया और जोर जोर से चीखने चिल्लाने लगा, क्यूंकि उसको तैरना नहीं आता।
Most-powerful-motivational-Story-by-Sandeep-Maheshwari

अब जो दूसरा बच्चा था छोटा सा छह साल का उसने अपने आस-पास में देखा और उसको कोई नज़र नहीं आये, उसको कोई नहीं देखा, जिसको की वो बुला सके help के लिए, और फिर उसकी नज़र परी एक बाल्टी पे, जिसपे एक रस्सी बँधी हुई थी।

Most-powerful-motivational-Story-by-Sandeep-Maheshwari

उसने एक सेकंड भी waste नहीं किया, उस बाल्टी को उठा करके कुँए में फेंक दिया और अपने दोस्त को बोला की पकड़ ले इसको।

उसके दोस्त ने पकड़ा और वो छोटा बच्चा अपनी पूरी ताकत लगा कर के पागलों की तरह उसको खींचने लगा।

खींचता रहा, खींचता रहा, अपनी पूरी जान लगा दी, उस छोटे से बच्चे ने छह साल के, और दस साल के बच्चे ने उस बाल्टी को पकड़ा हुआ था।
 
खींचता रहा, खींचता रहा और तब तक नहीं रोका जबतक उसने अपने दोस्त को बचा नहीं लिया, जबतक वो बाहर नहीं निकला।
Most-powerful-motivational-Story-by-Sandeep-Maheshwari

अब यहाँ तक तो ठीक था, यहाँ तक तो ये कहानी समझ आती है, लेकिन हुआ क्या की जैसेही ये दोनों बच्चे दोनों एक हो गए, जब बाहर आये और आकरके गले मिल रहे, रों रहे और खुश हो रहे।

Most-powerful-motivational-Story-by-Sandeep-Maheshwari
एक तरफ से उनको डर भी लग रहा था, डर था की अब गाँव जायेंगे तो बहुत पीटाई होगी,

जब उनको बताएंगे की ऐसे हम कुँए में गिर गए और ये सब चीजें हुई, लेकिन मज़े की बात ऐसा कुछ भी नहीं हुआ, वो दोनों जब गाँव गए और जाकरके उन्होंने अपने घर वालो को बताया बाकि गाँव वालो को बताया।

तो किसी ने भी बिस्वास नहीं किया पुरे गाँव वालो ने, और वो गाँव वाले अपनी जगह पर ठीक थे।

Most-powerful-motivational-Story-by-Sandeep-Maheshwari
 

क्यूंकि उस बच्चे में इतना ताकत भी नहीं थी की वो एक बाल्टी पानी से भरी वो उठा सके, तो इतने बड़े बच्चो को तो इतना ऊपर खींचना तो बहुत दूर की बात है।

Most-powerful-motivational-Story-by-Sandeep-Maheshwari
 
लेकिन एक आदमी था उस गाँव में उसने बिस्वास कर लिया, उनको सब रहीम चाचा कहते थे, उस गाँव के सबसे समझदार बुजुर्गों में से एक, और सबको लगा की यार ये कभी झूठ नहीं बोलते, अगर ये कह रहे है तो जरूर कोई ना कोई बात होगी, कोई ना कोई वजह होगी, जिस वजह से ये ऐसा कह रहे है।
Most-powerful-motivational-Story-by-Sandeep-Maheshwari

और फिर सारे गाँव वाले इकट्ठे हो करके उनके पास में गए और जाकरके बोले देखो जी हमे तो कोई समझ आ नहीं रहा, आप ही बतादो की ऐसा कैसे हो सकता है, तो उन (रहीम चाचा) को हंसी आगयी, वो बोले की यार इसमें मैं क्या बताऊँ, वो बच्छा बता तो रहे है उसने ये कैसे किया।

बाल्टी को उठा करके कुँए में फेंक दिया उसके दोस्तों ने बाल्टी को पकड़ा उसने रस्सी को खींचा और अपने दोस्त को बचा लिया। तो आपको पता तो है उसने ये कैसे किया, बच्चा बता तो रहे है, इसमें मैं क्या बताऊँ।

तो सारे गाँव वाले उसकी शकल देख रहे थे, फिर कुछ देर बाद वो बोले की सवाल ये नहीं है की वो छोटा सा बच्चा ये कैसे कर पाया, सवाल ये है की वो ये क्यों कर पाया, की उसके अंदर इतनी ताकत कहा से आयी
 
और वो बोले की इसका सिर्फ एक जवाब है सिर्फ एक – की जिस वक़्त उस बच्चे ने ये किया, उस टाइम पे उस जगह पर दूर दूर तक कोई नहीं था, उस बच्चे को ये बताने वाला की तू ये नहीं कर सकता, कोई नहीं था, कोई भी  नहीं था, यहाँ तक की वो खुद भी नहीं थी, वो खुद भी नहीं।

 

 

Conclusion

दोस्तों अगर आपको आज का हमारा यह Inspirational story अच्छा लगा तो आप इस Inspirational Story को अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आपको कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे।
 

”YOU ARE UNSTOPPABLE”

आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,

Wish You All The Very Best.

सम्बंधित लेख –

4 thoughts on “Most Powerful Inspirational Story in Hindi – कुछ भी असंभव नहीं हैं!”

  1. bhut hi achhi motivational story hai.Sandeep Maheshwari ji achhe Motivational Speaker to hai hi,unke Motivational Quotes bhi bahut achhe hote hai.

    Reply

Leave a Comment