विषय - सूची
Instagram Se Paise Kaise Kamaye – Hello दोस्तों, मैं Instagram से हर महीने लाखों रूपए कमाता हूँ, और ऐसा आप भी कर सकते हैं, तो अगर आपको जानना है कि किस तरीकेसे Instagram से पैसा कमाया जा सकता है, कितने ऐसी तरीका है जिसे आप भी कमा पाएंगे तो ये आर्टिकल आगे पढ़ते रहिये।
तो चलिए शुरू करते हैं –
How to Earn Money from Instagram (Instagram Se Paise Kaise Kamaye ?)
दोस्तों क्या आप जानते हैं कि currently Instagram प्लेटफार्म पर 1 बिलियन+ active users है। जिसमें से आधे से ज्यादा users 19 साल से लेकर 32 साल तक है।
जब से India में Jio आया है तब से social media की तरफ युथ का जो अटेन्शन बढ़ा है वो शायद ही कही और बढ़ा होगा।
कुछ लोग सोशल मीडिया से कमाते हैं और कुछ सोशल मीडिया पे गवाते (टाइम और पैसा) हैं।
4 Important Instagram Hacks
- Instagram पर दो तरह की अकाउंट होते हैं – एक है Professional Account, & Personal Account.
- Personal account हम सिर्फ पर्सनल यूज़ के लिए बनाते हैं, लेकिन Professional अकाउंट में हम किसी specific टॉपिक या बिज़नेस से रिलेटेड कंटेंट डालकर, उससे अपनी reach बढाकर earning कर सकते हैं।
- Professional account में आपको सबसे पहले अपना एक टॉपिक/Niche decide करना होता है। जिससे रिलेटेड आप कंटेंट डालना चाहते हैं।
- Professional account के लिए आप टॉपिक ऐसा choose कीजिये जो आपका area of expertise हो यानी की जो बाकि लोग उससे रिलेटेड कंटेंट क्रिएट कर रहे हैं उनसे आपका कंटेंट डिफरेंट और यूनिक होना चाहिए। क्यूंकि हम खुद भी वही कंटेंट देखना पसंद करते है जो अलग, easily understandable और appealing (आकर्षक) हो। तो इसलिए आपका कंटेंट भी यूनिक होना चाहिए।
अब आप सोच रहे होंगे कि ऐसे कौनसे टॉपिक्स है जो लोग ज्यादा देख रहे हैं, तो चलिए जानते हैं।
Most Viewed Niche/Topics on Instagram
- Education
- Health & Fitness
- Travel
- Fashion
- Investing
- Food
- Stock Market
तो ये वो categories है जिनसे रिलेटेड कंटेंट बनाकर Creators सबसे ज्यादा पैसे बना रहे हैं।
अगर आपको ट्रैवलिंग का इंटरेस्ट है, अलग अलग जगह ट्रैवलिंग करते हैं तो बेहतर यही होगा की आप Instagram पर एक travel रिलेटेड page जरूर क्रिएट करें, जिसमें आप उन destinations की videos या photos डालकर अपनी पेज की रीच बढ़ा सकते हैं।
मोस्टली girls या womens beauty से रिलेटेड कंटेंट को बहुत ज्यादा फॉलो करते है, अगर आप ब्यूटी से रिलेटेड होम रेमेडीज में इंटरेस्टेड है, और आपको लगता है कि उससे रिलेटेड कंटेंट क्रिएट करके लोगो को अवेयर कर सकते हैं तो आप इन पर वीडियोस बनाकर लोगो को बता सकते हैं।
इस तरह Photography, Motivation, Personal Development etc. के ऊपर content बनाकर आप अपनी Professional अकाउंट से लाखों रूपए कमा सकते हैं।
Instagram Se Paise Kaise Kamaye?
मान लीजिये आपको Photography का शौक़ है।
- तो सबसे पहले एक Professional Instagram Page क्रिएट करना होगा।
- हमेशा एक बात ध्यान रखना की आप अपने Page का नाम Interesting, catchy, easily याद रहने वाला, understandable हो।
- उसके बाद daily उससे रिलेटेड 4-5 कंटेंट (videos यानी स्टोरी और रील्स या photos) डालकर अपनी रीच बढ़ा सकते हैं।
- आपको अपने content को अपलोड करते टाइम सही 3 – 5 #Tag लगाकर अपलोड करना है, तभी आपके कंटेंट को ज्यादा से ज्यादा रीच मिलेगी। ज्यादा #Tag मत लगाइये।
- हर दिन जब भी आप कंटेंट upload करते हैं, उसकी टाइम same होनी चाहिए। अगर आप हर दिन सुबह 8 बजे कोई कंटेंट अपलोड करते हैं तो हर दिन वही टाइम होनी चाहिए।
- वैसे Instagram पर कंटेंट uploading का बेस्ट टाइम है – 4 PM – 5 PM, क्यूंकि Instagram पर ज्यादातर Users 6 PM से लेकर 9 PM तक बहुत ज्यादा Active रहते हैं।
- आपको एक दिन भी miss नहीं करना चाहिए। Laziness को छोड़ना पड़ेगा। हर दिन Active रहना पड़ेगा।
जैसे जैसे ऊपर बताये गए टिप्स को फॉलो करके आपकी कंटेंट की रीच बढ़ेगी और आपका Popularity बढ़ेगी तो आपके कंटेंट से रिलेटेड अलग अलग Companies, Brands, Organizations etc. अपनी Products को Advertise करने के लिए आपके पास आएगा। आपको खुद contact करेगा और इससे आपकी बहुत ज्यादा earning होगी।
तो कुछ 5 तरीका है जिससे आप Instagram से पैसा कमा पाएंगे और वो है –
- Brand Collaboration – जब आपका कुछ 5000 से ज्यादा Followers होंगे और आप सही Content के साथ सही Brand को Tag करोगे, तो आपके page का पता उन brands को होगा और वो खुद आपको कांटेक्ट करेगा, और आपको उनके साथ collaborate करने का पैसा मिलेगा।
- Affiliate Marketing – जब भी आप किसी प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करते हैं तो उस प्रॉडक्स्ट की लिंक Bio में दे दीजिये, अगर कोई आपके पोस्ट engage होकर कोई उस प्रोडक्ट को खरीदता है तो आपको उसका कुछ % कमिशन मिलेगा।
- Own Product Selling (Digital or Physical) – खुद का कोई course बनाओ या कुछ book लिखो या कुछ भी प्रोडक्ट बनाओ और sell करो।
- Sponsored Post – कोई भी कंपनी या organization उनके बारे में आपके Instagram page पर लिखने का पैसा देता है, तो जब आपका follower बढ़ेगा तब वो आपको कांटेक्ट करेगा या आप खुद भी उनको कांटेक्ट कर सकते है।
- Instagram Page Selling – जो आप एक पेज बनाते हो और उसपर कुछ काम करके कुछ हज़ार followers gain करते हो तो आप किसी और को वो page लाखो रूपए में sell कर सकते हो।
Instagram Post के Types क्या क्या है ?
ये तो आप जानते ही होंगे कि Instagram पर Post हम basically 4 तरीके से डाल सकते हैं।
- Story
- Graphics
- Reels
- IGTV
आप अपनी कंटेंट में variety जरूर रखें, सिर्फ एक ही तरीके की पोस्ट करना आपके analytics काफी इफ़ेक्ट कर सकते है, इसलिए कभी reels तो कभी Graphics etc.
Story आपके audience का engagement बढ़ाने का सबसे अच्छा तरीका है। यहाँ पर Questions, Quiz, Live sessions, QNA etc. से रिलेटेड Stories डालकर अपनी Page पर इंगेजमेंट्स बढ़ा सकते है।
Instagram पर reach कैसे बढ़ाये ?
तो आप Instagram पर जो भी पोस्ट करे उसकी reach बढ़ाने का काम #Tag और Tags का होता है।
#Tag और Tags हमेशा Content से related ही होनी चाहिए, आप उन लोगो से अपनी #Tag और Tags का आईडिया ले सकते हैं जो आपसे रिलेटेड कंटेंट क्रिएट कर रहा हो।
उसके साथ ही आप अगर किसी brand का product use कर रहे हैं, या उस field के Influencers को tag जरूर करें, क्यूंकि अगर वो आपका कंटेंट कभी reshare करते हैं तो उससे आपकी Engagement और Followers दोनों gain हो सकते है।
हम सभी का तो एक favorite influencer होता है, तो जब भी कभी भी हमे उस पर्टिकुलर फील्ड से रिलेटेड कोई informations चाहिए होती है तो हम directly उनके page पर जाते हैं और इनफार्मेशन कलेक्ट कर लेते हैं।
Conclusion
तो Instagram पर जैसे ही एक बार आपके reach और followers बढ़ते हैं, आपके पास Brand Collaboration से रिलेटेड proposal आते रहते हैं, इसलिए अगर आप एक कॉलेज स्टूडेंट है तो Instagram आपके लिए बेस्ट Income sourse हो सकता है।
India में ऐसे कई Influencers है जिन्होंने Instagram के through ना ही लाखों रूपए कमाते हैं, और साथ ही उनकी popularity भी दिन व दिन बढ़ रहा है।
तो दोस्तों क्या ये सब कुछ जानने के बाद आप भी इंस्टाग्राम से पैसा कमाना चाहेंगे ?
आपको आज का यह Instagram से पैसे कैसे कमाए कैसा लगा ?
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
मैं आपकी वेबसाइट को बहुत ही ज्यादा पसंद करता हूं, ऐसी वेबसाइट किसी की नहीं मिली अभी तक। और आपके ऑर्टिकल पढ़ने के बाद मैंने भीं ब्लॉग लिखाना शुरू किया हैं, क्या आप मेरी वेबसाइट देख कर बता सकते हैं। क्या मैं सही काम कर रहा हूं प्लीज़ मेरी मदद करें।
आप मुझे whatsapp पर कांटेक्ट कीजिये।