विषय - सूची
अगर आप चाहते है की आपका interview सफल रहे तो उसके लिए आपको हर स्तर पर तैयारी करनी होगी।
आपकी एक गलत कही हुई बात आपके rejection का कारण बन सकती है, तो अगर आपको interview में qualify होना है तो आप नीचे दिए गए 5 बातों का हमेशा ध्यान रखे, जिसको भूलकर भी ना करें आप –
Interview Tips in Hindi – Do not Forget About These 5 Things in Job Interview
No 1 – Interviewer: आप अपने आपको अगले 5 सालों में कहाँ देखते है ?
तो आपको कमसे कम ये जवाब नहीं देना चाहिए की आप इसी job में रहना चाहते है आपके इस जवाब से interviewer को लगेगा की आप आगे नहीं बढ़ना चाहते है,
इसलिए इस तरह का जवाब दे की जिसे आप सुरक्षित इस सवाल से बाहर निकल पाए, इसलिए आप इस तरह की बात कर सकते है की जो जिम्मेदारी दी जाएगी आप उन्हें अच्छे से निभाएंगे, और अपने जिंदगी के targets पूरा करेंगे।
No 2 – Interviewer: आपके पिछले company के Boss कैसा है?
अगर आपसे पिछले company के boss के बारे में पूछ लिया जाये तो बुराई करना मत शुरू कर दीजिये भले ही आपकी boss से ना बनती थी, लेकिन उनके बारे में कुछ गलत ना कहे।
अगर आपने ऐसा किया तो आप unprofessional कहलायेंगे, इसके साथ ही आपकी job मिलने से पहले ही छिन जाएगी।
No 3 – राजनीती और धन की मुद्दों का बात ना करें interviewer से
No 4 – Holiday के बारे में बात ना करें interviewer से
No 5 – Interviewer: आपकी पुरानी job अच्छी लगी या नहीं ?
अगर आपसे पूछा जाये की पुरानी job में आपको क्या अच्छा लगता था तो आपको अपनी profile, working style आदि के बारे में बात करनी चाहिए ना की छुट्टियाँ, co–workers आदि के बात करे।
तो दोस्तों आपको आज का हमारा यह article अच्छा लगा तो आप इस article Interview Tips in Hindi – Do not Forget About These 5 Things in Job Interview को अपने दोस्तों के शेयर करें।