विषय - सूची
Jaldi Yaad Karne Ka Tarika – 1 Way to Quickly Memorize Your Topic
आज-कल students के ऊपर पढ़ाई का बोझ और tension बहुत है, और इसी tension में जल्दी याद कैसे करे या फिर याद कैसे करे सोचते सोचते exam आ जाते है और इसका परिणाम ये होते है की वो परीक्षा में सफल नहीं हो पाते है,
तो आज मैं इस ब्लॉग पोस्ट में concentration के साथ जल्दी याद करने का एक तरीका बताऊंगा, जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा के लिए तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते है –
तो आज मैं इस ब्लॉग पोस्ट में concentration के साथ जल्दी याद करने का एक तरीका बताऊंगा, जिसकी मदद से आप अपनी परीक्षा के लिए तैयारी अच्छे तरीके से कर सकते है –
Jaldi Yaad Karne Ka Tarika – 1 way to quickly memorize
अक्सर हम लोग जल्दी याद करने की चक्कर में रटना सुरु कर देते है, पर यह सबसे बेकार तरीका होता है, जल्दी याद करने के लिए जो भी हम लोग रटते है वो हम बहुत ही जल्दी भूल भी जाते है,
जल्दी याद करने की तरीके बहुत है, पर हम आपको इस ब्लॉग पोस्ट के जरिये concentration के साथ कामयाब और जल्दी याद करने का आसान तरीका बताने जा रहे है –

सबसे पहले आपको अपनी मन में से ये बात निकाल देना है की आपको कोई भी topic रत करके याद करना है,
अगर आप ये सोच के चलेंगे की आप इस topic को बड़ी आसानी से रत लेंगे तो आप उस टॉपिक पर फोकस नहीं कर पाएंगे और ये टॉपिक आप थोड़े ही घंटो में भूल जायेंगे। इसलिए रटने का तरीका सबसे बेकार तरीका है।
और आप जो भी टॉपिक को याद करना चाहते है उस टॉपिक पर पूरा time फोकस के साथ दीजिये, आप आपका कोई भी टॉपिक आसानी से और जल्दी से याद कर पाएंगे।
- किसी भी टॉपिक को याद करने से पहले अपने सारे अधूरे काम को ख़त्म कर दे क्यूंकि आपको अपनी पढ़ाई के बीच कही पर उठ के जाना ना परे।
एक ये भी कारण है की अगर आप अपना कोई अधूरा काम छोड़ के पढ़ाई या याद करने बैठेंगे तो उन कामों के बारे में आपको कुछ thoughts आएंगे आपके mind में,
और उस कारण से भी आप अपनी पढ़ाई पर पूरा फोकस नहीं कर पाएंगे और जल्दी याद नहीं कर पाएंगे, तो आपको अपना अधूरा काम निपटाकर पढ़ाई करने के लिए बैठना चाहिए।
- अपने टॉपिक को सबसे पहले तो 1/2 बार अच्छे से पढ़े, फिर उसको अपनी आसान भाषा में अनुवाद करके समझे।
ऐसा करने से वो टॉपिक आपको अच्छे से समझ में आ जायेंगे, और आप इसे किसी और को भी समझा सकते है, या फिर कही भी लिख सकते है, इस तरीके से भी आप अपनी टॉपिक को जल्दी याद कर पाएंगे।
- जो भी टॉपिक आप याद करते है उसे कम-से-कम 2-3 बार बिना देखे लिखने की कोशिश करे।
- जब तक आप उसका सही मतलब एकदम सही नहीं लिख पाए तब तक उसके जवाब को समझे और लिखते रहे।
- सबसे जरुरी है revision, जब भी आप कोई टॉपिक पढ़े तब आप उसका एक या दो बार revise जरूर करे।
अगर आपके पास बहुत time है तो आप दो बार या तीन बार भी revise कर सकते है या फिर आपके पास time बहुत कम है तो आप फिर भी एक बार revise जरूर करें।

ऐसा करने से आप टॉपिक को कभी नहीं भूलेंगे, और वो टॉपिक आपको जल्दी याद रहेगा।
और हम उम्मीद करते है की इस ब्लॉग पोस्ट (Jaldi Yaad Karne Ka Tarika) को पढ़ने के बाद आपको आपकी ज़िंदगी में जरूर help मिला होगा, अगर इससे आपको थोड़ा सा भी help मिला हो तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिये, और अपना राय कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
और आपको किसी भी टॉपिक के ऊपर कुछ पूछना है तो आप कमेंट बॉक्स या फिर contact form में जाकरके हमे जरूर contact कीजिये हम आपकी question का answer जल्द से जल्द reply करेंगे,
और अगर आप चाहते है किसी भी टॉपिक के ऊपर हम पोस्ट लिखे तो हमे निचे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये।
आपका बहुमूल्य समय देने के दिल से ध्यन्यबाद,
Wish You All The Very Best.