विषय - सूची
Hello दोस्तों, आपके मन में भी यह सवाल आता ही होगा कि Jivan Mei Safal Kaise Bane? क्यूंकि अपनी जिंदगी में सफल कौन नहीं बनना चाहता? सभी को किसी न किसी फील्ड में सक्सेस चाहिए होता है, लेकिन 90% लोगो के जीवन में यह सक्सेस सिर्फ शब्द बन कर ही रह जाते हैं, इसका बहुत बड़ा कारण है और उस कारण के ऊपर ज्यादातर लोग काम ही नहीं कर रहे हैं जिसे इस आर्टिकल में हम डिटेल में डिसकस करेंगे।
तो वह कारण है Problem यानी समस्या। क्यूंकि हममें से ज्यादातर लोग प्रॉब्लम को सिर्फ प्रॉब्लम की तरह ही देखते हैं और निराश हो जाते हैं और जिंदगी में कुछ करने की एनर्जी लौ हो जाते हैं और उसी वजह से हम फ़ैल हो जाते हैं या सक्सेस तक पहुँचते पहुँचते रह जाते हैं।
तो ऐसा हमें क्या करना होगा कि हम अपने जीवन में सफल हो जाये किसी भी फील्ड में इसे डिटेल में जानने के लिए यह आर्टिकल पूरा पढ़ें, तो चलिए शुरू करते हैं –
Jivan Mei Safal Kaise Bane?
तो सबसे पहले हमें Success की definition ठीक करना है, क्यूंकि किसी के लिए पैसा सक्सेस है कि बस मुझे 50,000 रूपए महीने का मिल जाये बस। लेकिन किसी के लिए एक महीने में 1 Crore भी कम लगे और किसी को महीने का 100 करोड़ भी कम लगे।
और किसी के लिए Success की definition है कि पैसा भी चाहिए, Health भी चाहिए और दुनिया का सभी सुख चाहिए और किसी के लिए हो सकता है Spirituality में जाना है तो यह भी सबसे बड़ा सक्सेस की definition है।
तो अब बात करते हैं कि हमें Successful बनने से कौन रोकता है – हमारी सक्सेस बनने की Journey में जो Problem आते हैं और उसको पकड़के हम बैठ जाते हैं और हमें आगे बढ़ने की हिम्मत नहीं होती है।
तो इसका Solution क्या है जिसको Overcome करके हम सक्सेसफुल बन सकते हैं?
तो देखिये हममें से ज्यादातर लोग प्रॉब्लम को प्रॉब्लम की तरह ही देखते हैं, लेकिन हमें ऐसा नहीं करना है यानी Problem को problem की तरह देखना बंद कर दो, हर प्रॉब्लम को Adventure की तरह देखो।
आपको मैं दो सवाल पूछता हूँ इसका जवाब जरूर देना –
- क्या हर Adventure starting में एक problem नहीं होता?
- क्या हर Adventure की शुरुवात problem से नहीं होती?
No 1 – Adventure असल में है क्या?
”Adventure in itself means problem”, example के तर पे Ice skating क्या है – एक adventure sport है अगर आप जाओगे मतलब जहां पर ice skating playground है वहा पर आइस स्केटिंग सीखने जाओगे तो क्या होगा?
पहले बार बार गिरोगे आप यानी problem ही problem है। ऐसा नहीं है कि आप कोशिश नहीं करोगे, कोशिश करोगे सीखने की, लेकिन सीख नहीं पाओगे, चोट लगेगी। तो ये क्या है अगर problem नहीं तो?
लेकिन यही problem क्या adventure नहीं है? बार बार गिर करके उठने में और वापस से try करने में, क्या ये adventure नहीं है?
इसमें जितना मज़ा है और किस चीज़ में है इस दुनिआ में।
यानी कि आपने एक काम किया और उसमें fail हो गये, अब उसका solution निकालो, क्या ये adventure नहीं है?
अगर आपने इसको adventure genuinely समझ लिया, genuinely मतलब genuinely तो क्या होगा?
सारी problem आपके लिए छोटी हो जाएगी और अगर problem को adventure नहीं समझा और problem से डरते रहे तो क्या होगा? problem तो फिर भी आयेंगी, ये मत समझो की problem नहीं आयेंगी, अरे बहुत problem आयेंगी, बार बार आयेगी।
अब क्या?
No 2 – Problem आने से डरो मत, उसका सामना करो
तो होगा क्या कि problem आयी और आप डर गए – अरे ये क्या हो गया?
तो उस टाइम क्या हुआ – आपकी सोचने-समझने की जो शक्ति है, क्या हुआ ऐसी moment में? कम हो गयी न, खत्म हो गयी, मर गये, और इसका main कारण है हमने प्रॉब्लम को प्रॉब्लम की तरह ही ट्रीट किया, जिस वजह से हमें सक्सेस मिलने में देरी हो रही है।
लेकिन जैसे ही उस प्रॉब्लम को Adventure की तरह देखना शुरू किया, तो उस सिचुएशन में क्या हुआ ….. मज़ा आ गया, एकदम से एनर्जी लेवल बूस्ट हो जायेगा, एकदम से आपका माइंड फोकस्ड हो जायेगा अपने काम की तरफ। समझ गए ना!
यानी गए थे तो बड़े excited हो करके कि Ice skating करूँगा/करुँगी, और दो बार गिरे और side में आकरके बैठ गए, क्या होगा? इसमें सारा excitement खत्म, सारा मोटिवेशन खत्म और प्रॉब्लम के बारे में सोच-सोचके बैठे रहेंगे।
अब अगर ring में गिरे और excited हो गए, आपने कहा अरे मजा आरहा है, मजा आरहा है कुछ करने को है, कुछ grow करने का मौका है तो इससे होगा यह कि आपने प्रॉब्लम को प्रॉब्लम की तरह नहीं देखा, उसको एडवेंचर की तरह देखा और सक्सेस की पहली सीढ़ी चढ़ गए।
No 3 – बिना Problem के Growth क्या है ?
अंदर से growth का मतलब क्या है? कोई problem है उसको overcome करना – that is growing, that is life and if you are not doing that, that is a death, मौत की जैसी है ज़िंदगी।
जैसा कि मैंने एक्साम्प्ल लिया कि Ice skating ring में यह सोच करके जाना कि मैं ice skating करूँगा/करुँगी, लेकिन एक बार गिरने के बाद में, दो बार गिरने के बाद में side में बैठ जाना ये life है या कोशिश करते रहना बार बार और वो भी excitement के साथ, खुशी के साथ इसलिए नहीं की किसी ने काम दिया मुझे ice skating करने की, तो किसमें आपको Success मिलने की चान्सेस ज्यादा होगी?
गिरने के बाद भी आपने जो ठान लिया उसको करने में आपको अगर मजा आता है और यही सक्सेस है, यानी इससे होगा यह कि आप एक दिन साफल बन जाओगे, क्यूंकि आपने बार बार गिरने के बाद भी हिम्मत नहीं हारी। और दुनिया के हर एक सक्सेसफुल लोग जो आज मानते हो वह यही तो करता है, फ़ैल हुआ और फिर से उठा, फिर से फ़ैल हुआ और फिर से उठा।
No 4 – क्या Job में ही प्रॉब्लम है, बिज़नेस में नहीं?
Business करोगे हजार चीजे ऐसी होगी जो आपको बिल्कुल भी पसंद नहीं है फिर भी आपको करनी पड़ेगी, मान लो आपका accounts में interest नहीं है, लेकिन आप अगर एक Entrepreneur हो, तो आपको थोड़ा बहुत तो सीखना ही पड़ेगा, तो ये क्या है? Problem ही है ना।
एक नजरिया ये है की उसको problem की तरह देखो और अटक जाओ, ये मेरे से नहीं होता, मेरे बस का तो नहीं है।
और दूसरा क्या है उसको adventure बना दो, कोई problem आयी आपने कहा सीखूँगा ना और मेरा interest नहीं है इस काम मै तब भी सीखूँगा। अरे इससे बड़ा adventure और क्या हो सकता है, आप खुद सोचो……
मतलब आपको लगता है कि मैं यह काम नहीं कर पाउँगा फिर भी में कोशिश कर रहा हूँ और फिर भी मैं उस काम को कर जाऊँ, तो इससे आप क्या बनोगे, क्या हो जाओगे अंदर से, सोचो……
फिर कुछ भी खेल खेलने में आपको डर लगेगा क्या?
तब आपको अंदर से पता होगा कि मैं अगर यह कर सकता/सकती हूँ, तो मैं इस काम को भी कर सकता हूँ और मैं यह भी कर सकता हूँ, मैं वह भी कर सकता हूँ, मैं सब कुछ कर सकता हूँ, कुछ भी हो जाए कोई मुझे नहीं रुक सकता क्यूंकि मुझे पता है की सीखते कैसे हैं।
अब जिसको अपनी problem को adventure बनाना आगया मतलब उसको सीखना आगया, वो कुछ भी सीख सकता है, जो आदमी कुछ भी सीख सकता है वो कुछ भी कर सकता है, जो कुछ भी कर सकता है वो कुछ भी पा सकता है, क्या ऐसा है जो वो नहीं पा सकता……
इसका मतलब आप समझते हो? मतलब आप इस आसान तरीकेसे जीवन में किसी भी फील्ड में Successful बन जाओगे, एक न एक दिन।
Conclusion
तो आज हम इस conclusion तक पहुंचे कि अगर हमें किसी भी फील्ड में Success पाना है तो उसमें आने वाली प्रॉब्लम से दूर भागना नहीं है, प्रॉब्लम को पकड़ करके बैठना नहीं है।
प्रॉब्लम आया और आपने उसको एडवेंचर बना लिया यानी आप एक बार ऊपर उठे और प्रॉब्लम आया और उसके बाद आप फिर से उठे, प्रॉब्लम को समझा और फिर Try किया और फिर गिरे और फिर प्रॉब्लम को समझा और फिर से उठा।
ऐसे कर-करके आप धीरे धीरे सक्सेस की सीढियाँ चढ़ रहे होंगे और सही समय पर अगर आपने सही से सीख करके फिर से उठा और प्रॉब्लम का सामना किया तो सही समय पर आप Success जरूर होंगे।
और आज तक जितने भी सक्सेसफुल लोग हुए हैं इस दुनिया में वह सभी ऐसे ही सक्सेसफुल बने हैं तो आप भी इसी तरीकेसे एक न एक दिन सक्सेसफुल जरूर बनोगे, आपको बस अपने काम के ऊपर फोकस्ड करना चाहिए, बाकि किसी भी चीज में नहीं।
तो दोस्तों आपको हमारी ये पोस्ट ”Jivan Mei Safal Kaise Bane” अच्छी लगी तो आप अपने दोस्तों के साथ इस पोस्ट को शेयर कीजिये।
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
आज आपने क्या सीखा?
“Success Is a Thought Process”
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद।
Wish You All The Very Best.