21 Tarikese Marketing Kaise Kare – Hello दोस्तों, क्या आप बिज़नेस करते है ? शायद हाँ, क्यूंकि अगर आप किसी भी टाइप की बिज़नेस करते है तो Marketing की जरुरत होगी ही, बिना Marketing के आपके प्रोडक्ट्स सेल नहीं होंगे। तो आज हम जानेंगे कि किस किस Types से हम हमारी बिज़नेस की मार्केटिंग कर सकते है ?
Business ki Marketing Kaise Kare? – 21 Marketing Tips in Hindi
Marketing क्या है ?
दोस्तों मार्केटिंग करने से पहले ये जानना जरुरी है कि मार्केटिंग होता क्या है, तो मार्केटिंग एक Process है, जिसमें हम हमारी बिज़नेस को Management के through Promote करते है। जिसमें Products बनने से लेकर वो प्रोडक्ट कस्टमर तक पहुँचाने काम होता है। और इसी मैनेजमेंट प्रोसेस को हम Marketing बोलते है।
Types of Marketing
Basically Marketing 2 तरीकेसे से करते –
- एक होता है Online Marketing/Digital Marketing,
- दूसरा है Offline Marketing/Traditional Marketing.
अब इनमें भी बहुत सारे तरीके से Marketing किया जाता है, नीचे मार्केटिंग कैसे करे उसका 21 अलग अलग तरीके के बारे में बताया गया है।
21 तरीकेसे Marketing Kaise Karen Tips –
Marketing Tips 1 – सबसे पहले आपका एक Business Website होना चाहिए और उसमें आपके Products के Listing होना चाहिए और इसमें आपके पास Google से Organically Customers आएंगे।
Marketing Tips 2 – Google My Business पर रजिस्टर कीजिये और अपनी बिज़नेस की लिस्टिंग कीजिये। इसमें आपको अपने बिज़नेस के Proper Description देना पड़ेगा। और Google आपके बिज़नेस को Verify करने के बाद ही Listing को Google Results पर दिखायेगा।
Marketing Tips 3 – Justdial पर जाकर अपनी बिज़नेस को रजिस्टर कीजिये और उसमें अपनी बिज़नेस की लिस्टिंग कीजिये।
Marketing Tips 4 – YouTube पर अपने बिज़नेस से रिलेटेड Channel क्रिएट कीजिये और आपके बिज़नेस में जो प्रोडक्ट्स है उसका वीडियोस बनाकर अपलोड कीजिये। उसके लिए आपको किसी प्रोफेशनल वीडियो क्रिएटर को Hire करना पड़ेगा।
Marketing Tips 5 – Facebook में Page Create कीजिये और एक Group भी क्रिएट कीजिये और उसमें अपना Products Promote कीजिये। इसके लिए आपको किसी फेसबुक Expert से काम कराना होगा।
Marketing Tips 6 – अपना Business Card बनाइये और अलग अलग Offline Business Conference, Events, Seminar या Workshop पर Join कीजिये और अलग अलग लोगो को अपना बिज़नेस card दीजिये।
Marketing Tips 7 – आप बिना Card के भी ऑफलाइन Event या Seminar पर जाकर अपना बिज़नेस Promote कर सकते है, बस आपका एक Website होना चाहिए। और लोगो को उसके बारे में बताइये।
Marketing Tips 8 – Poster या Banner लगाकर भी आप अपने Business को प्रमोट कर सकते है। और ये काम ऑफलाइन भी कर सकते है और Online किसी बड़े वेबसाइट पर जाकर भी बैनर लगा सकते है।
Marketing Tips 9 – आप Local Radio के द्वारा भी अपना बिज़नेस Promote कर सकते है।
Marketing Tips 10 – आप Google Ads के through भी अपना बिज़नेस प्रमोट कर सकते है, लेकिन इसके लिए किसी Google Ads Expert का होना जरुरी है।
Marketing Tips 11 – आप Facebook & Instagram Ads के through भी अपना बिज़नेस प्रमोट कर सकते है। इसके लिए भी आपको एक Ads Expert की जरुरत होगी।
Marketing Tips 12– आप लोकल अख़बार के द्वारा अपना बिज़नेस प्रमोट कर सकते है, उसके लिए आप अख़बार में Advertise भी दे सकते है और Advertise को प्रिंट करके newspaper पर वो डाल सकते है।
Marketing Tips 13 – आप Local ऑटो या टेक्सी के द्वारा भी अपना बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है, Banner लगाकर।
Marketing Tips 14 – आप अपने कंपनी के सारे एम्प्लॉई को टी शर्ट दीजिये और उसमें बिज़नेस Name का Logo जरूर होना चाहिए। अलग अलग डिज़ाइन की T-Shirt बनाइये और उसमें अपनी कंपनी की Logo & Company Name Print होना चाहिए।
Marketing Tips 15 – आप TV पर Ad दे सकते है, लेकिन ये महंगा पड़ेगा। लेकिन इसमें कस्टमर Base ज्यादा है।
Marketing Tips 16 – आप YouTube Influencer, या Instagram Influencer के साथ जुड़कर अपना बिज़नेस प्रमोट कर सकते है। यानी अलग अलग YouTuber से कांटेक्ट करके आपके प्रोडक्ट्स को उनको भेजिए और बोलिये कि वे आपके प्रोडक्ट्स के Review वीडियो बनाये। छोटे छोटे YouTuber के साथ कांटेक्ट कीजिये। उनको प्रोडक्ट्स प्रमोशन के लिए कुछ पैसा भी Pay कर सकते है।
Marketing Tips 17 – आप Blog बनाकर अपने प्रोडक्ट्स के बारे में लिख सकते है और SEO के through उसको Google SERP पर रैंक करा कर अपना बिज़नेस प्रमोट कर सकते है। उसके लिए आपको किसी पोफेशनल Content Writer को Hire करना पड़ेगा।
Marketing Tips 18 – दोस्तों आप अपने बिज़नेस में अपने प्रोडक्ट्स का Affiliate Program शुरू कर सकते है, जिसमें आपका प्रोडक्ट्स लोग खुद बेचेंगे और उसके बदले में उनको कुछ कमिशन आपको देना होगा। ये बहुत फायदेमंद होता है।
Marketing Tips 19 – दोस्तों आप Social Cause को लेकर भी मार्केटिंग कर सकते है। दोस्तों ये Social cause को Campaign बनाकर लोग प्रमोट करते है अपने बिज़नेस को, जैसे MBA चाय वाला ने क्या किया कि Valentine’s Day पर Single लोगो को Free Chai दिया था। ऐसे ही बहुत सारी टेक्निक्स है।
Marketing Tips 20 – दोस्त आप ट्रेवल करके अपनी बिज़नेस को प्रमोट कर सकते है, आपको travel करने लिए ज्यादा पैसा खर्चा करने की जरुरत नहीं है, ट्रेवल आपको Local Train, Bus, Auto, Local Metro में घूमिये और वहां पे आप बहुत सस्ते में घूम सकते है, Airbnb का यूज़ करके आप अलग अलग लोगो के घर में रह सकते है बहुत ही कम price में। आप अलग अलग लोगो से मिलिए, उनकी बातें सुनिए, उनकी कहानिया आपको पता लगेगी और उनसे आप अपना बिज़नेस बहुत गुना तेजी से बढ़ा भी पाएंगे।
Marketing Tips 21 – आप हर दिन अलग अलग लोगो से मिलिए, उनकी बिज़नेस के बारे में जानिए, उनकी Problems के बारे में सुनिए और हो सकता आपको वहां पर कोई नई Idea भी मिला सकता है। और जब लोगो से सुन लिया तो आप अपनी बिज़नेस के बारे में उनको बताइये। ये काम आप अलग अलग दुकानों में भी जाकर कर सकते है।
Conclusion
तो दोस्तों आप इनमें से कौनसा तरीका Use करने वाले है ?
इन 21 मार्केटिंग के तरीके में कुछ ऐसे तरीका है जहाँ पर आप कम पैसे लगाकर भी मार्केटिंग कर सकते है, लेकिन कुछ तरीका ऐसा है जहाँ पर आपको लाखों रूपए खर्चा करना पड़ेगा। जैसे TV ad, Radio Ad etc.
इनमें कुछ ऑनलाइन तरीका है जैसे Google Ads, Facebook Ads, Instagram Ads, या वेबसाइट बनाकर प्रोडक्ट्स को Organically सेल करना, ये तरीका सबसे Best है।
या अगर Free में Marketing करना है तो Google My Business, YouTube Channel Best है।
उसके आलावा Offline Business Conference, Events, Seminar या Workshop में Join करने के लिए भी आपको ज्यादा पैसा खर्चा नहीं करना पड़ता है, ये तरीका भी काफी फायदेमंद होता है, इनमें आपको बहुत बड़ी बड़ी Deal मिल सकता है।
Local Businesses के लिए Campaign सबसे फायदेमंद होता है।
तो दोस्तों अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
आपको आज का यह पोस्ट (Marketing Kaise Kare in Hindi) कैसा लगा ?
अगर आप Rs. 10,000 में अपना Website बनाना चाहते हैं तो हमें WhatsApp पर कांटेक्ट कीजिये – 9101025898
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
Aapka samjhane ka tareeka kaafi badiya hai
Thank You Very Much.