विषय - सूची
Morning Positive Affirmations – Hello दोस्तों, आप तो जानते ही होंगे कि जो हम बार बार ख़ुद से बोलते हैं वही हम बन जाते हैं। क्योंकि जो हम अपने आपसे हर वक़्त या सुबह बोलते हैं वो हमारे subconscious माइंड तक पहुँचता है और हमारा सबकॉन्शियस माइंड उसे एक्सेप्ट कर लेता है, चाहे हम झूठ ही क्यों ना बोले। और फिर उसी थॉट्स के अकॉर्डिंग हमारे सबकॉन्शियस माइंड एक्शन लेता है।
क्या आपको पता है कि जो हम ख़ुद से बोलते हैं उसे ही हम अफ़रमेशंस कहते हैं। और अफ़रमेशंस बहुत ही पावरफुल चीज है अगर हम ख़ुद को बदलना चाहते हैं तो। और इसलिए मैंने पहले ही कुछ पोस्ट अफ़रमेशंस के रिलेटेड लिखें हैं।
अगर आप अपने माइंड को पावरफुल बनाना चाहते हैं, जीवन में ख़ुशी चाहते हैं, सक्सेस चाहते हैं, हेल्थ को ठीक रखना चाहते हैं या वेल्थी बनना चाहते हैं तो अफ़रमेशंस से बेहतर इस दुनिया में और कुछ नहीं है। यह अफ़रमेशंस आपकी पूरी ज़िंदगी बदल सकते हैं। इस पूरे पोस्ट में जो मैं आगे बताने वाला अगर आपने इसे हर सुबह 21 दिन तक पढ़ लिया, तो आपकी लाइफ पूरी तरीकेसे बदल जाएगी।
इस अफ़रमेशंस का प्रभाव आपके मन में क्या क्या होंगे पहले वो जान लीजिए –
- आप पहले से ज़्यादा खुश होंगे।
- आपका माइंडसेट पूरी तारिकेसे बदल चुका होगा।
- आपके व्यवहार और आपकी एटीट्यूड में एक अलग ही चेंज आएगा।
- आपके अंदर की नेगेटिविटी, डिप्रेशन, एंजाइटी काफ़ी हद तक कम हो जाएगी। और हर दिन पढ़ने से यह ख़त्म भी हो सकता हैं।
- आप एक काम करो आज की डेट नोट करो और 21 दिन बाद अपने आपको नोट करो और आपको उसमे फ़र्क़ दिखने को मिल जाएँगे।
दोस्तों इस अफ़रमेशंस को आपको सुबह इसलिये पढ़ना है क्योंकि सुबह के समय आपका मन बिलकुल शांत होता हैं और इसे बिलकुल शांत मन से ही ट्राय करना चाहिए। इसमें बताये गये जो कुछ अफ़रमेशंस आप पढ़ थे हैं उसे अपने अंदर महसूस कीजिए, जैसे मान लीजिए अगर मैं कहता हूँ कि मैं ख़ुश हो तो आप इस बात को अपने मन में उतारे और ख़ुशी को महसूस कीजिए।
और एक बात आपको बता दूँ कि जब आप बार बार इस अफ़रमेशंस को बोलेंगे तो आपके सबकॉन्शियस माइंड यह एक्सेप्ट कर लेगा कि आप सच में खुश हो और फिर कुछ ही दिनों के बाद आपका सबकॉन्शियस माइंड रिप्रोग्राम्ड हो जाएगा।
पूरे वर्ल्ड में अफ़रमेशंस के ऊपर अब तक कई रिसर्च हो चुके हैं, जिसमें यह पाया गया है जिन लोगों ने सच में अफ़रमेशंस को मान लिया उनकी ज़िंदगी बदल गई। तो चलिए आज का अफ़रमेशंस शुरू करते हैं –
Morning Positive Affirmations जिसे आपको हर सुबह जरूर पढ़ना चाहिए
सबसे पहले आप 5 बार गहरी सांसे लीजिए। और बोलिये मेरे भीतर जा रही हर सांस मेरा कॉंफिडेंट बढ़ा रही है और बाहर जाती हुई हर सांस मेरे अंदर की हर नेगेटिविटी को बाहर ले जा रही है, जिससे मेरा मन पूरी तरह से शांत हो रहा है।
मैं धन्यवाद करता हूँ उस ईश्वर का जिसने मुझे आज का दिन दिया, जिसकी वजह से मैं सांस ले पा रहा हूँ, मैं धन्यवाद करता क्योंकि मुझे आँखें मिली जिससे मैं इस सुंदर दुनिया को देख सकता हूँ, इतनी सुंदर लोगों को इतनी सुंदर प्रकृति को, इतनी सुंदर यूनिवर्स को मैं देख सकता हूँ।
मैं धन्यवाद करता हूँ उस ईश्वर का जिसने मुझे यह योग्यता दी कि मैं चल-फिर सकता हूँ। मैं पूरे दिल से भगवान का धन्यवाद करता हूँ।
मेरे साथ जो भी हो रहा है वो सब अच्छे के लिये ही तो हो रहा है।
मैं स्वागत करता हूँ आज इस दिन का और आज के इस दिन को मैं अपनी ज़िंदगी का सबसे अच्छे दिनों में से एक बनाऊँगा।
मैं अपनी ज़िंदगी से बहुत खुश हूँ, मैं अपने लाइफ हर दिन, हर पल बहुत इंजॉय कर रहा हूँ।
मैं सिर्फ़ और सिर्फ़ सकारात्मक सोचता हूँ।
मैं डेली एक्सरसाइज करता हूँ जिससे मैं पूरे दिन एनर्जी से भरा रहता हूँ।
मेरे अंदर बहुत एनर्जी है और उस एनर्जी को मैं अच्छे कामों के लिये यूज़ करता हूँ।
मैं एक चैंपियन हूँ।
जाने या अनजाने में किसी ने भी मेरे साथ कुछ भी ग़लत किया हो, तो मैं आज उन सभी को पूरे दिल से माफ़ करता हूँ।
मैं बहुत इंटेलीजेंट हूँ।
मैं जो कुछ भी अपने जीवन में करता हूँ, वो मैं पूरे मन से, पूरे विश्वास से करता हूँ और पूरे दिल से करता हूँ।
मैं एक मेहनती इंसान हूँ, मुझे मेहनत करना पसंद है, मैं अपने बल और बुद्धि के साथ सब कुछ कर सकता हूँ।
भगवान हमेशा मेरे साथ है।
नमन करता हूँ उन माता-पिता को जिन्होंने मुझे जन्म दिया और नमन करता हूँ उस परम शक्ति को जिन्होंने मेरा मेरा हमेशा हेल्प किया।
आज मैं कुछ अच्छा ज़रूर पढ़ूँगा, कुछ अच्छा देखूँगा और कुछ अच्छा सुनूँगा। क्योंकि मैं अपने लक्ष्य को पाने के लिये उस सब कुछ करूँगा जो मुझे करना पड़ेगा।
अभी मेरा मन पूरी तरह से शांत है। और मेरे अंदर बहुत एनर्जी है।
मुझे अपनी ज़िंदगी से और ख़ुद से बहुत प्यार है, मुझे बहुत प्यार है उस इंसान से जिसे मैं हर सुबह आयने में देखता हूँ।
अभी मैं अंदर से बहुत मोटिवेटेड महसूस कर रहा हूँ।
मैं आज कुछ एसा नया करने वाला हूँ जो आज से पहले मैंने कभी नहीं किया।
मैं विपरीत परिस्थितियों में बहुत ही शांति से काम लेता हूँ।
मैं अपनी ज़िंदगी में ना तो ग़ुस्सा करता हूँ और ना ही टेंशन लेता हूँ, मैं एक मस्ट और हस्ता-खेलता हुआ इंसान हूँ।
मैं सभी लोगों के साथ में ख़ुशी से रहता हूँ, मेरे चेहरे पर हर वक़्त एक प्यारी सी स्माइल होते हैं और मेरे चेहरे की चमक दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
मेरा आने वाला कल बहुत चमकदार होने वाला है, मैं बहुत अमीर बनने जा रहा हूँ।
मैं सभी के साथ प्यार और ख़ुशियाँ बाँटता हूँ।
मैं अपनी हर ग़लतियों से सीख रहा हूँ।
मेरा हर दिन तौहफ़ा है, जो मुझे अपनी एक सुंदर भविष्य की ओर ले जा रही है।
मैं एक बहुत ही अट्रैक्टिव इंसान हूँ और बहुत ही ज़्यादा ईमानदार हूँ।
मैं एक चुंबक की तरह हूँ जो सिर्फ़ अच्छी चीजों को ही आकर्षित करता है।
मुझे खुश पूरा भरोसा है की जो कुछ भी मैं कर रहा हूँ वो मैं अच्छे के लिए ही कर रहा हूँ और वो एकदम सही है।
और जो कुछ भी मैं कर रहा हूँ उसमे यह यूनिवर्स हमेशा मेरे साथ है।
मैं इस पूरी दुनिया में यूनिक हूँ। चाहे हालात कैसे भी हो मेरा फोकस सिर्फ़ और सिर्फ़ पॉजिटिव चीजों पर ही होता है।
मैं अपने लक्ष्य को पाने के लिए पूरी तरह से तैयार हूँ।
मैं सोसाइटी में बहुत ही रिस्पेक्टेड इंसान हूँ और मैं हर इंसान की रिस्पेक्ट करता हूँ।
मैं अपनी ज़िंदगी में बहुत कुछ सीखना चाहता हूँ।
बहुत ही जल्द मेरे सारे सपने पूरे होने वाले हैं।
जो होना था वो हो गया, अब मेरा फोकस सिर्फ़ उस पर है जो होने वाला है और जो हो रहा है।
मैं पूरी तरह से ऐक्टिव हूँ और अवेयर हूँ।
मेरे जैसा इंसान इस पूरी दुनिया में और कोई नहीं है, मैं एक ताकतवर और सर्वशक्तिमान इंसान हूँ।
मैं मेंटली और फिजिकली बहुत स्ट्रॉंग हूँ।
Conclusion
दोस्तों ये कुछ पॉजिटिव अफ़रमेशंस थे जो मैंने आपके लिए बहुत मेहनत करके लिखा है।
यह आपके लिए एक 21 दिन का चैलेंज है, इस अफ़रमेशंस को डेली पढ़ें और अपने पूरे दिल से इसपर विश्वास करें।
मैं हर उस इंसान की अच्छे स्वस्थ, यानी हेल्थ, वेल्थ और हैप्पीनेस के लिये उस परम भगवान को प्रार्थना करता हूँ।
आशा करता हूँ सब एकदम मस्ट हैं और मस्ट रहिए।
आपको आज का यह Morning Positive Affirmations कैसा लगा?
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके ज़रूर बताये।
इस Morning Positive Affirmations की आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ शेयर ज़रूर करें।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
संबंधित लेख –
- 25 Daily Gratitude Affirmations in Hindi – रोज सुबह इस ग्रेटिटूड अफ्फर्मेशंस को पढ़े
- Morning Motivational Affirmations in Hindi – ये Affirmations आपकी जिंदगी बदल देगा
- Night Before Sleep Positive Motivational Affirmations in Hindi – सोने से पहले ये जरूर पढ़ना
- Benefits of Positive Affirmations in Hindi – सकारात्मक Affirmations के लाभ जानिए
- Affirmations in Hindi – हर सुबह और सोने से पहले इसे जरूर पढ़ें
- 35+ Best Night Positive Affirmations in Hindi – सोने से पहले इसे जरूर पढ़े