विषय - सूची
Motivational Speech in Hindi for Success. Hello दोस्तों, आज आप सीखेंगे कि जो भी आपका दिमाग सोच सकता है उसे हासिल कैसे और क्यों कर सकता है, जो आपको आगे सोचने में या आगे बढ़ने के लिए मजबूर करेंगे और इन बातों को आपको अच्छे से पढ़ना है ध्यान लगा के। अगर पूरी बात नहीं पढ़ पाएंगे तो आप यही से आर्टिकल को पढ़ना बंद कर दीजिये। और आप सक्सेसफुल होने से एक कदम और पीछे रह जाओ किसी को कोई फर्क नहीं पड़ता।
Motivational Speech in Hindi for Success – आप जो सोचते हैं उसे हासिल भी कर सकते हैं
दोस्त मैं आपसे पूछता हूँ – क्या एक कुत्ता हाथी के बच्चे को जन्म दे सकता है? बिलकुल भी नहीं. एक कुत्ता अपने बच्चे को ही जन्म दे सकता है। लेकिन आपके दिमाग के लिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। आप जो चाहे वह सोच सकते हैं और जो चाहे वो पा सकते हैं।
आपके दिमाग के सोचने की शक्ति अनलिमिटेड है। यह कुछ भी सोच सकता है और कुछ भी अचीव कर सकता है। अगर आप कुछ सोच रहे हैं लेकिन आपको लग रहा है कि ऐसा नहीं हो सकता तो आपको अपने बिलीफ़ सिस्टम को बदलने की जरूरत है। आप अपने बिलीफ़ सिस्टम को ज्यादा से ज्यादा एक्सपोजर दीजिए और उसके लिए आप ऐसे लोगों की कहानियां पढ़ सकते हैं या वीडियो देख सकते हैं जिन्होंने इंपॉसिबल को भी पॉसिबल किया हो।
हमारे बिलीफ सिस्टम कैसा है?
अगर आपके दिमाग में आता है कि आपको 10000 कमाने है तो आप 10000 जरुर कमा सकते हैं। और अगर आपके दिमाग में 10 करोड़ आता है तो ये 10 करोड़ भी जरूर कमा के देता है, यहाँ अगर आपको कुछ चाहिए तो वो है अपने बिलीफ़ सिस्टम को मजबूत करना है।
लेकिन आपका दिमाग वो सभी चीजें सोच सकता है जो वो चाहता है। किसी भी चीज़ के बारे में सोचो अपने दिल को समझाओ और वो चीज़ आपको मिल जाएगी। जो सबसे इम्पोर्टेन्ट चीज़ वो है उस विचार को दिमाग में लाना।
नेपोलियन हिल ने एक किताब लिखा जिसका नाम था, “थिंक एंड ग्रो रिच” और वो खुद भी इस बात पर जोर देते हैं। आपको सिर्फ ये सोचने की जरूरत है की आपकी लाइफ़ अच्छे के लिए बदल सकती है और कुछ भी अचीव कर सकती है।
मुझे हमारे टीचर ने मुझे एक बहुत ही अच्छी बात सिखाई थी की, “अपने सपनों को आसमान की तरफ फेंको और अब अपने सपनों को कहो की वो आपको ऊपर की तरफ खींचे, हो सकता है की वहां तक न पहुँच पाए जहाँ तक आपके सपने हों लेकिन हाँ आप कम से कम थोड़ा सा ऊपर तो उठेंगे। तो अब आप थोड़ा ऊपर उठे और अपने सपनों तक पहुँच जाएँ।”
जितना बड़ा सोच सकते हैं सोचिये और ये भी सोचें की आप उन्हें पा सकते हैं।
हम हमेशा अपने सपनों के साथ समझौता करते हैं। क्यों है ना ?
एक कैंडिडेट एक इंटरव्यू के लिए जाता है और कंपनी कहती है की आप किसी भी कीमत पर उन्हें चाहते हैं। वो कैंडिडेट जॉब ऑफर एक्सेप्ट करता है और बदले में 1 लाख की सैलरी की डिमांड करता है। कंपनी वाले उसको 60,000 रूपये देने की बात करते हैं। और आपको लगता है की अगले महीने उसे 1 लाख रूपये मिलेंगें? नहीं।
ठीक उसी तरह जब भी आप कुछ बड़ा सोचते हैं तो लोग आपको कम में सेटल करने की कोशिश करते हैं। तो आपको अपनी वैल्यू बढ़ानी है। ऐसा सबके साथ होता है, तो ऐसे में आपको खुश रहना है लेकिन संतुष्ट नहीं। अगर आप चाहते हैं आपको 1 लाख रूपए चाहिए और आप वैसे क्वालिटी काम कर सकते हैं तो आपको कभी उसके नीचे का ऑफर एक्सेप्ट ही नहीं करना चाहिए। तब लोग आपको वो देने के लिए तैयार हो जायेंगे। लेकिन आपको अपना 100% देना होगा अपने काम में।
जब आप कुछ बड़ा सोचेंगे या करना चाहेंगें तो आपके आस पास के लोग, आपके परिवार वाले यहाँ तक की आपका खुद का दिमाग आपको आगे बढ़ने से रोकेगा।
लोग बोलेंगे की जितना मिल रहा है उसी में खुश रहो। लोग आपको हतोत्साहित करेंगे – की ऐसा मत करो या वैसा मत करो। उनके पास पता नहीं कहाँ कहाँ के उदाहरण आ जायेंगें की एक आदमी ने ऐसा ही किया था तो उसके साथ ये हो गया या वो हो गया। उनको लगेगा की कहीं कुछ बड़ा करने के चक्कर में मेरा नुक्सान न हो जाए।
लेकिन मैं कहता हूँ की होना चाहिए। मैं भी अपनी लाइफ में फेल हुआ हूँ, लकिन उससे मैंने बहुत कुछ सीखा है और मैं लाइफ में आगे भी बढ़ा हूँ। मैं एक बार नहीं कई बार फेल हुआ हूँ अलग अलग फील्ड में, लेकिन मैंने हार नहीं मानी और मैं प्रयास करता गया।
आज मेरे फॅमिली मेंबर्स एकदम दुसरे तरह से बात करते हैं क्यूंकी मैंने मेरे बारे में जो उनका बिलीफ़ सिस्टम था वो उनके अंदर से चेंज कर दिया है।
क्या लोगों के एक्सपीरियंस से हमें सीखना चाहिए ?
आपको इतनी सी बात समझनी है की जो भी लोग सोचते या समझते हैं वो पूरा उनके एक्सपीरियंस के ऊपर आधारित होता है। हो सकता है की जो आप करना चाहते हैं उसकी कोशिश वो पहले कर चुके हों लेकिन असफल हो गए हों और इसीलिए आपको मना कर रहे हों। वो नहीं चाहते कि आप भी फेल हों और आपको बचाना चाहते हों। लेकिन इन सभी के चक्कर में आप भी कम्फर्ट जोन में चले जाते हैं, आप उस काम को करने की Risk लेने से डर जाते है और जब तक आप कम्फर्ट ज़ोन में हैं और आप risk लेने से डरेंगे तो आप कभी सक्सेसफुल नहीं बन सकते।
लोगों से ये सीखें कि कुछ लोग है जो बहुत ज्यादा सक्सेसफुल है, लेकिन हममें से ज्यादातर लोग फ़ैल क्यों हो जाते हैं और उसका कारण क्या है ? और दोनों से सीख कर आप अपने तरीके से उस काम को कीजिये जो नॉलेज और एक्सपीरियंस के बेसिस पर आपको लगता है की ये ठीक है।
खुद कि वैल्यू बढ़ाये –
तो जो मने आपको इंटरव्यू वाली कहानी बताई, उसमें अगर कैंडिडेट 1 लाख रूपये से नीचे काम करने के लिए मना कर देता तो पॉसिबिल्टीज़ थीं की उसको और ज्यादा का ऑफर दिया जाता या फिर वो दूसरी जगह नौकरी देखता जहाँ उसे ज्यादा पैसा मिलता।
तो आपको खुद ही अपनी वैल्यू बढ़ानी है। आपको ध्यान रखना है की जो कुछ भी चीजें आपके माइंड में आती हैं आप वो सब कुछ कर सकते हैं। तो हमेशा ही बड़ा सोचिये और कभी काम के साथ समझौता मत कीजिये कि मैंने 1 लाख बोला और कंपनी ने सीधे 60000 का ऑफर दे दिया मैंने ऐसा सोचा तक नहीं था और मुझे ये ऑफर स्वीकार कर लेना चाहिए। हमेशा आपको बड़ा सोचना भी है और बड़ा करना भी है। आप जब कोम्प्रोमाईज़ करने को रेडी होंगे तब आप जीवन भर हर चीज के साथ कोम्प्रोमाईज़ ही करते रहेंगे। इसलिए आपको अपनी वैल्यू क्रिएट करनी है और आपकी वैल्यू दिन प्रतिदिन बढ़ाना भी है।
एक बात हमेशा ध्यान में रखना – आपको खुश हमेशा ही रहना है लेकिन संतुष्ट नहीं। हाँ आपके पास जो भी उसे संतुष्ट रहे लेकिन कुछ करना है तो अपनी लाइफ में तो करने में संतुष्ट नहीं होना है।
और मोटिवेशनल और पर्सनल डेवलपमेंट स्पीच पढ़े
- मन क्या है? मन के बारे अनोखी बाते – Motivation in Hindi
- Motivational Poems
- Habits of Successful People
- Personal Development Motivation in Hindi – Difference Between Love & Attachment
- Sandeep Maheshwari Speech – Be Fearless
- जिंदगी की गाड़ी का Fuel – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi
- पढ़ो और आगे बढ़ो और पढ़ो – Students के लिए Best Study मोटिवेशन हिंदी में
- Motivational Speech – जो पाना चाहते है वो कैसे मिले
- 4 Steps to Overcome Failure in Your Life – Sandeep Maheshwari Motivational Speech
- How to be Happy Always – Motivational Speech in Hindi
- How to Overcome laziness in Hindi – by Sandeep Maheshwari
- आज में जीना सीखो – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi
- हम कैसे Positive रह सकते हैं – Sandeep Maheswari Motivational Speech in Hindi
- Success Tips In Hindi – सफलता की मूल मंत्र
- Personality Development Motivation in Hindi – Learn How to Appreciate Time
- Motivational Speech in Hindi – Read Book for Better Future
- Motivational Speech in Hindi – How to Forget Past and Live Happy
- A Simple Step-by-Step Personality Development Guide in Hindi – Loneliness को कैसे दूर करें
- Sandeep Maheshwari Thoughts – How To Stay Motivated All The Time
- Sandeep Maheshwari Motivational Speech – How to Learn From Everyone
- Sandeep Maheshwari Speech – 3 Best Easy Steps For Absolute Focus in Hindi
- Listen To Your Heart – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi
- Be Powerful – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi
- How To Look At Your Destiny – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi
- How to Increase Your Intelligence – Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi
तो आपको आज का ये मोटिवेशनल स्पीच कैसा लगा और आपका कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
इस मोटिवेशनल स्पीच को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.