Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi- दिमाग को फ्री कैसे रखे – Hello Friends, आज मैं आपको बताऊंगा एक बहुत ही बड़ी सोच की अनमोल कथा, जिसके कारन ही हमेशा हमारी ज़िंदगी खराब परिस्थिओं में रहता है।
आज मैं आपको इसी motivational thoughts के बारे में आपको पूरा बर्णन बताऊंगा, की कैसे हम अपनी ही छोटी सोच के कारन ही कोई अच्छी ज़िंदगी जी नहीं पाते है और क्यों हम हमेसा restless हुए परे है,
Table of Contents
Sandeep
Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Absolute Freedom
No 1 – हर समय दिमाग में सोचना बंद करें – Motivational Speech in Hindi
जरुरी नहीं है की हम पुरे दिन कुछ ना कुछ करे, ना अपनी body से ना अपनी mind में, लेकिन जब करना है तो आधे-अधूरे दिल से नहीं करना है,
पूरी तरह से करना है, जो करना है खुलके करना है, या तो नहीं करना है और जब करना है तो फिर ये सोच सोच के नहीं करना है की मैं कर पाउँगा, नहीं कर पाउँगा, करू ना करू;
ये extreme है जो देखने में आपको contradictory भी लगते होंगे, but life में balance create करने के लिए ये दोनों ही चीजों आपको सीखनी पड़ेगी, दोनों में से एक भी नहीं आती तो आप मर गए।
No 2 – हर वक़्त भागना भी नहीं रुकना भी जरुरी है कभी कभी
किसी को भागना तो आता है, business में भागना तो आता है, काम में भागना तो आता है,रुकना नहीं आता कोई business man है, जो दिन में 24 घंटे में से पागलों की तरह business ही करे जा रहे है, घर पे आएंगे तब भी दिमाग में business घूम रहा है,
बच्चो का ध्यान नहीं है, wife का ध्यान नहीं है, किसी चीज का कोई ध्यान नहीं है सिर्फ बिज़नेस और बिज़नेस,
ये अपने आप में दो अलग अलग extrem है, but दोनों ही बहुत जरुरी है, जैसे की जागना और सोना,
सोने के लिए भी लोगों को सोचना परता है, की मुझे नींद क्यों नहीं आ रही, मुझे नींद आ जाये, ऐसेही thoughts चल रहे होते है, नींद आ क्यों नहीं रही है,

No 3 – आप जो सोचते हो उसको थोड़ा अलग से सोचो
आप कहो मन में की मुझे सोना है – तो नींद आ जायेगी, आपके अंदर जो desire भरे हुए है, चाहे वो पैसे का हो, चाहे वो किसी भी चीज का हो, आप उसको नहीं छोड़ सकते,
उससे पीछा छुड़ाने का सिर्फ एक तरीके है, इन सारे desires से और इन सारे thought से, वो क्या है की आपको समझ आ जाये की उसकी जगह क्या है, बस तो वो चीज छोड़ गयी।
No 4 – Example – दिमाग को फ्री करने के लिए
जिसको diamond में transform किया जा सकता है, मतलब की hundred crore का diamond मानलो, की scientist ने कुछ ने discovery किया,
अब उस पानी से related आपका desire क्या होगा ? desire क्या की इसको छोड़ना है या इसको पाना है, obviously पाना है,
और किस तरह से पाना है – कैसे भी पाना है, आप imagine करो की सच में जो chemical है ये diamond है,
इसको जैसेही एक machine में डाला जायेगा उसमें से एक diamond बहार आएगा, जो इस world का सबसे बड़ा diamond होगा,
जिसकी value सो करोड़ रूपए होगी और ये आपके हाथ में आ सकती है, आपको सिर्फ मुझसे छीनना है,

अब वो competition कैसा होगा, आप लोग आपस में कैसे compete करोगे बड़े प्यार से compete करोगे, की कोई बात नहीं इस race में मैं पीछे जा रहा हूँ,
तू आगे निकल जा, तू जीत जा मुझे इस पानी की जरुरत नहीं है, मुझे सो करोड़ रूपए नहीं चाहिए, – क्या करोगे ???
तो आपके अंदर desire क्या होगा इस पानी को पाने का, इसको आप पैसा बोल सकते हो, जो पूरी दुनिआ अभी पागल हुए परे है पैसे की पीछे।
No 5 – हमारी जिंदगी में पैसों का जरुरत
कुछ जरुरत की वजह से पैसे की पीछे जा रहे है – which is ok, वहा कोई problem नहीं है, जरुरत है, जैसे – खाना, कपड़ा, मकान;
इतना पैसा हो की आपको कभी किसी चीज को खरीदने के पैसों की कमी न हो, आप किसी और को कुछ खिला सकते हो, किसी को कुछ पैसा दे भी सकते हो, आपको इतना पैसा हो की आप जो चाहे खरीद या कर सकते हो, इतना पैसा होना चाहिए आपको,
but बहुत सारे लोग ऐसे है जिनकी जरुरत नहीं है, वो जरूरते खुद ही बढ़ा लिए है और फिर खुद ही पागल हुए परे है उस पैसे की पीछे, जिसका कोई अंत नहीं है,
तो पूरी ज़िंदगी आपके desires होंगे उस पानी से related, thoughts उसको पाने से related, इसके अलाबा और कुछ हो सकता है,
दूसरी तरफ से एक और पानी की bottle है, जिसकी value दस रूपए है, वहा ध्यान लग जायेगा आपका, कोई बेवकूफ का ही ध्यान लगेगा, ध्यान आप चाहोगे भी तो वहा नहीं लगेगा आपका,

फिर घूम-फिर के उस chemical पे ही आ जायेगा, यही से कहानी सुरु हो रही और यही पे खत्म हो रही है,
education system उस से related, job उससे related, बिज़नेस उससे related, relationship उससे related, सब कुछ उससे related, उस पानी की जितनी ज्यादा बूंदे आपके हाथ में आ जाये उतना अच्छा है, उतने आप ज्यादा अमीर हो।
No 6 – अपनी desires से पीछा छुड़ाने की तरीका
अब उस desires से पीछे छुड़ाने का सिर्फ एक तरीका है – पूरी दुनिआ को ये लग रहा है की ये एक diamond है, पूरी दुनिआ को मतलब सात सौ करोड़ लोगों को,
और सात सौ करोड़ लोग पागल हुए परे है, बौखलाये हुए है, होश ही नहीं है, अमीर से अमीर, गरीब से गरीब, सबको उसकी कुछ बूंदे चाहिए और कुछ नहीं चाहिए, यही सोच सुरु हो रही है, यही पे ख़त्म हो रही है,
ये कोई ऐसी चीज नहीं है की इसकी पीछे पागल हुआ जाये, ये सिर्फ पानी है, जो प्यास बुझाने की काम आता है, प्यास क्यों बुझानी है – ज़िंदा रहना है इसलिए प्यास बुझानी है,
No 7 – हमारा Education System – Motivational Speech in Hindi
पैसे से ही life सुरु होती है पैसे पे लाइफ खत्म होती है, education system हमारा किसके लिए है India में,
क्या है – ये books है रट लो अच्छे तरीके से, नहीं है पसंद कोई बात नहीं रट लो अच्छे तरीके से, क्यों रटना है, रट करके वहा पर लिखना है,
लिख करके क्या होगा आपके exam में अच्छे नंबर आएंगे, उससे किया होगा आपको इस college में admission मिल जायेगा,
उससे क्या होगा आपको 4 साल तक वहाँ पे फिर से यही करना होगा, पढ़ते जाओ, रट्टे जाओ, लिखते जाओ,
उससे क्या होगा उसके बाद में आपको एक job मिलेगी, उससे किया होगा job से पैसा मिलेगा, पैसा से क्या होगा आप successful हो जाओगे।

आपको आज़ादी नहीं मिल रही है, आपको अपने हिसाब से सोचने की, अपने हिसाब से कुछ करने की आपको एक काम दे दिया गया,
छुप-छाप ये बैठ करके करते रहो सुबह 9 वजे से ले करके शाम को 6 वजे तक, क्या ये हो रहा है या नहीं हो रहा है ?
तब हमको रुक करके अपने आपको सवाल पूछना है की ये सब किसके लिए है, पैसे के लिए ना।
No 8 – पैसा
तो क्या पैसे कमाने का यही एक तरीका है, जिस तरह से लोग पूरी की पूरी दुनिआ पागल हुई परी है पैसे कमाने के लिए,
दिमाग वही से सुरु हो रहा है, वही पे जाकरके ख़त्म हो रहा है, उसके बाहर हम देख ही नहीं पा रहे है, सोच ही नहीं पा रहे है, समझ ही नहीं पा रहे है;
अब आप ऐसे लोगों को ढूंढोगे जो मेरी इस बात से related हो, अभी आपको ऐसे लाखों-हज़ारों लोग नज़र आ रहा है, जो भेड़ बकरीओ की तरह चल रहे है।
No 9 – Hard Work vs Smart Work
आपको ऐसे हज़ारो लोग नज़र आएंगे पूरी दुनिआ में जो स्मार्टवर्क कर रहे है, जिनकी dictionary में hard work नाम की कोई चीज नहीं है, अभी आपको नज़र जो आ रहा है वो सारे हार्डवर्क वाले लोग है,

बचपन से conditioning ऐसी हुई है – हार्डवर्क, हार्डवर्क और सिर्फ हार्डवर्क, सबसे ज्यादा ये रिक्शा वाला करता है,
लेकिन ये बाते समझ नहीं आएंगे, बड़ी बुरी तरह से दिमाग में बैठ गयी है, इसके बिना काम नहीं होगा, इस डिग्री के बिना काम नहीं होगा, इस नौकरी के बिना काम नहीं होगा, पता नहीं क्या क्या अपने दिमाग में बैठाया हुआ है,
तो जिसकी ये conditioning टूट गयी ( conditioning को आप कंप्यूटर programming भी बोल सकते हो ) वो कुछ भी कर सकते है,
वही से सुरुवात हो जाएगी आपको ये रास्ते दिखने की, जब तक ये बात accept नहीं करोगे तबतक कुछ नहीं दिखने वाला है,
मतलब आप accept तो ये करते हो की बहुत मुश्किल है, और मेरे कहने से ढूँढने की कोशिश कर रहे हो की – क्या कोई आसान रास्ता है,
कुछ नहीं दिखेगा, आपको आसान दिख भी गया तो आप उसको भी मुश्किल ही बना दोगे, सोच ही ऐसी है ना।
No 10 – आपकी सोच
एक book पढ़ी है क्या आपने – ‘Rich dad poor dad’, एक है अमीरों के सोच और एक है गरीबों के सोच, जैसी आपकी सोच होगी वैसेही आप बन जाओगे और सोच एक बार अमीरों की हो गयी,
अमीरो की सोच क्या है – अरे बहुत रास्ता है पैसा कमाने का, सही genuine रास्ते बहुत है, अनलिमिटेड है,
सिर्फ आदमी का दिमाग खुलना चाहिए, सिर्फ mind में ये होना चाहिए की ऐसे रस्ते है,
यही नहीं आता है दिमाग में, ये आगया तो चीजें दिखने लग जाएंगी, हज़ारों रस्ते दिखने लग जायेंगे, फिर उन रास्तो में से आप देखोगे आप की strength से क्या connect हो रहा है;
फिर उन रास्तो पे चलोगे और कमा लोगे उसमें क्या बड़ी बात है, अरे लोग तो कमा रहे है, इसमें कोई बरी बात नहीं है,
फिर आप ऐसे इस रास्ते से चल करके कमा लोगे तब आपको गवाने में डर नहीं लगेगा, कोई problem नहीं होगी।
Wish You All The Very Best.