विषय - सूची
Hello दोस्तों, अगर आप अपनी जिंदगी में Low फील कर रहे हो, डिमोटिवेट हो या निराश हो तो आज का यह मोटिवेशनल स्पीच “शक्तिशाली बनो” आपको जरूर पढ़नी चाहिए। क्यूंकि इससे आपकी जिंदगी में फिर एक नई उमंग उभर के उठेगा। फिर उठ खड़ा होने की ताकत मिलेंगे और आप अपनी जिंदगी की Journey में आगे बढ़ने की फिर सोच डेवेलोप करेंगे और आप फिर से चलेंगे, आगे बढ़ेंगे अपनी कामयाबी की रास्ते पर।
तो अच्छी चीजों में देरी क्यों यह मोटिवेशनल स्पीच पढ़िए –
मोटिवेशनल स्पीच – शक्तिशाली बनो
ज़िंदगी में कभी एसा एक भी मोमेंट नहीं होना चाहिये, जब आपकी ज़िंदगी में कोई मक़सद नहीं है। क्योंकि जिनमें ज़िंदगी में कोई मक़सद नहीं है भटका हुआ है।
उसके अंदर एनर्जी कहाँ से आयेगी कोई भी काम करने की! अंदर से जैसे ही जैसे ही एक इम्पल्स उठे, यानी कुछ करने का मन करे और आपको पता है की वो कम आपके लिए करना सही है, उसको कल पे मत डालो, क्योंकि यही से आपकी लाइफ चेंज होगी।
और इमीडियेट मैसिव एक्शन लो और उसमें अपना टाइम और पैसा इन्वेस्ट कर दो।
उसे पूरी power के साथ करो, बिना किसी डर के करो, बिना किसी जिझक के करो और बार बार उसके बारे में सोचना शुरू करदो, मतलब आप उस सोच को पक्का करते चले जा रहे हो की ये करना है, करना है, करना है…..
उसको लिख करके जगह जगह दीवारों पे लगा दो, आप अंदर से इतना पक्के हो जाओगे की बाहर से आपकी इस body के साथ में कुछ भी हो कोई फर्क नहीं पड़ता।
इस दुनिआ का एक simple सा law है – “Survival of the Fittest“, चाहे आप जंगल में रह रहे हो, चाहे शहर में रह रहे हो, इस law को आप bypass नहीं कर सकते।
“You need to as fit as you can, as fit as required”, अपनी body को, अपनी mind को, अपनी knowledge को, अपनी skills को, अपनी education को, जो भी काम आप कर रहे हो, उसमें Perfection तक पहुंचना है।
आपको Powerful बनना है इसलिए नहीं की आपको दुसरो को दबाना है, आपको Powerful बनना है ताकि दुनिआ आपको दबा ना सके।
Conclusion
दोस्तों आपको आज का यह मोटिवेशनल स्पीच Be Powerful कैसा लगा?
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
Thank You जी, Wish You All The Very Best.
संबधित लेख –
- हमेशा मोटीवेट कैसे रहें?
- हमेशा खुश कैसे रहें?
- 3 कम्फर्ट जोन की कहानी
- 4 Best Success Tips in Hindi
- 3 E’s to Change Your Life
- Laziness Ko Kaise Dur Karen (10 Techniques)
- Jivan Mei Safal Kaise Bane?
- Desire Kya Hota Hai
- सभी से कैसे सीखें?
- Failure ke Dar ko Kaise Khatm Kare?
- सही तरीकेसे बॉडी लैंग्वेज कैसे सुधारे?
- Absolute Focus Kaise Kare?
- Apne Goal Ko Kaise Achieve Kare?
- हमेशा अपने दिल की सुनो