Motivational Speech in Hindi – How to Forget Past & Live Happy
जब आप किसी इंसान से अलग होते हो, तब कुछ वक़्त लगता है सम्भलने में, मगर वो वक़्त गुजरने के बाद, जिंदगी बदल जाती है।
You Become More Stronger………
अब मन से कुछ भी खोने का डर खत्म हो जाता है।
बस उस वक़्त में जो इंसान सम्भल गया समझो वो संवर गया और जो उस वक़्त में गिर गया समझो वो बिखर गया।
बात ये नहीं की आप रह नहीं पाते या उस इंसान के बिना जी नहीं पाते या उसे हर पल याद करते हैं,
बात ये है की आपने खुद को ही खो दिया है, बात ये है आप अपने अंदर की ताकत को भूल सुके हैं।
आप जो चाहे वो कर सकते हो,
आप जो चाहे वो बन सकते हो,
आप जो चाहे वो याद रख सकते हो,
आप जो चाहे वो भूल भी सकते हो।
कोशिश भूलने की या याद करने की नहीं, खुद को पहचान ने की करो।
आपके वजूद में किसी के होने से या ना होने से कोई फर्क नहीं पड़ता।
आप, आप ही रहते है।
याद रखना एक बात जब तक आपको लोगों की वजह से फ़र्क पड़ रहा है, तब तक किसी को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
जिस दिन आपको फर्क पड़ना बंद हो गया, उस दिन सबको फ़र्क पड़ेगा।
जिंदगी में खुश होने के हज़ार कारण है, पर आपने वो सब छोड़कर सिर्फ रोने के एक कारण को गले लगा लिया है।
जिंदगी इससे कहीं ज्यादा बड़ी और सुंदर है, सिर्फ नज़र उठा के देखने की जरुरत है।
अपने बीते हुए कल में नहीं, अपने आज में जीयो, अपने आने वाले कल के लिए कुछ करो, फिर आपको जिंदगी जीने का मकसद भी मिलेगा और जिंदगी में हर ख़ुशी भी आपको मिलेगी।
तो दोस्तों आपको आज का हमारा ये Article (Motivational Speech in Hindi – How to Forget Past) कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताये और आप ये भी बताये की क्या आप बीते हुए कल को भूल पा रहे है ?? इस Article को अपने हर एक दोस्तों के साथ share कीजिये।