विषय - सूची
Motivational Speech in Hindi Absolute Freedom – दिमाग को फ्री कैसे रखे : Hello दोस्तों, आज मैं आपको बताऊंगा की कैसे हम अपनी ही छोटी सोच के कारण ही कोई अच्छी ज़िंदगी जी नहीं पाते है और क्यों हम हमेसा restless हुए परे है, और उस restless mind को कैसे rest करके, कैसे कुछ thoughts से हम हमेशा absolute freedom के साथ रह सकते है mentally भी और physically भी।
यह कथन संदीप माहेश्वरी जी की Speech से ली गयी है, आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए।
Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Absolute Freedom
No 1 – हर समय दिमाग में सोचना बंद करें
जरुरी नहीं है कि हम पुरे दिन कुछ ना कुछ करे, ना अपनी body से ना अपनी mind में, लेकिन जब करना है तो आधे-अधूरे दिल से नहीं करना है, पूरी तरह से करना है।
जो करना है खुलके करना है, या तो नहीं करना है और जब करना है तो फिर ये सोच सोच के नहीं करना है की मैं कर पाउँगा या नहीं कर पाउँगा या करू ना करू ब्ला ब्ला ब्ला….
करना है तो करना है, फिर तो निकाल देना है आगे अपने आपको, फिर नहीं रोकना है,
ये extreme है जो देखने में आपको contradictory भी लगते होंगे, but life में balance create करने के लिए ये दोनों ही चीजों आपको सीखनी पड़ेगी, दोनों में से एक भी नहीं आती तो आप मर गए।
No 2 – हर वक़्त भागना भी नहीं रुकना भी जरुरी है कभी कभी
किसी को भागना तो आता है, business में भागना तो आता है, काम में भागना तो आता है लेकिन रुकना नहीं आता है।
जैसे कोई business man है, जो दिन में 24 घंटे में से पागलों की तरह business ही करे जा रहे है, घर पे आएंगे तब भी दिमाग में business घूम रहा है, बच्चो का ध्यान नहीं, wife का ध्यान नहीं, किसी चीज का कोई ध्यान नहीं है सिर्फ बिज़नेस और बिज़नेस।
मतलब उसको भागना तो आएगा, बिज़नेस में successful भी बहुत हो गया, लेकिन लाइफ में fail हो गया ना, क्यूंकि उसको रुकना ही नहीं आता है।
ये अपने आप में दो अलग अलग extreme है, but दोनों ही बहुत जरुरी है, जैसे की जागना और सोना।
आपको जागना तो आता है, जाग करके क्या करना है वो भी आता है, अपनी body से क्या करना है, mind में 24 घंटे कुछ सोचते रहना है वो भी आता है। लेकिन सोना कैसे है – रात को चले जाते है bed पे सोने के लिए, नींद नहीं आ रही होती है, रों रहे होते है!!
सोने के लिए भी लोगों को सोचना पड़ता है, कि मुझे नींद क्यों नहीं आ रही है, मुझे नींद आ जाये, ऐसे ही thoughts चल रहे होते है, नींद आ क्यों नहीं रही है??????
अरे सोने के लिए क्या सोचना है, जैसेही आप इस thoughts को छोर दोगे, जिसको आपने पकड़ा हुआ है, वो thoughts क्या है – मुझे नींद क्यों नहीं आ रही!!!!!
आप अपने मन में कहो कि मुझे सोना है – तो नींद आ जायेगी, आप प्रक्टिकली इसे करके देखो।
No 3 – आप जो सोचते हो उसको थोड़ा अलग से सोचो
आपके अंदर जो desire भरे हुए है, चाहे वो पैसे का हो, चाहे वो किसी भी चीज का हो, आप उसको नहीं छोड़ सकते। उससे पीछा छुड़ाने का सिर्फ एक तरीके है, इन सारे desires से और इन सारे thought से वो क्या है ?
आपको समझ आ जाये की उसकी जगह क्या है, बस!
Example दिमाग को फ्री करने के लिए : मेरे पास कुछ ऐसी पानी की bottle है, मान लो उस पानी की bottle में कुछ ऐसा है, जिसको diamond में transform किया जा सकता है, मतलब की hundred crore का diamond मानलो, की scientist ने कुछ ऐसे discovery किया है।
अब उस पानी से related आपका desire क्या होगा? desire क्या की इसको छोड़ना है या इसको पाना है, obviously पाना है। और किस तरह से पाना है? कैसे भी पाना है।
आप imagine करो कि सच में जो chemical है ये diamond है, इसको जैसे ही एक machine में डाला जायेगा उसमें से एक diamond बाहर आएगा, जो इस world का सबसे बड़ा diamond होगा, जिसकी value सो करोड़ रूपए होगी और ये आपके हाथ में आ सकती है, आपको सिर्फ मुझसे छीनना है।
मतलब कि आपस में competition करना है, मैंने लाखों-करोड़ों लोगो के बीच में competition करा दिया कि आपको ये करना है तो आपको ये मिलेगी, जो भी जीतेगा।
अब वो competition कैसा होगा, आप लोग आपस में कैसे compete करोगे, बड़े प्यार से compete करोगे, की कोई बात नहीं इस race में मैं पीछे जा रहा हूँ, तू आगे निकल जा, तू जीत जा मुझे इस पानी की जरुरत नहीं है, मुझे सो करोड़ रूपए नहीं चाहिए, – क्या करोगे ???
हर इंसान सिर्फ अपने बारे में ही सोच रहा होगा, क्या कोई किसी दूसरे के बारे में सोच रहा होगा, कि वो मर गया, वो depression में चला गया, वो रो रहा है, उसकी माँ बीमार है, उसको मेरे से ज्यादा जरुरत होगा, कोई ऐसा सोच रहा है – No, Never……
सब सिर्फ अपने बारे में ही सोच रहे होंगे, लड़ रहे होंगे, मर रहे होंगे, काट रहे होंगे, तो आपके अंदर desire क्या होगा इस पानी को पाने का, इसको आप पैसा बोल सकते हो, जो पूरी दुनिआ अभी पागल हुए पड़े है पैसे की पीछे।
No 4 – हमारी जिंदगी में पैसों का जरुरत
कुछ जरुरत कि वजह से पैसे की पीछे जा रहे है – which is ok, वहा कोई problem नहीं है, जरुरत है, जैसे – खाना, कपड़ा, मकान, बीमार होने पर।
इतना पैसा हो कि आपको कभी किसी चीज को खरीदने के पैसों की कमी न हो, आप किसी और को कुछ खिला सकते हो, किसी को कुछ पैसा दे भी सकते हो, आपको इतना पैसा हो की आप जो चाहे खरीद या कर सकते हो, इतना पैसा होना चाहिए आपके पास।
लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे है जिनकी जरुरत नहीं है, वो जरूरते खुद ही बढ़ा लिए है और फिर खुद ही पागल हुए पड़े है ज्यादा पैसे कमाने के पीछे, जिसका कोई अंत नहीं है, कोई end नहीं, आपको हजार करोड़ भी मिल गया, तब भी ये मत समझो कि आप रुक जाओगे, ये desire कभी कम नहीं होंगे बल्कि पहले से और ज्यादा बढ़ जायेगा, और पैसा चाहिए, और चाहिए……
तो पूरी ज़िंदगी आपके desires होंगे उस पानी से related जैसा की मैंने ऊपर बताया, thoughts उसको पाने से related, इसके अलाबा और कुछ हो सकता है क्या????
अब उन thoughts से पीछा कैसे छुड़ाओगे आप??? इस desire से पीछा कैसे चुराओगे???
पूरी दुनिआ इस पानी के पीछे भाग रही है, आप मानलो – एक पानी की बोतल है, इसकी value आपके लिए सो करोड़ है, दूसरी तरफ से एक और पानी की bottle है, जिसकी value दस रूपए है, क्या वहा ध्यान लग जायेगा आपका ??? कोई बेवकूफ का ही ध्यान लगेगा।
ध्यान आप चाहोगे भी तो वहा नहीं लगेगा आपका। कुछ देर के लिए ढोंग करोगे अपना ध्यान meditation में लगाने का या और चीजों पर लगाने का। फिर घूम-फिर करके उस chemical पे ही आ जायेगा, यही से कहानी शुरू हो रही और यही पे खत्म हो रही है।
Education system उस से related, Job उससे related, बिज़नेस उससे related, Relationship उससे related, सब कुछ उससे related, उस पानी की जितनी ज्यादा बूंदे आपके हाथ में आ जाये उतना अच्छा है, उतने आप ज्यादा अमीर हो।
No 5 – अपनी desires से पीछा छुड़ाने की तरीका
अब उस desires से पीछा छुड़ाने का सिर्फ एक ही तरीका है – पूरी दुनिआ को ये लग रहा है कि ये एक diamond है, पूरी दुनिआ को मतलब सात सौ करोड़ लोगों को, और सात सौ करोड़ लोग पागल हुए पड़े है, बौखलाए हुए है, होश ही नहीं है, अमीर से अमीर, गरीब से गरीब, सबको उसकी कुछ बूंदे चाहिए और कुछ नहीं चाहिए!!!
अगर आपको समझ आ जाये कि ये झूठ है, ये सिर्फ पानी है, ये कोई diamond नहीं है (मैं पानी का सिर्फ example दे रहा हूँ, ये पानी तो असल में पैसा है), ये कोई ऐसी चीज नहीं है कि इसके पीछे पागल हुआ जाये, ये सिर्फ पानी है, जो प्यास बुझाने की काम आता है।
प्यास क्यों बुझानी है – ज़िंदा रहना है इसलिए प्यास बुझानी है। इतनी सी समझ अगर है तो इससे आपके सारे desires एक सेकंड में खत्म हो जाते है, उस bottle से related सारे thoughts ढेल जाते है, उस bottle से related.
No 6 – हमारा Education System क्या कहता है?
अब सवाल ये उठेगा कि आप कुछ करोगे ही क्यों, लोगों का mind इसी तरह से चलता है, क्यों चलता है पता है ? – Mind में एक इतनी भयानक conditioning हुई पड़ी है की पैसा ही सब कुछ है, पैसे से ही life शुरू होती है पैसे पे ही लाइफ खत्म होती है, Education system हमारा किसके लिए है India में?
क्या इसलिए है पूरा education system है कि बच्चो को मजा आये, कि पढ़ाई को interactive बनाया जाये, lecturer interesting हो, कुछ practical हो, कुछ creative हो, क्या ऐसा है हमारे education system ? – नहीं है।
क्या है – ये books है रट लो अच्छे तरीके से, नहीं है पसंद कोई बात नहीं रट लो अच्छे तरीके से, क्यों रटना है, रट करके वहा पर लिखना है। लिख करके क्या होगा आपके exam में अच्छे नंबर आएंगे, उससे क्या होगा आपको इस college में admission मिल जायेगा। उससे क्या होगा आपको 4 साल तक वहाँ पे फिर से यही करना होगा।
पढ़ते जाओ, रट्टे जाओ, लिखते जाओ………
उससे क्या होगा उसके बाद में आपको एक job मिलेगी, उससे क्या होगा job से पैसा मिलेगा, पैसो से क्या होगा आप successful हो जाओगे।
आँख खोल करके देखो, क्या वो लोग जो इस रस्ते से निकल करके finally वहा तक पहुस भी गए, job मिल भी गए, वहा पे जा करके आपको छोड़ने का मौका नहीं मिल रहा है और आपको आज़ादी नहीं मिल रही है, आपको अपने हिसाब से सोचने की, अपने हिसाब से कुछ करने की।
बस आपको एक काम दे दिया गया, छुप-छाप ये बैठ करके करते रहो सुबह 9 वजे से ले करके शाम को 6 वजे तक, क्या ये हो रहा है या नहीं हो रहा है ?
तो जैसे जैसे हमको ये कहानी समझ आती चली जाती है, इस तरीके से ये सब चीजें हो रही है, तब हमको रुक करके अपने आपको सवाल पूछना है कि ये सब किसके लिए है, पैसे के लिए ही ना!!!!
No 7 – पैसो की साइकोलॉजी (Hard Work vs Smart Work)
क्या पैसा कमाने का सिर्फ यही एक तरीका है, जिस तरह से सब लोग भाग रहे है पागलों की तरह, क्या कोई और तरीका नहीं है?
एक road ऐसी है जहा पर हज़ारों लोग है, लाखों लोग है, पागलो की तरह भाग रहे है, और एक road ऐसी है जो पूरी खाली है – आप ऐसे रास्ते देख रहे होंगे।
तो क्या पैसे कमाने का यही एक तरीका है, जिस तरह से लोग पूरी की पूरी दुनिआ पागल हुई पड़ी है पैसे कमाने के लिए????
दूसरा तरीका क्या हो सकता है ? कि आप कुछ ऐसा करो जो आप कर सकते हो, क्या आप अंदर तक ये मानते हो कि पैसा कमाना आसान है ???
दिमाग वही एक तरीके से शुरू हो रहा है, वही पे जा करके ख़त्म हो रहा है, उसके बाहर हम देख ही नहीं पा रहे है, सोच ही नहीं पा रहे है, समझ ही नहीं पा रहे है।
समझेंगे कैसे, जब तक इस बात को हम accept नहीं करेंगे पूरी तरह से, जब आप इस बात को accept कर लेंगे जो मैं बात बोल रहा हूँ – पैसा कमाने का एक रास्ता नहीं है हज़ारो रास्ते है।
करना क्या है कि इस बात को समझना है, अगर ये बात समझ आ गयी, अब आपका दिमाग कैसे चलेगा ?? अब आप ऐसे लोगों को ढूंढोगे जो मेरी इस बात से related हो, अभी आपको ऐसे लाखों-हज़ारों लोग नज़र आ रहा है, जो भेड़ बकरीओ की तरह चल रहे है।
आपको ऐसे हज़ारो लोग नज़र आएंगे पूरी दुनिआ में जो स्मार्टवर्क कर रहे है, जिनकी dictionary में hard work नाम की कोई चीज नहीं है।
अभी आपको नज़र जो आ रहा है वो सारे हार्डवर्क वाले लोग है, बचपन से conditioning ऐसी हुई है – हार्डवर्क, हार्डवर्क और सिर्फ हार्डवर्क, सबसे ज्यादा ये रिक्शावाला करता है।
लेकिन ये बाते समझ नहीं आएंगे, बड़ी बुरी तरह से दिमाग में बैठ गयी है, इसके बिना काम नहीं होगा, इस डिग्री के बिना काम नहीं होगा, इस नौकरी के बिना काम नहीं होगा, पता नहीं क्या क्या अपने दिमाग में बैठाया हुआ है।
तो जिसकी ये conditioning टूट गयी (conditioning को आप कंप्यूटर programming भी बोल सकते हो) वो कुछ भी कर सकते है, वही से शुरुवात हो जाएगी आपको ये रास्ते दिखने की, जब तक ये बात accept नहीं करोगे तबतक कुछ नहीं दिखने वाला है।
मतलब आप accept तो ये करते हो कि बहुत मुश्किल है, और मेरे कहने से ढूँढने की कोशिश कर रहे हो कि – क्या कोई आसान रास्ता है, कुछ नहीं दिखेगा, आपको आसान दिख भी गया तो आप उसको भी मुश्किल ही बना दोगे, सोच ही ऐसी है ना।
No 8 – सोच बदलो, दुनिया बदलेगी
क्या आपने एक book पढ़ी है – ‘Rich dad poor dad‘, एक है अमीरों के सोच और एक है गरीबों के सोच।
जैसी आपकी सोच होगी वैसेही आप बन जाओगे और सोच एक बार अमीरों की हो गयी, अमीरो की सोच क्या है – अरे बहुत रास्ता है पैसा कमाने का, सही genuine रास्ते बहुत है, अनलिमिटेड है।
सिर्फ इंसान का दिमाग खुलना चाहिए, सिर्फ mind में ये होना चाहिए की ऐसे रास्ते है। यही नहीं आता है दिमाग में, ये आ गया तो चीजें दिखने लग जाएंगी, हज़ारों रास्ते दिखने लग जायेंगे, फिर उन रास्तो में से आप देखोगे आप की strength से क्या connect हो रहा है, फिर उन रास्तो पे चलोगे और कमा लोगे उसमें क्या बड़ी बात है, अरे लोग तो कमा रहे है, इसमें कोई बड़ी बात नहीं है।
फिर आप ऐसे इस रास्ते से चल करके कमा लोगे तब आपको गवाने में भी डर नहीं लगेगा, कोई problem नहीं होगी। प्रॉब्लम तो होंगी लेकिन उसका आप आसानी से हाल निकाल लेंगे।
Conclusion
तो दोस्तों क्या आपने देखा कि कैसे हम अपनी सोच को बदलके, हम सभी प्रॉब्लम से छुटकारा पा सकते है, चाहे वो mind से related हो, पैसों से रिलेटेड हो या पूरी जिंदगी से रिलेटेड प्रॉब्लम हो।
सबसे पहले आप अपने आपपर सवाल करना शुरू करो, कोई भी काम करो चाहे लेना या देना, उससे पहले सवाल करो।
सबसे जरुरी बात कि आप लेने से ज्यादा देना और छोड़ना शुरू करो, तब आप Absolute Freedom के साथ जी पाओगे।
तो आपको आज का यह Motivational Speech in Hindi Absolute Freedom कैसा लगा ?
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके बताये।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- आप जो सोचते हैं उसे हासिल भी कर सकते हैं
- ये 4 Rules आपकी जिंदगी बदल देगी
- How to Stay Motivated in Your Career?
- Lord Ganesha जी से ये बातें आपको जरूर जानना चाहिए ?
- हमेशा खुश कैसे रहें?
- Job Interview के लिए तैयार हो जाइये
- लोगो को जल्दी प्रभावित करें (आसान तरीका)
- एंटीवायरस आपके माइंड पर काम कैसे करेगा जानिए?
- आज में जीना सीखो
- जिंदगी की गाड़ी का Fuel संदीप महेश्वरी जी के स्पीच