but हममें से ज्यादातर लोगो को ये पता नहीं होता है की हम बड़े बुजुर्गो के पैर क्यों छूटे है!
तो इसीलिए मैं आज आपको इसका scientific reason बताऊंगा।
Motivational Speech in Hindi – पैर छूने का Scientific Reason
हमारी जो body है, हमारे अंदर energies है, सबके अंदर energies होती है।
और क्या आप जानते है कि हमारे energy कहा से सबसे ज्यादा निकलती है body से!
वो निकल रही होती है पेड़ो से। वो भी बिना देखे पेड़ो के through हमारी जो energy है वो निकल रही होती है body से और हम energy लेते कहा से है – हमारे हाथो से।
क्यूंकि हम energy को देख नहीं सकते उसको सिर्फ feel कर सकते है इसीलिए आपको मेरी बात विश्वास करने में थोड़ा कठिन हो सकता है लेकिन ये सत्य है।
हमारे जो हाथ होते है इनकी जो fingertips होती है यहाँ से हम energy लेते है। तो जिन लोगो की higher energy होती है, जिन लोगो की energy field बहुत strong होती है, जो लोग हमसे बड़े होते है,
जैसे हमारे माँ-बाप, हमारे गुरु उनलोगों की energy level बहुत high होती है, और जब वो energy निकल रही होती है तो पैर छूने की जो परम्परा है वो ये है –
कि हम उनके पैरों को छुए और उनकी energy हमारे अंदर आ जाये, कुछ असर उनका हमारे अंदर आ जाये, हमारा AURA भी powerful हो जाये।
so ये एक scientific reason है पैर छूने का। पर आज की इस दुनिया में हमलोग modern होते जा रहे है ना…. और वो पैर छूना तो भूल ही गए।
पर आज मैं आपको modern होने से बेहतर ये बता रहा हूँ की आप scientific हो जाओ।
जो लोग जिनकी Aura strong है, जिनकी higher energy field है, मैं चाहता हूँ की आपकी energy field भी उनके तरह ही बढ़ जाये।
तो आपसे जो लोग बड़े है उनके पैर छूना शुरू कीजिये। ये बहुत अच्छा culture है और ये Indian Tradition जो हमारी ही culture है ये जाना नहीं चाहिए।
so आप अपने माँ-बाप के, जो आपसे बड़े है, जिनकी energy field ज्यादा है, उनके पैर छुए।
इसके साथ साथ आपको एक और benefit क्या मिलेगा की जब आप किसी की पैर छूटे है तो उनके दिल से एक दुआ निकलती है, आशीर्वाद निकलती है और आशीर्वाद से बड़ी चीज नहीं होती है इस दुनिया में।
तो दोस्त आपको आज का हमारा यह Article (Motivational Speech in Hindi – पैर छूने का Scientific Reason) कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताये और इस article (Motivational Speech in Hindi) को अपने दोस्तों के शेयर भी जरुर कीजिये।