Short Motivational Story in Hindi for Success. Hello दोस्तों, आज मैं फिर से आपके लिए छोटी सी motivational story लेके आया हूँ जिसका नाम है बुरे वक़्त का बुरा वक़्त। तो इसको ध्यान से पढ़ें क्यूंकि इससे आपको शक्ति मिलेगी जिंदगी अच्छे से जीने के लिए।
Short Motivational Story in Hindi for Success – बुरे वक़्त का भी बुरा वक़्त आता है
एक बार कि बात है एक गुरु अपने सभी शिष्यों के साथ नदी किनारे नहाने के लिए गए। सुबह सुबह का वक़्त था, गुरूजी नदी के किनारे पर जा कर के बैठ गए।
अब गुरूजी को बैठा देख सभी शिष्यों को लगा की उन्हें भी अपने गुरु के अनुसार कुछ देर के लिए बैठ जाना चाहिए।
गुरूजी बस निरंतर नदी को ही देखते रहे और सभी शिष्य ये देख कर थोड़े से हैरान और परेशान होने लगे।
सुबह से शाम हो गयी पर गुरूजी नदी में उतरे ही नहीं, बस नदी को देखे जा रहे थे। सभी शिष्य इस दृश्य को देख कर बड़े व्याकुल हो गए।
पर गुरु जी के सामने कौन बोले ? ये सोचकर सभी चुप बैठे रहे। लेकिन एक शिष्य के सब्र का बाँध टूट गया। उसने बड़े ही प्रेम से गुरू जी से पूछ ही लिया – “गुरू जी हम नदी कब उतरेंगे ? आप किसका इंतजार कर रहे हैं ?”
तब गुरु जी ने उसकी ओर देखा और कहा – “जब इस नदी का बहाव बंद हो जायेगा, तब हम इस नदी में उतरेंगे।”
सभी शिष्य उनका ये जवाब सुन कर हैरान रह गए। वो एक दूसरे को देखने लगे। बात उनकी समझ में नहीं आ रही थी।
फिर एक और शिष्य ने गुरु जी अपनी शंका व्यक्त करते हुए कहा – “पर गुरूजी ऐसा तो कभी हो ही नहीं सकता, ये नदी है, इसका बहाव बंद कैसे हो सकता हैं ? ये नामुमकिन है।”
फिर गुरु जी थोड़ा मुस्कुराए और बोले – “यही है आज की शिक्षा, ये जिंदगी बिलकुल इस बहती हुई नदी के जैसी है, है तो सीक्रेट, जो कभी किसी के लिए नहीं रूकती, निरंतर बहती रहती है और आगे बढ़ती रहती है, अब मर्जी तुम्हारी है कि तुम नदी के आगे बढ़ते हो या फिर एक ही जगह पर, डर कर, हार कर, घबरा कर बैठे रहते हो। इस नदी की बहती हुई लहरें, बदलते हुए वक़्त की तरह है और वक़्त चाहे जैसा भी हो अच्छा या बुरा, बदलता जरूर है। अगर कभी तुम्हारा वक़्त बुरा हो, तो हौंसला रखना और चाहे कुछ भी हो जाये, किसी भी परिस्थिति में हिम्मत मत हारना, जिंदगी की इस नदी में आगे बढ़ते रहना, क्यूंकि वक़्त बदलने में देर नहीं लगती। बुरा वक़्त सिर्फ तुम्हारी ही जिंदगी में नहीं बल्कि सभी की जिंदगी में आता है फ़र्क़ सिर्फ इतना है की कोई बिखर जाता है तो कोई निखर जाता है। जिसकी सोच सकारात्मक है और जिसमें सीखने का जज़्बा है वो बुरे से बुरे वक़्त में भी अच्छाई को देखता है। ठीक वैसे ही जैसे कोई रात के अँधेरे में चमकते हुए तारों को देखता है। सुख और दुःख इस जिंदगी रुपी नदी की लहरें हैं, जो हर पल बनती रहती हैं और मिटती रहती हैं, लेकिन तुम एक लहर नहीं हो, तुम इस नदी के जल की तरह हो जो हर हाल में बहता ही रहता है और बिना थके, बिना रुके आगे बढ़ता रहता है। तो अगर कभी तुम्हारी जिंदगी में बुरा वक़्त आये तो घबराना मत, बस एक बात याद रखना कि ये हमेशा रहने वाला नहीं है क्यूंकि बुरे वक़्त का भी बुरा वक़्त आता है।”
और मोटिवेशनल स्टोरी पढ़ें –
- Motivational Story in Hindi – by Sandeep Maheshwari
- Hindi Story – एक व्यक्ति को सफलता का रहस्य मिलने की एक कहानी
- चाणक्य जैसी एक आदमी की Interesting कहानी
- Motivational Story in Hindi by Sachin Tendulkar
- Motivational Story in Hindi – Faith
- Hindi Story – चिड़चिड़ा बूढ़ा आदमी
- Best Moral Story in Hindi – जादुई चश्मा
- कहानिया – भगवान् को पाने का सही रास्ता
- कहानिया – हीरा और उसकी परख
- Inspirational Story in Hindi – The Most Powerful Thing In The World
- Real-Life Inspirational Story – Super Power वाली एक माँ
- Best Short Hindi Moral Story – एकलव्य को भी द्रोणाचार्य की ज़रुरत थी !!
- लाइफ टेस्ट – एक बढ़िया inspirational हिंदी स्टोरी
- अकबर और बीरबल की हिंदी कहानी से तीन बातें – Motivational Story in Hindi
- माफ़ कर दो – Inspirational Story in Hindi
- Swami Vivekananda जी जब गुस्सा हुए – एक जबरदस्त Moral Story in Hindi
- मेरी जिंदगी की कीमत – Motivational Story in Hindi
- क्या आप अपने माँ-बाप के लिए आधार कार्ड बन सकते हो – Motivational Story in Hindi
- रावण की आखिरी शब्द क्या था – Motivational Story in Hindi
- Motivational Story in Hindi – क्या भगवान सबके साथ होता है!
- कोल्हू का बैल – Motivational Story and Speech in Hindi
तो दोस्तों आपको आज का Short Motivational Story in Hindi for Success कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताए और इस मोटिवेशनल स्टोरी को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
Superb. Very interesting.
Thank you very much.
Bahut hi achhi story h
Thank you so much
You’re most welcome Sahani.