विषय - सूची
Our Short Life Motivational Speech in Hindi – India में रहने वालों की Average age है 70 साल। और ये Average है, कौन कब तक रहेगा कुछ कहा नहीं जा सकता, लेकिन फिर हम 70 साल की एवरेज लेकर आगे बढ़ते हैं। तो आज हम हमारी इस छोटी सी लाइफ की रियलिटी के बारे में बात करेंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं –
Our Short Life Motivational Speech in Hindi – हमारी छोटी सी जिंदगी
तो जैसा कि आप जानते हैं की इंडिया की औसतन आयु 70 साल है, लेकिन कितने लोग एक्चुअल में 70 साल जीता है या नहीं जीता है वो तो आपको आगे पता चल ही जायेगा।
अब मैं आपको कुछ ऐसे Facts बताने वाला हूँ जिसे जानने के बाद आपके होश उड़ जायेंगे, और तब आपको पता चलेगा की जिंदगी कितनी छोटी है।
अब आपकी age कुछ भी हो सकती है, लेकिन अगर एक एवरेज मान लिया जाये तो 20 साल।
मान लीजिये अभी आप 20 साल के हो, अब आपकी वो टाइम है जब आप अपना करियर स्टार्ट करोगे, कुछ लोग जॉब करेंगे, कुछ लोग बिज़नेस करेंगे, कुछ लोग घर बैठे बैठे काम करेंगे, कुछ भी हो सकता है।
लेकिन ज्यादातर लोग जॉब करेंगे इतना तो पक्का है, आप मानो या ना मानो।
जब इंसान खुद का कुछ शुरू करता है, और जब उसे उसमें सक्सेस नहीं मिलती तो मजबूरन उसे जॉब करनी ही पड़ती है पैसों के लिए और वैसे भी ज्यादातर लोग एक secure लाइफ चाहते हैं और इसलिए भी वो जॉब करते हैं।
आज तक अलग अलग कंट्री के लिए अलग अलग survey हुए हैं, कुछ survey ये कहते हैं कि 50-60% लोग अपने जॉब से ना खुश हैं, और कई सारे survey ये भी कहते हैं कि 80% से भी ज्यादा लोग अपनी जॉब से खुश नहीं होते है।
सबसे इंटरेस्टिंग फैक्ट ये है कि 90% से भी ज्यादा लोग जॉब करते टाइम वीकेंड और हॉलिडे का इंतजार करते रहते हैं।
तो अब अगर आपकी age है 20 साल और रिटायरमेंट की age है 60 साल, यानी की 40 तक आपको काम या जॉब करना है।
तो अब एक सवाल आया है मेरे मन में कि क्या आप 40 साल तक यही सोचते रहेंगे की रिटायरमेंट का समय कब आएगा और जब मैं रिटायर होऊंगा तब मैं एन्जॉय करूँगा ? या फिर इन 40 सालों तक आप सिर्फ वीकेंड को एन्जॉय करोगे ?
एक और हिला देने वाली फैक्ट ये है कि वीकेंड में भी जॉब करने वाले लोग अच्छे से एन्जॉय नहीं कर पाते हैं।
एक इंसान इतनी प्रॉब्लम से घिरा होता है कि वीकेंड एन्जॉय करना तो दूर कि बात, बिचारा वो डिप्रेशन से ही बाहर नहीं निकल पा रहा होता है, और कब वीकेंड निकल जाता है और कब सबसे मनहूस दिन Monday आ जाता है पता ही नहीं चलता।
Monday को मैं मनहूस इसलिए कह रहा हूँ क्यूंकि सबसे ज्यादा Heart Attack के चलते मरने के chances monday को ही होते हैं।
Monday पर लोगो की स्ट्रेस ही इतना ज्यादा रहता है की हार्ट अटैक की चांस 20% से ज्यादा बढ़ जाते हैं।
मान लेते हैं आपकी उम्र 60 हुई और 60 के बाद में आप रिटायर हो भी गए, तो ये बात याद रखना की 60 की age में 70% से भी ज्यादा लोग कोई न कोई बीमारी का शिकार हो ही जाते हैं।
और 60 साल के बाद ज्यादातर लोगों की कहाँ इतनी एनर्जी होती है कि हम वो करें जो हम पूरी लाइफ से हम करना चाहते थे।
यानी आपकी असली जिंदगी आने वाली 40 सालों में ही है, जिसमें आप 13 साल तो सोयेंगे और 7-8 साल आप फ़ोन पर बिता दोगे, जिस तरह से आज की युवा फ़ोन का यूज़ कर रहा है, उसके बाद 10 साल के करीब आपको 9-5 job पर रहना होगा और ये हो चुके है total 30 साल और अब बचे हुए है 10 साल।
और ऐसे कितनी एक्टिविटीज है जिनको हमने काउंट ही नहीं किया, जिसमें इंसान का ना जाने कितना टाइम निकल जाता है, खाना, पीना, नहाना, मिलना-झूलना, टीवी देखना, डॉक्टर के जाना etc. कितनी एक्टिविटीज में पार्ट लेते हैं।
और कहाँ है लाइफ को जीने का टाइम ???
स्कूल टाइम पे हम सोचते हैं कि स्कूल खत्म हो जायेगा तो स्ट्रेस कम होगा, कॉलेज में आकर हम सोचते हैं कि बस एक बार जॉब लग जाये बस एक बार सैटल हो जाये तो पूरी लाइफ को एन्जॉय करेंगे।
और जब जॉब लगती है तो पता चलता है कि इतना स्ट्रेस तो स्कूल-कॉलेज में भी नहीं था जितना यहाँ पर है। फिर हम सोचते हैं कि चलो ठीक है जिंदगी जैसे गुजरनी थी गुजर गयी, अब रिटायरमेंट के बाद जो बन करेगा वो करेंगे।
इमेजिन करो आप अपनी जिंदगी का आखिरी सांसे ले रहे हो, तो उस वक़्त आप क्या सोच रहे होंगे ? आखिरी वक़्त में इंसान को उन कामों का पछतावा नहीं होता है जो उन्होंने अपने जिंदगी में किये, बल्कि एक इंसान को सबसे ज्यादा पछतावा उन कामों का होता है जो कि वो करना चाहता था पूरी जिंदगी में, लेकिन नहीं कर पाया।
क्यूँ ? क्यूंकि जिंदगी भर यही सोचते रहे की ये हो जायेगा तब मैं ये करूँगा, वो हो जायेगा तब मैं ये करूँगा, लेकिन सब हो गया, जिंदगी गुजर गयी, लेकिन कुछ नहीं कर पाया।
मेरे दोस्त, जिंदगी में एन्जॉय करने के लिए कोई स्पेशल टाइम नहीं आएगा, बल्कि अभी जो टाइम है वो भी गुजर जायेगा और गुजर रहा है, इसलिए हर पल को एन्जॉय करो।
अगर 40 साल काम पर गुजारने है तो ऐसा काम choose करो की 40 नहीं बल्कि 60 साल तक आप मजे के साथ उस काम को कर सको।
लोग क्या सोचेंगे वो भुलाकर करके आप हर वो काम करो जोकि सालो से करना चाहते थे, जब हसो तो खुलकरके हसो, जब नाचो तो खुल करके नाचो, जब कुछ करने का मन करे तो बिना डरे उस काम को करो, भूल जाओ कि तुम्हारी उम्र क्या है, क्यूंकि कई सारे लोग 25/30 की उम्र में बूढ़े हो जाते हैं और कई सारे 70/80 के उम्र में भी जवान रहते हैं।
अपनी फॅमिली के साथ टाइम निकालो, घूमने जाओ, नेचर का मजा लो, नफ़रत को तुम ना कहो, और पूरी दुनिया से प्यार करो।
ना तो पैदा होना तुम्हारे हाथ में था और ना ही मरना तुम्हारे हाथ में होगा, लेकिन अभी जो चल रहा है जिंदगी में, वो सब कुछ तुम्हारे हाथ में हैं।
और जिंदगी की हर दिन को ऐसे जिओ की पहले ऐसे दिन कभी ना जिया हो, अगर जिंदगी जीना है तो हर पल में जिओ।
नहीं तो जिंदगी बहुत छोटी है, कब निकल जायेगा पता ही नहीं लगेगा, इसलिए जो करना अभी करो, इस विचार में मत रहो की ये हो जायेगा तो तब मैं ये करूँगा। और वो कभी नहीं होगा।
Conclusion
तो दोस्तों क्या आपको पता चला है कि हमारी जिंदगी कितनी छोटी है ? हमेशा ये याद रखना कि India की Average Age 70 साल है, तो उसी में जो करना है, वो अच्छी तरीकेसे कर लेना…..
क्या आपको आपकी जिंदगी की हिसाब है, क्या आप पुरे होश से काम करते हैं ?
आपको आज का हमारा यह Our Short Life Motivational Speech in Hindi कैसा लगा ?
आपने आज क्या सीखा ?
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- Listen To Your Heart
- Achieve Success In Your Life
- How to Achieve Your Goals
- Absolute Focus
- How To Be Happy Always?
- Confident Body Language
- Do Not Be Afraid
- How to Learn From Everyone
- Desires
- How To Overcome Laziness
- How to Stay Motivate All The Time
- Absolute Freedom
- Failure को दूर भगाने के लिए संदीप माहेश्वरी जी के 4 Steps