विषय - सूची
Gaming PC vs Console में से आपको कौन सी Device लेना चाहिए
दोस्तों ये जो लड़ाई है की gaming pc अच्छा होता है या फिर एक gaming console जैसे की PlayStation या Xbox,
हर इंसान अपना अपना opinion देता है, कुछ कहता है की gaming pc अच्छे है और कुछ कहते है gaming console अच्छे है,
अगर हम बात करते है Facts की तो देखिये –
No 1 – Performance
पहला fact ये है की – एक proper high-end गेमिंग pc किसी भी gaming console से चाहे वो PS4 हो, चाहे Xbox 1 हो, चाहे कोई भी हो काफी अच्छी performance दे सकता है।
No 2 – Graphics Quality
दूसरा fact ये है की – जो गेमिंग pc के graphics quality होगी वो as compare एक normal गेमिंग console से काफी अच्छी होगी।
No 3 – Price
तीसरा fact ये भी है की जिस price में आपको gaming console मिलता है, अगर आप similar price में एक कंप्यूटर built करते है तो आपको वो performance कभी भी नहीं मिल पायेगी जो आपको एक गेमिंग console दे देता है,
No 4 – गेमिंग pc or गेमिंग console में क्या क्या कर सकते हो आप ?
एक gaming console में आप सिर्फ games खेल सकते है, थोड़ा बहुत आप इंटरनेट वगैरह browse कर सकते है, लेकिन एक gaming pc में आप games के अलाबा वो सभी काम कर सकते है जो आप एक कंप्यूटर में कर पाएंगे, तो ये एक advantage बन जाता है गेमिंग pc का,
![]() |
source – ©️internet |
No 5 – Comfortability किसमें अच्छा है ?
अगर मैं आपसे बात करू advantage की तो देखिये जो portability है जो flexibility है आपने बस अपने tv से connect किया गेमिंग console को आप पीछे बैठे है और अपने console से आराम से गेम खेल रहे है कंट्रोलर से,
flexibility आपको gaming pc में उतने अच्छे से नहीं मिल पाती है, आपको या तो बाद में controler use करने पड़ेंगे और या फिर आप keyboard और mouse से बैठे बैठे गेम खेलेंगे बहुत ही छोटे screen पे,
तो मजा आपको एक pc में नहीं आ पाता है जो flexibility जो गेमिंग environment जो आपको proper एक मिलता है किसी गेमिंग console में वो Gaming pc से कही ज्यादा अच्छा होता है।
No 6 – Advance Technology का फयदा
उसके अलाबा अगर हम बात करते है Xbox kinect के जैसे features, जिसके सामने खड़े होके games खेल सकते है तो वो भी आप एक कंप्यूटर में नहीं कर पाएंगे।
No 7 – आपकी Need क्या है ?
तो यहाँ पर एक बहुत बड़ा trade of है की आपको at the end क्या चाहिए अगर आपका budget बहुत ज्यादा है तो मैं आपको suggest करूँगा की एक गेमिंग pc ले लो,
काफी high-end आप एक pc built कर लो और उस pc को अगर हो सके तो tv से connect कर लो, अगर नहीं कर सकते तो फिर कुछ sense नहीं बनता है की गेम खेलने के गेमिंग pc लेना है आपको।
![]() |
source – ©️internet |
No 8 – अलग अलग काम के लिए अलग अलग device –
तो sense यही बनता है की आप एक PS4 या Xbox 1 या जो भी आप लेना चाहते है Xbox 360 या PS3 वगैरह आप वो ले लेना, आप उसको अपने tv से connect करे, आप उसमें अपने games खेले और आप एक normal कंप्यूटर भी रख ले जहा पे आप आपके बाकि सारे काम कर पाएंगे।
No 9 – अगर आप एक गेमिंग का चौकीन हैं
लेकिन अगर आप चाहते हैं की आपका बिलकुल top of line gaming का mode हो, आपको एकदम ultra high-end graphics चाहिए ऐसे में तो एक gaming console के comparison में आपको एक गेमिंग pc ही लेना पड़ेगा लेकिन mind you उसकी price बहुत बहुत ज्यादा होने वाली है।
No 10 – Latest Title की games खेलना है और एक Budget में Device चाहिए
अगर आप on up budget एक अच्छी performance देखना चाहते है तो definitely gaming console एक advantage है,
उसके अलाबा जो gaming titles आपको मिलते है या नयी released games आपको मिलती है, तो definitely gaming console पहले आती है as compare to गेमिंग PC, तो उसमें आप latest titles वगैरह जो है अपनी games खेल पाएंगे काफी अच्छे तरीके से, तो वो एक advantage बन जाता है,
![]() |
source – ©️internet |
और उसके अलाबा गेमिंग Console की एक अच्छा advantage ये है की अगर आप playstation लेते है,
अगर आप ‘ PS4 Remote Play Application ‘ use करते है तो बड़े ही आराम से अपने कंप्यूटर में बेथ के उन games को खेल पाएंगे, या फिर आप अपने लैपटॉप में भी games को खेल पाएंगे,
जो आपके PS4 में चलते है, वही आपकी लैपटॉप या कंप्यूटर में चलेगा,
तो ये एक काफी अच्छा advantages है की अगर आपके घर में एक PS4 है, उसके बाद में आपने किसी भी रूम में बैठे हो या फिर आप इस पूरी दुनिआ में कही पर भी बैठे हुए हो, आप अपने उस playstation की मदद से आप कही पे भी बेथ के उन games को खेल पाएंगे।
No 11 – Conclusion
तो आप comparison कर सकते है की आपके लिए कौन सा Device लेना अच्छा रहेगा,
- Graphic Quality चाहिए तो definitely PC.
- कम कीमत में अच्छी Graphic Quality चाहिए तो definitely Gaming Console.
- Flexibility चाहिए तो एक अच्छा Gaming Console.
- Productivity तो एक PC.
- ease of access relax gaming चाहिए तो definitely एक Gaming Console.
तो बहुत सारे points है हर एक favour में, तो अब आप choose कर पाएंगे की आपके लिए एक gaming pc अच्छा है या फिर एक gaming console.
अगर आपको इस article (Gaming PC vs Console में से कौनसा अच्छा है Game खेलने के लिए) को पढ़ने के बाद अगर आपको थोड़ा सा भी हेल्प मिला हो तो इस article को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें और अगर आपको कुछ पूछना है तो नीचे कमेंट करके जरूर पूछे।