विषय - सूची
Perfume Banane Ka Business Kaise Shuru Karen? – Hello दोस्तों, एक अच्छे महक आपके दिन को तरो-ताज़ा बना सकते हैं और साथ ही आपके आत्मविश्वास को स्ट्रांग कर सकती है। आपके पुरे दिन को फ्रेश करने के लिए आपके पास है Perfume और धीरे धीरे परफ्यूम आमजन की जिंदगी का एक बहुत एहम हिस्सा बनता जा रहा है, इसलिए मैं आज आपके लिए लेकर आया हूँ Perfume Manufacturing बिज़नेस से जुड़ी इम्पोर्टेन्ट सभी जानकारी।
तो चलिए शुरू करते हैं –
Perfume Banane Ka Business Kaise Shuru Karen?
Perfume Manufacturing Process
दोस्तों सबसे पहले जान लेते हैं परफ्यूम मैन्युफैक्चरिंग के क्या क्या प्रोसेस होते हैं – परफ्यूम बनाने के लिए जिस raw मैटेरियल्स की आपको आवश्यकता होती है उन्हें विभिन्न वेंडर्स के माध्यम से खरीद लिया जाता है।
और फिर इनको आवश्यकता अनुसार टेम्प्रेचर और प्रेशर को स्टोरेज वेसेल में स्टोर्ड किया जाता है।
जबकि पैकिंग मटेरियल को विंस या रैक्स में रखा जाता है।
परफ्यूम बनाने के प्रोसेस में कम तापमान की आवश्यकता होती है जिसको चिलिंग प्लांट के माध्यम से मेन्टेन किया जाता है।
इस प्रोसेस में सॉल्वेंट के रूप में alcohol का यूज़ किया जाता है और एलकोहॉल को स्टोरेज वेसेल से मिक्सचर वेसेल में डाला जाता है।
इसके बाद एसेंसिअल आयल एक निश्चित अनुपात में उसी मिक्सचर वेसेल में डाले जाते हैं।
उस मिक्सचर वेसेल्स में एलकोहॉल और एसेंशियल आयल को अच्छी तरह से ब्लेंड कर दिया जाता है।
इस प्रक्रिया के पुरे होने के बाद फिक्सेटीवस को मिक्सचर वेसेल में डाला जाता है और फिर फिक्सेटीवस, एलकोहॉल और एसेंशियल आयल मिलाकर एक होमोजेनियस ब्लेंड तैयार कर लिया जाता है।
कई लोग परफ्यूम की खुशबु को और ज्यादा डेवेलोप करने के लिए इस ब्लेंड को कुछ दिन से लेकर कुछ महीनों तक रखते हैं।
इसके बाद इस ब्लेंड को फिलिंग मशीन की सहायता से उपयुक्त बोतलों में भरा जाता है।
उसके बाद परफ्यूम को स्प्रे करने के लिए इस बोतलों स्प्रे मकानिस्म लगाया जाता है जिन्हें बोतल के आकार के अनुसार प्रेस फिट किया जाता है।
इसके बाद इन बॉटल्स को कैप या टॉप कवर लगाया जाता है और फिर इन्हें पैक करके मार्किट में सप्लाई किया जाता है।
Raw Materials
इस परफ्यूम बनाने के बिज़नेस में raw मटेरियल के तौर पे आपको लगभग 6-7 चीजों की जरूरत पड़ेगी –
- Essencial Oil,
- Alcohol,
- Fixatives,
- Benzyl Benzoate
- Spray Machanism,
- Packaging Materials
Machines
अब बात करते हैं परफ्यूम बनाने के Machines की –
- Digital Liquid Filling Machine
- Mixer Vessel
- Perfume Bottle Crimping Machine
- Chilling Plant
- Collar Press Fitting Machine
- Glass Bottle Cleaning Machine
Electricity & Area
अब जान लेते हैं कि परफ्यूम मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस शुरू करने के लिए कितनी इलेक्ट्रिसिटी और कितने एरिया की जरूरत पड़ेगी –
इस बिज़नेस को स्माल स्केल पर शुरू करने के लिए आपको लगभग 5.5 किलोवाट से 7 किलोवाट इलेक्ट्रिसिटी लोड की जरुरत पड़ेगी।
और परफ्यूम मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस को शुरू करने के लिए आपको लगभग 1000-1200 Sqft. की जरुरत होगी।
दोस्तों यह हिसाब आपके प्रोजेक्ट साइज के आधार पर डिपेंड करता है।
Manpower
दोस्तों कोई भी बिज़नेस हो आप बिना मैनपावर से उसे आगे नहीं ले जा पाएंगे, इसलिए इस परफ्यूम मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस में आपको approximate 5-6 manpower की जरूरत होगी।
जिसमें Operator, Skilled और Unskilled लेबर, Admin और Sales manager आदि शामिल है।
Investment
इस बिज़नेस को इनिशियल लेवल पर शुरू करने के लिए स्माल स्केल प्लांट और machinery की टोटल कॉस्ट 5.5 लाख से 6 लाख है।
लेकिन ये आपके ऊपर भी डिपेंड करता है यानी Automatic या Semi-Automatic प्लांट के ऊपर डिपेंड करता है आप किसके साथ आगे बढ़ना चाहते हैं।
Expected Monthly Turnover
अगर आप 100% कैपेसिटी पर डेली 8 घंटे की शिफ्ट पर काम कर रहे हैं तो इस हिसाब से आप लगभग 3.5 लाख से 4 लाख रूपए महीने की sale कर सकते हैं।
Expected Monthly Profit
फैक्ट्री एक्सपेंसेस और सेल्स और एडमिन एक्सपेंसेस को अगर डेडक्ट कर दिया जाये तो आप लगभग 50k से 80k तक महीने में कमा सकते हैं।
Disclaimer – उपयुक्त सभी फिगर बिज़नेस के साइज, प्रकार और आपकी इन्वेस्टमेंट के अनुसार बढ़ या घट सकते हैं।
Licenses
इस परफ्यूम मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस आपको जो लाइसेंस की जरूरत पड़ेगी वो है –
आप इन certificates को ऑनलाइन खुद से ही Apply कर सकते हैं आसानी से, बस उसमें आपका सही डिटेल्स भरना जरुरी है, क्यूंकि Verification होता है Physically, अगर आपने गलत डिटेल्स डाला तो आपका लाइसेंस रद कर दिया जाता है।
Government Schemes
इस बिज़नेस में भारत सरकार द्वारा कुछ योजनाएं लागु होती है जिनका लाभ आप उठा सकते हैं। जैसे –
- PMEGP – इसके तहत आप इस परफ्यूम मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस के लिए लोन भी प्राप्त कर सकते हैं।
- इसके साथ आप Stand Up India Scheme का भी लाभ उठा सकते हैं।
ये स्कीम आपकी प्रोजेक्ट और इन्वेस्टमेंट के ऊपर डिपेंड करती है।
Sales & Marketing
सबसे जरुरी तो यह है कि सेल कहाँ कर सकते हैं, इसके लिए आपको व्होलसेलर से कांटेक्ट करना पड़ेगा या किसी कॉस्मेटिक शॉप पर जाकर उनसे बात करके वहां पर डिस्प्ले भी करा सकते हैं।
या फिर अपने शहर में ही एक छोटा सा शॉप लेकर आप अपने परफ्यूम को डिस्प्ले कर सकते हैं।
सबसे जबरदस्त सेल्स & मार्केटिंग है ऑनलाइन eCommerce वेबसाइट। इसके लिए आप चाहे तो Amazon, Flipkart जैसी eCommerce मार्केटप्लेस पर जाकर भी सेल कर सकते हैं। शुरुवात में ज्यादा से ज्यादा डिस्काउंट देकर सेल कीजिये।
या फिर आप अपना खुद का एक eCommerce Website बनाकर भी इसे Digital Marketing के थ्रू सेल कर सकते हैं।
एक बार आपका प्रोडक्ट्स कस्टमर्स को अच्छा लगे, और प्राइस भी रिज़नेबल हो तो आपका कस्टमर repeatable कस्टमर में बदल जायेंगे।
दोस्तों एक और तरीका है इन्फ्लुएंसर मार्केटिंग, आप किसी पॉपुलर गर्ल यूटूबर को कांटेक्ट कीजिये और उनसे आपके प्रोडक्ट्स के बारे में discuss कीजिये और उनको फ्री सैंपल भेजिए।
और एक मार्केटिंग तकनीक है सोशल मीडिया मार्केटिंग, इसमें आप Instagram Page, Youtube Channel, और Facebook पेज पर जाकर अपना पोर्टफोलियो बनाइये, अपनी पहचान बनाइये यानी आपके प्रोडक्ट्स के बारे में लोगों को बताइये, इसमें अगर आप किसी गर्ल से ये काम करवा सकते हैं तो बढ़िया होगा।
दोस्तों इन सभी सेल्स एंड मार्केटिंग टेक्निक्स से पहले आपको अपने फ्रेंड्स एंड फॅमिली और रिश्तेदार को आपका परफ्यूम बेचना शुरू करना चाहिए।
जब उनका रिस्पांस अच्छा मिले तो आप बाकि सेल्स एंड मार्केटिंग टेक्निक्स का इस्तेमाल कीजिये।
दोस्तों इसके आलावा भी अगर आप किसी मार्केटिंग के बन्दे को hire करके उनको घर घर जाकर बेचने दीजिये, इसे आपको try करके देखना है, ये तकनीक चल भी सकता है या नहीं भी।
Conclusion
तो दोस्तों अगर आप भी परफ्यूम manufacturing बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं तो आप मिनिमम इन्वेस्टमेंट से इसे शुरू कर सकते हैं।
उपयुक्त सभी तरह मशीन्स आप इंडियामार्ट की वेबसाइट से घर बैठे ही खरीद सकते है या फिर आप फिजिकली भी जाकर उसे खरीद सकते हैं।
परफ्यूम की बढ़ती डिमांड के कारन अगर आप यह बिज़नेस शुरू करते हैं आपको मुनाफा ही होगा।
तो देरी किस बात आज गूगल पर जाकर इनके raw मटेरियल और machinery के बारे में रिसर्च कीजिये और अपना एक कदम आगे बढ़ाइए।
आपको आज का हमारा यह “Perfume Banane Ka Business Kaise Shuru Karen” कैसा लगा?
अगर आपके मन में कोई भी सवाल या सुझाव है तो मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर कीजिये जिसे परफ्यूम मैन्युफैक्चरिंग बिज़नेस करना है।
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.
सम्बंधित लेख –
- 21 Tarikese Marketing Kaise Kare?
- 31 स्माल बिज़नेस जिसको कम इन्वेस्टमेंट से शुरू कर सकते हैं
- How to Start a Business with No Money? By Sandeep Maheshwari
- 10 Best Business Formula for Startups
- नेटवर्क मार्केटिंग क्या है?
- लोगों के प्रॉब्लम से बिज़नेस आईडिया कैसे ढूँढना है?
- Top Business Ideas in Hindi – 10,000 रूपए में शुरुवात कैसे करें?
- नमकीन मूंगफली का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
- आइस क्रीम का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
- आटा चक्की का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?
- मसाला चना का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?
- माचिस बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
- दलिया बनाने का बिज़नेस कैसे शुरू करें?
- मिनी फ्लौर मील का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
- बेसन का बिज़नेस कैसे शुरू करें ?
- दाल मिल का बिज़नेस कैसे शुरू करे ?
- Auto Rickshaw Business Ideas in Hindi in India
- What is Amazon Business Account – 9 Benefits in Hindi
- How to Start an Online Business from Home at Just Rs 8/Day
- ई-कॉमर्स बिज़नेस कैसे र्स्टाट करे?
- लोकल करोड़पतिओं के बड़े Secrets
- Factory, Industry and Company में क्या अंतर है ?
- SBI Customer Service Point के लिए अप्लाई कैसे करे ?
Many aspects of the article were helpful to me.