Howdy Guys, आज इस पोस्ट में भारत का संविधान एवं राज्यव्यवस्था से जुड़ी सभी जानकारी जो सभी तरह के कम्पेटिटिव एग्जाम यानी प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे SSC, Railway, Bank, CDS, NDA, TET, UPSC, राज्य लोक सेवा आयोग, RBI, IBPS Clerk इत्यादि के लिए बहुत उपयोगी है। इसमें भारत का संविधान एवं राज्यव्यवस्था (Constitution & Political) के सभी सामान्य ज्ञान(General Knowledge) के सवाल(Questions) जो हर तरह के परीक्षाओं में पूछे जाते है उसका एक बहुत बड़ा संग्रह प्रस्तुत किया गया है, जहां पर आपकी सामान्य ज्ञान को बढ़ाने की प्रयास किया गया है।
अगर आप किसी सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहें हैं तो इस वेबसाइट पर आप अपनी कम्पेटिटिव एग्जाम के लिए जो ज़रूरी जानकारी है वो सब प्राप्त कर सकते हैं और किसी सवाल पर कोई भी डाउट(Doubt) होने पर आप हमें कमेंट में पूछ भी सकते हैं, हम जल्द से जल्द आपके सवालों के जवाब देने की कोशिश करेंगे।
भारत का संविधान एवं राज्यव्यवस्था सामान्य ज्ञान – 10+ Political GK Questions in Hindi
1. संविधान सभा का गठन कब हुआ था? – जुलाई, 1946 में
2. वर्त्तमान में भारतीय संविधान की अनुसूचियों की संख्या कितने हैं? – 12
3. भारतीय संविधान किस प्रकार की नागरिकता प्रदान करता है? – एकल
4. भारतीय संविधान में अनुच्छेद 5 से 7 तक का सम्बन्ध किससे हैं? – नागरिकता से
5. पंचायतों के गठन का उल्लेख संविधान में किस अनुच्छेद में वर्णित है? – अनुच्छेद-40
6. संविधान सभा की प्रथम बैठक कब हुई थी? – 9 दिसंबर, 1946 में
7. संविधान सभा में उद्देश्य प्रस्ताव किसने प्रस्तुत किया? – जवाहरलाल नेहरू
8. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप समिति के अध्यक्ष कौन थे? – बी. आर. अम्बेडकर
9. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई थी? – कैबिनेट मिशन योजना के अनुसार
10. संविधान सभा के स्थायी अध्यक्ष कौन थे? – राजेंद्र प्रसाद
11. भारत गणतंत्र कब बना? – 26 जनवरी, 1950 में