विषय - सूची
101 Profitable Blogging Topics in Hindi to Start a Hindi Blog – Hello दोस्त, आज मैंने आपके लिए एक नए ब्लॉग शुरू करने के लिए कुछ 101 टॉपिक या Niche ढूँढ़के लेके आया हूँ। तो अगर आप एक नए ब्लॉग शुरू करना चाहते हैं तो इस नए साल में तो आप इनमें से किसी भी niche या टॉपिक पर ब्लॉग शुरू कर सकते हैं या इसे देख कर inspire हो सकते है किसी और रिलेटेड टॉपिक पर ब्लॉग शुरू करने के लिए।
लेकिन शुरू करने से पहले कुछ बात जो मैंने पहले भी बताया था वो मैं फिर से बता रहा हूँ की आपको इन सारे टॉपिक में से कैसे एक टॉपिक ढूँढना है ये जानिए –
- ऐसा टॉपिक जिनमें आपका सबसे ज्यादा इंटरेस्ट हो।
- जिनके बारे पढ़ना आपको सबसे अच्छा लगता हो।
- जिन टॉपिक के बारे में आप किसी और को बहुत अच्छी तरीकेसे समझा सकते हो।
- और सबसे जरुरी की लोगों को क्या पसंद है मतलब वो क्या सवाल करते हैं। (ये आपको रिसर्च करना होगा)
तो इन 4 चीजों का आपको ध्यान रखना होगा तभी आप ब्लॉग्गिंग में सक्सेस को अचीव कर पाएंगे। और आपको हर एक टॉपिक या कीवर्ड्स के बारे में डिटेल रिसर्च करना बहुत जरुरी है।
और यहाँ से सिर्फ एक टॉपिक फाइंड करके उसके ऊपर ही डिटेल ब्लॉग बनाये। आज के टाइम में सिर्फ एक टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाने से ही आपको सक्सेस मिल सकता है। एक साथ ज्यादा टॉपिक को choose करने से आप कभी सक्सेस नहीं हो पाएंगे।
तो चलिए शुरू करते हैं…..
101 Profitable Blogging Topics in Hindi to Start a Hindi Blog in 2022
Blogging Niche No. 1 – 20
Niche No 1 – Travel
जैसे – patna में घूमने की जगह, Rajasthan में घूमने की जगह, north-East में घूमने की जगह, कम बजट में कैसे ट्रेवल करें, Best Travel Bags Review, ट्रेवल करने के लिए कौन सी बातों का ध्यान रखना चाहिए etc.
Niche No 2 – Cooking & Recipes Blog
जैसे – टेस्टी aloo paratha कैसे बनाये, घर में पिज़्ज़ा कैसे बनाये, रेस्टॉरेंट जैसा चिकेन कैसे बनाये, रेस्टॉरेंट जैसा बटर पनीर मसाला कैसे बनाये, हॉस्टल में रहने वाले स्टूडेंट्स के लिए इजी ब्रेकफास्ट recipes etc.
Niche No 3 – Interview Question Collection
जैसे – जॉब इंटरव्यू क्वेश्चन एंड आंसर, आईपीएस इंटरव्यू क्वेश्चन, आईएएस इंटरव्यू क्वेश्चन, माइक्रोसॉफ्ट इंटरव्यू क्वेश्चन, गूगल इंटरव्यू क्वेश्चन, टेक इंटरव्यू क्वेश्चन etc.
Niche No 4 – Relationship Advice
जैसे – डेटिंग और लव के ऊपर एडवाइस, लड़की से कैसे बात करें, किस तरह का गिफ्ट दे, पहले डेट पर कहाँ ले जाये etc.
Niche No 5 – Men Fashion Blog
जैसे – hairstyle टिप्स, पार्टी में जाने के लिए क्या पहने, इंटरव्यू में कैसे कपड़े पहने, डेटिंग में कैसे कपडे पहने etc.
Niche No 6 – Finance & Investment
अगर आपने इसमें पढाई की है तो तभी इसमें काम करें, बिना in-depth knowledge के कुछ भी गलत एडवाइस मत दीजिये लोगों को।जैसे – रूपए कहाँ इन्वेस्ट करें, घर बैठे नया बैंक अकाउंट कैसे खोले, म्यूच्यूअल फण्ड क्या होता है, स्टॉक मार्किट में कैसे इन्वेस्ट करें, टैक्स कैसे बचाये etc.
Niche No 7 – Celebrity Information
जैसे – हाइट, वेट, age, नेट वर्थ, गर्लफ्रेंड/बॉयफ्रेंड, मैरिज etc.
Niche No 8 – Biography
जैसे – सक्सेसफुल लोगों की बायोग्राफी जैसे मार्क ज़ुकरबर्ग, स्टीव जॉब्स, एपीजे अब्दुल कलाम, अटल बिहारी वाजपेयी, etc.
Niche No 9 – Agriculture
जैसे – खेती कैसे करे, पौधों की उपजाऊ कैसे बढ़ाए, कौनसा खाद सही रहता है, घर में बड़े टमाटर कैसे उपजाए, गन्ने की खेती कैसे करें, आधुनिक खेती करने की उपाय, अपना उपजाऊ मार्किट में कैसे sell करें, वर्टीकल फार्मिंग कैसे करें, सरकार की तरफ से खेती करने के लिए लोन कैसे ले etc.
Niche No 10 – Festival Wishes
हर एक त्यौहार पर आप ब्लॉग पोस्ट लिख सकते हैं, दिवाली wishes, नई साल की सुभकामनाये, होली wishes, रक्षा बंधन ग्रीटिंग्स etc.
Niche No 11 – Android Apps
वीडियो एडिट करने के लिए टॉप 10 अप्प्स, बेस्ट गेम्स, स्टूडेंट्स के लिए बेस्ट अप्प्स, फोटो एडिट करने के लिए टॉप 10 अप्प्स, ऑनलाइन डेटिंग के बेस्ट अप्प्स etc.
Niche No 12 – Astrology Blog
अगर आप एक astrologer है तो आप अपना नॉलेज शेयर कर सकते हैं, होरोस्कोप, नुमेरोलॉजी, palm रीडिंग etc.
Niche No 13 – Puja Blog
दिवाली पूजा कैसे करें, गणेश भगवान् की पूजा कैसे करें, गणेश भगवान् के मंत्र, शिव भगवान् के मंत्र, लक्ष्मी माँ की मंत्र, विष्णु भगवान् के मंत्र, कुरान के बारे में, भागवत के बारे में, गीता के बारे में, पुराण के बारे में, वेद के बारे में, इसी तरह की हर रिलिजन के बारे आप एक ब्लॉग बना सकते हैं।
Niche No 14 – Temples of India/World
इसमें आप इंडिया और दुनिया के हर मंदिर के बारे में डिटेल में बता सकते है। उन्हें किस टाइम पर विजिट करना चाहिए, कब ओपन रहता है और कब क्लोज्ड रहता है, आस-पास कहाँ रहा जा सकता है, कैसे पहुंचा जा सकता है – इसकी पूरी डिटेल एक ही साइट पर लिख सकते हैं, इसी तरह गिर्जाघर, गुरुद्वार, चर्च और बाकि रिलिजन के रिलीजियस प्लेसेस, के ऊपर भी आप एक ब्लॉग बना सकते हैं।
Niche No 15 – Sports Blog
जैसे – क्रिकेट उपदेट्स, फुटबॉल, आईपीएल, आईएसएल, कौनसा प्लेयर कितने में ख़रीदा गया, कब्बडी प्रेमियर लीग इन सभी के बारे में लिख सकते हैं। wwe के बारे में लिख सकते हैं। etc.
Niche No 16 – Fantasy Sports Blog
जैसे – फंतासी स्पोर्ट खेलने के लिए बेस्ट वेबसाइट & अप्प्स, ड्रीम 11 के बारे में, etc.
*Note – गैंबलिंग या बेटिंग के ऊपर ब्लॉग न बनाये, ये इल्लीगल है और इसमें आपको कभी अद्सेंसे का अप्रूवल नहीं मिलगा। और लीगल इशू भी हो सकता है।
Niche No 17 – Social Media
जैसे – व्हाट्सप्प स्टेटस, फेसबुक स्टेटस, बेस्ट व्हाट्सप्प ग्रुप, बेस्ट टेलीग्राम ग्रुप, बेस्ट फेसबुक ग्रुप्स, etc.
Niche No 18 – Kitchen Tips
जैसे – बेस्ट कुकर, बेस्ट तावा, किचन आइटम्स, किचन कैसे सजाए, घर बैठे एलपीजी कनेक्शन कैसे ले, बेस्ट इंडक्शन कुकर etc.
Niche No 19 – Online Course
जैसे – फोटोग्राफी सीखने के लिए बेस्ट ऑनलाइन कोर्स, फोटोशॉप कैसे सीखें, डाटा साइंस के लिए सबसे अच्छा कोर्स, ऑनलाइन डिग्री के लिए बेस्ट यूनिवर्सिटी, बेस्ट ब्लॉग्गिंग कोर्स, बेस्ट डिजिटल मार्केटिंग कोर्स etc.
Niche No 20 – Political News
जिनका पॉलिटिक्स में इंटरेस्ट है उनके लिए ये सही ब्लॉग है। आप डेली न्यूज़ कवर कीजिए। और हर एक न्यूज़ के ऊपर डिटेल जानकारी शेयर कर सकते हैं। आप शार्ट न्यूज़ भी दे सकते हैं। एक साथ 50 शार्ट न्यूज़ लिखें और उसका डिटेल एक्सप्लेन का अलग अलग न्यूज़ लिखें। जैसे 50 शार्ट न्यूज़ का 50 ब्रीफ न्यूज़ लिखें। इसके लिए आपको एक या दो साथी की जरुरत होगी क्यूंकि ये एक दिन में अकेले करना संभव नहीं है।
Blogging Niche No. 21 – 40
Niche No 21 – Fight Lovers Blog
Wrestling/Boxing/Fighting Championships से रिलेटेड उपदेट्स, न्यूज़ और आर्टिकल्स – Top 10 WWE Finishers, Top 10 Women Wrestlers in WWE, Best Fights of John Cena, Top 10 Wrestlers brutally beaten up by The Great Khali, etc.
Niche No 22 – Internet Stars
जैसे – India और विदेश के टॉप Internet celebrities के ऊपर ब्लॉग लिख सकते हैं जो musically, youtube, blog, Instagram पर फेमस हैं। उनसे जुड़ी लेटेस्ट न्यूज़ उपदेट्स, gossips और उनके फ्यूचर प्लांस का उपदेट्स कर सकते हैं।
Niche No 23 – Events Blog
आने वाले इवेंट्स के ऊपर उपदेट्स जैसे – कॉलेज फेस्टिवल्स, किसी म्यूजिशियन का लाइव कॉन्सर्ट, standup comedian का लाइव शो और इनकी टिकट कहाँ से ख़रीदे, etc.
Niche No 24 – Indian Laws
अगर आप law background से है तो आपके लिए सबसे बढ़िया ये टॉपिक रहेगा जहाँ आप कानून के नियम को एकदम आसान तरीके से समझा सकते हैं। जैसे – Consumer complaint कैसे करे, online harassment की complain कैसे करे, property लेने वक़्त किन लॉज़ का ध्यान रखे, online fraud की complain कैसे करे, etc.
Niche No 25 – Current Affairs & General Knowledge
जैसे आज कल हर एग्जाम में current affairs या general knowledge तो पूछते ही हैं, even interview में current affairs के क्वेश्चन किये जाते हैं, ऐसे में GK ब्लॉग पर बहुत ज्यादा ट्रैफिक कम टाइम में मिल सकता है। इस पर आप Quiz shows के answer भी दाल सकते हैं जैसे KBC seasons के दौरान जो पूछा जाता है।
Niche No 26 – Apple Products Blog
जैसे – नई iphone, नई Ipad, नई MacOS etc. के ऊपर tricks and tips, latest updates वाला ब्लॉग। iPhone का craze तो आपको पता ही है कितना होता है, ट्रैफिक भी बहुत होगा इन ब्लॉग्स पर।
Niche No 27 – Group Discussion/Essays
Group Discussion topics ले कर उसके ऊपर दोनों तरफ से points लिख कर आप interview की preparation करने वालो के लिए एक बहुत अच्छा ब्लॉग बना सकते है। News channels या यूट्यूब पर भी अक्सर कोई न कोई debate आती है, उन टॉपिक्स को आप अपने ब्लॉग पर दाल सकते हो, कुछ इम्पोर्टेन्ट पॉइंट के साथ।
Niche No 28 – Dog & pet Blog
आज कल ज्यादातर लोग धीरे धीरे पालतू कुत्ते रखने लगे है, और trend धीरे धीरे बढ़ रहा है। ऐसे में अगर आपके पास भी एक पालतू कुत्ता है तो आप एक बढ़िया ब्लॉग चला सकते है। जैसे – Puppy diet requirement, is pedigree good for your dog – review post, अपने कुत्ते को कितने टाइम पर नहलाये, vaccination and deworming schedule for your dogs etc.
Niche No 29 – Freelancing
जैसे – Freelance site का रिव्यु, best website for freelance writer, freelancing का rate कैसे बढ़ाये, freelance job कैसे पाए, freelancing sites पर अपना reviews और ratings कैसे बढ़ाये, client satisfaction कैसे दे freelancing करते टाइम, etc.
Niche No 30 – Magic Tricks
Simple जादू के tricks जो लोग घर पर कर सकते हैं, जैसे – card tricks, number games etc.
Niche No 31 – Scholarship Updates
जैसे – कौनसी university, NGO या company scholarship दे रही है उसकी पूरी डिटेल्स, कैसे अप्लाई करना है, क्या eligibility है, etc.
Niche No 32 – College/University Notes & Assignments
इसके लिए आपको अलग अलग forums और blogs से notes compile करना होगा और अपने ब्लॉग पर डालना होगा। जैसे – IGNOU notes, Delhi SOL Notes etc. इन ब्लॉग्स पर हद्द से ज्यादा ट्रैफिक आता है।
Niche No 33 – Real Estate
जैसे – रहने के लिए प्लॉट्स, फ्लैट्स कहाँ ख़रीदे, Commercial property में कैसे invest करे, कौन कौनसे documents भरने पड़ते हैं, अलग अलग state में क्या रूल्स है, Property खरीदते टाइम किन बातों का ध्यान रखे, property dealer से property का दाम कैसे negotiate करे, नए प्रोजेक्ट्स के बारे में जानकारी, नए घर के लिए वास्तु टिप्स, etc.
Niche No 34 – Online Sellers Blog
जैसे – अपना सामान ऑनलाइन कैसे बेचे, amazon पर sellar कैसे बने, Flipkart पर seller कैसे बने, Paytm पर seller कैसे बने, Shopify vs shopmatic in India, थोक का माल कहाँ से ख़रीदे, कौनसी company से product shipping कराये, product की online marketing कैसे करे, discount और coupon का use करके कैसे sale बढ़ाये etc. – ऑनलाइन सेल्लिंग करने वाले लोगो की हर प्रॉब्लम्स का समाधान यहाँ कर सकते है आप अपने आर्टिकल्स से।
Niche No 35 – Web Series Review
Netflix, Amazon Prime, Viu, Hotstar और youtube पर आने वाले हर shows/web series का रिव्यु कर सकते हैं, आज कल इसका बहुत craze बढ़ रहा है और ट्रैफिक भी बहुत आसानी से मिल जायेगा।
Niche No 36 – MLM Reviews & Tips
हमारे देश में आज 1000 से ज्यादा Multi-Level Marketing/Direct Selling वाली companies हो गयी हैं, join करने के पहले लोग उस company को google पर search करते हैं की कैसी company है – अगर आपने हर एक company का पूरा detail दाल – कैसे ज्वाइन करना है, कितना रूपए लेते हैं, कितना कमा सकते हैं, earning scheme क्या है (pyramid structure है या 2 leg चलाने है), कौन कौन से प्रोडक्ट्स हैं, user review क्या है, etc.
तो आपको जितना ट्रैफिक मिलेगा उसका आप अंदाजा भी नहीं लगा सकते, ऊपर से आप गलत और fraud company को expose करके बहुत लोगो के पैसा भी बचा पाएंगे – वो satisfaction लाखों रूपए से बढ़ कर है। इस ब्लॉग पर आप इन mlm companies से जुड़े लोगो का इंटरव्यू भी ले सकते हैं, आपने कोई अच्छी company join की है तो उसको प्रमोट कर सकते हो, अपने under ज्यादा से ज्यादा लोगो को कैसे जोड़ें उसके ऊपर टिप्स और एडवाइस दे सकते हैं।
Niche No 37 – Important Days Blog
दुनिया भर में जो भी important days और holidays होते हैं उनकी details. जैसे – January 10 – World Hindi Day, Sept 15 – Engineers day इनके ऊपर details की क्यों मनाया जाता है शुरुवात कहाँ से हुई और कब हुई, etc. इसके साथ ही एक history का compilation भी कर सकते हैं जैसे ‘today in history’ (आज का इतिहास) और day-wise important historical events को compile करके daily एक नया पोस्ट या आर्टिकल लिख सकते है।
Niche No 38 – Software Reviews & Tutorials Blog
best software to download youtube videos, best audio editing software for windows – free & paid (download link बस फ्री वाले का देना), paid वाले का दोगे तो legal issue आ सकता है और Adsense disable हो सकते हैं। इस ब्लॉग पर आप tutorial भी दाल सकते हो जैसे – how to edit audio using audacity, how to convert .mobi to .epub using caliber software, etc.
Niche No 39 – Excel Tutorials
MS excel ऐसी चीज है जिसे जितना सीखो उतना कम है और IT/Commerce Field में हर इंसान को आनी चाहिए पर इसका कोई सरल हिंदी भाषा में समझाने वाला ब्लॉग नहीं है। इस्पे काम कर के अच्छी ट्रैफिक जेनेरेट की जा सकती है, India में English में excel पर ब्लॉग बना कर एक ब्लॉगर करोड़पति भी बन चूका है। बहुत डिमांड रहती है excel के उपर ट्रिक्स, फार्मूला और चार्ट्स की।
Niche No 40 – Comics & Anime Blog
इसमें आप अलग अलग comic Superhero, Anime/Manga Shows और superheroes पर आने वाली movies की details post कर सकते हो। India में ऐसा कोई ब्लॉग नहीं है और अगर आपका इसमें इंटरेस्ट है तो आप एक अच्छी-खासी fan following बना सकते हो और loyal traffic generate कर सकते हो।
Blogging Niche No. 41 – 60
Niche No 41 – Website Review/Suggestions
जैसे – 10 websites to download free images, 5 websites to download Facebook videos, top 10 websites to convert pdf to doc online, 10 websites to download youtube videos, best websites when you are bored, etc.
Niche No 42 – Study Materials
जो भी एग्जाम आ रहा है उसकी तैयारी करने के लिए स्टडी मटेरियल का कलेक्शन
Niche No 43 – Local Area Blog
City या state के ऊपर भी आप लिख सकते हो – घूमने की जगह, बेस्ट कोचिंग फॉर गिटार, बेस्ट डांस टीचर इन बैंगलोर, etc.
Niche No 44 – Parenting Blog
जैसे – छोटे बच्चो की देख-भाल कैसे करे, कितने साल पर क्या खिलाये, बच्चे गाली दे तो क्या करे, हैल्थी फूड्स फॉर किड्स, ब्रेस्टफीडिंग सही तरीकेसे कैसे करे, अपने बच्चो की ऑनलाइन सेफ्टी कैसे कर, बच्चो के लिए बेस्ट स्किन प्रोडक्ट्स कौनसा है etc.
Niche No 45 – Pregnancy Blog
जैसे – Pregnancy शुरू से एन्ड तक क्या सावधानी बरतें, pregnancy exercise, weight loss after pregnancy, pregnancy के time क्या खाये, क्या ना खाये etc.
Niche No 46 – Decoration / Interior designing/ Home decor / Craft
जैसे – घर को कैसे सजाये, used सामान से pen stand कैसे बनाये, key chain holder कैसे बनाये, mehndi designs etc.
Niche No 47 – Gaming Blog
जैसे – बेस्ट गेम्स के रिव्यु, बेस्ट एंड्राइड गेम्स, बेस्ट pc गेम्स, बेस्ट pc setup for playing games, नई गेम्स की रिव्यु, बेस्ट xbox गेम्स, नए प्ले स्टेशन गेम्स रिव्यु etc.
Niche No 48 – Sewing Blogs
जैसे – कपडे कैसे सीए, sweater कैसे बनाये, jeans को कैसे सीए, घर पर carry bag कैसे बनाये, etc.
Niche No 49 – Wedding blogs
जैसे – wedding dress select करते वक़्त ये सब बातें ध्यान रखे, wedding destination कैसे select करे, wedding की photography के styles, best mehndi for wedding, wedding पर क्या gift दे etc.
Niche No 50 – Yoga & Meditation
जैसे – Yoga for increasing height, yoga for weight loss, yoga to reduce belly fat, yoga for better breathing, meditation कैसे करे, best meditation apps, meditation के फायदे, etc.
Niche No 51 – Gardening Blog
जैसे – घर में aloe vera कैसे लगाए, गुलाब के पौधे घर में कैसे उगाये, बेस्ट एयर purifier प्लांट्स, अलग अलग सॉइल के बारे में, अलग अलग कीटनाशक के बारे में आप बता सकते हैं, etc.
Niche No 52 – Spirituality & Law of Attraction Blog
जैसे – खुश कैसे रहे, gratitude journal कैसे बनाये, law of attraction क्या होता है और ये काम कैसे करता है, Vision board कैसे बनाये, अपने मन में affirmation कैसे बोले, etc.
Niche No 53 – Photography
जैसे – photoshop training, video editing, image editing के tips, mobile photography कैसे करे, mobile पर video film कैसे बनाये, etc. के बारे में आप लिख सकते हैं।
Niche No 54 – Android App Development
जैसे – android app कैसे बनाये, android app से पैसे कैसे कमाए, कौनसा platform best है, android स्टूडियो का इस्तेमाल कैसे करे, etc.
Niche No 55 – Reality-TV
जैसे – All about Reality shows on TV, about their audition dates, audition procedures, latest news gossips eliminations about Contestants, etc. के बारे में आप लिख सकते हो।
Niche No 56 – TV Shows Blog
Running Tv shows से related news, कहानी में आगे क्या होने वाला है जैसे news channel पर show आते हैं – सांस-बहु और साजिश, उसी तरह आप एक ब्लॉग बना सकते हैं।
Niche No 57 – Born Today
List of People born today for all days of the year.
Niche No 58 – Shayari/Jokes/SMS
जो latest हो वही करे, नहीं तो पुराने वाले already किसी ने अपने ब्लॉग पर डाल दिया होगा और आपका duplicate content होने के कारण Google Adsense approve नहीं देगा।
Niche No 59 – Dancing Tips
इसे यूट्यूब चैनल के साथ करे, मतलब डांसिंग टिप्स पहले यूट्यूब पर दीजिये और उसके बाद अपना ब्लॉग लिंक उसमें add करे तो आपको तभी फायदा मिलेगा।
Niche No 60 – Guitar Lessons
इसे भी यूट्यूब चैनल के साथ करे, मतलब guitar टिप्स पहले यूट्यूब पर दीजिये और उसके बाद अपना ब्लॉग लिंक उसमें add करे तो आपको तभी फायदा मिलेगा।
Blogging Niche No. 61 – 80
Niche No. 61 – Government Schemes Information
सरकार की जो भी नयी नयी स्कीम आ रही होती है उसके ऊपर पूरा डिटेल ब्लॉग बना सकते है आप।
Niche No 62 – Luxury Blog
जैसे – अमीर लोग कैसे रहते हैं, कहाँ घूमते हैं, अमीरों की नेटवर्थ, उनके इनकम सोर्स मतलब वे कौनसी बिज़नेस करते हैं etc.
Niche No 63 – Entertainment
जैसे – Celebrity Gossips, New Movie Launch Details, Related News, etc.
Niche No 64 – Body Building
जैसे – Exercises, Diet Plans, Fitness & Exercise of Celebrities, Upper body strength के लिए कौनसी एक्सरसाइज बेस्ट है, लेग्स के लिए बेस्ट एक्सरसाइजेज, विटामिन्स और सप्लीमेंट्स के रिव्यु etc.
Niche No 65 – Windows Help & Advice
यहाँ आप विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम से रिलेटेड जो भी error है या टेक्निकल टिप्स & ट्रिक्स है उसके ऊपर आप सभी डिटेल्स के साथ एक ब्लॉग बना सकते हैं।
Niche No 66 – Women Blog
जैसे – successful women biography, women problems, and solutions, news related to women, etc.
Niche No 67 – Foreign Education
जैसे – विदेश में पढाई कैसे करे, ऑक्सफ़ोर्ड यूनिवर्सिटी के लिए कब और कैसे अप्लाई करे, क्या प्रोसीजर है, नए फॉर्म्स के अपडेट, कौनसी अच्छी यूनिवर्सिटी है किसी पर्टिकुलर कोर्स के लिए, etc.
Niche No 68 – Gulf Details
जैसे – दुबई में जाकर कैसे काम करे, कैसे visa मिलता है, कौनसी companies अच्छी हैं, कहाँ रहें, नए जॉब की vacancies, etc.
Niche No 69 – Book Summaries/Lessons
अच्छी किताबों की समरी या लेसंस अपनी शब्दों में लिख सकते हैं। जैसे मैं लिखता हूँ।
Niche No 70 – Gift Ideas Blog
जैसे – बर्थडे पर क्या गिफ्ट दे, गर्लफ्रेंड को पहली डेट पर क्या गिफ्ट दे, वेडिंग और anniversary पर क्या गिफ्ट दे, टीचर्स डे पर टीचर को क्या गिफ्ट दे, रिटायरमेंट पर क्या गिफ्ट दे, प्रमोशन पार्टी पर क्या गिफ्ट दे, new बोर्न बेबी के पार्टी में क्या गिफ्ट दे, etc.
Niche No 71 – Indoor Games, Fun Challenges & Activities
अलग अलग गेम्स जो लोग अपने भाई-बहन, cousins के साथ खेल कर टाइम पास कर सकते है। जैसे – Antakshri, Carom Board, Business, Ludo & Snakes, Book Cricket, Truth or dare, Dumb Charades etc.
Niche No 72 – Adventure Lovers Blog
जैसे – trekking कहाँ करे, कैसे करे, camping and hiking करने कहाँ जाये, bungee jumping कहाँ करे, river water rafting कहाँ करे, etc.
Niche No 73 – Home Product Reviews
जैसे – जो भी आप सामान ख़रीदते हो उसके ऊपर ही आप डिटेल रिव्यु लिख सकते हो, cooler ख़रीदा तो उसका रिव्यु, Patanjali Noodles Vs Maggi Noodles Review, best Toilet Cleaner, best detergent powder, Online shopping साइट का रिव्यु, कौनसा आपको अच्छा लगता है और क्यों etc. के बारे में आप लिख सकते हो।
Niche No 74 – Money Saving Blog
जैसे – Frugal Living, कम रूपए में कैसे रहे (गुजारा करे), online shopping में रुपये कैसे बचाये, टैक्स कैसे सेव करे, कोई ऑनलाइन shopping festival चल रहा तो उसकी डिटे, क्रेडिट कार्ड से कैसे रुपये बचाये, ट्रेवल करने वक़्त रूपए कैसे बचाये, सस्ते लॉज में रह कर और उसका डिटेल्स, महंगे प्रोडक्ट्स के सस्ते और अच्छे alternatives etc. के बारे में आप लिख सकते है।
Niche No 75 – Science Blog
यहाँ आप साइंटिफिक कॉन्सेप्ट्स को इजी और इंटरेस्टिंग तरीकेसे एक्सप्लेन कर सकते हैं। New Research, Space Science, Innovative Products, फ्यूचर में यूज़ होने वाली टेक्नॉलिजीस के बारे में लिख सकते है आप।
Niche No 76 – History Blog
जैसे – हिस्टोरिकल फिगर्स के ऊपर आर्टिकल, wars की एक्सप्लेनेशन, पुराने सिविलाइज़ेशन की पूरी डिटेल्स etc.
Niche No 77 – Life Hack Blogs
जैसे – प्रोडक्टिविटी टिप्स, Uncommon solutions to common problems, First aid box कैसे बनाये, भूकंप के समय खुद को कैसे बचाये, बरसात में मच्छर से बचने के उपाय क्या क्या है, etc.
Niche No 78 – Movies Explain, Blunders
इस ब्लॉग पर आप कॉम्प्लेक्स साइंस फिक्शन वाली मूवीज को एक्सप्लेन कर सकते हो, बॉलीवुड मूवीज में जो गलतियां करते हैं उनके बारे में आप लिख सकते है।
Niche No 79 – Programming
इसमें आप हिंदी में कोडिंग करना, programming languages जैसे c++, java, PHP etc. सीखा सकते हैं, हमारे ज्यादातर colleges में बहुत घटिया तरीकेसे सीखाते हैं और हिंदी में सीखाने वाला कोई बढ़िया ब्लॉग नहीं है, आपको ट्रैफिक तो मिलेगा ही और आप बहुत लोगो का करियर भी बना पाएंगे। इससे ज्यादा satisfaction और किस काम मिलेगा बोलो?
Niche No 80 – Easy Maths
जैसे – Competitive एक्साम्स के मैथ्स के क्वेश्चन सॉल्व करने के लिए shortcut ट्रिक्स, वैदिक मैथ्स के फार्मूला – बाद में इसमें आप अपनी ईबुक सेल कर सकते हैं, ऑनलाइन टेस्ट सीरीज सेल कर सकते हैं या फिर अपने coaching institute को प्रमोट कर सकते हैं।
Blogging Niche No. 81 – 101
Niche No 81 – Health & Fitness Blog
जैसे – वेट लॉस कैसे करे, वेट गेन कैसे करे, डायबिटीज कैसे कम करे, डार्क सर्कल्स कैसे रिमूव करे, ब्लड प्रेशर कैसे नार्मल करे etc.
Niche No 82 – Beauty Blog
जैसे – स्किन केयर कैसे करे, बॉडी केयर कैसे करे, हेयर केयर कैसे रखे, बालो का गिरना कैसे रोके, घर में बाल स्ट्रैट कैसे रखे, घर में मेकअप कैसे करे, हेयर स्टाइल टुटोरिअल etc.
Niche No 83 – घरेलु नुस्खे
जैसे – ब्लड प्रेशर की आयुर्वेदिक दवा, डायबिटीस की आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खा क्या है, all आयुर्वेदिक घरेलु नुस्खा आप शेयर कर सकते हैं।
Niche No 84 – Business Ideas
जैसे – अलग अलग तरह के बिज़नेस स्टार्ट करने के पूरा प्रोसेस, बिज़नेस आगे बढ़ाने के टिप्स, बिज़नेस कार्ड कहाँ से बनवाये, बिज़नेस सेटअप करने में कितना खर्सा आएगा, ऑफिस सेटअप कैसे करें, शुरुवाती बिज़नेस में पैसा कहाँ से लाये, स्टार्टअप कैसे स्टार्ट करें, बेस्ट कोवर्किंग स्पेस इन गुडगाँव, नॉएडा, etc.
Niche No 85 – Startup & Business News
जैसे – कौनसे स्टार्टअप को कितनी इन्वेस्टमेंट मिली, कौनसा स्टार्टअप किस आईडिया के ऊपर काम कर रहा है, कौनसा स्टार्टअप कौनसी प्रॉब्लम solve कर रहा है, etc.
Niche No 86 – Online Money Making Blog
जैसे – अलग अलग ऑनलाइन रूपए कमाने के तरीके, फ्रीलांसिंग कर के पैसा कैसे कमाए, आर्टिकल लिख कर पैसा कैसे कमाए, कॉलेज के साथ साथ ऑनलाइन पैसा कैसे कमाए, etc.
Niche No 87 – Education & Career
जैसे – डॉक्टर कैसे बने, पायलट कैसे बने, एयर फाॅर्स कैसे बने, ब्लॉगर कैसे बने, vlogger कैसे बने, यूटूबर कैसे बने, इंजीनियर कैसे बने, – ऐसे हर एक करियर के बारे में आप लिख सकते हैं।
Niche No 88 – Product Comparison Blog
यहाँ आप अलग अलग ब्रांड के प्रोडक्ट्स को compare कर सकते है, और बता सकते हैं कौनसा प्रोडक्ट ज्यादा अच्छा है और क्यों अच्छा है।
Niche No 89 – Song Lyrics
जो भी लेटेस्ट song आया है उसके लिरिक्स लिख कर एक ब्लॉग बना सकते हैं, ये बहुत ज्यादा सर्च करते है लोग।
Niche No 90 – Gadgets Review Blog
इसमें आप हर एक नए लैपटॉप, मोबाइल्स, हैडफ़ोन, स्मार्ट वाच, स्मार्ट स्पीकर जैसे अमेज़न अलेक्सा, गूगल होम और बाकि गैजेट्स का रिव्यु लिख सकते है और एक बहुत बड़ा ब्लॉग चला सकते हैं।
Niche No 91 – Automobile Review
जैसे – bike, car comparison और review, best sports bike, best SUVs under 25 lakhs, best 200cc bike, Hero Glamour Vs Passion Pro, etc.
Niche No 92 – Mobile Help Blog
जैसे – हर एक मोबाइल में जो दिक्कत होती है उसका सलूशन, टिप्स & ट्रिक।
Niche No 93 – Entertainment Review
जैसे – नई मूवी रिव्यु, नई गाने का रिव्यु, साउथ इंडियन डब मूवी कब रिलीज़ होगी, हॉलीवुड मूवी डब कब रिलीज़ होगी etc.
Niche No 94 – Life Coach Blog
जैसे – पर्सनालिटी डेवलपमेंट ब्लॉग, मोटिवेशनल स्पीच, ऐसी बहुत सारी आर्टिकल लिखा जा सकता है – कॉंफिडेंट कैसे रहे, नए दोस्त कैसे बनाये, अकेले खुश कैसे रहे, जल्दी बुक कैसे पढ़ें etc.
Niche No 95 – Job Vacancies
जैसे – हर नई सरकारी नौकरी की पोस्ट, प्राइवेट नौकरी की डिटेल्स, जॉब एग्जाम डेट etc.
Niche No 96 – Trending News
जो भी न्यूज़ ट्रेंडिंग या वायरल हो रही है उसके डिटेल रिसर्च आर्टिकल लिख सकते हैं।
Niche No 97 – Mystery Blog
जैसे – आप Alien, UFO, Ghost,जलपरी, Bermuda Triangle, Iceman, Unresolved mysteries, Conspiracy theories, Illuminati के बारे में लिख सकते हैं।
Niche No 98 – Top 10 Blog
जैसे – Top 10 Businessman, Top 10 Cricketers, Top 10 Best Places, Top 10 Actors, Top 10 Horror Movies, etc. के बारे में आप लिख सकते है।
Niche No 99 – How to Blog
जैसे – इसमें आप सभी प्रकार की टुटोरिअल दे सकते हो – ईमेल कैसे बनाये, ब्लॉग कैसे बनाये, यूट्यूब चैनल कैसे बनाये, ऑनलाइन वोटर आईडी कैसे अप्लाई करे, ऑनलाइन आधार कार्ड कैसे अप्लाई करे, ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे अप्लाई करे etc.
Niche No 100 – Technology Explain
जैसे – प्रिंटर कैसे काम करता है, 3d कैसे काम करता है, लेज़र लाइट कैसे काम करता है, इलेक्ट्रिक कार कैसे चलती है, vr कैसे काम करता है, लेंस कैसे काम करती है, लैपटॉप कैसे काम करता है, नेटवर्क कैसे काम करता है, etc.
Niche No 101 – Language Learning Blogs
जैसे – English सीखे, हिंदी सीखे, English grammar tips, English कैसे बोले, English सीखने के लिए बेस्ट apps, English dialogues between customer and business owner, the conversation between student and teacher, etc.
Conclucion
तो दोस्तों आप इनमें से कोई भी एक या दो अपने इंटरेस्ट और expertise के हिसाब से choose कर लीजिये और आप शुरुवात में सिर्फ एक ही टॉपिक के ऊपर ब्लॉग बनाओ और कुछ 3-4 महीने बाद आप और ब्लॉग की शुरू कर सकते हैं।
इनमें 101 टॉपिक या Niche हैं तो उम्मीद करता हूँ इनमें से आपको अपने हिसाब से एक Niche मिल ही जायेंगे।
तो दोस्तों आपको आज का हमारा यह 101 Profitable Blogging Niche to Start a Hindi Blog (Hindi) कैसा लगा और इन टॉपिक से रिलेटेड और जानकारी के लिए मुझे नीचे कमेंट करके जरूर बताये।
आपने आज क्या सीखा ?
क्या आपको ये आर्टिकल हैल्पफुल लगी?
आपका बहुमूल्य समय देने के लिए दिल से धन्यवाद,
Wish You All The Very Best.