विषय - सूची
Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – How to Achieve Your Goals
”तो पहले कुछ question से हम लक्ष्य प्राप्ति की नियम जानेंगे –
Q 1 :‘ में कुछ करना चाहता हूं लेकिन किसी वजह से कर नहीं पाता हूं ?’ मतलब सुरू ही नहीं कर पा रहे है काम को ‘
दूसरा ये की –
Solution : बिल्कुल simple solution है –
No 1 – संदीप महेश्वरी जी कहते है की हम Goal ही नहीं set करते है
देखो हम करते क्या है problem कि अगर हम जड़ को समझने की कोशिश करे, हमारे सबके अंदर कुछ Desire होते है कि हमको ये करना है।
अब हमारे पास दो options होते है कि हम काम तो करते है, लेकिन कोई Goal नहीं होता,
सुना किसी से कि ये करना अच्छा है और करना सुरू कर दिया , फिर उसके बाद मै कुछ time बाद हम bore हो गए – इसमें problem क्या है सबसे बड़ी कि ये boring है ।
No 2 – संदीप महेश्वरी जी कहते है – हमें Huge Goal बनाना नहीं है
दूसरी तरफ क्या होता है –
No 3 – संदीप महेश्वरी जी कहते है – ‘Small Goal’ बनाओ
करना क्या है कि बहुत छोटे सेgoal setकरना हैै और जैसे ही उसको achieve करते है हमें अपने आपको award देना है, हमें अपने आपको सब्बासी देनी है ।
अगर आपने छोटे goal achieve कर लिया तो अपने आपको सब्बासि देना है और इसे क्या होगा कि अगर आपने आज कुछ छोटा goal achieve किया तो कल उस काम को करने मै आपकी अंदर प्यास रह जाएंगी ।
No 4 – संदीप जी कहते है की आज ही अपनी सारी प्यास को नहीं बुझाना
अगर आपने आज ही सारी काम करने का सोच लिया तो आज ही सारी काम नहीं करना है,
तो क्या होगा कल अपने आपही मन करेगा कि यार कल ना थोड़ी सी कम करी थी आज मैं और कर लेता हूं ।
No 5 – संदीप महेश्वरी जी कहते है – एक साथ में एक ही दिन में ज्यादा कुछ नहीं करना है, कल के लिए भी कुछ छोड़ दो
और फिर जैसे ही करने कि कोशिश करते है एक ही दिन में सब कुछ करने की कोशिश करते है और वही पर जा करके सभी लोग अटक जाते है।
No 6 – संदीप महेश्वरी जी कहते है – भागो मत और रुको भी मत, सभी काम खेल बना लो
ये भागने की mentality है जो बहुत लोगों को डूबा रही है, जिसकी वजह से लोगों की बुरा हाल हो रहा है कि एकदम से ही भागेंगे एकदम से ही ।
No 7 – संदीप महेश्वरी जी कहते है – जिन्दगी कोई race नहीं है, जिन्दगी बहुत लम्बी है
क्या हो जायेगा भागने से ज़िन्दगी कोई race है क्या ? की एक दिन की दो दिन की, नहीं है ना, ज़िंदगी बहोत लम्बी है तो जीतेगा वही end में जो चलता रहेगा हर situation में,
बीच में success आया, failure आया, कोई बात नहीं, छोरा और आगे बढ़ा, चलते जा रहे है, चलते जा रहे हे और जाते जाते एक दिन ऐसा आ जायेगा जब पीछे अपने आपको पलट करके देखोगे की आपको खुद को भी यकीन नहीं होगा की मैं इतना आगे आ गया।
No 8 – संदीप महेश्वरी जी कहते है – रातों रात एक महल खड़ा नहीं किया जा सकता उसके लिए planning और समय की बहुत जरुरत होता है
objective ये नहीं है की आज रातों रात एक महल खड़ा करना, ऐसा होता भी नहीं है …, फिल्मों में हो सकता है, Theoretical world (Imaginary world) में हो सकता है,
लेकिन practically नहीं हो सकता, हर चीज़ों में time लगता है, तो फंदा ये नहीं है की रातों रात हमको क्या चीज़ करनी है,
फंदा ये है की अपनी habit को कैसे बदलना है, सारा खेल उस चीज़ का है, जो आदमी अपनी habit को बदल सकता है, तो उसका आने वाला कल आज से अलग हो सकता है,
लेकिन जो अपनी habit को नहीं बदल सकता, उसके साथ कल भी वही होगा, exactly उसी तरीके से होगा, अलग अलग fields में होगा, जो आज तक होता आया है, उसको अपनी habit को बदलना है।
No 9 – आदत कैसे बदलेगी
जब एक चीज़ को आप regular कर पाओगे, अगर regular किसी काम को करोगे ही नहीं तो आदत कैसे बदलेगी, आज आपने किया क्या –
for example – हमारी आदत नहीं है किसी काम को करने की इस आदत को बदलना है तो क्या करना होगा कुछ दिन तक उस काम को करने की आदत डालनी होगी।
एकदम से किसी काम को करेंगे तो energy ख़तम हो जाएगी, अगर energy खतम हो जाएगी, तो उस काम को करेंगे कैसे – ये सब कुछ बात आप सब लोगों को पता है as simple.
तो अगर आपको हमारी ये पोस्ट”किसी लक्ष्य को कैसे पाएं How to achieve your goals – motivation speech in Hindiअपने लक्ष्यों को प्राप्त करने का एक मजेदार तरीका ” अच्छी लगी तो आपके दोस्तों के साथ इस पोस्ट को share कीजिये और आपको कुछ कहना है तो कमेंट करके जरूर बताये, अगर आपके कमेंट violence नहीं करता है तो आपकी कमेंट reply के साथ public में दिखाई देगी।
” Little Goals, Big Results ”
Wish You All The Very Best.
हेल्लो Guys, हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है, मेरा नाम रक्तिम बरुआ है। मैं एक प्रोफेशनल फुल टाइम ब्लॉगर हूँ और मैं Drawing भी करता हूँ(प्रोफेशनल आर्टिस्ट)। तो दोस्तों इस थॉट इन हिंदी ब्लॉग में मैं आप को मोटिवेशनल स्पीच, पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स, एसइओ टिप्स, मैडिटेशन गाइड, बुक समरी, आध्यात्मिक विचार, बिज़नेस गाइड, कोट्स, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग गाइड, स्वास्थ टिप्स, और कुछ टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी में बताता रहता हूँ, जो मुझे पता होता वही बताता हूँ आपको, और मेरा यही मकसद है की लोग एक ही जगह पर बहुत सारे ज्ञान को हासिल कर सके। धन्यवाद।