विषय - सूची
Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Confident Body Language
अगर आपको अपनी body language के बारे में जानना है और body language को improve/ठीक करना है तो आप ये article आगे पढ़ सकते है।
‘eye contact‘ ऐसा होना चाहिए जहा पर हमारी face पे हलकी सी smile होनी चाहिए, normal smile होने चाहिये, दांत नहीं दिखनी चाहिए ‘ – ये सब चेजो से जितनी हो सके आप बाहर आ जाओ ऐसी कोई rule नहीं है।
Body language में आपको ध्यान रखना चाहिए –
simple सा smile , मतलब कि natural होनी चाहिए depending upon the situation, कि अगर job interview के लिए जा रहे हो तो smile limit मै होनी चाहिए, बोहुत ज्यादा नहीं होना चाहिए,
तो situation के according जो भी natural है उस natural तरीके से हमको उतनी smile हमारे face पे होनी चाहिए, मतलब most important quality for an extraordinary body language, for a powerful body language is smile तो हलकी अगर आप smile रखते हो अपने face पे, तो अच्छा है हमारी body language के लिए।
अब आता है eye contact, तो eye contact कैसा होना चाहिए ?
दूसरा –
eye contact मै लोग क्या गलती करते की नीचे देखने लग जाते है, बात हो रही रही है और वो नीचे देख रहे है, इसका मतलब क्या है कि आप interested नहीं हो उस conversation में, इसका मतलब क्या है कि आप confident नहीं हो।
‘eye contact should be expressive’ – मतलब कि वो ऐसा होना चाहिए कि वो आपको उस conversation में involve कर दे, ऐसा लगे कि आप पूरी तरह से involved हो उस conversation में, कि अगर आप किसी से बात करो तो थोड़ा थोड़ा मुंडी हिला चकती हो,
हलका सा आगे लीन कर चकते हो, अगर कोई interesting बात हो रही है तो, that means कि आप सामने वाले बंदे कि बातो में interested हो, तो उस interest से क्या होता है कि conversation होने लग जाती है body tobody, कि अगर आप कुछ नहीं भी बोल रही है तो भी आप एक दूसरे को देख रहे है तो कुछ conversation चल रही है, वो block नहीं हो रही है conversation ।।।।
तो अब उसके बाद क्या करना चाहिए ???
यही छोटी छोटी बात आप अगर आपकी लाइफ में थोड़ी ध्यान रखेंगे तो आपकी body language औरों की comparison में ज्यादा अच्छी होगी।
और क्या होना चाहिए body language में ???
Movement of hands–
क्योंकि आप जो भी बोल रहे होते हो, तब अगर आप आपकी hands को movement करोगे तो आपकी body language और ज्यादा अच्छी होगी और वो भीdepends upon the situationहोना चाहिए,
किसी को समझा रहे हो तो वहा पर आप कर सकते हो तोdepends upon the position that you are sitting intoअगर आप job interview के लिए जा रहे हो तो वहा पर आप बहुत ज्यादा आप अपना hand move करोगे तो वो भी अजीब हो जाएगा;
that is a strong possibility कि अगर आप confident हो बाहर तो आप अंदर भी confident रहने वाले हो, ये मत चमझों zone 1 second मै shift हो जाएगा, बाहर आप confident से बैठे हो that’s a strong possibility कि आप अंदर जाओगे तो वेसेही आपकी body language होगी, बाहर डरे हुए होंगे तो अंदर भी वैसी होगी आपकी डर ।
हम act कैसे करते है –
तो एसेही अगर आप किसी job interview के लिए जा रहे हो अगर उनका और आपका connection बन जाए तो आपकी selection होने कि chances बोहोत ज्यादा बढ़ जाएगी तो वो आपकी अंदर से होना चाहिए। कि एक interest होना चाहिए और आप पूरा confidence body language होना चाहिए।
ये आपको जरूर ध्यान रखने चाहिए सभी body language जैसे मैंने बताया वो सब depends upon the situation होना चाहिए। “
तो दोस्तों आपको आज का हमारा यह Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Confident Body Language कैसा लगा नीचे कमेंट करके जरूर बताये और इस Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Confident Body Language को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करे।
Thank You जी,
All The Very Best.
हेल्लो Guys, हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है, मेरा नाम रक्तिम बरुआ है। मैं एक प्रोफेशनल फुल टाइम ब्लॉगर हूँ और मैं Drawing भी करता हूँ(प्रोफेशनल आर्टिस्ट)। तो दोस्तों इस थॉट इन हिंदी ब्लॉग में मैं आप को मोटिवेशनल स्पीच, पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स, एसइओ टिप्स, मैडिटेशन गाइड, बुक समरी, आध्यात्मिक विचार, बिज़नेस गाइड, कोट्स, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग गाइड, स्वास्थ टिप्स, और कुछ टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी में बताता रहता हूँ, जो मुझे पता होता वही बताता हूँ आपको, और मेरा यही मकसद है की लोग एक ही जगह पर बहुत सारे ज्ञान को हासिल कर सके। धन्यवाद।