No 1 – Financially Independent कैसे हो सकते है ?
दोस्तों, Do you want की आप किसी भी तरह से आपकी जो मां-बाप है उनकी जो प्रॉब्लम suffering है money वो खत्म हो मतलब आपकी मां-बाप को कोई hardwork ना करना परे, जो उनको जर्बदस्ती करना पड़ रहा है आपकी वजह से,
क्योंकि आपको आपकी मां-बाप कोई कष्ट नहीं देना चाहता है, और आप भी ऐसी कोई creative ideas सोच रहे हैं – कि मैं कैसे फटाफट से financially independent हो जाऊं,
मतलब आप की मां-बाप को कुछ करना ना पड़े और मैं सब कुछ ठीक कर दूं, तो इसका solution क्या है, ऊपर से आप अगर पढ़ाई में भी बहुत ज्यादा अच्छा नहीं है,
तो आप ऐसा क्यों नहीं करते हो जिसकी पढ़ाई से कुछ लेना-देना ही नहीं है मतलब ऐसा creative ideas सोचिये जिससे आप financially independent हो जाये,
No 2 – Identify your talent and Passion
आप एक काम करो आप आपकी passion को identify करो या आपकी talent को identify करो और अगर आपने passion और talent को identify कर लिया तो उसमें आप काम करो definitely आपको success मिलेगी, जैसे मैंने किया,
तो अब देखिए अगर आपने आप की talent या passion को identify नहीं कर पाया तो आप क्या करोगे ? देखिए यह जो talent और passion की मैंने बात करी यही आपकी लाइफ नहीं है, किसी ने identify कर लिया तो अच्छी बात है,
लेकिन आपने identify नहीं कर पाया, यह जो talent और passion है यह दो word सुनकर आपकी mind में क्या आता है कि singing, dancing, acting, painting यह सब आपकी mind में आता है,
आप creative ideas को ढूंढिये वही आपकी talent है, वो जो creative ideas है वो सिर्फ आपकी talent की वजह से ही ढूंढ पाएंगे,

तो आप इस तरह की painting करके आपकी mind में आता होगा कि मुझे painter बनना है, यही है मेरा passion, और यही है मेरा talent, क्या यही आपकी creative ideas है ? यह बहुत बड़ी trap है,
मैं यहां painter की example दे के बताया है, लेकिन आप ये भी समझ लीजिये की मैं आपको यहां demotivate नहीं कर रहा हूं,
मेरा कहने का मतलब यह है कि if it’s really your passion then आपको कुछ करना नहीं पड़ेगा फिर तो वो काम आपके through अपने आप हो जाता है, but it’s not your passion, this is just a hobby,
No 3 – अगर Talent और Passion को identify नहीं कर पाया तो….
तो अब बात करता हूं passion को भी छोड़ दो, talent को भी छोड़ दो सीधा basics पे आते है मतलब ऐसा stage की जैसे मैंने बताया कि अगर आपने आपकी talent या passion को identify नहीं कर पाया,
मतलब आप कोई creative ideas धुंध नहीं पाया तो क्या करोगे, कि जो financial प्रॉब्लम है उसको हमें solve करना है, क्या बिना passion के बिना talent के वो solve नहीं हो सकते है ?
मतलब अगर आप मान लीजिए कि कोई भी काम है – कहीं से कुछ माल खरीदा और बेचा, उसमें passion कहां है ? उनमें कहां का talent लग रहा है आपको उस काम को करने के लिए ? कहा creative ideas की जरुरत है ?
क्या करना है – कहीं से सामान खरीदा और कहीं और जगहो पे बेचा पैसा कमाया फिर धीरे-धीरे इस काम को बढ़ाया, यह एक बहुत बड़ी बिजनेस हो सकती है।
अगर आपने कहीं पर job ढूंढोगे तो आपकी एक अच्छा qualification होना जरूरी है, और एक अच्छी qualification है भी तो आपको ऐसी कहीं job तो मिलना जरूरी है कि आपको महीने में कम से कम 30,000 रूपए मिलना भी जरूरी है,
अगर आपको 10000/month मिलेगा तो आप इससे करोगे क्या? उस से आप की जो प्रॉब्लम है और वह solve नहीं होने वाली है,
मतलब यह नहीं हो जाएगा कि जो आप चाह रहे हो वो सब सच नहीं हो जाएगा, तो जो आप चाहते हो कि इस प्रॉब्लम का solution निकालना,
जो हमको समझ आ रहा है पढ़ाई से नहीं निकल रहा है, क्योंकि सब पढ़ाई में एक जैसे नहीं होते हैं और यह बिल्कुल सच है कि हर एक का पढ़ाई में interest नहीं होता है,
तो अब आप job भी नहीं कर सकते कि जहां पर minimum salary 30,000 रूपए हो महीने की, क्योंकि उसके लिए आपको एक अच्छा qualification मतलब ग्रेजुएशन जरूरी है,
अगर आपको कहीं पर job मिल भी गई तो कोई काम की नहीं होगी वहां पर कोई growth possibility नहीं होगी, कोई creative ideas की बात भी नहीं करेंगे, तो job को हमने हता दिया,
उसके अलावा अगर आप आपकी जो प्रॉब्लम है यानी कि आपको क्या चाहिए पैसा चाहिए, सही रास्ते से काम करके पैसा चाहिए,
No 4 – Think Creative
तो अगर सही रास्ते से काम करके आपको पैसा कमाना है तो क्या इसका कोई रास्ता नहीं है दुनिया में, कितने रास्ते हैं – बहुत रास्ते हैं,
आपको creative ideas के ऊपर ध्यान देना पड़ेगा, तो आप अभी कमा सकते हो या नहीं कमा सकते हो, ऐसा बहुत सारे चीज़ है सच में मतलब आप अनलिमिटेड चीज को कर सकते हो,
![]() |
creative ideas |
for example –
जरूरी नहीं है कि आपको इस काम करने के लिए बहुत ज्यादा पैसे चाहिए, आप बहुत ही छोटे level पे करके देख सकते हो मतलब बहुत ही छोटी level पे,
पहले अपने एक से शुरुआत किया और धीरे धीरे काम को बढ़ाना है आपको, मैं यह एक छोटा सा example दिया है लेकिन आप ऐसे बहुत सारे काम कर सकते हो, पहले 50/100 रूपए से ही शुरू करो,
No 5 – Create Youtube Channel and Blog
आप अपना खुद का youtube चैनल खुल कर आप अपनी creative ideas को शेयर कर सकते हो, आप आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हो, एक भी पैसा नहीं लगेगा, आप blogging कर सकते हो, या आप olx जैसी प्लेटफार्म का use करके कोई चीज घर बैठे ही sell कर सकते हो secondhand या नया भी आप बेच सकते हो , यही है creative ideas,
इसके आगे आपको दिमाग लगाना होगा creative ideas के ऊपर, इतने आसान होने के बावजूत भी हम करते नहीं है ऐसी कोई काम,
हम बच सोचते रहते हैं कि जब मेरे पास बहुत सारे पैसे हो जाएंगे तो हम बिजनेस की शुरुआत करेंगे, लेकिन बहुत सारे पैसे कहां से आएंगे यह नहीं सोचते,
यही 50/100 रूपए से आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हो, तो करते क्यों नहीं हो आप,
हा मान लिया की आपके पास पैसा नहीं है लेकिन आप किसी से तो पैसा ले सकते हो ना।
No 6 – सुरुवात zero से करो
आपको यह समझना जरूरी है कि अगर वह इंसान कर सकते हैं तो आप क्यों नहीं कर सकते ??? आप भी वह काम को कर सकते हो।
लोग सोचते है की कोई बिज़नेस शुरू करने के लिए बहुत पैसा चाहिए लेकिन ना जी पैसों की जरुरत बहुत कम है जितनी आपको दिमाग लगाना पड़ेगा उसके मुकाबले पैसा कुछ भी नहीं है।
मैं ये नहीं कह रहा हूँ की पैसा एक रूपए भी नहीं चाहिए, अगर आपको सच में कुछ करना है तो पैसा चाहिए ही चाहिए,
लेकिन ये भी सच है की आपको दस लाख या बीस लाख रूपए नहीं चाहिए, आप दस रूपए में भी कुछ शुरू कर सकते हो, हा अगर आपके पास पैसा बहुत ज्यादा है तो आप उसको use कर सकते हो,
कुछ भी नहीं है तो आप दस बीस रूपए में सुरुवात कर सकते हो, इसके लिए आपको अपना दिमाग खुलना बहुत जरुरी है, तभी आप कोई बिज़नेस में सफल हो सकते हो,
आपकी दिमाग में idea का भंडार होना चाहिए, आप खुद सोच के उस creative idea तक पहुँच सकते हो। आपको खुद को सोचना पड़ेगा आपकी लाइफ के बारे में ……
अगर आपको आज का हमारा ये article Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Creative ideas अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के शेयर कीजिये और आपको कुछ पूछना है तो निचे कमेंट करके पूछ सकते है। और अगर आपको ऐसा बहुत सारी ideas से भरे पोस्ट और चाहिए तो आप निचे कमेंट करके बताइये।
Wish You All The Very Best
इस टिप्पणी को लेखक ने हटा दिया है.
meine ek bhut hi jabardast idea ko explained kiya hua hai. aap is link se jakar check kar sakte hai – 10,000 रूपए में शुरुवात किये जाने वाला Business Ideas in Hindi
name