Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Look At Your Destiny
आप कुछ करो ही ना और बोले की मेरी किस्मत ही खराब है ये क्या है –
ये बेवकूफी है, sort term में जो destiny है ठीक है वो आपकी ऊपर हाबी हो सकती है, लेकिन long term में जिस बंदे के अंदर दम होगा destiny उसके पीछे पीछे जायेंगी, वो खुद अपनी destiny बनाएगा,

आपकी सोच कैसी होनी चाहिए ?
destiny कैसी हो गयी – अच्छी हो गयी, मुझे नहीं पता क्यों अच्छे के लिए हुआ लेकिन जो हुआ अच्छे के लिए ही हुआ, मेरे साथ कभी कुछ बुरा हो ही नहीं सकता क्यूंकि मैं अपनी तरफ से हर कर्म में अपना 100% डालता हु, मैं अगर कभी किसी के साथ कुछ गलत नहीं करता तो मेरे साथ में कभी कुछ गलत हो ही नहीं सकता,
that is the confidence you need to have, नहीं हो सकता, लग सकता है देख करके की मेरे साथ में कुछ गलत हो रहा है, लेकिन मेरे साथ में गलत हो नहीं सकता, पूरी दुनिआ को लग सकता है की मेरे साथ में कुछ गलत हो रहा है,
एक बार को मुझे भी लग सकता है की मेरे साथ में गलत हो रहा है, लेकिन अंदर तक मुझे ये पता है की मेरे साथ में कुछ भी गलत हो नहीं सकता। ” ऐसी सोच आपको develop करना जरुरी है।
friends अगर आपको हमारे ये पोस्ट ”अपनी नियति को कैसे देखें Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Look At Your Destiny” अच्छी लगी तो इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना मत भूलियेगा, और अगर आपको कुछ कहना है तो आप निचे कमेंट करके कह सकते हो।