Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Listen To Your Heart. Hello दोस्तों, आज मैं आपको संदीप महेश्वरी जी की वो बात बताऊंगा जो वे अपने हर session में कहते रहते है की हमेशा अपनी दिल की सुनो। तो अपनी दिल की कैसे सुने ? ये जानने के लिए पूरा article पढ़े।
विषय - सूची
Sandeep Maheshwari Motivational Speech in Hindi – Listen To Your Heart
No 1 – अपने दिल की सुनो
at least एक चीज़ की guarantee है यहाँ पर की आपको मजा आ रहा होगा ये करने में बस और मुझे कुछ नहीं चाहिए, आपको मजा आ रहा होगा ज़िन्दगी जीने में इससे उपर और क्या है,
No 2 – आप जो कुछ भी कर रहे हो उसमें मजा होना चाहिए
‘ बेटा हमने देखो क्या किया है, तुमने क्या किया है, तुमको तो सब कुछ पका पकाया मिल गया है, आकर बैठे हुए हो बच, तुम्हारे बस का कुछ नहीं है,’ और उसने कुछ गलती करी तो उसको उधेर दिया सबके सामने – अरे ये तो बेवकूफ है, उसके पास में लाखो करोड़ो रूपए है, लेकिन अपनी नज़र में दुनिआ की नज़र में वो क्या है बेवकूफ ही है, तो ऐसी life का क्या फयदा है?
No 3 – मजा इसी में है
हेल्लो Guys, हमारे इस ब्लॉग में आपका स्वागत है, मेरा नाम रक्तिम बरुआ है। मैं एक प्रोफेशनल फुल टाइम ब्लॉगर हूँ और मैं Drawing भी करता हूँ(प्रोफेशनल आर्टिस्ट)। तो दोस्तों इस थॉट इन हिंदी ब्लॉग में मैं आप को मोटिवेशनल स्पीच, पर्सनालिटी डेवलपमेंट टिप्स, एसइओ टिप्स, मैडिटेशन गाइड, बुक समरी, आध्यात्मिक विचार, बिज़नेस गाइड, कोट्स, प्रोफेशनल ब्लॉग्गिंग गाइड, स्वास्थ टिप्स, और कुछ टेक्नोलॉजी के बारे में हिंदी में बताता रहता हूँ, जो मुझे पता होता वही बताता हूँ आपको, और मेरा यही मकसद है की लोग एक ही जगह पर बहुत सारे ज्ञान को हासिल कर सके। धन्यवाद।