3 तरीकेसे आप अपने पैसो के साथ स्मार्ट रह पाओगे 20 की उम्र में, वो कैसे ? चलिए जानते है
No 1 - Don't Take Loans :: लोन नहीं लेना है, अगर आप 20's में है तो।
क्यूंकि आप अभी 20's में है तो आपको पर्सनल लोन नहीं लेना है, car लोन नहीं लेना है, किसी भी प्रोडक्ट्स को EMI पे नहीं लेना है।
आपको सिर्फ एक Loan लेना चाहिए, अगर आप 20's में है तो, और वो है Education Loan.
No 2 - Please take Risks
अगर आप 20's में तो प्लीज रिस्क ले लीजिये। आप अभी भी जवान है, आप रिस्क ले सकते है।
क्यूंकि अगर वो रिस्क काम नहीं किया, आपके पास तब भी वक़्त होगा Recover करने के लिए।
Invest in Equity Markets, take that Risk that Gives you a long-term return.
No 3 - Invest Regularly
हम 20's में होते है तो सबसे बड़ी गलती करते की जब हमारे पास इतने लाख की इनकम महीने का होने लग जायेंगे तो तब Invest करेंगे।
उस वक़्त का इंतज़ार मत कीजिये जब आपके पास लाखों रूपए होंगे invest करने के लिए।
हर महीने पूरी डेडिकेशन के साथ जितने भी पैसे बचा कर डाल सकते है, प्लीज डालिये।
क्यूंकि वक़्त जो है ना वो ज्यादा बड़ा determinant है रिटर्न का, पैसे की मात्रा की तुलना में (because time is a bigger determinants of returns than the quantum of money)
आपको पैसा Stock मार्किट में ज्यादा लगाना चाहिए, और इसे Long term के लिए इन्वेस्ट करना चाहिए। Indian and US market दोनों में आपको पैसा invest करना चाहिए।
India से ज्यादा US Market में Return मिलता है, उसमें जैसे आप Apple का या Tesla का share खरीदो।
Indian Market में Investment करने के लिए आपको Upstox का Use करना चाहिए।
US Market में Investment करने के लिए आपको Indmoney (India's top investment App for US Market) का Use करना चाहिए।