Youtube - दोस्तों चाहे गांव हो या शहर, हर कोई यूट्यूब देखते हैं और अगर आप अपने इंटरेस्ट के एक टॉपिक पर वीडियोस बनाते हैं तो

आप यूट्यूब से घर बैठे लाखों कमा पाएंगे, आपको सिर्फ एक मोबाइल, एक mic, और एक स्टैंड यानी tripod की जरूरत है।

Online Tutoring - दोस्तों इसके लिए आपको अलग से वेबसाइट बनवाने की जरूरत नहीं है, आपको सिर्फ

एक यूट्यूब चैनल ओपन करना है और वीडियो बनाना शुरू कर देना है, इसके लिए आपको किसी भी सब्जेक्ट के ऊपर अच्छी नॉलेज होना चाहिए बस।

App Create - दोस्तों आजकल यह बहुत आसान हो गया है, आप ऑनलाइन वीडियो देखकर इसे सिख सकते हैं और

आपको डिजिटल मार्केटिंग कंपनी को कांटेक्ट करना है और उसको बताना है कि आप App क्रिएट करना जानते हो और

आप स्टार्टिंग में उनके लिए एक या दो app फ्री में बनाकर दो और उसके बाद वे आपको काम देंगे और पैसा भी।

Small Startups - दोस्तों इंडिया में बहुत सारे प्रॉब्लम है, जिसके चलते स्टार्टअप्स सेक्टर बूम कर रही है और अगर

आपके माइंड में भी कोई ऐसी यूनिक स्टार्टअप्स आईडिया है तो आप उसपर काम करना शुरू कर दीजिये, और

पैसों की चिंता मत कीजिये आईडिया अच्छा होने पर कोई भी एंजेल इन्वेस्टर आपको पैसा जरूर देगा।

Small Shop - दोस्तों नौकरी के तलाश से अच्छा आप एक छोटा सा किसी एक सामान का दुकान भी ओपन कर सकते हो गांव में भी या शहर में।

स्टार्टिंग में आपको किसी एक प्रोडक्ट ही रखना है और इसमें आपका ज्यादा पैसा भी नहीं लगेगा।

आप ऐसा भी कर सकते हो कि wholesaler से एक प्रोडक्ट का 100 पीसेस लिया और उसको जाके किसी दूसरे दुकान पर बेच दिया।

Blogging - दोस्तों इसमें आपका सिर्फ 3500 रूपए खर्चा होगा और आप अपने घर बैठे बैठे गांव से भी 1 साल के अंदर 20-30 हज़ार रूपए आसानी से कमा पाएंगे।

ब्लॉग्गिंग में करोड़ो कमाने की opportunities है, लेकिन सही तरीकेसे करना होगा और सही तरीका है

एक माइक्रो टॉपिक फाइंड करना और उसपे ही लिखते चले जाना अगर आपको कोई सर्विस चाहिए तो मुझे कांटेक्ट करना।

Vegetable Farming - दोस्तों अगर आप गांव में रहते हो तो आप वेजटेबल्स की खेती कर सकते हो आर्गेनिक तरीकेसे, क्यूंकि

बाजार में इसका डिमांड बहुत है लेकिन आर्गेनिक वेजटेबल्स फार्मिंग बहुत कम लोग कर रहे हैं।

Small Nursery - दोस्तों आप किसी 5-10 अलग अलग वेराएटी के पौधे से एक नर्सरी ओपन कर सकते हो और आपको

स्टार्टिंग में सिर्फ वही पौधा रखना है जो मार्किट में डिमांड में हो जैसे इंडोर प्लांट और आप गांव से ही महीने का लाखों कमा सकते हो।